Facebook Domain Verification Kaise Kare

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ बहुत फैलती है और लोग कई प्रकार की साइट्स बनाकर स्पैम करते हैं। इससे बचने के लिए फेसबुक ने डोमेन वेरिफिकेशन शुरू किया। इस आर्टिकल में हमने बताया है फेसबुक डोमेन वेरीफिकेशन कैसे करवाएं?, how to verify your domain with facebook in hindi

फेसबुक दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क में से एक है। यहां पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो स्पैमिंग करते हैं, misleading content पोस्ट करते हैं। इससे बचने के लिए यानि कंटेंट प्रोटेक्शन के लिए फेसबुक ने पब्लिशर्स के डोमेन को वेरीफाई करना शुरू किया।

डोमेन वेरीफिकेशन की प्रोसेस में पब्लिशर अपनी साइट पर फेसबुक के कोड को ऐड करते हैं। साथ ही डोमेन वेरीफाई होने पर वेबसाइट ऑनर अपने फेसबुक अकाउंट पर कोई पोस्ट पब्लिश करता है तो वो उसकी thumbnail etc. को भी बदल सकता है.

फेसबुक पर डोमेन वेरीफाई कैसे करें, Verify Domain with Facebook in Hindi

facebook domain verification kaise kare, how to verify domain with facebook in hindi

फेसबुक पर डोमेन वेरिफिकेशन कराने के लिए आपके पास के लिए आपके पास फेसबुक बिजनेस अकाउंट होना जरूरी है।

आप अपनी रेगुलर फेसबुक आईडी से facebook business account बना सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाते है तो यह आर्टिकल पढ़े; फेसबुक बिज़नेस अकाउंट कैसे बनायें

बिजनेस अकाउंट क्रिएट करने के बाद निम्न स्टेप फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले business.facebook.com पर जाएं और अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करें.

इसके बाद Business Settings पर क्लिक करें

facebook domain verification tutorial in hindi

अब जो पेज खुलेगा, उसमें left साइड से Brand Safety पर क्लिक कर Domains पर जायें. इसके बाद Add पर क्लिक करें।

facebook domain verification tutorial in hindi

अब पॉपअप बॉक्स ओपन होगा, उसमें अपना Domain Name लिखें और Add Domain पर क्लिक करें।

facebook domain verification tutorial in hindi

Step 2: Verify Domain by adding TXT record or HTML file upload

पेज को रिफ्रेश करने पर अब आपके सामने डोमेन को वेरीफाई कराने के लिए DNS TXT record or HTML file होंगे। इनमें से आपको जो मेथड सही लगे, उसे सेलेक्ट करें।

अगर आप DNS Verification कर रहे हैं तो  Domain Provider अकाउंट में जायें और DNS MANAGEMENT में TXT record को add कर दें।

इसके बाद फेसबुक बिज़नेस में आकर वेरीफाई पर क्लिक करें और डोमेन वेरीफाई हो जायेगा।

facebook domain verification tutorial in hindi

*TXT record को अपडेट होने में 48 hours तक का समय लग सकता है।

अगर आप HTML file से facebook verification code को add करना चाहते है तो root directory में करें।

Step 3: इस स्टेप में डोमेन को फेसबुक पेज से जोड़ना है। इससे फेसबुक को पता चलता है कि इस पेज को लिंक अटैचमेंट (thumbnail, description) बदलने की अनुमति है क्योंकि यह डोमेन से जुड़ा हुआ है।

डोमेन के वेरीफाई होने के बाद इसी पेज पर रहते हुए add assets पर क्लिक कर अपने फेसबुक पेज को add करें।

facebook domain verification tutorial in hindi

इस प्रकार आपका फेसबुक पेज डोमेन से लिंक हो जाता है और फेसबुक डोमेन वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है।

फेसबुक पर डोमेन वेरिफिकेशन क्यों करना चाहिए

  • इससे आप अपनी साइट की पोस्ट्स को फेसबुक के लिए कस्टमाइज कर सकते है जैसे थंबनेल बदलना।
  • लिंक स्पैमिंग से बचने के लिए
  • आपके डोमेन को लेकर फेसबुक पर कोई misleading न करें इसलिए।

अगर आप किसी ब्लॉग के ऑनर है या वेबसाइट चलाते हैं तो आपको भी अपने डोमेन का फेसबुक वेरिफिकेशन कराना चाहिए ताकि डोमेन यानि वेबसाइट फेसबुक पर ब्लॉक न हो और उससे कोई किसी प्रकार का स्पैम न करें।

Scroll to Top