भारत में दशहरे का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर हर कोई एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं देता है। यहां हमने happy dussehra wishes for sister शेयर की है।
इनके द्वारा आप अपनी बहन को happy dussehra sister messages sms shayari greetings भेज सकते है या whatsapp facebook status भी लगा सकते है।
Dussehra Wishes for Sister in Hindi

सुख समृद्धि के फूलों से सजी हो राह तुम्हारी,
इस दशहरे पर दुआ है मेरी
सदा खुश रहे बहन हमारी।
मुझे डांटती है
मुझसे लड़ाई भी करती है
लेकिन मेरी बहन
मुझे सबसे अधिक प्यार भी करती है।
हैप्पी दशहरा प्यारी बहना!
हर मुसीबत में साथ देती
हर मुश्किल को करती है आसान,
क्या कहूं मैं मेरी बहन के बारे में
वो तो है मेरी जान।
Happy Dussehra My Sister!
मेरी हजार गलतियों को माफ कर मम्मी पापा की मार से बचाया है,
बहुत खुशनसीब हूं मैं जो दुनिया की सबसे अच्छी बहन को पाया है।
Happy Dussehra My Sister ❤️
हमारी लड़ाईयों के इतने किस्से है कि इन्हें सुनने के लिए वक्त कम पड़ जाएं,
मेरी प्यारी बहन को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।।
दशहरे का शुभ पर्व आया है
तेरे जीवन से सारी परेशानियां भाग जाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें इस त्यौहार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
कभी दूर ना होना मुझसे
सदा मेरे साथ रहना,
दशहरे की बहुत-बहुत बधाई हो
तुम्हें मेरी प्यारी बहना।
तू बहन है मेरी
इस बात का है मुझे बहुत गर्व,
दुआ है मेरी भगवान राम से
खुशियों से भरा रहे यह दशहरे का पर्व।
महालक्ष्मी आए तुम्हारे द्वार
सुख समृद्धि से जीवन को करें हरा-भरा,
मेरी तरफ से तुम्हें मुबारक हो 2022 का यह दशहरा।
मेरी प्यारी बहन को दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाएं। तू सदा खुश रहे, यही मेरी भगवान राम जी से दुआ है।
Happy Dussehra Messages SMS for Sister in Hindi
दशहरे का त्यौहार देता है संदेश
अच्छाई के सामने हार जाती है बुराई,
सदा खुश रहो तुम
ऐसी है मेरी दशहरे पर बधाई।
भगवान राम जैसा जीवन हो तेरा
सदा होती रहे जय-जयकार,
मेरी तरफ से तुम्हें मुबारक हो
दशहरे का यह त्यौहार।
हर जगह बज रहे ढोल नगाड़े
दशहरे का पर्व मना रहा सारा संसार,
राम जैसा आदर्शवादी कोई पैदा नहीं हुआ
यह बात कर रहे हर नर-नार।
एक बहिन वो होती है जो अपने भाई को बिना शर्त प्यार करती है। हैप्पी दशहरा मेरी प्यारी सिस्टर!!!
जिस प्रकार भगवान राम ने रावण को मार कर संसार से बुराइयों का नाश किया था, उसी प्रकार मेरी सिस्टर मेरी जीवन में आने वाली हर परेशानियों को हल कर मुझे बचाती है। Wishing You great dussehra my cute Sister.
हम भले ही दिन में कितनी बार भी झगड़े कर ले लेकिन हमारा प्यार कभी भी कम नहीं सकता। मेरी प्यारी बहन को दशहरे की बधाई हो!!!
प्रिय बहन तुम भले ही मुझसे छोटी हो लेकिन मम्मी-पापा की तरह मेरी केयर करने में तू कभी पीछे नहीं रही। मैं तुम्हारी जैसी बहन पाकर बहुत भाग्यशाली हूं। Happy Dussehra to Sister!
कल तक तू बहुत भोली थी लेकिन आज तू एक समझदार और ईमानदार लड़की बन गई है। तुम्हें देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। शुभ दशहरा टू यू!!!
अगर तुम ना होती तो मेरे बचपन की खुशियां अधूरी रह जाती है। You are proud of our family, my sister. Happy Dussehra to You!!!
तुम मुझे हमेशा कुछ सीखने और समझदार इंसान बनने की प्रेरणा देती है। तू भगवान राम की तरह मेरे लिए वास्तव में आदर्श है। हैप्पी दशहरा!
Dussehra Shayari for Sister in Hindi
खुशियों के संग जीवन जिए तू
आसमान से ऊंचा हो तेरा कारोबार,
हर मुश्किल दूर हो जाए जीवन की
मुबारक हो तुम्हें दशहरे का त्यौहार।
भगवान राम का आशीर्वाद तुम्हारे जीवन में सुख समृद्धि के चार चांद लगाएं,
मेरी तरफ से प्यारी बहन को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान राम का अनुसरण करो
जीवन में कभी नहीं आएगी कोई कमी,
कैसा भी हो मौसम
चाहे सर्दी, बरसात या गर्मी।
रावण जल रहा है पर इसके साथ
अपनी बुराइयों को भी जलाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें दशहरे के त्यौहार की अनंत शुभकामनाएं।
धैर्य की कीमत को समझना हो तो देखो भगवान राम का जीवन,
इस दशहरे पर दुआ है मेरी
सुख समृद्धि से भरा रहे तेरा तन मन।
Happy Dussehra My Sister 💐
भगवान राम ने बताया है सच्चाई का मार्ग
सदा उस मार्ग पर चलें,
आया है दशहरे का त्यौहार तो
अपनी बुरी आदतों को अच्छी आदतों में बदलें।
Happy Dussehra My Sis
समुंदर का पत्रों को ठहराया था
वो दे भगवान राम,
दशहरे पर छोड़ दे सारी बुरी आदतें
बस यही होगा सबसे अच्छा काम।
प्यार, मोहब्बत और खुशी के साथ जीवन जीना है
तो छोड़ो घमंड और अहंकार,
सुन लो मेरी प्यारी बहन
मुबारक हो तुम्हें दशहरे का यह त्यौहार।।
बुरी आदतें मुझमें भी थी पर तुमने छोड़ा दी,
मेरे जीवन का राम है तू
मेरी तरफ से तुम्हें दशहरे की बधाई।
महाज्ञानी और महाप्रतापी राजा था रावण,
पर उसने नहीं छोड़ी थी बुराई,
हो गया उसका अंत
आपको दशहरे की बहुत-बहुत बधाई।
Best Dussehra Quotes to Sister
एक भाई के लिए बहन से अच्छी कोई दोस्त नहीं हो सकती। मेरी प्यारी बहन को दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
भाई के लिए बहन वो दोस्त होती है जो हाथ थाम कर मां के ममता जैसा अहसास देती है। हैप्पी दशहरा!
पूरी दुनिया में सबसे प्यारी और देखभाल करने वाली बहन होने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद। तुम्हें दशहरे 2022 की बहुत-बहुत बधाई हो मेरी प्रिय बहना!!!
भगवान राम का तुम पर आशीर्वाद रहे। चांद की तरह तू सदा खिलती और मुस्कुराती रहे। Happy Dussehra My Big Sister!!!
घर में एक बड़ी बहन का होना दूसरी मां का एहसास दिलाता है। Happy Dussehra to My Elder Sister! 💐💐
अगर तुम मेरी जीवन में ना आती तो मैं कभी लड़ाई करना नहीं सीख पाता। happy dussehra my little sister!
बहने धरती पर परियों का दूसरा रुप होती है और तुम्हें देखकर मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं लगता। मेरी प्यारी छोटी बहन को दशहरे की बहुत-बहुत मुबारकबाद!
जैसे दशहरे पर रावण जलता है, उसी प्रकार इस दशहरे पर तुम्हारे जीवन के सारे दुश्मन जल जाएं। हैप्पी दशहरा!
आज का दिन बड़ी खुशियों का है। यह हमें असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। happy dussehra to the amazing sister in the world.
लोगों के लिए सेलिब्रिटी और मशहूर व्यक्ति आदर्श होते हैं लेकिन मेरी आदर्श तू है प्यारी बहना! Have a great dussehra my sister. Lots of love for you.