दीपों का त्यौहार दिवाली हर घर में रोशनी लाता है। इस दिन हर जगह जश्न मनाया जाता है और खुशियों से इस पर्व को celebrate किया जाता है। इन Diwali Wishes for Family in Hindi के द्वारा आप अपने और अन्य परिवारों को दिवाली 2023 मुबारक संदेश भेज सकते है।
Diwali 2023 wishes to family members for WhatsApp Facebook quotes भेजना एक सुखद अहसास होता है क्योंकि हम सभी को परिवार अच्छा लगता है और हम सबसे ज्यादा परिवार से ही जुड़े होते है।
परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली के दियों का प्रकाश आपके परिवार के हर सदस्य के जीवन में सफलता की नई खुशियां लेकर आएं। happy diwali to you and your diwali
दीपावली के पटाखों और फुलझड़ियों की रोशनी आपके जीवन में खुशी और सुख समृद्धि की लहर लेकर आएं। आप हमेशा खुश रहे। Wishing You Happy Diwali 2023
दीपावली का यह पर्व आपके जीवन में अनंत खुशियां और शांति लेकर आएं। मां लक्ष्मी आप पर धन बरसाएं। हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस प्रकार दिवाली के दिन पटाखों की गूंज से पूरा आसमान रोशन हो जाता है, उसी प्रकार आपका जीवन भी ढेर सारी खुशियों, सुख समृद्धि, शांति और जोश उल्लास से भर जाएं। happy Diwali to All your family 💐💐
दीपावली के खास त्यौहार पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि वो आपके हर सपने को पूरा करें और आपको सफलता की मंजिल तक पहुंचाएं। हैप्पी दिवाली!!!
यह भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes for Sister
दीवाली 2023 का खास दिन आपके जीवन का सबसे शानदार दिन हो। इस दिन मां लक्ष्मी आपकी हर मनोकामना को पूरी करें और आपको धन समृद्धि के नए मुकाम तक पहुंचाएं। आपके समस्त परिवार को हैप्पी दिवाली!!! 💐💐
Happy Diwali Wishes for Family in Hindi
महालक्ष्मी और देवी सरस्वती की कृपा से आपके जीवन में हमेशा आनंद और उत्साह बना रहे। आपके जीवन में कभी कोई कमी ना आएं। आप सदा सफलता की असीम ऊंचाइयां को छूएं। हमारी पूरी फैमिली की तरफ से आपकी फैमिली को दीवाली 2023 की अनंत शुभकामनाएं!!!
अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश देने वाला दिवाली का यह त्यौहार आपके जीवन से सारे दुख और दर्दों का नाश कर दें और खुशियों का आना शुरू कर दें। हैप्पी दिवाली 2023
राम के जैसा जीवन हो आपका
सीता के जैसी भक्ति हो आपकी,
दुआ करता हूं मां लक्ष्मी से
दिन दुगनी रात चौगुनी की रफ्तार से प्रगति हो आपकी।
आपको पूरे परिवार सहित दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
दिवाली के पावन पर्व पर मैं दुआ करता हूं कि मां लक्ष्मी आपके घर में ऐसी विराजमान हो कि कभी आपसे दूर ना जाएं। आप सदा आनंद की अनंत ऊंचाइयों में रहें। हमारे पूरे परिवार की तरफ से आपको दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! 💐💐💥🌟
प्रकाश पर्व के दिन आपके जीवन में खुशियां आए हजार,
मुबारक हो आपको दिवाली 2023 का यह शुभ त्यौहार।
See Also: Diwali Wishes for brother in Hindi
सुख समृद्धि के दीयों की रोशनी से
सदा झिलमिल आता रहे आपका संसार,
आया है दिवाली का पर्व तो हम
आपको शुभकामनाएं देते हैं अपार।
रोशनी का यह त्यौहार आपके जीवन में करोड़ों खुशियां लाएं और आप हजार जन्मों तक मौज मनाएं। हैप्पी दिवाली!
Diwali Messages SMS for Family in Hindi
आज ना सही, कल आपके जीवन में खुशियां आएं,
दिवाली के पर्व को आप ढेर सारी मस्ती के साथ मनाएं।
Happy Diwali to You and your family 💐💐
दीपावली की मिठाई की तरह इस रोशनी के त्योहार पर आपके हर रिश्ते में भी मिठास आएं और सबसे मेल-मिलाप बढ़ें। आपके पूरे परिवार को दिवाली की बधाइयां!
दिवाली के विशेष अवसर पर मैं मां लक्ष्मी से दुआ करता हूं कि वो दिन दुगना रात चौगुना की गति से आपका व्यापार बढ़ाएं और आपको बिजनेस में सबसे ऊंचा स्थान दिलाएं। हैप्पी दिवाली 💐💐
लक्ष्मी जी की आप ऐसी कृपा रहे कि हर जगह आपका नाम हो,
यहां पर भी नहीं, पूरे ब्रह्मांड में सबसे ऊंचा आपका काम हो।
Have a Super Awesome Diwali to Your Family 💥🌟🌠🔥
आपके मन में खुशियों की ज्वाला
जलाएं यह दीपों का त्यौहार,
सारे संसार में प्रगति हो आपकी
ऐसी करते हैं हम मां लक्ष्मी से मनुहार।
happy diwali to you and your family 💐💐🎊🌠💐
सूरज की किरणों की भांति सदा चमकती रहे आपकी किस्मत,
हर दिन सौभाग्य हो आपका ऐसा कि हर पर मिलती रहे आपको जीत।
Happy & Amazing Diwali to All of You 💐💐
ALSO Check: दिवाली स्टेटस इन हिंदी 2023
मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से आपको तथा आपके पूरे परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।
Happy Diwali Shayari for Family in Hindi
जब कंधे पर हाथ रखते हैं परिवार के लोग
तो जीवन में कभी नहीं आता है मुश्किलों का योग।
हैप्पी दीपावली टू परिवार!
परिवार के लोग जीवन की
हर मुश्किल को बनाते हैं आसान,
हर इंसान के लिए परिवार होता है उसकी जान।
Happy Diwali to My Family ❤️
मां की ममता, पिता का प्रेम
बहन का स्नेह, भाई का साथ,
यही होती है एक परिवार की सबसे बड़ी बात।
happy diwali to my parivar 💐
दुनिया चली जाए चाहे दूर
पर परिवार नहीं छोड़ता है साथ,
परिवार के साथ देने से ही हम पकड़ते हैं सफलता का हाथ।
पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!!!
मां का साथ हो,
पिता का सिर पर हाथ हो,
इससे बड़ी जीवन में क्या बात हो।
हैप्पी दिवाली 2023
मेरी खुशियां और सुख-समृद्धि का सागर है मेरा परिवार,
मेरे परिवार को मुबारक हो दीपावली का यह त्यौहार।
मेरे लिए स्नेह और प्रेम का भंडार है परिवार,
दुआ करता हूं भगवान से
हजार जन्मों तक बना रहे मेरा यहां करार,
परिवार के सारे सदस्यों को मुबारक हो दिवाली का त्यौहार।
मेरी हर राह को बनाए आसान
मेरी हर मुश्किल को करें दूर,
खुशियों का खजाना होती है फैमिली दिवाली की बधाई हो भरपूर।
लोग जिंदगी भर का कर वादा
बीच में छोड़ देते हैं आपका हाथ,
बेमतलब की इस दुनिया में सिर्फ परिवार के लोग देते हैं आपका साथ।
Happy Diwali to All Family Members 💐💐💥
बहन और भाई का झगड़ा
हमेशा रहता जारी है,
मां के हाथ का खाना और
पिता की डांट सबसे प्यारी है।
पूरे परिवार को दिवाली की बधाई हो!
Diwali Quotes for Family in Hindi
जिस प्रकार दीपावली पर दीए जलते हैं, दुआ है मेरी भगवान से कि आप अपनी जिंदगी में भी ऐसे ही फलते-फूलते रहे। Happy Diwali to All Family 💐💐
खुशियों से भरा रहे जीवन रूपी सागर,
कभी ना हो सबका प्यार,
परिवार सबसे कीमती होता है
दिवाली के दीपों की तरह जीवन में हो सुख शांति की बहार।
happy diwali to my family 💐✌
खुशियों का लेकर संसार,
आये यह दीपों का त्यौहार।
परिवार को दीपावली की बधाई!
दिवाली पर्व की रोशनी दूर कर दे जीवन का सारा अँधेरा,
सूरज की हर किरण खुशियों से भर दे आपका हर सवेरा।
Happy diwali to family member 💐💐
अपनों का साथ होता है तो जिंदगी बन जाती है खुशनसीब,
आती है कोई मुसीबत तो मिलकर निकाल लेते है कोई तरकीब।
A very happy diwali to you and your family 💐💐
संगठन में होती है शक्ति
इस बात का उदाहरण देता है परिवार,
हँसते मुस्कराते रहे माँ बाप बहन भाई
मुबारक हो सबको दिवाली का त्यौहार।
Best Diwali 2023 Greetings Whatsapp Status to Parivar
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत में चार चाँद लगायें।
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए है,
आप उस से भी ऊपर जायें।।
दीवाली की शुभकामनायें
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार।
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीवाली का त्यौहार।।
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली।
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए यह दीवाली।।
दीपावली का यह पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार।
लक्ष्मीजी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार।।
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमको याद आते रहें।
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप सूरज की तरह चमचमाते रहें।।
हरदम हो खुशियाँ साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हमारी तरफ से आपको शुभ दीपावली।।
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो।
ऐसी आये झूमके यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।।
Happy Diwali 2023
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना।
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना।।
शुभ दीपवाली 2023
आप हसीन है, इस बात को
जरूरत नहीं गवाह की।
आप महान हैं तभी तो
हमने आपकी वाह-वाह की ।।
Happy Diwali Family
मेरी तरफ से आप तथा आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।