Facebook ID कैसे बनाएं और कैसे चलाएं

क्या आपको भी फेसबुक पर अकाउंट बनाना है लेकिन नहीं जानते कि फेसबुक आईडी या अकाउंट कैसे बनाते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। इसमें हमने बताया है कि Facebook ID कैसे बनाएं और अगर आप new user है तो आपको यह भी जानने को मिलेगा कि फेसबुक को कैसे चलायें?

जैसा कि आप जानते होंगे फेसबुक दुनिया में सर्वाधिक उपयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया नेटवर्क में से एक है। इसे 2004 में लांच किया गया था और इसके संस्थापक मार्क जकरबर्ग है। यह विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। हाल ही में इसका नाम बदलकर ‘Meta‘ कर दिया गया है।

इतनी बड़ी कंपनी होने और दुनियाभर में करोड़ों यूज़र्स होने के चलते हर कोई फेसबुक का उपयोग करना चाहता है लेकिन कई लोगों की इसकी जानकारी नहीं होती है फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है इसलिए हमने यह tutorial लिखा है जिसमें आपको स्टेप बाय स्टेप Facebook Account Create करने की जानकारी हिंदी में मिल जाएगी।

फेसबुक आईडी बनाने के process को शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि Facebook को शॉर्ट में FB भी कहा जाता है और Facebook ID या Facebook Account को fb account या fb id भी कहते है।

Facebook ID कैसे बनाएं – How to Create Facebook Account in Hindi

Facebook ID कैसे बनाएं

फेसबुक अकाउंट को फेसबुक की वेबसाइट या इसकी मोबाइल एप्लीकेशन पर बनाया जाता है। हम यहाँ फेसबुक एप्लीकेशन डाउनलोड कर बता रहे है कि mobile se facebook id kaise banaye? वेबसाइट facebook.com पर जाकर अकाउंट बनाने का तरीका भी इसके समान ही है।

Step 1: सबसे पहले मोबाइल फोन में फेसबुक ऐप को डाउनलोड कर लें। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।

अब नीचे दिखाई गए स्क्रीनशॉट के अनुसार Create New Facebook Account पर क्लिक करें।

facebook id making tutorial in hindi

Step 2: इसके बाद फेसबुक आपसे कुछ परमिशन माँगेगा, उन्हें allow कर दें।

इसके बाद आपको अपना नाम डालना है। जैसे अगर आपका नाम शिखर धवन है तो First Name में ‘शिखर’ लिखें और Last Name में ‘धवन’ लिखें।

facebook id making tutorial

नाम डालने के बाद Next पर ओके कर दें।

Step 3: इस पेज पर अपनी जन्मतिथि (birthday) डालें और Next बटन पर क्लिक करें।

facebook id making

Step 4: अब अपने gender को select करें और Next बटन से आगे बढ़ें।

facebook id banana

Step 5: इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next बटन पर क्लिक करें।

facebook id kaise banau

*अगर आप मोबाइल नंबर की जगह ईमेल आईडी का उपयोग करना चाहते है तो नीचे दिये Sign Up With Email Address पर जाकर ईमेल डालकर आगे बढ़ें।

Step 6: इस पेज पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करना है। एक मजबूत पासवर्ड के लिए letters, numbers और special icon का combination रखें।

पासवर्ड लगाने के बाद Sign Up पर क्लिक कर दें।

facebook account banana

Step 7: अब आपके लगाये गए मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर ओटीपी (OTP) आयेगा, उसे दर्ज कर Confirm पर क्लिक करें।

अब आपकी फेसबुक आईडी बन गई है।

फेसबुक आईडी बनाने के बाद आपको बेसिक सेटअप करना होता है जैसे प्रोफाइल पिक्चर लगाना, कवर फोटो लगाना।

इसके अलावा आप चाहते है तो यह डाल सकते है कि आप कहाँ रहते है, होमटाउन कौनसा है, क्या काम करते है, कहाँ से पढाई की है etc etc बहुत कुछ।

फेसबुक आईडी बनाने के बाद फेसबुक पेज भी बना सकते है; इसके लिए यह पोस्ट पढ़ें Facebook Par Page Kaise Banaye

फेसबुक कैसे चलायें – How to Use Facebook in Hindi

जैसा कि आपने जान लिया फेसबुक आईडी कैसे बनाते हैं लेकिन अगर आप पहली बार फेसबुक का यूज कर रहे हैं तो आपको यह भी जानने की जरूरत है कि फेसबुक कैसे चलाते हैं यानि फेसबुक का उपयोग कैसे किया जाता है?

बेसिकली फेसबुक एक सोशल मीडिया साइट है और यहां फोटोस, वीडियोस इत्यादि शेयर किए जाते हैं।

फेसबुक अकाउंट को क्रिएट करने के बाद पहला काम होता है फ्रेंड बनाना यानि अपने दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना।

जब आप किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और जब वो आपकी friend request स्वीकार कर लेता है तो आप और आपका दोस्त जब भी कोई फोटो वीडियो शेयर करेंगे तो वे एक दूसरे को दिखेंगे और आप उन पर react कर पाएंगे।

किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए सर्च बार में उसका नाम सर्च करें और उसकी प्रोफाइल के नीचे दिए बटन Add Friend पर क्लिक करें। इससे फ्रेंड रिक्वेस्ट चली जाएगी और जब वो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेगा तो आप फेसबुक पर एक-दूसरे के friend बन जाएंगे।

एक फेसबुक अकाउंट पर आप अधिकतम 5000 फ्रेंड बना सकते हैं।

Also Read: फेसबुक पर वोट करने वाला पोल कैसे बनाएं

फेसबुक पर फोटो अपलोड कैसे करें

फेसबुक पर फोटो डालने के लिए फेसबुक ऐप को ओपन करें और सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन फोटो पर क्लिक करें।

facebook post

इसके बाद आपकी मोबाइल फोन गैलरी के सभी फोटोस दिखेंगे। उनमें से जो भी फोटो अपलोड करना है, उस पर क्लिक करें और अपलोड बटन पर क्लिक करें।

इससे आपकी फोटो फेसबुक पर चढ़ जाएगी और आपके जो भी मित्र फ्रेंड है, उनको आपकी फोटो दिखेगी।

फेसबुक पर Like, Share, Comment कैसे करें

मान लीजिए नीचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार कोई पोस्ट है।

facebook par like kaise kare comment share kaise kare

इस पोस्ट को पसंद करने के लिए like पर क्लिक करना होगा, कमेंट करने के लिए comment पर क्लिक करना होगा और शेयर करने के लिए share पर क्लिक करना होगा।

अत: आपको फेसबुक कैसे चलाएं की बेसिक जानकारी तो मिल गई होगी। जैसे-जैसे आप फेसबुक का उपयोग करते जाएंगे, आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी होती जाएगी और इस सोशल नेटवर्क से जुड़े सारे फीचर जान जाएंगे।


हम आशा करते है कि आपको फेसबुक आईडी कैसे बनाएं की यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको फेसबुक के बारे में कुछ भी पूछना है या जानना है तो comment करके जरूर बताएं।