Good Morning MSG for Wife in Hindi: हर हाल में आपका ख्याल रखने वाली प्यारी पत्नी को गुड मॉर्निंग कहने के लिए ये best good morning quotes for wife in hindi भेजकर आप उसके दिन को खूबसूरत बना सकते है।
एक पत्नी अपने परिवार और पार्टनर को खुश रखने के लिए बहुत कुछ करती है। पत्नी का पति के साथ हर सुख-दुख में साथ-साथ चलने और ताउम्र साथ निभाने का रिश्ता होता है। इस अटूट बंधन में प्यार भरने और सराहना करने के लिए आप ये good morning sms for wife in hindi भेज सकते है।
हर पत्नी की यह ख़्वाहिश होती है कि पति महोदय उसे खुश रखने के लिए कुछ खास करें। ऐसे में आप ज्यादा कुछ करें या न करें लेकिन हर सुबह इन गुड मॉर्निंग मैसेज से बीवी को गुड मॉर्निंग निश्चित रूप से कहें।
Good Morning MSG for Wife in Hindi
मैं भी खूबसूरत,
तुम भी खूबसूरत,
खूबसूरत है यह सारा जमाना,
इतनी तारीफ काफी है
जरा चाय बनाकर लाना। 🤣😅
Good Morning to You!
जिंदगी मिली है बड़ी प्यारी
जिंदगी के हर पल को तेरे साथ जीना है,
इस जन्म ही नहीं हर जन्म में सुबह-सुबह
तेरे हाथों की चाय को पीना है।
Good Morning My Wife!
बिखरी हुई जुल्फों के साथ
बड़ी कातिल लगती है तेरी निगाहें,
गरम-गरम चाय के कप के साथ
मैं पकड़ना चाहता हूं तेरी बांहें।
गुड मॉर्निंग पत्नी जी!!!
सुबह के सूरज से ज्यादा
मैं देखना चाहूं तेरा चेहरा,
क्या बताऊं तेरे बारे में
तू ही है जीवन में खुशियों का सवेरा।
Good Morning My Lovely Wife!
सूरज उगने के साथ सुनाई देती है
चिड़ियों की चहचहाहट,
बड़ा हसीन गुजरता है मेरा दिन
जब देख लेता हूं तेरे चेहरे की मुस्कुराहट
सुप्रभात मेरी धर्मपत्नी जी!!!*
गुड मॉर्निंग मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी
सुबह होते ही खुद नींद से जगाना जरूरी है
वरना चाय नहीं मिलने पर पति की आपसे लड़ाई करना मजबूरी है। 😍😋
गुड मॉर्निंग माय वाइफ!!!
See Also: गुड मॉर्निंग दोस्त शायरी
मन में कुछ करने का संकल्प है
तो जीवन में सफलता है यहीं कहीं,
हर दिन खूबसूरत हो
यह जरूरी है नहीं।
Good morning my sweetheart wife!
जरा बदलो जिंदगी को देखने का नजरिया,
जीवन में खुद ब खुद बहने लग जाएगा खुशियों का दरिया।
Good Morning Wife Ji
Good Morning Quotes for Wife in Hindi
मेरे चेहरे पर खुशी है
तू है इसकी वजह,
दुआ करता हूं प्रभु से
बड़ी खूबसूरत हो तुम्हारी हर सुबह।
गुड मॉर्निंग!!!
गुनगुनाते पंछियों की आवाज में सुनाई देता है तेरा सुर,
सुबह होते ही चिड़ियों की भांति तेरे प्यार में हो जाना चाहता हूं फुर्रर।
Good Morning My Cute Wife! 💕
संघर्ष की राहों पर चलते रहना है
खुद ही बदल जाएगा जीवन रूपी संसार,
जैसे सूर्य अंधेरे की जंग जीतकर सुबह रोशनी फैलाता है अपार।
Good Morning My Beautiful Wife!
पक्षियों की चहचहाहट के साथ
तुम भी हो मेरी हर सुबह की आवाज,
यह दिन शुभ रहे तुम्हारे लिए
बस यही कहना चाहूं आज।
तू साथ होती है तो मेरे दिल में सदा प्यार का फूल खिलता है,
जिंदगी का असली रंग सुबह के खूबसूरत नजारों में देखने को मिलता है।
हैप्पी गुड मॉर्निंग माय वाइफ!!!
good morning wife quotes in hindi
अच्छी भी लगती है
तीखी भी चुभती है सुबह की धूप,
अब क्या बताऊं
सुबह का सूरज बताता है तेरा स्वरूप। 🤣
Good Morning My Life My Wife
खूबसूरत मौसम के साथ ताजगी भरा सवेरा है,
चिड़ियों के चहचहाहट की भांति
तुमने जीवन में प्यार के गीतों को भरा है,
अब बस इंतजार है तुमसे मिलने का
इस दिल में तुम्हारा स्थाई डेरा है।
गुड मॉर्निंग वाइफ !!
यह भी पढ़ें: Romantic Good Morning Shayari for Wife
जगदा होती है तुमसे बात
तो बिगड़ जाते हैं दिल की हालात,
क्या बताऊं तुम्हारे बारे में
तुम हो जिंदगी जीने का जज्बात।
A very happy good morning my wife!
तेरी मोहब्बत की गुगली से गिर गया है मेरा विकेट,
तेरे प्यार में जीवन भर खेलते रहना चाहता हूं क्रिकेट।
सुप्रभात, तुम्हारा दिन शुभ हो!
Good Morning SMS for Wife in Hindi
जीवन में कोई दुख दर्द ना रहे
दुख की हर बात पुरानी हो जाएं,
इतनी खुशियां दे भगवान तुमको
तुम्हारी हर सुबह बहुत सुहानी हो जाएं।
Good Morning, Have a fantastic day!
तेरे लिए धड़कता है यह दिल
तू है मेरी सुबह की पहली याद,
दुआ करता हूं भगवान से
तुम पूरी करो अपनी हर हर फरियाद।
सुप्रभात, तुम्हारा दिन बहुत खूबसूरत हो!
सुबह की ठंडी हवाओं के साथ खूबसूरत बन जाए तुम्हारा दिन सारा,
बस यही है मेरा तुम्हारे लिए गुड मॉर्निंग का संदेश प्यारा।
कुछ पूरे-अधूरे ख्वाबों के साथ बीतती है रात,
हर सुबह होती है जिंदगी की नई शुरुआत,
दुआ करता हूं परम पिता परमेश्वर से
सात जन्मों तक बना रहे हमारा साथ।
Good Morning My Wife 💓💞
चाहे कितनी भी मुश्किल रहे हो
चेहरे पर सदा रखनी है मुस्कान,
सूर्योदय होते ही फिर से शुरू करनी है अपनी मेहनत
क्योंकि मेहनत के बिना पूरा नहीं होता है कोई अरमान।
Good Morning My Sweetheart!
हर किसी के लिए सूर्य आसमान में उगता है लेकिन मेरे लिए मेरे बिस्तर पर बगल में उदय होता है। I love you, a very good morning woman of my life.
इसे भी पढ़ें: Good Morning Quotes for Teacher in Hindi
मेरे दिन का सबसे अच्छा हिस्सा हर सुबह सुबह तुम्हारे साथ जागना है। Good Morning Dear Wife! 💖💕
मेरे लिए सारा दिन उत्साह एवं ताजगी भरा रहता है क्योंकि मेरे दिन की शुरुआत तुम्हारा चेहरा देखकर होती है। गुड मॉर्निंग! *
तुम्हारे लिए आज का यह दिन बड़े खूबसूरत और हसीन लम्हों से भरा रहे। इन्हीं दुआओं के साथ तुम्हें good morning my beautiful wife.
Romantic Good Morning Images for Wife in Hindi
जब तक तुम मेरे साथ हो
मेरा हर दिन खूबसूरत है
क्योंकि तुम मेरे लिए जीवन में प्यार एवं खुशी की मूरत है।
Good Morning Darling!
दिन और रात का हर लम्हा प्यार के साथ गुजरता है क्योंकि तुम मेरे साथ हो। Wishing You Super Duper Good Morning!
तुम हो प्यार का दूसरा नाम
तुम हो रोमांस की परिभाषा,
हर जन्म तेरे साथ रहना चाहूं
बस यही है मेरे दिल की इच्छा।
Good Morning, Baby!
मेरा हर दिन प्यार एवं खुशी की रोशनी से भरा रहता है क्योंकि इसकी शुरुआत तुम्हारे सूरज रूपी चेहरे को देखने से होती है। हैप्पी गुड मॉर्निंग!!!
मेरे लिए हर सुबह भगवान के आशीर्वाद जैसी होती है। इसका कारण तुम हो। गुड मॉर्निंग भार्या!
तुम्हारे चेहरे को निहारते हुए चाय पीने का आनंद बड़ा ही निराला होता है। शुभ प्रभात!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान हर दिन मुझे कुछ नया करने को प्रेरित करती है। मैं सदैव तुम्हारी बाहों में लिपटे रहना चाहता हूं। सुप्रभात, तुम्हारा दिन बेहद शुभ हो!
तुम्हारे साथ प्यार में होना है ऐसे लगता है जैसे मैं जिंदगी के हर लम्हे को अनंत खुशियों के साथ जी रहा हूं साथ जी रहा हूं। Good morning my cute wife!
अपनी खूबसूरती से तुमने चमका दी है मेरी जवानी,
हैप्पी गुड मॉर्निंग मेरे दिल की रानी।
तुम मेरे जीवन का वो उजाला हो जो हर मुश्किल रूपी अंधेरे को दूर भगा कर जीवन को स्वर्ग बनाती हो। Good Morning, Have a Great Day My Love!
Good Morning Love Messages for Wife in Hindi
ढेर सारे प्यार एवं हसीन लम्हों के साथ में तुम्हारे लिए एक खूबसूरत सुबह की दुआएं करता हूं। तुम्हारा दिन बहुत जबरदस्त रहे।
तुम्हारे चेहरे की खूबसूरती को देखकर हर सुबह मैं मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन डिसीजन को याद करता हूं, हमारी शादी। I’m so grateful to be yours partner, Good Morning.
जब भी मैं लड़खड़ाता हूं तो तुम संभाल लेती हो मेरे कदम,
बारिश का मौसम हो या ठंडे का
तुम्हारा साथ हर मौसम को बना देता है गरम।
Good Morning My Sunshine
मुझे जिंदगी में खुश रहने के लिए सिर्फ तुम्हारे हाथों की बनी चाय और प्यार की झप्पी चाहिए। शुभ प्रभात, आपका दिन बहुत जोशीला रहे।
अगर किस्मत को सूरज की तरह चमकाना है तो दिन निकलते ही खुद को मेहनत की धूप में तपाना है। गुड मॉर्निंग!
सदा एक-दूसरे के साथ रहे
कभी कम ना हो हमारा प्यार,
चिड़ियों की चहचहाहट के साथ वाइफ को मेरा नमस्कार।
तू साथ है मेरे तो जिंदगी जी रहा हूं हंसते-हंसते,
सूर्य की पहली किरण के साथ तुम्हें दिल से नमस्ते।
जीवनसाथी का प्यार अनमोल होता है और आप पत्नी को इन सुप्रभात संदेश (good morning messages sms for wife in hindi) से यह बता सकते है कि आप उससे कितना प्यार करते है।