वेबसाइट या यूट्यूब चैनल चलाने वालों को ध्यान होता है कि गूगल एडसेंस क्या है लेकिन इन क्षेत्रों में शुरुआत करने वाले यानि beginners और ऑनलाइन पैसे कमाने की चाहत रखने वाले गूगल एडसेंस के बारे में नहीं जानते होते है। इस लेख में हमने पूरी जानकारी के साथ बताया है कि google adsense क्या है और गूगल एडसेंस कैसे काम करता है, what is google adsense in hindi
जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है या यूट्यूब पर वीडियोज देखते है तो आपने एडवरटाइज़मेंटस अवश्य देखे है जैसे यूट्यूब वीडियो शुरू होने पर एड का आना या किसी वेबसाइट पर एड्स को देखना। इन ads को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर serve करने का काम गूगल ऐडसेंस करता है।
जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है यह एक गूगल की सर्विस है जो साइट्स और यूट्यूब में एड्स दिखाती है यानि Google Adsense एक Ad Network है जिसे Google द्वारा चलाया जाता है।
गूगल एडसेंस Website Owners और YouTubers को उनके कंटेंट पर एड्स दिखाकर ऑनलाइन पैसा कमाने का एक माध्यम प्रदान करता है। हालांकि एडसेंस के अलावा और भी ad networks है जो ads साइट्स पर ads दिखाते है लेकिन गूगल ऐडसेंस सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और बेहतर भी।
Contents
गूगल एडसेंस क्या है – What is Google Adsense in Hindi
AdSense गूगल का एक प्रॉडक्ट/नेटवर्क या कैम्पेन है। इसे गूगल द्वारा June, 2003 में रिलीज किया गया था। यह एक online advertising प्लेटफॉर्म है।
Adsense किसी ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब पर text, image, video etc. फॉर्मेट में ads दिखाता है। इसके द्वारा लोग गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Google AdSense एकदम फ्री प्रोग्राम है। यह किसी भी वेबसाइट से उस पर विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे नहीं लेता है। साइट्स पर एड दिखाने के लिए शुरुआत में Ad codes को वेबसाइट/ब्लॉग में implement करना पड़ता है। इसके बाद सारा काम automatically होता है।
ऐडसेंस के विज्ञापन साइट्स पर दिखाने के लिए साइट ऑनर को ऐडसेंस की terms & conditions का पालन करना जरूरी है। साथ ही साइट पर उपलब्ध कंटेंट कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए लेकिन साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए सबसे पहले साइट को गूगल एडसेंस से approve कराना पड़ता है।
Adsense account के approve होने के बाद आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए ad size or ad format खुद setup कर अपनी इच्छानुसार ad placement कर सकते है।
जब Adsense में $100 earning हो जाती है तो इसे wire transfer के जरिये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
गूगल ऐडसेंस ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है तथा अधिकतर creator और webmasters इसी का उपयोग करते है. जितने भी लोग ब्लॉगिंग (blogging) करते हैं या यूट्यूब चैनल चलाते हैं, उनकी earning का मुख्य स्रोत adsense ही होता है।
गूगल एडसेंस कैसे काम करता है
गूगल ऐडसेंस क्या है, इसके बारे में जान लिया। अब गूगल एडसेंस काम कैसे करता है के बारे में जानते है।
गूगल एडसेंस के विज्ञापन के तरीके को हम दो भागों में बांट सकते है। पहला है Advertisers और दूसरा Publishers:
- Advertisers – जिन कम्पनियों, ब्रांड्स या अन्यों के advertisement हमें दिखाई देते है/ जिनका ads हमें दिखता है, Advertisers कहलाते है।
- Publishers – जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ads डालते है यानि advertisers के ads को अपनी site पर दिखाने वाले Publishers कहलाते है।
गूगल एडसेंस के काम करने के तरीके को एक उदाहरण के द्वारा समझते है.
👉 मान लीजिए किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर नेटफ्लिक्स (Netflix) का ऐड दिख रहा है तो यहाँ Netflix एडवरटाइजर है और जिस साइट या ब्लॉग पर यह ad दिख रहा है, वो पब्लिशर है।
गूगल एडसेंस के काम करने के तरीके को आसान शब्दों में समझें तो बात यह है कि अगर आप किसी कंपनी के Ads को अपनी वेबसाइट पर लगाना चाहते हो तो आपको उस कंपनी से direct बात करनी होगी और यह काम hard working होने के साथ-साथ मुश्किल भी है क्योंकि ऐसा करके आप कितनी कंपनियों के साथ contact करेंगे!
Similarly यही बात उन कम्पनियों या ब्रांंड्स पर लागू होती है जो अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करना चाहती है और Companies को ऐसे प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जो सही तरीके से उनके विज्ञापनों को वितरित कर सकें।
कंपनियों की इस दुविधा को दूर करने के लिए गूगल ने एक program लॉन्च किया Google AdWords. यह गूगल ऐडसेंस के साथ मिलकर काम करता है।
Google AdWords के जरिए जो भी कंपनी या ब्रांड अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन तथा मार्केटिंग के लिए विज्ञापन करना चाहती है, वो कंपनी AdWords पर अपने Ads Submit कर सकती है। Google AdWords उन ads को एडसेंस के जरिये साइट्स पर serve करता है।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर पैदा हुआ होगा कि गूगल को इससे क्या फायदा है?… तो इसके बारे में जान लेते हैं।
जो भी एडवरटाइजर अपने एड्स दिखाने के लिए गूगल एडवर्ड्स के जरिए गूगल को जो पैसा देते है, उसका अधिकतर भाग ब्लॉगर्स यानि वेबसाइट owners को दे दिया जाता है और कुछ भाग गूगल खुद रख लेता है। गूगल को अन्य कंपनियों से यही फायदा है और यह गूगल की कमाई का एक main source है।
गूगल एडसेंस की जानकारी
हम अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में जो भी विज्ञापन देखते हैं, वो हमारे usage, searching, browser history, interest के आधार पर show होते है।
आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि जब भी हम कोई शॉपिंग साइट्स जैसे कि Amazon etc. पर visit करते है और बाद में कोई दूसरी application ओपन करते है जैसे कि कोई News/E-Paper app जो Google Adsense उपयोग करती है तो आपको वहाँ पर Shopping related ads दिखेंगे। इसे intrest based advertising कहा जाता है।
इसके अलावा गूगल ऐडसेंस और भी कई तरीकों से ads दिखाता है। उनमें से एक तरीका है keywords based ads का। Keywords यानि वे शब्द जिन्हें लिखकर गूगल पर सर्च किया जाता है, के आधार पर advertisements दिखते है।
जब आप browser में कोई keyword टाइप कर search करके कोई वेबसाइट को ओपन करते हो तो Googlebots उन keywords को detect कर इनसे रिलेटेड ads को दिखाता है।
इसके अलावा वेबसाइट या ब्लॉग जिस कैटेगरी का है, उससे संबंधित advertisement दिखाए जाते हैं जैसे फैशन कैटेगरी के ब्लॉग पर अधिकतर फैशन सम्बंधित विज्ञापन दिखाये जायेंगे।
गूगल वेबसाइट पर दिखाए जाने वाले ads पर क्लिक होने पर उसका पैसा साइट ऑनर को देता है अत: एड्स पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे, उतनी ही ज्यादा अर्निंग होगी लेकिन अगर आप खुद अपनी साइट पर दिखाए जाने वाले एड्स पर क्लिक करते है तो आपका एडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है Invalid Activity के कारण।
गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसे कमाने का फॉर्मूला – वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक = ज्यादा कमाई।
Google Adsense गूगल की एक advertising service है जिसके उपयोग से अगर आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं तो earning कर सकते हैं। वेबसाइट के अलावा YouTube channel होने पर भी adsense से पैसा कमाया जा सकता है।
Frequently Asked Questions about Google Adsense
गूगल एडसेंस पैसे कैसे देता है
जब एडसेंस अकाउंट में $100 पूरे हो जाते है तो गूगल इस अमाउंट को वायर ट्रांसफर से वेबसाइट ऑनर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। गूगल यह अमाउंट हर महीने की 21 तारीख के बाद बैंक भेजता है लेकिन बैंक अकाउंट में पैसों को ट्रांसफर कराने के लिए एडसेंस अकाउंट में कम से कम सौ डॉलर का होना जरूरी है।
गूगल एडसेंस से कितने पैसे कमा सकते है
शुरुआत करने पर किसी के भी दिमाग में यह सवाल आना लाज़िमी है कि गूगल एडसेंस से कितना पैसा कमाया जा सकता है? इसका उत्तर है आप जितनी मेहनत करोगे, वेबसाइट पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा, उतनी ज्यादा earning होगी यानि कहा जा सकता है कि एडसेंस से पैसे कमाने की लिमिट नहीं है।
हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल google adsense क्या है पसंद आया होगा और गूगल एडसेंस से जुड़ी पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई प्रश्न है तो कमेन्ट करके जरूर पूछें।