सुबह के समय प्रकृति अपनी चरम खूबसूरती पर होती है। हर जीजा सुबह होने पर खूबसूरत साली जी को गुड मॉर्निंग कहने के लिए ये good morning sali shayari quotes sms in hindi भेज सकता है।
सुबह का समय बड़ा हसीन और खूबसूरत होता है। ऐसे में फूल की कली ‘साली’ को good morning sali ji image shayari message भेजना बिना कहे हर जीजा का धर्म होता है। 😍
Good Morning Sali Ji Shayari
बड़ी खूबसूरत है आपके मुख की लाली,
आपकी आंखें हैं प्यार के रस की प्याली,
गुड मॉर्निंग के मैसेज के साथ मुबारक हो
सुबह का यह सुहाना मौसम प्रिय साली।
गुजर गई है मीठे सपने वाली रात,
याद रह गई है सिर्फ दिल की बात,
गुड मॉर्निंग संदेश और चाय की प्याली के साथ
करो अपने दिन की शुरुआत।
Good Morning Sali Ji
सदा आनंद रहे जीवन में
खुशियां आए भिन्न-भिन्न,
कल से ज्यादा अच्छा हो आज का दिन।
शुभ प्रभात!!!
पंछियों के मधुर गीत कर रहे हैं
सुबह होने का संकेत,
जल्दी से छोड़ दो अपने बिस्तर
और काम करने जाओ खेत। 😋
Good Morning, Have a Nice Day!
आपकी सांसों में सदा
फूल बहारों की खुशबू बहें,
दुआ है मेरी भगवान से
आप हमेशा खुश रहें।
Good Morning Dear Sali.
ना है किसी चीज का अभाव
ना ही है किसी का प्रभाव,
जिंदगी मिलती है एक बार
जिओ इसे, जैसा हो अपना स्वभाव।
आपका दिन शुभ हो, सुप्रभात!!!
चारों तरफ फैलाती हो खुशबू
जैसे हो कोई गुलाब का फूल,
क्या तारीफ करूं मैं आपकी
आप हो दुनिया में सबसे ब्यूटीफुल।
Good Morning Sweet Sali.
दो पल की जिंदगी है
इसे हंसी-खुशी के साथ जिएं,
आती है कोई परेशानी तो
उसे प्रेरणा के घूंट मानकर पिएं।
सुप्रभात!!!
सदा खुश रहो आप
अच्छे से रखो अपना ख्याल,
बाकी क्या बताएं आपको
आप मचा रहे हो
जीजु साली की दुनिया में बवाल।
Good Morning to You.
Good Morning Message SMS for Sali in Hindi
परेशानियों और मुसीबतों से बिखरना नहीं, निखरना है। गुड मॉर्निंग साली जी
खुशियों के सितारे हो आपके सर पर
खुशियों की वादियों में हो आपका बसेरा,
सुबह के हसीन मौसम में दुआ है मेरी
सदा खूबसूरत हो आपका हर सवेरा।
मेरी प्यारी साली जी को गुड मॉर्निंग
जिंदगी में कुछ करके दिखाना है
यह आज ही ठान लेना,
आप भी दोस्त है हमारी
हमें भी अपना दोस्त मान लेना।
गुड मॉर्निंग Sali Ji
मंजिल जरूर मिल जाएगी
हमें कभी ना थखना है,
चलते रहने का ही नाम जिंदगी है
हमें कभी ना रुकना है।
सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो!
मेहनत का मार्ग मत छोड़ना
हर ख्वाइश होगी आपकी पूरी,
जब तक बात ना हो जाए आपसे
मेरी सुबह रहती है अधूरी।
सुप्रभात!!!
पंछियों की मधुर ध्वनिओं के साथ
उम्मीदों भरी सुबह आई है,
हमारे दिल की ख्वाहिशें
आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है.
आंखों में रहे खुशियां
होठों पर हो मुस्कान,
हर दिन आनंद से भरा रहे
पूरा हो आपका हर अरमान।
गुड मॉर्निंग साली साहिबा!!!
यह भी पढ़ें: Good Morning Family Shayari
सुबह के सुहाने मौसम की भांति
महकती रहे जिंदगी आपकी हर पल,
दुआ करते हैं ऊपर वाले से
भगवान बनाये आपको हमेशा सफल।
गुड मॉर्निंग प्रिय साली जी
Good Morning Quotes for Sali in Hindi
सुबह का उजाला
आपकी जिंदगी में खिलाएं खुशियों के कमल,
पूरा दिन आनंद से भरा रहे
प्यार मोहब्बत से बीते आपका हर पल।
Good Morning My Lovely Sali.
खुशियों की बगीचों में घर हो आपका
सदा आनंद से भरी रहे जिंदगी की डायरी,
यही दुआ करते हैं हम
यही है गुड मॉर्निंग साली शायरी।
आपको सुबह का मैसेज भेजे बिना मेरे दिन की शुरुआत अधूरी रहती है। आपका दिन खुशियों से भरा रहे। गुड मॉर्निंग.
हो जाओ कभी नाराज
तो बिना मनाए कर लेना बात,
हर सुबह हमारे जीवन की होती है
एक नई शुरुआत।
गुड मॉर्निंग!!!
अंधकार ढल गया कहीं
सारा जग हुआ है रोशनी से रोशन,
पंछियों के मधुर गीतों के संग
आप मनाओ सुबह होने का जश्न।
गुड मॉर्निंग!!!
चिड़ियों के गीतों की गुनगुनाहट के साथ भोर हुई है,
सुबह की हवा का आनंद लो
जिंदगी बड़ी मस्ती भरी और रंगीन है।
आपका दिन मंगलमय हो, सुप्रभात!
अंधेरी रात दूर हुई
सूरज आने से हुआ है प्रभात,
भेज कर आपको यह प्यारा-सा मैसेज
कर रहे हैं सुबह की नई शुरुआत।
सूरज की उगती किरणें आपके
चेहरे पर हजारों खुशियां लेकर आएं,
सदा हंसी से सजा रहे आपका चेहरा
बस यही ईश्वर से दुआएं।
गुड मॉर्निंग साली जी!!!
हमें उम्मीद है कि आपको अपनी साली को गुड मॉर्निंग कहने के लिए ये good morning sali sms in hindi पसंद आए होंगे। इन्हें अपनी साली जी को whatsapp & facebook पर जरूर भेजें।