Happy Dussehra Wishes for Girlfriend: दशहरा भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस त्योहार पर हर कोई अपनों को शुभकामनाएं देता है। इस आर्टिकल में हमने आपकी गर्लफ्रेंड के लिए दशहरा शुभकामनाएं साझा करी है।
इन dusshera wishes for girlfriend in hindi whatsapp facebook status को आप अपनी प्रेमिका के साथ हैप्पी दशहरा शायरी विशेज के रूप में जरूर शेयर करें। इससे आप दोनों के बीच का रिश्ता ज्यादा मजबूत और पवित्र बनेगा।
Happy Dussehra Wishes for Girlfriend in Hindi
दशहरे का यह त्यौहार,
तुम्हारे जीवन में खुशियां लाए अपार,
भगवान राम जी लें तुम्हें आशीर्वाद
सदा बना रहे हमारे बीच प्यार।
हमारे प्यार के कारनामों के गीत सारी दुनिया गाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरे दिल में हर वक्त होती है तुम्हारी चर्चा,
मोहब्बत हुई है तुमसे इतनी कि
हर वक्त चाहता हूं मैं प्यार की वर्षा।
हैप्पी दशहरा 2022
दशहरे का यह त्योहार हमारे रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाएं और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। Happy Dussehra My Girlfriend
हमारे बीच प्यार की डोर को भगवान राम का ब्रह्मास्त्र भी ना तोड़ पाये, ऐसी मजबूती हो। मेरी तरफ से तुम्हें दशहरे की बहुत-बहुत बधाई मेरी गर्लफ्रेंड!!!
धन दौलत की कभी कमी ना हो
सदा होती रहे खुशियों की बौछार,
मेरी तरफ से मुबारक हो तुम्हें दशहरे का यह त्यौहार।
सात जन्मो तक चले हमारा रिश्ता
ऐसी है मेरी भगवान राम से कामना,
कभी ना टूटे यह बंधन
तुम्हें दशहरे की बहुत-बहुत शुभकामना।
यह भी देखें: Happy Dussehra Wishes for Sister
असत्य पर सत्य की विजय का
संदेश देता है दशहरे का त्यौहार,
सुन लो मेरी जान,
सदा हमारे बीच होती रहे प्यार की बौछार।
हमारे जीवन में प्रेम की गंगा बहती रहे। राह में जो भी दुख आए, भगवान राम उसे मिटाते रहे। मेरी तरफ से तुम्हें हैप्पी दसारा।
तुम्हारे जीवन में सारी बुराइयों का नाश हो, जैसे दशहरे के त्यौहार पर रावण का नाश होता है। मेरी तरफ से तुम्हें दशहरा 2022 की बहुत-बहुत बधाइयां।।
Dussehra Messages for Girlfriend in Hindi
चाहे जिंदगी चली जाए पर तुम्हारी चाहत कभी ना होगी दूर,
मेरी तरफ से तुम्हें दशहरे पर मुबारक हो भरपूर।
तुम मेरी जिंदगी का वो फूल है जिसे मैं कभी मुरझाया हुआ देख नहीं सकता। दशहरा 2022 की मेरी तरफ से मुबारक हो मेरी प्रेमिका!!! 💐💐
जिस प्रकार दशहरे पर रावण जल जाता है, उसी प्रकार हमारे रिलेशनशिप में जो भी कठिनाई है और परेशानियां हो, वो सारी खत्म हो जाए। हैप्पी दशहरा!
आंख खुली हो या बंद हो
हर वक्त तेरा ख्याल आता है,
दशहरा आए या कोई और त्यौहार
मेरे होठों पर हमेशा तेरा नाम आता है।
Happy Dussehra My Girlfriend ❤️❤️
जिस मनुष्य के जीवन में बुराई होती है, उसका जीवन दानव बन जाता है। इस विजयादशमी पर अपने जीवन से बुराई को त्याग दें और सही रास्ते पर चलें। हैप्पी विजयादशमी!
सगाई हो गई है हमारी
जल्दी से हो जाए शादी
यह है आस,
मेरी दशहरे के दिन
बुराइयों का होता है विनाश।
Happy Vijayadashmi My Girlfriend
रावण को हर कोई मारता है लेकिन क्या कभी लोग सोचते हैं कि वो स्वयं राम है?? By the way, Happy Dussehra My GF 💐❤️❤️
तू है मेरे जीवन की देवी दुर्गा
करता हूं सदा तेरा सम्मान,
दशहरे के दिन दुआ है मेरी
पूरे हो तेरे सारे अरमान।
जब से मिला हूं तुमसे
खुशियों से भरा रहता है मन,
तू है मेरे जीवन की सीता
तुझसे ही मेरी धरती हुई है पावन।
Happy Dussehra My Love
जैसे राम ने हराया था रावण को करके लड़ाई,
वैसे ही हमारे प्यार में हम करते हैं
एक-दूसरे पर चढ़ाई। ❤️❤️
Happy Dussehra My Jaan.
दशहरे का यह त्यौहार तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और सुख समृद्धा लाए। इन्हीं दुआओं के साथ मैं तुम्हें हैप्पी दशहरा कहता हूं।।
Best Dussehra Quotes to GF in Hindi
इस दुनिया के लिए भले ही तुम एक इंसान हो लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो। हैप्पी दशहरा मेरी जान।।
तुम मेरे जीवन का सच्चा प्यार है। मैं तुम्हें कभी नहीं खोना चाहता हूं। Happy Dussehra My Sweetheart Baby ❤️
लोग प्यार में धोखा दे जाते हैं लेकिन मैं तुम्हारे साथ ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता क्योंकि तुम्हारे जैसा साथी इस दुनिया में मिलना नामुमकिन है। Happy Dussehra My Heartbeat My Baby ❤️
जिंदगी चाहे कितनी भी करवट ले ले लेकिन मैं तेरे प्यार का तट कभी नहीं छोडूंगा। Happy Dussehra My Cute Baby!!! 💐💐
मैं कई सारी लड़कियों से प्यार कर चुका हूं और हर बार वो लड़की सिर्फ तुम ही होती हो। दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाएं हो!
तुम से कभी दूर ना हो पाऊं
तुम हो मेरी जीवन का रस,
Happy Dussehra My Girlfriend Status.
किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिन्हें तुम जैसा साथी मिल जाता है। Happy Dussehra My Life Line 💐💐❤️❤️
तुम्हारे साथ वक्त बिताना दुनिया की सबसे अच्छी चीज है। मैं तुम्हारे साथ बिताये गये एक भी पल को कभी भूल नहीं सकता। तुम मेरी जिंदगी की जीवन रेखा हो। हैप्पी दशहरा!!! ❤️❤️
👉 हैप्पी दशहरा स्टेटस फॉर व्हाट्सअप
एक दिन तुमसे प्यार करना मेरा सपना था और आज तुम्हारा साथ मेरे लिए अपना है। हैप्पी दशहरा!
तुम्हारे जीवन की सारी मुसीबतें इस दशहरे पर रावण के साथ जल जाएं और तुम खुशियों के साथ रहे। हैप्पी दसरा।
मैं दुनिया की हर चीज को छोड़ सकता हूं पर तुम्हें नहीं क्योंकि तुम्हारे बिना मेरी लाइफ कुछ भी नहीं है। हैप्पी दशहरा 2022
Best Dussehra 2022 Shayari for Girlfriend in Hindi
सालों साल चले हमारा रिश्ता
कभी ना हो कोई वाद और विवाद,
सदा आनंद के साथ जीवन जिएं हम
भगवान राम दे हमें ऐसा आशीर्वाद।
हैप्पी दशहरा 2022
तेरे इश्क की गलियों से कभी ना मिटे हमारा नाम,
आ जा मेरी दिलरुबा
दशहरे का त्यौहार मनाते हैं धूमधाम।
कभी चेहरे की खामोशी से तो कभी
दिल की नजरों से बयां होता है प्यार,
तुम्हारे आने से खूबसूरत हुई है लाइफ
मुबारक हो तुम्हें दशहरे का त्यौहार।
कदम भी नाचते हैं मेरे
तेरे पास में आने के लिए,
बाहों में उठाऊं तुम्हें
यह दशहरा की रात मनाने के लिए।
तेरा इंतजार हर पल रहता है
हर घड़ी तेरा अहसास कराती है,
तुम बिन धड़कनें रुक-सी जाती है
तू मेरे दिल में मेरी धड़कन सी रहती है।
हैप्पी दशहरा 2022
सब मिल गया तुम्हें पाकर
हर गम मिट गया तुम्हें पाकर,
संवर गई है जिन्दगी मेरी
तुम्हें जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
Happy Dussehra My Love!
जैसे दिये बाती का रिश्ता होता हैं
वैसा रिश्ता हम भी बना लेते है,
बन जाये एक-दूजे के लिए और
इस दशहरे को खुशियों से सजा लेते हैं।
दिल की हर खामोशी को एक नया अंजाम देते हैं,
आजा मेरी रानी
दशहरे पर इस रिश्ते को नया नाम देते है।
ना सिर्फ आंखों की नहीं
बल्कि तू है मेरे दिल की तस्वीर,
सांसों में बसी है अब तेरे
मेरे जीवन जीने की नीर।
Happy Dussehra My Love!!!
मैं हूं उड़ता परिंदा
तू है मेरे दिल की चाबी,
सारे दोस्त बोल रहे हैं
कब आ रही है हमारी भाभी।
Happy Dussehra My Love!
हर किसी के लिए प्यार का अर्थ अलग-अलग होता है लेकिन प्यार वो खूबसूरत एहसास होता है जो आपको अपनी जिंदगी में कुछ करना सिखाता है।
आपकी गर्लफ्रेंड यानि प्रेमिका आपकी वो साथी होती है जिसके साथ आप अपने जीवन के कुछ ऐसे पल बिताते हैं जिन्हें कभी भुला नहीं जा सकता और वो पल आपको सबसे ज्यादा खुशी का अहसास कराते हैं।
इस दशहरे पर अपनी गर्लफ्रेंड को शुभकामना संदेश और बधाई शायरी भेजना ना भूलें। हमारी तरफ से भी आपकी गर्लफ्रेंड को हैप्पी दशहरा।