Amazing Features of FaceApp in Hindi | फेसऐप्प के फीचर्स #FaceAppChallenge

features of faceapp in hindi, faceapp features

यदि आप ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, या किसी अन्य इंटरनेट सेवा पर हैं जो तस्वीरें शेयर करने की सुविधा देती है तो आपने FaceApp नाम जरूर देखा होगा… या कम से कम कुछ ऐसी तस्वीरें जरूर देखी होगी जिसमें लोग खुद की old look & young look images शेयर कर रहे है।

इन सब तस्वीरों के पीछे FaceApp का कमाल है। इस लेख में हम FaceApp Features in hindi के बारे में जानेंगे। Top Features of faceapp in hindi

What is Face App in Hindi

फेसएप एक फोटो मॉर्फिंग ऐप है जो AI तथा neural face transformations से फोटोज में आकर्षक बदलाव कर देता है। इसे Russian company Wireless Lab द्वारा बनाया गया है और यह एंड्राइड तथा आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।

इस ऐप से फोटो को अलग-अलग लुक देने और बदलाव करने के लिए आप अपने फ़ोन की गैलरी से फोटोज का उपयोग कर सकते है या ऐप के भीतर एक तस्वीर खींच सकते हैं। यदि आपके फ़ोन में बहुत सारी फोटोज है तो FaceApp का फीचर है कि यह आपकी फोटो लाइब्रेरी को स्कैन कर केवल उन तस्वीरों को App HomeScreen पर ला सकता है जिसमें सिर्फ फेस यानि चेहरा है।

इसमें आप केवल उन फोटोज को ही एडिट कर सकते है जिनमें फेस है यानि बिना फेस की फोटो जैसे कोई मैदान, पेड़ की फोटोज को edit नहीं कर सकते।

आपने जान लिया कि faceapp kya hai लेकिन इसके फीचर्स को use करने के लिए डाउनलोड करना पड़ेगा। एंड्राइड users प्ले स्टोर तथा आईओएस users App Store से इसे डाउनलोड कर सल्कते है।

सीधा डाउनलोड करने के यहाँ जायें…

 👉 FaceApp for Android | 👉 FaceApp for IOS

Top FaceApp Features in Hindi (FaceApp Tips and Tricks)

ओह, जानना चाहते है कि इसमें कौन कौनसे फिल्टर्स है?

FaceApp में निम्न फ़िल्टर के साथ अपना चेहरा बदला जा सकता है:

1. Smiles 😃

यह फिल्टर फोटो में face पर मुस्कान (smile) add करता है यानि इसकी सहायता से आप किसी भी फोटो में smile जोड़ सकते है, भले ही फोटो में पहले से कोई smiling face नहीं है।

इस फ़िल्टर से फोटो में चार अलग-अलग तरह की स्माइल ऐड की जा सकती है; Classic, Wide, Tight, Upset.

2. Age 🧙‍♂️

FaceApp का यही वो main feature है जिसकी वजह से यह application पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो रही है और लोग इसका उपयोग कर रहे है।

इसमें दो फ़िल्टर है; Old और दूसरा Young.

फोटो पर Old फ़िल्टर अप्लाई करने पर फोटो ओल्ड लुक में बदल जाता है और Young फ़िल्टर अप्लाई करने पर फोटो Young Look में बदल जाता है।

#FaceAppChallenge में लोग फोटो को Old Filter लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है कि वे बूढ़े (वृद्ध) हो जाने पर कैसे दिखेंगे।

3. Beards 🧔

इसके द्वारा किसी फोटो पर दाढ़ी (beard) लगाई जा सकती है जो एकदम रियल दिखती है।

4. Hair Colors

FaceApp के इस feature द्वारा हेयर कलर चेंज किया जा सकता है किसी भी इमेज का।

Black, Blond, Brown, Red & Tinted ये इतने प्रकार के कलर है जिन्हें किसी फोटो पर अप्लाई कर बालों का रंग बदला जा सकता है।

5. Hair Styles 👩🏻‍🦱

इस फ़िल्टर को लगाकर अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाई जा सकती है।

6. Glasses 😎

इसके द्वारा किसी फोटो में ऐनक लगाए जा सकते है, वो भी एकदम परफेक्शन के साथ।

Some Pro Features of Faceapp

FaceApp दो version में उपलब्ध है; एक है फ्री और दूसरा paid. फ्री वर्ज़न में लिमिटेड फीचर्स है जबकि पैड वर्ज़न में इस application के सारे फीचर उपलब्ध है।

ऊपर बताये गए सारे फीचर फ्री है लेकिन उनमें भी कई एंडवांस्ड फीचर है जिन्हे इस ऍप्लिकेशन का प्रो वर्ज़न खरीदकर एक्सेस किया जा सकता है।

Pro Features:

  1. Makeup : फोटो का अलग-अलग शेड्स में मेकअप करने हेतु।
  2. Impression : फोटो में हॉलीवुड की तरह impression के लिए।
  3. कई चेहरों वाले फ़ोटो में आप चुन सकते हैं कि कौन से फेस पर फ़िल्टर लगाना है।
  4. Ad Free Experience
  5. No watermarks

आपको ये FaceApp Features पसंद आये होंगे।

आपके मन में यह प्रश्न हो सकता है कि मैं इसका इस्तेमाल क्यों करूं जबकि और भी कई ऐप्स मौजूद है… तो इसकी वजह है यह आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर काम करता है जिससे इसकी एक्यूरेसी अन्य ऐप्स की तुलना में ज्यादा है।

FaceApp की प्राइवेसी पॉलिसी और डेटा कैसे collect करता है, के बारे में जानने के लिए आप इसकी वेबसाइट faceapp.com पर विजिट कर सकते है।

Scroll to Top