Dream11 क्या है और इसे कैसे खेलें

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है और इस समय आईपीएल देख रहे हैं तो आपने महेंद्र सिंह धोनी का एक एड जरूर देखा होगा Dream11 Fantasy Cricket के बारे में। अगर आप इसके बारे में नहीं भी जानते है तो हमने इस आर्टिकल में Dream11 क्या है, Dream11 में रजिस्टर कैसे करें और Dream11 कैसे खेलें के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी है।

क्रिकेट फुटबॉल के बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और क्रिकेट में आईपीएल जैसे टी-20 लीग पूरी दुनिया में देखे जाते हैं। आईपीएल में सभी देशी-विदेशी खिलाड़ी एक साथ अलग-अलग टीमों से खेलते है जिससे इस खेल का रोमांस और ज्यादा बढ़ जाता है।

अगर आपको क्रिकेट की अच्छी नॉलेज है और आप मैच के लिए सटीक prediction कर सकते है तो DREAM11 आपके पास एक अवसर है जिससे आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है। यह तरीका बिल्कुल genuine है और इससे आप क्रिकेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Dream11 के द्वारा न केवल क्रिकेट से बल्कि हॉकी, कबड्डी, NBA जैसे खेलों के matches की भी फैंटेसी टीमें बनाकर पैसे कमा सकते है।

Dream 11 क्या है – What is Dream11 in Hindi

dream11 क्या है

Dream11 ऐसी वेबसाइट या ऐप्प है जहां से आप अपने खेल के नॉलेज के आधार पर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अपनी प्रेडिक्शन से टीम को चुनना होता है। अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो dream11 से पैसे कमाते है।

क्रिकेट में एक टीम में 11 खिलाड़ी होते है और यहां आपको दोनों टीमों से उन 11 best players को चुनना होता है जो मैच में अच्छा performance कर सकते है। अगर आपकी चुनी गई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप उस गेम को जीत जाते है और आपको contest व rank के अनुसार प्राइज मिलता है। 

जैसे मान लिया कि अगर RCB और मुंबई इंडियंस के बीच मैच है तो Dream11 में दोनों टीमों से ग्यारह खिलाड़ियों की एक वर्चुअल टीम create करनी होती है। वर्चुअल टीम में चुने गये खिलाड़ी रियल मैच में कैसे प्रदर्शन करती है, इसके आधार पर आपको points मिलते है।

आप Dream11 क्या है, को ज्यादा अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को भी देख सकते है:

Dream11 में रजिस्टर कैसे करें

Dream11 को join करने यानि इसमें रजिस्टर करने के लिए Dream11 Application डाउनलोड करनी होगी।

Dream11 का मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें या उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

अब ऐप्लिकेशन को डाउनलोड होने दें। App के डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस होगा।

Dream11 fantasy cricket app

यहां Have a referral code? Enter Code पर क्लिक करें।  

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।  

dream11 register

यहां निम्न प्रकार से जानकारी दर्ज करें:

  1. यहां पर रैफरल कोड DOONGA2MN इंटर करें। इससे आपको ₹100 का Sign Up बोनस मिलता है जिससे आप DREAM11 में टीम बना पायेंगे।
  2. यहां मोबाइल नंबर दर्ज करें। इस मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आयेगा।
  3. यहां पर ईमेल आईडी दर्ज करें।
  4. यहां पासवर्ड टाइप करें और नीचे REGISTER बटन पर क्लिक कर दें।

अब दिये गये मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आयेगा। अगर नम्बर उसी मोबाइल में है तो OTP ऑटोमैटिकली इंटर हो जायेगा अन्यथा ओटीपी को manually इंटर कर दें।

इन स्टेप्स को करने के बाद आप Dream11 में रजिस्टर हो जाते है यानि आपका अकाउंट बन जाता है। अब आपको अपनी ड्रीम टीम बनानी होती है जिससे आप पैसे कमा सकें।

Dream11 Kaise Khele

Dream11 में खेलना बिल्कुल आसान है। इसके लिए आपको एक टीम क्रिएट करनी होगी और इस टीम में लिए गए खिलाड़ी रियल मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इसके आधार पर आपकी टीम को पॉइंट मिलेंगे।  

ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार dream11 पर रजिस्टर करने के बाद आपके सामने क्रिकेट मैच को select करने का ऑप्शन आयेगा।  

dream11 kaise khele

यहां पर आपको वह मैच दिखाई देंगे जो अगले 1 से 2 दिनों में होने हैं। इनमें से जिस मैच के लिए आप participate करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।  

ऐसा करने के बाद अगला page ओपन होगा जहां आपको अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम का चयन करना होता है।  

फैंटेसी क्रिकेट लीग ड्रीम इलेवन

यहां आपको उन 11 players को दोनों टीमों से select करना है जो आपके अनुसार मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।  

एक टीम से अधिकतम 7 players ले सकते है। Player selection कुछ इस प्रकार करना पड़ता है: एक विकेटकीपर, तीन से पांच बल्लेबाज, एक से तीन ऑलराउंडर तथा तीन से पांच बॉलर्स।  

खिलाड़ियों को सलेक्ट करने के बाद कप्तान (Captain) तथा उपकप्तान (Vice-Captain) को चुनें। कप्तान तथा उप कप्तान उन्हीं खिलाड़ियों को चुनें जो अच्छी फॉर्म में हो क्योंकि इनसे ज्यादा पॉइंट मिलते हैं।  

दोनों टीमों से 11 खिलाड़ी select करने के बाद SAVE TEAM पर क्लिक कर दें। अब अगले पेज पर JOIN CONTENTS पर क्लिक करें।  

अब आपको नीचे दिये गये स्क्रीनशॉट के जैसा पेज खुलेगा जहां से आपको कॉन्टेस्ट का चयन करना है कि आप किस कॉन्टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं।  

Fantasy cricket dream11

यहां आपको अलग-अलग प्राइस लेवल के हिसाब से अलग-अलग कंटेस्ट दिखेंगे। आप जिस भी कॉन्टेस्ट में इंटरेस्टेड है, उसे जॉइन कर लें। 

ध्यान दें: किसी भी Contest में भाग लेने के लिए आपको पैसे लगाने होंगे। अगर आपने रैफरल कोड DOONGA2MN लगाकर साइन अप किया है तो आपको ₹100 का बोनस मिला है। इस बोनस को आप बिना पैसा दिए Contest में फ्री टीम बना सकते है।

अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप फ्री में भी contest ज्वाइन कर सकते हैं सीखने के लिए। फ्री कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने यानि खेलने पर आपको पैसे नहीं मिलते है लेकिन आप सीखने के लिए ऐसा कर सकते है।

अगर आपकी टीम के खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको बढ़िया पॉइंट मिलेंगे और रैंक अनुसार पैसे जीतेंगे।  

Note: हमने यहाँ Dream11 से क्रिकेट में पैसे जीतने के बारे में बताया गया है जबकि आप dream11 पर क्रिकेट के अलावा कबड्डी, एनबीए, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल इत्यादि कई अन्य खेलों से भी पैसे जीत सकते हैं।

Conclusion

Dream11 एक लीगल गेम है और यह सर्टिफाइड कंपनी है जो आपके साथ धोखा नहीं करेगी। आप dream11 की ऑफिशियल वेबसाइट तथा इसके विकिपीडिया पेज पर जाकर इसकी सत्यता की जांच कर सकते हैं।  

Dream11 में आपकी जीत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर आपके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और आप Rank में Higher Position पर रहते हैं तो आप निश्चित रूप से पैसे जीतेंगे।

यह भी पढ़ें: आईपीएल का इतिहास (शुरू से लेकर अब तक)

हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल Dream11 क्या है और Dream11 कैसे खेलें पसंद आया होगा। इसे अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में Dream11 से जुड़ा कोई प्रश्न है तो comment करके जरूर बताएं।

FAQs about Dream11 Fantasy App

Dream11 किस देश का है

Dream11 app भारत देश का है।

dream11 का मालिक कौन है

Dream11 के मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ है। इन्होंने सन 2008 में इसकी स्थापना की थी।

क्या Dream11 भारत में कानूनी यानि वैध है

हाँ, Dream11 app में कानूनी है यानि इसे लीगल माना गया है। भारत के कुछ राज्यों में इसे खेलने की अनुमति नहीं है।

Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है

Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट dream11.com है।

Dream11 से कितने पैसे कमा सकते है

इसकी कोई अपर लिमिट नहीं है। आप जितना चाहें, उतना कमा सकते है। पैसा कमाना आपकी prediction पर निर्भर करता है कि टीमें कैसा प्रदर्शन करती है और आप कौनसे कांटेस्ट खेल रहे है।

Scroll to Top