आजकल सोशल मीडिया पर फेस ऐप्प चैलेंज काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त ऐप फेस ऐप से एडिटेड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। आइये जानते है कि यह faceapp challenge kya hai? और FaceApp se old look images kaise banaye / Faceapp use kaise kare?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेस एप चैलेंज में फेस ऐप एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आती है और इससे यह बताया जा सकता है कि आप भविष्य में कैसे दिखेंगे मतलब कि आपका ओल्ड लुक कैसा होगा।
Contents
Face App Challenge क्या है (FaceApp ki Jankari)
Faceapp challenge में लोगों के चेहरे को बदल कर दिखाया जाता है कि वे बूढ़े होने पर कैसे दिखेंगे। यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हो रहा है और लोग अपने अपने old looks को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं।
अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़े से भी एक्टिव है तो आपने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी तथा कई क्रिकेट खिलाड़ियों की ओल्ड लुक वाले फोटोस जरूर देखी होंगी जिनमें यह बताया गया है कि यह खिलाड़ी बूढ़े होने पर कैसे देखेंगे! यही trending faceapp challenge है।
अगर आप फिर भी यह नहीं जानते हैं कि यह कौन सा चैलेंज है तो हम यहां नीचे एक फोटो शेयर कर रहे हैं जिसे आपने जरूर देखा होगा और बताया गया है कि यह 2060 की क्रिकेट टीम है।
Face App Challenge के जैसे Old Age Photos कैसे बनायें
फेस एप्प चैलेंज में जो फोटोस है, उन्हें Face App नाम की एप्लीकेशन से बनाया गया है।
इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने बुढ़ापे के लुक को देख सकता है। इसका मतलब यह है कि यह ऐप आपके द्वारा अपलोड की गई सेल्फी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बदल कर यह दिखाएगी कि आप उम्र बढ़ने पर कैसे दिखाई देंगे.
यह पहली बार नहीं है कि यह फोटो एडिटिंग ऐप वायरल हुई है। इससे पहले भी जब यह फोटो एडिटिंग 2017 में IOS के लिए लांच हुई थी तो बहुत वायरल हुई थी। इसकी लोकप्रियता के चलते एप के डेवलपर्स ने इसका एंड्राइड वर्जन लॉन्च किया जो वायरल हो गया है और लोग इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं।
FaceApp को डाउनलोड कैसे करें
फेसऐप्प को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाएं और Search Bar में FaceApp टाइप कर सर्च करें।
यहां जो पहली एप्लीकेशन मिले, उसे डाउनलोड कर लें।
आप यहाँ से भी faceapp को डाउनलोड कर सकते है;
FaceApp का use कैसे करें
यह एप्लीकेशन बहुत सरल यूजर इंटरफेस के साथ आती है और इसे कोई भी यूजर आसानी से उपयोग कर सकता है।
Faceapp में किसी फोटो को ओल्ड लुक देने के लिए यह स्टेप फॉलो करें…
Step 1: एप्लीकेशन को ओपन करें और उस फोटो का चयन करें जिसका आप लोग बदलना चाहते हैं। फोटो को आप अपने फोन की गैलरी से सेलेक्ट कर सकते हैं या इस ऐप से न्यू फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Step 2: फोटो को सिलेक्ट करने के बाद एप्लीकेशन आपके फोटो पर कई फिल्टर अप्लाई करने का ऑप्शन देगा जिसमें स्माइल, स्माइल 2, स्पार्क, ओल्ड, यंग, फीमेल और मेल जैसे ऑप्शन है।
इन ऑप्शन में जो आपको पसंद आए, उसे सेलेक्ट कर फोटो को मजेदार बना सकते हैं।
Step 3: सोशल मीडिया पर जो look वायरल हो रहा है, वह ओल्ड है तो इसके लिए आपको अपने फोटो पर ओल्ड फिल्टर को अप्लाई करना है और यह आपके फोटो को ओल्ड लुक देगा कि आप बूढे होने पर कैसे दिखेगे।
Age filter apply करने के लिए फोटो को ऐप्प में खोलने के बाद age पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे दिए स्क्रीनशॉट के अनुसार Old पर क्लिक करें जिससे आपका फोटो old look में बन जायेगा।
Faceapp से photo के old look में बनने के बाद ऊपर दिए तीर के आइकॉन पर प्रेस कर फोटो को मोबाइल में सेव कर लें।
अब आप सीख गए कि faceapp से ओल्ड फोटो कैसे बनाते है! इन फोटोज को अपने परिवार व दोस्तों को दिखायें और बताएं कि मैं ओल्ड हो जाने पर कैसा दिखूंगा।
faceapp सिर्फ किसी फोटो को ओल्ड बनाने के लिए है बल्कि इससे आप किसी ओल्ड व्यक्ति को यंग बना सकते है कि जब वो यंग था तो कैसा था और इसके अलावा और भी बहुत कुछ है जिसे आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद जान जायेंगे।
यह भी पढ़ें – जवान से बूढ़ा बनाने वाली ऐप्प FaceApp के फीचर्स
कंपनी ने इस ऐप को पेड और फ्री दो वर्जन में पेश किया है। पेड वर्जन में यूजर्स को एड नहीं दिखाई देते और कुछ एक्सट्रा फीचर मिलते हैं जबकि फ्री वर्जन में एड के साथ फोटो पर ऐप का वाटरमार्क भी दिखाई देता है।
यह FaceApp न केवल आपकी बढ़ी हुई उम्र दिखाता, बल्कि इसमें अपने आप को जवान भी देख सकते हैं। यह AI की मदद से आपके बालों की टोन बदल देता है, चेहरे पर आर्टिफिशियल मेकअप लगा देता है और यहां तक कि यह किसी चेहरे में आर्टिफिशियल स्माइल भी add कर देता है।
अगर आपको FaceApp को use करने में कोई समस्या आ रही है तो comment करके बतायें, आपको बहुत जल्द उसका रिप्लाई दिया जायेगा।