जीवन में हंसी और आनंद का होना जरूरी हैं। ऐसे में जब किसी का बर्थडे आता है तो आप इन funny birthday wishes in hindi को भेजकर किसी के चेहरे की हंसी का कारण बन सकते है।
हंसी से भरी जन्मदिन की शुभकामनाएं न सिर्फ आपके चेहरे पर मुस्कराहट लाएगी बल्कि जो भी इन मजाकिया बर्थडे स्टेटस और insulting birthday wishes in Hindi को पढ़ेगा, उसके चेहरे पर एक बार हंसी का फूल जरूर खिलेगा।
आप इन funny birthday quotes SMS messages Shayari in Hindi WhatsApp Facebook पर भी भेज सकते है या गिफ्ट कार्ड के रूप में भी।
Funny Birthday Wishes in Hindi
फेसबुक ने मुझे बताया कि आज आपका जन्मदिन😊है तो मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। 🎂💐

आपके जीवन का एक और साल बीत गया है पर आप अभी भी समझदार नहीं हुए है। 😅😀 By the way, Happy Birthday to You 🎂💐
यह तुम्हारा 20वां जन्मदिन है लेकिन तुमने अब तक एक भी पार्टी नहीं दी है। कितने घटिया आदमी हो तुम। 😂🤗 जन्मदिन मुबारक हो!!! 🎂💐
दोस्ती दुनिया की हर चीज से परे है। मेरा मतलब है कि तू एक नंबर का मूर्ख और बेवकूफ आदमी है, फिर भी मेरा दोस्त है। 😂😇🤣 Happy Birthday My Jaan 🎂🎂💐🎂

तुम इतने सालों तक जियो कि तुम्हारे एक भी दांत नहीं रहे और तुम्हारे बर्थडे का केक दूसरे खाएं। 😂🤣😄 Happy Funny Birthday 🎂🕯️🎉
आज अपने भाई का बर्थडे है तो थोड़ी ताली 👏 बजा लेता हूँ। गिफ्ट विफ्ट 🎁 तो अपने पास है नहीं। 😂 Happy Birthday 🎂🎂
सीनियर सिटीजन 👴 की सुविधाओं का लाभ उठाने से अब तू थोड़ा ही दूर है। Happy Birthday Mere Kutte Dost 🎂💐
मुझे उम्मीद है कि तू अपने जन्मदिन 🎂 का आनंद उसी तरह लेगा जैसे तू दुनिया में पैदा हुआ था, वो भी बिना कपड़ों 👦 के। Happy Birthday Wishes for You ⚡☀️

तुम्हें जन्मदिन 🍰 की बहुत-बहुत बधाई हो हो! ऐसा बताया जाता है कि जिसके जीवन में ज्यादा जन्मदिन आते हैं, वो लंबे समय तक जीते हैं। 😀😂
अब तुम्हारी उम्र इतनी बढ़ गई है तो जन्मदिन 🎂 के शुभ अवसर पर मेरा एक प्रश्न है कि तुम अपने केक पर लगी सभी मोमबत्तियों 🕯️ को बुझा लोगे या फिर फायर ब्रिगेड 🚒 की टीम को बुलाना पड़ेगा? 🔥😂😅😇
प्रभु करे कि जीवन में आप जैसे दोस्त ना मिले क्योंकि ऐसा होता है तो फिर जिंदगी की बैंड बज जाती है। मजाक था 😜😎, हैप्पी बर्थडे वीरे!
Insulting Birthday Shayari in Hindi
तुम भले ही जी लेना साल हजार
पर मेरे जीवन में मत आना बार-बार।
Wishing You Well Birthday 🎂😀
तेरे जैसा मिले यार
तो फिर जिंदगी से नहीं रहता है प्यार।
मजाक कर रहा था भाई! 🤣😄
🍰🍰 Happy Birthday 🎂🎂
लाखों में एक है तू
तू है बड़ा हसीन
करोड़ों में एक हूं मैं 😛
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन।

तुम्हारी तारीफ में क्या कहूं
तुम तो हो एक नंबर के *** इंसान,
हरकतें करते हो ऐसी कि क्या बात करूं
तुम्हारी हरकतों से तो अच्छी फिल्में करता है सलमान खान। 🤣😃
💐🎂 Happy Birthday🎂💐
थोड़ी देता हूँ जन्मदिन की शुभकामना
थोड़ी देता हूँ दिल से गा*लियाँ,
नहीं तो ज्यादा हो जायेगी बर्थडे की बधाईयाँ। 😅😂😀
तेरी हरकतें है अनाड़ी,
तू है भंगार की गाड़ी, 🚙
बर्थडे का गिफ्ट देने
आजा तुझे ले चलूं कबाड़ी।
प्यार से भरी तेरी हर रात हो,
जीवन में खुशियों की बरसात हो,
जहाँ बात आये घटिया इंसान की
दुआ है मेरी वहां तेरी बात हो। 😜
हैप्पी वाला बर्थडे!
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi
न तुम्हें धरती झेल सकती है
और न ही आसमान,
तुझे तो मैं ही झेल सकता हूँ
क्योंकि तू है मेरी जान।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
देखकर तुम्हारे नखरे मुझे लग रहा था कुछ हो रहा है,
जन्मदिन की घड़ी नजदीक आने पर मेरा दोस्त कहीं खो रहा है।
पर पार्टी तो देनी हो होगी 😍😂 जन्मदिन की मुबारक हो!
जन्मदिन आया है तो हम देख रहे है पार्टी की राह,
हम लोगों को सपने दिखाकर तुम कहीं मत हो जाना गुमराह।
By the way, Happy Birthday 🎂💐
दोस्त अच्छे होते है
पर तुम जैसा नहीं है कोई खास,
हर वक़्त बक बक करता है
परेशान हो गया मैं सुनकर तुम्हारी बकवास।
super funny bday to you.
Funny Birthday Wishes Images in Hindi
मैंने तुम्हारे जन्मदिन के लिए कोई गिफ्ट नहीं खरीदा है क्योंकि मुझे पता है कि तुम मुझे मेरे जन्मदिन पर घंटा 🔔 कुछ दोगे। 😂😜😜

लोग कहते हैं कि अच्छी चीजें लंबे समय तक नहीं चलती है तो तुम्हारे birthday पर मेरी भगवान से दुआ है कि तुम आजीवन बुरे ही रहो। 😂😝🤣😃
मुझसे तेरी झूठी तारीफ नहीं होती इसलिए मैं तुम्हें जन्मदिन की थोड़ी सी शुभकामनाएं और बधाई दे देता हूं। 🎂💐😀

मैं चाहूं तो तेरी तारीफ में एक किताब लिख सकता हूं। हैप्पी बर्थडे भाई! (यहां ‘तारीफ’ का अर्थ घटिया हरकतें हैं।) 😊🎂💐
सुन भाई, हम राफेल से भी तगड़े है और जन्मदिन से 3 दिन पहले ही आकर बैठ जायेंगे बर्थडे पार्टी मनाने।

वैसे तो मुझे मेरे जीवन में 1-2 लोगों के ही जन्मदिन याद है लेकिन भला हो मार्क जकरबर्ग का जो तुम जैसे लोगों को भी जन्मदिन की बधाई दे देता हूँ। 😁✌🍰

मजाकिया बर्थडे स्टेटस
आप एक दयालु, सुंदर और शानदार व्यक्ति हैं। मुझे आशा है कि आप मेरी जन्मदिन की इन शुभकामनाओं को स्वीकार करेंगे और आपकी तारीफ के इस झूठ को भी! 🤣😄😋
इस दुनिया में दो तरह के इंसान है। एक वो जो अपनी जन्मदिन पर बड़ी खुशी से पार्टी देते है और दूसरे वो जो जन्मदिन पर अंडर ग्राउंड हो जाते हैं। तू तो जानता ही है कि तेरी कैटेगरी कौन सी है? कंजूस कहीं का! 😃😋😄 Wish You Happy Birthday 🎂🎂
मैं तुम्हारे बर्थडे का काफी बेसब्री से इंतजार करता हूं क्योंकि यह साल का एकमात्र दिन होता है जब तुम पार्टी देते हो। 😁 Happy Birthday to You.
अरे सुन रहे हो अंबानी, कल तुम्हारा जन्मदिन है तो इतनी भी कंजूसी मत करना कि हम बिना पार्टी के रह जाएं। 🍰 जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो!
जब तक तुम बर्थडे की पार्टी नहीं देते हो, मुझसे किसी भी तरह के कोई गिफ्ट 🎁 की उम्मीद मत रखना। Wishing You Great Birthday 🎂🎀🎈🎉
मैं तुम्हारे जन्मदिन 🍰 के लिए गिफ्ट 🎁 खरीदने जा ही रहा था, तभी मैंने सोचा कि यह बंदा बहुत अमीर है और इसे सिर्फ आशीर्वाद चाहिए तो मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन 🎂 पर सदा खुश रहने का आशीर्वाद और ढेर सारी मुबारकबाद! 🎂🎉🎈✨🎉
जल्द ही तुम उम्र के उस आंकड़े तक पहुंचने वाले हो, जब तुम्हारे बर्थडे केक 🎂 में मोमबत्तियां 🕯️ रखने के लिए जगह नहीं बचेगी। 😘 By the way, Happy Birthday My Senior Citizen Friend 🎂💐
वैसे तू मेरा दोस्त सच्चा है पर जन्मदिन पर झूठी तारीफें करनी पड़ती। 😜😂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे यार!
तुम्हारे जन्मदिन पर भगवान तुम्हें ऐसा आशीर्वाद दें कि तुम हजारों साल जियो और पोते-पोतियां तुम्हारे चेहरे की झुर्रियों को देखकर डर जाएं। 😂 Happy Wala Birthday 🎂💐
एक रिसर्च से पता चला है कि जो व्यक्ति अपने जन्मदिन की पार्टी देता है, वो लंबे समय तक जीता है। अब जन्मदिन की पार्टी देने का निर्णय तुम्हारे हाथों में है, मैं कुछ नहीं कहूंगा सिर्फ हैप्पी बर्थडे के अलावा। 🎂💐
वैसे तो मैं किसी को बर्थडे विश करता नहीं हूँ पर तुम्हें करना पड़ता है क्योंकि आप जैसे फिर इस बात को लेकर रोने लगते है। 😎😉
जब तक सूरज और चांद रहेंगे, मैं तुम्हारी insult करता रहूंगा। मेरे सबसे डफोल दोस्त को जन्मदिन की थोड़ी सी शुभकामनाएं। 😜🕯️🎂
हम आशा करते है कि आपको यह Funny Birthday Wishes Shayari Message with Images Hindi का लेख पसंद आया होगा। जन्मदिन की इन बधाइयों को अपने यारों के साथ शेयर करना मत भूलना।