दिवाली का त्यौहार है तो diwali whatsapp messages भेजना आम बात है। इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार diwali wishes for whatsapp in hindi जिनसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार वालों को whatsapp पर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
व्हाट्सअप सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया में से एक है और भारत में ज्यादातर लोग एक-दूसरे से बात करने के लिए व्हाट्सएप का ही उपयोग करते हैं तो दीपावली के समय भी एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजने के लिए व्हाट्सएप का बहुत उपयोग किया जाता है।
ऐसे में इस लेख में हमने प्रदान किए हैं व्हाट्सएप पर भेजने के लिए दीपावली विशेज। इन व्हाट्सएप दिवाली विशेष को आप अपने अपनों को दिवाली विश करने के लिए जरूर भेजें। इससे आप सभी को एक दूसरे के लिए स्पेशल फील होगा।
Happy Diwali Wishes for Whatsapp in Hindi 2021

Happy Diwali Wishes Whatsapp
शुभकामना हो आपको
आ गया दिवाली का त्यौहार,
दुआ है भगवान से
बनी रहे खुशियां और प्यार।
Happy Diwali 2021
****
लक्ष्मी जी बरसे से आप भर इतनी,
आप चाहो जितनी।
Happy Dipawali to You!
व्हाट्सअप के लिए दिवाली शुभकामना
अगर आप है खुश तो
खुश रह लेंगे हम,
हजारों आए परेशानियां
लेकिन कभी नहीं लेंगे गम।
****
रहे सब खुश और बनी रहे खुशहाली,
बोलो हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली।
Diwali Whatsapp Messages in Hindi
करते हैं हम दुआ,
दीपावली पर आपका
हर सपना पूरा हुआ।
Wishing you a very happy diwali
****
दिवाली पर आपके घर
खुशियों की बरसात हो,
इतना पैसा बरसे कि
आपकी लक्ष्मी जी से बात हो।
Happy Diwali Bro
Diwali Messages for Whatsapp in Hindi
आपकी जिंदगी में
खुशियों की बहार आए,
सदा रहो खुश, हर दिन
हर पल प्यार आए।
Wishing you a very happy Diwali
****
मेरी तरफ से आप तथा आपके परिवार को दिल की गहराइयों से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
****
आप पर सदा लक्ष्मी जी की मेहरबानी बनी रहे और आप अपनी सभी ख्वाहिशों को पूरा करें। यही मेरी आपके लिए दीपावली की शुभकामनाएं है। हैप्पी दिवाली
****
मेरी और मेरे परिवार की तरफ से आपको तथा आपके पूरे परिवार को दीपावली के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं।
****
I wish you a very happy and prosperous Diwali.
Diwali Quotes for Whatsapp in Hindi
आप यह दिवाली हर्षोल्लास से मनाए,
मैं देता हूं आपको दिवाली की शुभकामनाएं।
****
रहे सदा खुश और
करते रहे काम महान,
लक्ष्मी जी होगी आप पर मेहरबान,
पूरे होंगे सारे अरमान।
Deepavali Wishes in Hindi for Whatsapp
रोशनी का त्योहार दिवाली आया
अपने संग खुशियां लाया,
बोलो सबको हैप्पी दिवाली
अब यह संदेश आया।
****
हम सब रहे मिलकर,
ना हो कभी जुदा,
आओ मनाते हैं दिवाली,
रहम करे खुदा।
व्हाट्सअप दिवाली बधाई संदेश
हर पल हर दिन आप खुशहाली में जिएं,
घोल खुशियों के लम्हें आप दिवाली पर पिएं।
****
आई है दिवाली छोड़ेंगे पटाखे,
खाएंगे मिठाइयां और मचाएंगे धमाके।
Wishing you happy diwali
Whatsapp के लिए दीपावली की शुभकामनाएं
करो मुंह मीठा और बांटो मिठाई,
आई है दिवाली आपको बधाई।
****
हर तरफ होगी रोशनी और लाइट,
यह दिवाली है बहुत ब्राइट,
मनाएंगे खुशियां और छोड़ेंगे पटाखे पूरी नाईट।
Happy Diwali 2021 Whatsapp Wishes in Hindi
एक संदेशा आपके लिए मेरा इस दिवाली,
कम जलाएं पटाखे, मनाएं ग्रीन दिवाली।
****
जब होगा वातावरण में कम धुआं,
है तभी त्यौहार दीपावली का सफल हुआ।
हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
Diwali Greetings for Whatsapp in Hindi
इस दिवाली दिये की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है कि जो खुशी आप चाहो,
वो कबूल हो जाये,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये |
Happy Diwali 2021
****
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझारिया, रोशन हो जहां,
मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार।
यह भी पढ़ें: Funny Diwali Wishes in Hindi
आप सभी पाठकों को हमारी वेबसाइट की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।
आप अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते रहे और लोगों के जीवन में खुशियां बांटते रहें। यही हमारी दुआएं हैं आपके लिए।
अगर आपको हमारा यह लेख whatsapp diwali wishes पसंद आया है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें।