Facebook Business Manager क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनायें

क्या आपने फेसबुक के बिजनेस मैनेजर के बारे में सुना है? बहुत कम लोग हैं जो इसके बारे में जानते हैं। इस आर्टिकल में हमने बताया है फेसबुक बिजनेस मैनेजर क्या है और इसकी डिटेल्स के बारे में। What is Facebook page manager in hindi?

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है और बहुत से लोग फेसबुक को अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रयोग करते हैं. चलिए जानते हैं फेसबुक के इस महत्वपूर्ण टूल के बारे में जो बिजनेस तथा ऑनलाइन काम करने वालों के लिए बेहद जरूरी है।

Facebook Business Manager क्या है

Facebook Business Manager क्या है, what is facebook business manager in hindi

अगर सरल भाषा में कहा जाए तो फेसबुक बिजनेस मैनेजर एफबी पेज और एडवरटाइजिंग अकाउंट को एक्सेस करने का दूसरा तरीका है।

फेसबुक ने फेसबुक एडवरटाइजिंग तथा ऑनलाइन काम करने वाली कंपनियों के काम को और सरल बनाने के लिए इस टूल को 2014 में लांच किया था।

अगर आप फेसबुक बिजनेस मैनेजर यूजर है तो आप अपने अकाउंट की access विभिन्न लोगों को अलग-अलग स्तर पर दे सकते हैं। ये अकाउंट एडवरटाइजिंग अकाउंट या फेसबुक पेज वगैरह हो सकता है.

फेसबुक बिजनेस मैनेजर के फायदे

  • एक बिजनेस अकाउंट से सभी अलग-अलग पेजेस और ऐड अकाउंट को मैनेज करने में।
  • बिजनेस के लिए ऑनलाइन एडवरटाइजिंग को आसान बनाने में।
  • बिजनेस मैनेजर होने से आप अपने ऐड अकाउंट और पेजेस की सुरक्षित तरीके से एक्सेस दे सकते हैं।
  • विभिन्न लोगों या एजेंसी को अलग-अलग लेवल पर अलग-अलग प्रकार की परमिशन दी जा सकती है (ad accounts & pages को use करने के लिए)
  • अगर आपको कोई समस्या आती है तो बिजनेस मैनेजर होने से आप फेसबुक सपोर्ट को जल्द पा सकते हैं & many more benefits

Facebook Business Manager Account Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले business.facebook.com को ओपन करें और राइट साइड में ऊपर की ओर दिए गए Create Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने किसी फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करें।

अब आपके सामने नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार पेज खुलेगा। उसमें सभी डिटेल्स को भरें।

Facebook business manager account tutorial
  1. बिजनेस नाम / account name लिखें। जैसे acer india
  2. Facebook Profile Name (Automated आ जायेगा लॉग इन करने पर)
  3. Business Email एड्रेस भरें।

इसके बाद नीचे दिए Next पर क्लिक करें

Step 2: इस पेज पर आपको कंट्री वेबसाइट नेम एड्रेस बिजनेस फोन नंबर इत्यादि को भरना है।

Facebook business manager account tutorial

अगर आप किसी एजेंसी या किसी दूसरे के बिजनेस के लिए यह अकाउंट बना रहे हैं तो ‘Provide services to other businesses’ ऑप्शन सेलेक्ट करें अन्यथा रहने दें।

इसके बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

अब आपका फेसबुक बिजनेस मैनेजर अकाउंट्स तैयार हो चुका है। इस समय आपके ईमेल एड्रेस पर एक कंफर्मेशन मेल आएगा, उसे कंफर्म कर लें।

इसके बाद आपका फेसबुक बिजनेस अकाउंट पूरी तरह से काम करने के लिए तैयार है और आप इसे अपने बिजनेस के लिए काम में लेना शुरू कर सकते है।

फेसबुक बिजनेस मैनेजर का होम पेज नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार दिखता है।

Facebook business manager account tutorial

Facebook Business Manager Me Page Kaise Add Kare

Step 1: इसके लिए बिज़नेस मैनेजर होमपेज पर दिए Add Page ऑप्शन पर क्लिक करें। अब पॉप अप बॉक्स ओपन होगा, उसमे भी add page पर क्लिक करना है।

Step 2: अब यहाँ पर आपको अपने फेसबुक पेज का नाम या यूआरएल डालना है।

adding page into facebook page manager

फेसबुक ऑटोमॅटिकली पेज नाम या यूआरएल से पेज को बॉक्स के नीचे दर्शायेगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद Add Page पर क्लिक कर दें।

अब अगर आप खुद पेज के owner है तो पेज ऐड हो जायेगा और यदि आपने किसी क्लाइंट के पेज को ऐड किया है तो उसके रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद पेज ऐड कर दिया जायेगा।

Note: यदि आपके पास आपके बिज़नेस से जुड़े एक से अधिक फेसबुक पेज है, तो उन्हें add करने के लिए यही प्रक्रिया दोहराएं।

अगर आप एक नॉर्मल फेसबुक यूजर है तो आपको बिज़नेस अकाउंट की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सिर्फ उन्हीं के लिए हेल्पफुल है जो ऑनलाइन बिज़नेस करते है या कोई एजेंसी चलाते है जो डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े काम करती है।

See Also: फेसबुक डोमेन वेरिफिकेशन कैसे करें