क्या आप अपने मोबाइल पर आने वाले अनावश्यक messages तथा calls से परेशान हो चुके हैं और इन्हें बंद करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। इसमें हम जानेंगे कि DND Kya Hai?, DND Kaise Kare in Hindi?
प्रत्येक मोबाइल उपभोक्ता चाहे वो स्मार्ट फोन यूजर हो या फीचर फोन यूजर, उसे मार्केटिंग तथा अन्य कई प्रकार के ऐसे संदेशों तथा फोन कॉल से एक-दो होना पड़ता है जो बेवजह फोन में आते हैं और परेशान करते हैं। इन सबकी रोकथाम के लिए डीएनडी को लाया गया।
Post Contents
DND क्या है – What is DND in Hindi

DND का full form है – Do Not Disturb (डू नॉट डिस्टर्ब) इस सर्विस को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा लाया गया जिसे सभी टेलीकॉम कंपनियां मानती है और यह सर्विस अपने ग्राहकों को प्रदान करती है।
डीएनडी मोबाइल फोन पर आने वाले अनावश्यक मैसेज तथा फोन कॉल को रोकता है यानि मोबाइल नंबर पर डीएनडी को एक्टिवेट करने से नंबर पर आने वाले फालतू के मैसेज तथा कॉल आना बंद हो जाएंगे।
डीएनडी को एक्टिवेट करना बिल्कुल फ्री है और यह एक्टिवेट होने पर सिम कंपनी की ओर से आपको ऐसे कोई मैसेजेस तथा फोन कॉल नहीं आएंगे जो गैर जरूरी हो।
डीएनडी का उपयोग प्रीपेड तथा पोस्टपेड, दोनों प्रकार के कस्टमर कर सकते हैं।
DND के प्रकार – DND Types in Hindi
मोबाइल नंबर के लिए डीएनडी एक्टिवेट करते समय हमें दो ऑप्शन मिलते हैं। डीएनडी के दो प्रकार होते हैं:
- आंशिक डीएनडी (partial dnd)
- पूर्ण डीएनडी (full dnd)
आंशिक डीएनडी में आपको कैटेगरी चुननी होती है कि आप किस केटेगरी से संबंधित मैसेज तथा फोन कॉल नहीं चाहते हैं। जैसे कि banking, marketing, financial, educational, entertainment etc. को चुनने पर इससे संबंधित कोई फोन कॉल या मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर नहीं आएगा जबकि पूर्ण डीएनडी को एक्टिवेट करने पर किसी भी प्रकार का कोई गैर जरूरी मैसेज तथा प्रमोशनल कॉल मोबाइल नंबर पर नहीं आता है।
DND Kaise Activate Kare – मोबाइल नंबर पर डीएनडी चालू कैसे करें
किसी भी मोबाइल नंबर के लिए डीएनडी को एक्टिवेट करने के कई ऑप्शन है जिनकी सहायता से आप उस नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को चालू कर सकते हैं।
मैं यहां पर सिर्फ उन्हीं तरीकों को बताऊंगा जो बहुत सरल है और कोई भी आम यूज़र इन्हें आसानी से कर सकता है।
डीएनडी एक्टिवेट के नीचे जो दो तरीके बताये गये हैं, वो सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे airtel, VI, Jio पर लागू होते हैं यानि इनकी सहायता से आप किसी भी सिम पर डीएनडी को चालू कर सकते हैं।
SMS से DND चालू करें
किसी भी सिम के लिए मैसेज भेजकर डीएनडी चालू करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका:
- Message या संदेश में जाकर new message पर क्लिक करें
- मैसेज बॉक्स में ‘STOP 0‘ टाइप करें और इसे 1909 पर भेज दें।
- अब सात दिन के अंदर मोबाइल नंबर पर DND Activate हो जायेगी।
यह मैसेज भेजने पर पूर्ण डीएनडी चालू होगी यानि किसी भी प्रकार का कोई अनावश्यक अलर्ट/संदेश/कॉल नहीं आयेगी।
अगर आप मोबाइल नंबर पर पूर्ण डीएनडी की जगह आंशिक डीएनडी चालू करवाना चाहते है तो मैसेज में START के बाद 0 की जगह एक से सात तक कोई संख्या लिखें। 1 से 7 तक संख्याओं का यह मतलब है:
- START 1 से बैंकिंग, इश्योरेंस तथा फाइनेंशियल सम्बंधित कॉल तथा एसएमएस बंद होंगे।
- START 2 से रियल इस्टेट
- START 3 से education तथा study promotional
- START 4 से Health
- START 5 से Automobile
- START 6 से कम्युनिकेशन तथा एंटरटेनमेंट
- START 7 से ट्रैवल रिलेटेड मैसेजेस तथा कॉल्स बंद हो जायेंगे।
मोबाइल नंबर पर कॉल से डीएनडी एक्टिवेट करें
अगर आप मोबाइल नंबर पर मैसेज से डीएनडी को एक्टिवेट नहीं कराना चाहते हैं तो आप कॉल द्वारा भी यह काम कर सकते हैं।
इसके लिए 1909 पर उस मोबाइल नंबर से कॉल करें, जिस पर आप डीएनडी को एक्टिवेट कराना चाहते हैं और Do Not Disturb सर्विस को चालू करवा लें।
1909 नंबर को ट्राई (TRAI) द्वारा सिर्फ इसी सर्विस को चालू या बंद करने के लिए जारी किया गया है और यह सभी मोबाइल ऑपरेटर्स पर लागू होता है।
यह भी जानें: Quora क्या है कैसे इस्तेमाल करें
डीएनडी कैसे डीएक्टिवेट करें – How to Deactivate DND in Hindi
जिस प्रकार डीएनडी को चालू करना आसान है उसी प्रकार डीएनडी को बंद यानि डीएक्टिवेट करना भी बिल्कुल आसान है।
एसएमएस द्वारा डीएनडी को बंद करने के लिए 1909 पर STOP लिखकर भेजें और आपके नंबर पर यह सर्विस डीएक्टिवेट हो जाएगी।
कॉल द्वारा इसको बंद करने के लिए इसी नंबर यानि 1909 पर कॉल करें और बंद कर दें।
कंपनी द्वारा मोबाइल नंबर पर इस सर्विस के बंद होने की पुष्टि आपको एसएमएस द्वारा भेज दी जाएगी।
Note: सभी यूजर्स प्रत्येक सिम या मोबाईल नेटवर्क कंपनी की official website पर जाकर भी अपने मोबाइल नंबर की सहायता से DND सर्विस को activate तथा deactivate कर सकते है।
We Hope आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने DND kya hai, DND Ko Activate/Deactivate Kaise Kare? के बारे में जाना। अगर आपको इससे related कोई प्रश्न है तो comment box में पूछें।
Sir mere no par Kisi customer ne complaint Kiya hai call nhi jaa rhi hai toh kya kru kaise chalu krwaya ja sakta
Awesome knowlege about DND . Actually i always face cases like this because i’m working for Bharti Axa Life insurance like BPO. Customer always says about it.
Thank you sir
अनावश्यक काल एवं मैसेज बंद करना है
Full dnd एक्टिवेट कर दो, हो जाएगी।
Sir ek cheez bataye jaise hum kisi ko call krte h or call ktne per jo msg aata h jisme ye batata h ki itna balance kata agar hum chahte h ki wo msg na aaye to uske liye kya krna padega..
Disable “Alert me” Option in Myjio App (if you are using jio) Or Disable Flash/Pop up Messages
DND ki badhiya jankari. Thanks.