इंटरनेट पर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर करने के लिए कंपनियां कई तरह की सुरक्षा युक्तियां अपनाती है और उनमें से एक है ‘2 Step Verification’. इसे two factor authentication भी कहते है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Amazon account me 2 step verification kaise enable kare, how to activate two step verification in Amazon
अगर देखा जाए तो इंटरनेट पर कुछ भी सेफ नहीं है क्योंकि आपने हैकिंग का नाम सुना ही होगा। कब किसका अकाउंट हैक हो जाए या डाटा लीक हो जाए, कोई नहीं जानता लेकिन किसी अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करने पर उसकी सुरक्षा दोगुनी हो जाती है।
हम सभी ऑनलाइन शॉपिंग पर काफी निर्भर है और कई चीजों को ऑनलाइन खरीदते हैं. ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर हमारी अकाउंट डिटेल को secure रखने के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन काफी जरूरी हो जाता है।
चलिए जानते हैं कि शॉपिंग साइट अमेजॉन पर टू-स्टेप वेरीफिकेशन कैसे चालू करें…
Contents
Amazon Me Two Step Verification Kaise Activate Kare
STEP 1: सबसे पहले अमेजॉन मोबाइल ऐप को ओपन करें और ऊपर बाई तरफ दिए गए मेनु पर क्लिक करें.
इसके बाद उपलब्ध ऑप्शन में से Your Account में जायें।
Step 2: इसके बाद Login and Security में जाएं।
STEP 3: इस पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर 2-Step Verification (2SV) Settings के ऑप्शन के सामने दिये Edit बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Get Started पर click करें।
STEP 4: अब आपको इस पेज पर अपना वो मोबाइल नंबर टाइप करना है जिस पर आप अमेजॉन में Sign In करते समय ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं।
Number नंबर लगाने के बाद Please send OTP पर क्लिक करें. अब मोबाइल नंबर पर आई OTP को दर्ज करें और आगे बढ़ें।
STEP 5: इस पेज पर आपको सेकेंडरी मोबाइल नंबर डालना है यानि किसी परिस्थिति में पहला मोबाइल नंबर उपलब्ध ना होने पर इस नंबर पर ओटीपी आएगी।
STEP 6: इसे as it is रहने दें और नीचे दिए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब आपके अमेजॉन अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल हो गया है और अगली बार साइन इन करते समय ओटीपी की जरूरत रहेगी।
Amazon में 2 Step Verification Enable करने का दूसरा तरीका
अगर आप 2 Step Verification में मोबाइल नंबर उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनायें।
इसमें Authenticator App की जरूरत रहेगी जैसे Google Authenticator, Microsoft Authenticator etc.
इसे एक्टिवेट करने के लिए ऊपर के स्टेप्स में जहां आपने मोबाइल नंबर डाला था, उसके नीचे 2SV authenticator का ऑप्शन है, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर QR CODE मिलेगा, उसे स्कैन करें। स्कैन करने के बाद 6 अंकों का एक कोड मिलेगा, उसे इंटर करें।
इससे app authenticator द्वारा यह टू स्टेप सत्यापन चालू हो जायेगा। अब आप जब भी अगली बार ऐप्लिकेशन में लॉग इन करोगे तो QR CODE दिखेगा, उस QR CODE को स्कैन करने के बाद 6 digit code अमेजॉन में लगाना होगा, तभी आप लॉग इन कर पाओगे।
Amazon Account Me 2 Step Verification Disable Kaise Kare
Amazon 2 step verification को turn off करने के लिए 2 Step Verification Page पर जायें और Disable कर दें।
इस प्रकार आप जब चाहो, अपने अमेजॉन अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑन कर सकते हैं और बंद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अमेज़ॉन अकाउंट का पासवर्ड कैसे change करें
अगर आप अमेजॉन की सर्विस जैसे अमेजॉन पे इत्यादि उपयोग करते हैं तो हमारी सलाह रहेंगे कि आप टू-स्टेप वेरीफिकेशन को हमेशा ऑन रखें ताकि आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा बनी रहे और कोई अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉगिन ना कर सकें।