दीये पर शायरी, स्लोगन, स्टेटस, कोट्स सुविचार हिंदी में

मंदिर हो या चाहे कोई और पवित्र जगह, हर जगह पर दिए को अवश्य जलाया जाता है क्योंकि दीपक जलाने का खास महत्व होता है। ऐसे में आप इन quotes on diya lighting in hindi से दीपक पर सुविचार या दिए पर स्लोगन शायरी जान सकते है।

इसके अलावा दीपावली पर हर घर में दिए जलाये जाते है। इस पर्व को दीपों का त्यौहार भी कहा कहा जाता है। दिवाली के लिए भी diya quotes for diwali in hindi शेयर किये है।

किसी भी शुभ कार्य शुरुआत हो या कहीं पर पूजा करना हो, मिट्टी के दिए में घी डालकर जलाना बड़ा शुभ माना जाता है। ऐसे अवसरों में हाथ में दीपक लेकर दिए के व्हाट्सअप स्टेटस भी लगाए जाते है।

Diya Quotes in Hindi

diya quotes in hindi

हम आपको और आप
हमको सदा याद आते रहे,
कभी बुझे ना दिए
सदा जगमगाते रहे।

इस दिवाली हर किसी की जिंदगी से अंधेरा दूर हो और खुशियों का दिया जलें।

छोटा सा है पर प्रकाश फैलाता है,
एक दिया पूरे घर में रोशनी से जगमगाता है।

दीया शिक्षक की भांति होता है जो खुद जलकर दूसरों के जीवन में रोशनी लाता है।

सूरज की राह का मत करो इंतजार
चांद भी आएगा रात में,
खुद जलाओ एक दीपक
खुद से प्रेम करो इस संसार में।

जीवन के गलियारे में आप ही बन जाओ एक दीपक,
अंधेरे में उजियारा फैलाने का संदेश देता है दीपक।

कहने को तो रोशनी देता है
इस रोशनी के अभिप्राय है अनेक,
छोटा सा होता है होता है दिया पर
संदेश दे जाता है एक से बढ़कर एक।

दिए की ज्योति से प्रज्वलित होती है हर दिवाली,
दुआ करता हूं मां लक्ष्मी से
सुख समृद्धि से भरे आपकी जीवन रूपी थाली।

हर घर में है जलते हुए दियो की कतार,
हर तरफ है दिवाली के जश्न की बहार।
हैप्पी दिवाली 2022

सुख, समृद्धि और शांति के आगमन का प्रत्येक होता है हर दिया,
दिवाली के शुभ अवसर पर आपको ढेर सारी बधाईयां।

Slogan on Diya in Hindi

जिस घर में दिया जलता है,
भगवान का मन भी उस घर में चलता है।

आप हर दिन खुशियों के गीत गाएं,
दीपक की रोशनी से चारों दिशाएं जगमगाएं।

सुख और समृद्धि की रोशनी से
आपका जीवन झिलमिलाएं,
दीपों के त्योहार दीपावली की
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

मैं दीपक हूं,
मेरा काम है जलकर मुस्कुराना।

अंधकार को दूर भगाने का है दृढ़ निश्चय और विश्वास,
माटी का एक छोटा-सा दिया फैलाता है हर जगह प्रकाश।

माटी का रूप बदल कर दिया बनाता है कुम्हार,
मुबारक हो आपको
आया है दिवाली का त्यौहार का त्यौहार।

आप भी किसी गरीब से खरीदना
मैंने भी किसी गरीब से लिया,
दीपावली के त्यौहार की रौनक होता है दिया।

हर शुभ कार्य की शुरुआत में जलूं
हर मंदिर में है मेरा स्थान,
मां सरस्वती हो या देवी लक्ष्मी
दीप पूजन से ही होता है सबका विधान।

सिर्फ इच्छाओं से कुछ नहीं होता
मेहनत भी करनी पड़ती है,
अगर बदलना है अपना भाग्य तो
दीपक के लौ भी खुद जलानी पड़ती है।

आप सभी हजारों वर्ष जिए,
हर घर में जले खुशियों के दिए।

दीपक दीये पर शायरी

जिंदगी एक सफर है तो जरूर आएगी आंधियां,
दुआ है मेरी भगवान से
कभी ना बुझे आपका दिया।

जिस घर में दिया जलता है दिवाली पर,
उस घर में खुशियों की नाव चलती है सदा खुशहाली पर।

अंधेरे की हर दस्तक को कर दूर,
दिया फैलाता है रोशनी भरपूर।

सुख समृद्धि एवं खुशियों का
दिया जलता रहे आपके रहे आपके जीवन भर,
कभी ना आए कोई परेशानी
चेहरे पर मुस्कान से कटे आपका हर सफर।।

हर घर में अपने उजाले से दिया करें जगमग,
दुआ है मेरी मां लक्ष्मी से
सफलता की ओर बढ़े हर किसी का पग।

मन में छिपे अपनी मेहनत के
दिए को आप जरा जलाओ,
मत रूको कठिनाइयों के पथ पर
अपने संघर्ष को सदा बढ़ाते जाओ।

दिवाली की रात अंधेरी है
पर दिए से से हो रहा है प्रकाश,
चारों तरफ फैल रही रोशनी
महालक्ष्मी दे रही है आशीर्वाद।

दीपक की ज्योति से दूर हो जाता है अंधेरों का तूफान,
आप भी दीपक की चिंगारी
पूरे हो जाएंगे सारे अरमान।।

खुशियों की रोशनी का दीपक
जलता रहे आपके जीवन में निरंतर,
दुआ है मेरी भगवान से
सुख समृद्धि से भरा रहे आपका जीवन सफर।

कभी बुझे ना आपके जीवन में
जल रही दीये की लौ,
प्रेरणा बनो आप सबकी
आपको दिवाली की मुबारक हो।

दीपक पर सुविचार अनमोल वचन

अगर जीवन की मुश्किलों को दूर करना है तो मेहनत का दिया जलाना होगा।

जिस दिन आप दीपक की कीमत को समझ जाएंगे,
उस दिन से आप जीवन को को महत्वपूर्ण मान जाएंगे।

हर घर में एक दीपक होना चाहिए माटी का
क्योंकि यह संकल्प होता है हमारे जीवन की परिपाटी का।

हमारे लिए कष्ट सहकर खुद जलता है,
एक दीपक प्रेरणा का बड़ा स्रोत होता है।

अगर जानना है जलते हुए दीपक का महत्व
तो आपको अंधेरे में रहना होगा,
जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर
पहुंचना है तो संघर्षों को सहना होगा।

जिस प्रकार दीपक का परिचय उसका प्रकाश होता है,
उसी प्रकार आपके जीवन का परिचय आपके कर्म होने चाहिए।

अगर जीवन में कहीं दिख जाए अंधेरे का बोलबाला
तो दीपक की लौ जलाकर जरा कर देना उजाला।

उजाले के आगे भाग जाता है
घने से घना अंधेरा,
मेहनत की नाव पर रहो आप
जीवन में हो जाएगा खुशियों का सवेरा।

हर बच्चे की जीवन में
मां होती है दीपक का रूप,
हर वक्त उसके साथ खड़ी रहती है
चाहे अंधेरा हो या तेज धूप।

वही इंसान सफल होता है
जो मेहनत करता है,
जैसे उजाले की आड़ में अंधेरा भी रहता है।

यह भी पढ़ें:

भारत में लोग घरों में तरह-तरह के दीपक जलाते है हालाँकि माटी के दीयों को सबसे अच्छा माना जाता है। इन्हें खरीदने से कुछ गरीब परिवारों की मदद भी हो जाती है और दीपक/दिए का आपका काम भी हो जाता है।

हम आशा करते है कि आपको दिए पर ये स्लोगन, कोट्स, शायरी, सुविचार पसंद आये होंगे। आप इन्हें अपने साथियों के साथ फॉरवर्ड करना ना भूलें।