जानें आई ग्लासेज या चश्मे के स्क्रैच को कैसे हटाएं

हर वो व्यक्ति जो चश्मा पहनता है, उसे कभी न कभी चश्मे पर स्क्रैच का सामना करना पड़ता है लेकिन चश्मों पर लगे अधिकतर स्क्रैचज को आसानी से ठीक किया जा सकता है। आइये जानें chashme se scratch kaise hataye के बारे में।

अगर चश्मा आपकी डेली लाइफ का हिस्सा है और लेंस पर स्क्रैच या खरोंच आ जाये तो यह एक समस्या बन सकता है क्योंकि स्क्रैच हो जाने पर आप चश्मे से साफ नहीं देख पायेंगे या आपको कुछ भी पढ़ने में दिक्कत होने लगती है।

अगर चश्मे पर बड़ा गहरा स्क्रैच है तो चश्मे को बदलना एक ऑप्शन रहता है लेकिन छोटे व हल्के स्क्रैच होने पर घरेलू चीजों का उपयोग कर चश्मे के स्क्रैच को आसानी से दूर किया जा सकता है।

चश्मे से स्क्रैच दूर करने के तरीक़े – How to Remove Scratch From Eye Glasses

चश्मे के स्क्रैच को कैसे हटाएं

चश्मे (ऐनक) पर स्क्रैच आने पर सबसे पहले माइक्रोफाइबर क्लोथ जो चश्मे के साथ आता है या किसी सूती (cotton) कपड़ें से साफ करें ताकि लेंस पर लगे निशान क्लियर हो जायें

इसके बाद नीचे दिए तरीकों में से कोई उपाय अपनायें जिससे आई ग्लासेज से निशान दूर हो जायेंगे।

1. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

लगभग 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चश्मे में लगे खरोंच यानि स्क्रैच पर लगाएं तथा रूई या माइक्रोफाइबर क्लॉथ (microfiber cloth) से लेंस (lens) पर धीरे-धीरे रगड़ें।

इसके बाद चश्मे को साफ कर लें। अब आप देखेंगे कि लेंस पर जितने भी स्ट्रेस मार्क (stress mark) थे, मिट चुके हैं और वो एकदम ब्रांड न्यू लग रहा है।

2. टूथपेस्ट

घर में रखा टूथपेस्ट (कोलगेट) ऐनक पर निशानों को हटाने में काम आ सकता है। इसके लिए थोड़ा सा कोलगेट को रूई (कॉटन बॉल) पर लें और इसे स्क्रैच की जगह लगाकर 10-15 सेकण्ड्स तक हल्के हाथों से रगड़ें। फिर चश्मे के लेंसेस को धो लें। अब आप देखेंगे कि निशान हल्के हो चुके है।

अगर निशान सही से नहीं मिटते है तो इसी प्रक्रिया को दोहरायें। ध्यान दें कि आप Gel तथा whitening वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें। सिर्फ साधारण टूथपेस्ट ही काम में लें।

3. बेबी शैम्पू & सॉप (Baby Soap n Shampoo)

छोटे बच्चों के जो शैम्पू या साबुन होते है, वो केमिकल फ्री होते है। इनके उपयोग से भी चश्मों पर लगे निशानों को मिटाया जा सकता है।

बेबी वाश को हल्के गर्म पानी के साथ लें और चश्मे के लेंस पर हल्के हाथों या कॉटन से मालिश करें। फिर इसे साफ कर दें।

4. कार वॉशर (Car Wax)

कार या गाड़ियों के शीशों को जिससे साफ किया जाता है, उसके इस्तेमाल से भी प्लास्टिक आईग्लासेस पर लगे स्क्रैचेस को मिटाया जा सकता है।

यह भी जानें: स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे निशानों को कैसे हटायें

5. एल्कोहॉल

एल्कोहॉल के इस्तेमाल द्वारा भी आसानी से ग्लासेज पर लगे निशानों को हटाया जा सकता है।

इसके लिए एल्कोहल को किसी रूई या कॉटन बॉल पर लगाए तथा फिर कॉटन बॉल को स्क्रैच लगे लेंस पर थोड़ी देर के लिए मालिश करें। इस प्रकार alcohol के उपयोग से निशानों को ठीक किया जा सकता है।

6. Use Eye-Glasses Wash Gel

बाजार में कई प्रकार की जेल जाती है जो चश्मों या ऐनकों पर लगे निशानों को मिटाने के लिए बनाई गई।

अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों को नहीं अपनाना चाहते हैं तो आईग्लास वॉश जेल का प्रयोग कर चश्मों पर लगे स्क्रेच को मिटा सकते हैं।


हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल चश्मों/ऐनक/ग्लासेस पर लगे निशानों को कैसे मिटायें पसंद आया होगा। अगर आपके पास इसके अलावा कोई और तरीका है तो comment करके जरूर बतायें।

Scroll to Top