गणतंत्र दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनायें बधाई संदेश हिंदी में
भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। सभी को गर्व महसूस कराने वाले इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर हर तरफ लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें और बधाइयाँ भेजते है।
२६ जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के उपलक्ष में हर गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है। ऐसे में आपके पास गणतंत्र दिवस के बधाई संदेश की झोली खाली न हो इसलिए हम इस लेख में लाये है रिपब्लिक डे पर ढेर सारे शुभकामना संदेश और मैसेज जिनसे आप अपने अपनों को इस खास अवसर की बधाई दे सकते है।
लेख को शुरू करने से पहले आपको हमारी वेबसाइट की तरफ से 26 जनवरी 2021 की हार्दिक शुभकामना। आप हमेशा आगे बढ़ते रहें और देश के लिए कुछ न्य करते रहें।

Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye
गणतंत्र दिवस का अवसर है
चारों तरफ खुशियों का बसर है,
बधाई हो आपको राष्ट्र पर्व की
यह पर्व लोकतान्त्रिक व्यवस्था
यानि संविधान पर है।
Happy Republic Day
********
२६ जनवरी पर
आपके पास हर ख़ुशी आये,
आपको मेरी तरफ से
२६ जनवरी की शुभकामनायें।
********
आओ संविधान को याद करें
हर जन तक इसकी आवाज भरें,
२६ जनवरी का मौका है
वीर शहीदों की शहादत पर नाज करें।
यह आन, बान और शान का तिरंगा है,
यह हर देशवासी के
देशप्रेम और अभिमान का तिरंगा है।
Gantantra Diws ki Shubhkamna!
********
देश ही नहीं, पूरी दुनिया को
भारत का लोहा मनवाएं,
आओ खुद को गर्व महसूस कराएं,
साथ में २६ जनवरी का दिन मनाएं।
********
हाथ में तिंरगा और छीने में जोश है,
भारत के आगे हर दुश्मन के उड़े होश है।
सभी देशवासियों को गणतंत्रता
दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें।
Republic Day Ki Shubhkamnaye 2021
आओ इस दुनिया को दिखाएँ
कि कौनसी ताकत है हम,
हम विश्वगुरु है,
नहीं है किसी से कम।
हैप्पी रिपब्लिक डे
********
सर्दी का है मौसम
और आया गणतंत्र,
देश मेरा रहे सबसे आगे
यही है देशप्रेम का मंत्र।
रिपब्लिक डे की शुभकामना!!
********
राष्ट्र के प्रति प्रेम जतायें,
हर घर में तिरंगा लहरायें,
आओ सब मिलकर
लोकतंत्र का पर्व मनायें।
आपको 26 जनवरी की बधाई
गणतंत्र दिवस की बधाइयाँ
आओ हर घर तिरंगा लहराएं,
हर घर जश्न मनाएं,
देश के वीर पुत्रों के नाम
आओ सब मिलकर २६ जनवरी
का तिरंगा लहराएं।
********
हर जान का है लोकतंत्र में विश्वास,
सबको है खुद से बहुत आस,
इस गणतंत्र दिवस आपके
सारे सपने हो पास।
*******
गणतंत्र दिवस की प्यारी घड़ी आई,
आप सबको इसकी ढेर सारी बधाई।
गणतंत्र दिवस पर संदेश
हमारी ख़ुशी में ही है देश की ख़ुशी,
आओ काम करें अच्छा छोड़ कानाफूसी,
देश है महान फिर भी करें इसकी शान ऊँची।
हैप्पी रिपब्लिक डे टू ऑल!!!
********
देश मेरा हर काम में है अव्वल
चाहे वो हो अंतरिक्ष या समुद्र,
लोकतंत्र का सच्चा अर्थ है हम
हम है दुनिया का ज्ञान समुद्र।
A Very Happy Republic Day to You!
********
भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान
दशकों से दुनिया में है भारत की शान,
सब धर्मों को देकर मान रच रहे हम इतिहास
इसलिए हर देशवासियों को इसमें सच्चा विश्वास।
Aapke Liye 26 Januari Ka Pyar Bhara Sandesh!
72वें गणतंत्र दिवस के लिए शुभकामनाएं
ना पूछो ज़माने से कि
क्या है हमारी कहानी,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब है हिन्दुस्तानी।
आपको 72th गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
********
याद रखेंगे शहीदों को
और बलिदान तुम्हारा,
जान से प्यारा है हमें
यह गणतंत्र हमारा।
********
मेरा देश है मुझे सबसे प्यारा,
दुनिया में नाम है इसका न्यारा,
शुभकामना हो आपको गणतंत्र दिवस की
झंडा ऊँचा रहे सदा हमारा।
26 January Ki Shubhkamnaye in Hindi
मिलता नहीं सुकून
चाहे घूम आएं विदेश,
सबसे प्यारा सबसे न्यारा है
अपना प्यारा देश,
मुबारक हो आपको गणतंत्र दिवस की
यही है हमारा आपके लिए रिपब्लिक डे संदेश।
********
खाक हो जाए ऐसा जीवन
जो देश के काम न आ पाएं,
आने दो जितने भी दुश्मन आये
आकर आज हमें जरा आजमाएं।
26 January Ki Shubhkamnaye
*********
हर गम भूलकर देशहित में काम करें,
खुद के साथ देश का भी नाम करें।
रिपब्लिक डे 2021 की घणी-घणी शुभकामना