जीजा-साली का रिश्ता बड़ा खास होता है। दिवाली जैसे शुभ त्योहार पर कोई भी साली अपने जीजा जी को इन happy diwali wishes for jiju के द्वारा दिवाली मुबारक मैसेज शायरी भेज सकती है।
Happy Diwali Wishes for Jijaji in Hindi
मेरे खास और प्यारे जीजा जी को दिवाली 2024 के शुभ अवसर पर तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। आप हमेशा खुश रहें, यही मेरी दुआएं हैं।
दुआ करती हूं मां लक्ष्मी से
खुशियों से भरी रहे आपकी दिवाली,
इस खास पर्व की मुबारक दे रही है
आपको आपकी प्यारी साली।
दीपावली का त्यौहार हर घर में लाता है खुशियां,
आपके जीवन में भी आए सुख समृद्धि
साली की ओर से दीपावली 2024 की बहुत-बहुत बधाइयां।
आप और बहना रहो हमेशा खुश
जीवन में जलते रहे खुशियों के दीप,
मां लक्ष्मी कृपा करें आप पर ऐसे कि
आप खरीदो बड़ी-बड़ी गाड़ियां और जीप।
देवी लक्ष्मी की कृपा से रोशन हो जाए आपका पूरा संसार,
खुशियों से भर जाए आपका घर परिवार,
दीपावली की मुबारक हो आपको
आप है जीजा जी के साथ-साथ मेरे सबसे अच्छे यार।
आपको जीजा जी के रूप में पाकर
मेरे जीवन में आ गई है देवी लक्ष्मी,
हर वक्त रहती हूं खुश
नहीं लगती है कोई कमी।
Happy Diwali Jiju 💐
यह भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes for Brother
इससे पहले तो हर परेशानी
मैंने और बहन ने एक साथ झेली,
बहन को आप ले गए
मैं हो गई हूं अकेली।
Happy diwali to you my Jiju 💐💐
आंखों में सदा भरा रहे जोश
मुंह से कभी गायब ना हो यह लाली,
आपकी प्यारी साली की तरफ से
मुबारक हो आपको 2024 की शुभ दिवाली।
खुशियों के चार चांद लगे जीवन में
कभी ना आए कोई मुश्किल,
दिवाली के खास अवसर पर दुआ है मेरी
प्यार मोहब्बत से भरा रहे आपका दिल।
प्यार मोहब्बत भरा रहे जीवन में
कभी कम ना पड़े यह चीज,
जीजा जी हो आप
जीजा बन कर रहो वरना मुझे आ जाएगी खीझ। 🤣
आपको दिवाली की मुबारक हो!!!
Diwali Quotes Status for Jiju 2024
जिंदगी में ना आए कभी कोई परेशानी
आए तो हौसलों के साथ करना सामना,
मेरे प्यारी जीजा जी आपको
दीपावली 2024 की हार्दिक शुभकामना।
सारे सपने पूरे हो आपके
कोई इच्छा ना रहे आपकी अधूरी,
दीपावली की बधाई हो जीजा जी आपको
साली को गिफ्ट देना है जरूरी। 😜😂
दीपावली की खुशियों के मौसम में आपके दिल में प्रेम, इश्क और मोहब्बत का समुद्र और ज्यादा गहरा बने। हैप्पी दिवाली!!!
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपके व्यापार में ढेर सारी बढ़ोतरी हो। आप अपने जीवन के हर लक्ष्य को पूरा करें। आपको दीपावली की बहुत-बहुत मुबारकबाद!!!
आपके जीवन में सदा बहती रहे प्रेम की गंगा,
दिन दुगना रात चौगुना बढ़े आपका व्यापार,
खुशियों से भरा जीवन बने हमेशा के लिए चंगा।
हैप्पी दिवाली जीजा जी 💐💐
हर वक्त उजाला रहे जीवन में
कभी ना हो कोई रात काली,
ढेर सारी खुशियों और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ
मुबारक हो आपको यह दिवाली।
बड़ी अच्छी लगती है मुझे
आपकी और बहना की यह डोली,
दुआ करती हूं रब से
सदा खुशियों से भरी रहे
आपकी जीवन रूपी झोली।
दीयों की रोशनी से आपके जीवन के सारे अंधकार हो जाए दूर,
दीपावली की मुबारक हो आपको
जीवन में सुख समृद्धि आए भरपूर।
विश यू वेरी हैप्पी दीपावली 2024 मेरे जीजा जी! 💐💥🌠🌟
आप ना बनो किसी चीज के सामने मजबूर,
ऊपर बैठा भगवान आपकी हर इच्छा को करेगा मंजूर।
विश यू वेरी हैप्पी दिवाली जीजा जी!!!
जीजा साली की जोड़ी के कारनामे प्रसिद्ध है सारे संसार में,
दुआ है देवी लक्ष्मी से
कोई कमी ना रहे आपकी दिवाली के इस त्यौहार में।
Happy Diwali Jiju Message
आपकी राह का हर कांटा फूल बनकर आपको सफलता के लिए आगे प्रेरित करें। आपको दिपावली के त्योहार की हार्दिक बधाइयां।
भगवान श्री राम करे आपके
जीवन में खुशियों की बौछार,
सारे दुख हो जाए दूर
मुबारक हो दीपावली का त्यौहार।
आपको जीजा जी के रूप में देकर भगवान ने दिया है मुझे जीवन का सबसे बड़ा उपहार,
दीपावली के शुभ अवसर पर मेरी तरफ से आपके लिए ढेर सारा प्यार।
दुआ है मेरी मां सरस्वती से
आप अपनी हर मंजिल को पाएं,
आए आपकी राह में कोई मुश्किल
|तो भगवान खुद आपके लिए रोशनी के दिए जलाएं।
ऐसा खूबसूरत बने आपका जीवन
कि हर राह हो जाए आसान,
दीपावली की बधाई हो जीजा जी आपको
आप है मेरी बहना की जान।
आसमान की ऊंचाइयों से भी ज्यादा ऊंचा हो आपका कारोबार,
हर ख्वाब पूरा हो जाए आपका
मुबारक हो आपको रोशनी का यह शुभ त्योहार।
जीवन में आने वाली हर बुरी नजर से भगवान आपको बचाएं,
मेरी तरफ से आपको दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जीवन का हर लम्हा गुजरे खुशियों के साथ
हर क्षेत्र में आए आपके लिए जीत,
हैप्पी दिवाली बोलती हूं आपको
सदा बनी रहे हमारी प्रीत।
Diwali Shayari for Jiju, जीजाजी के लिए दिवाली शायरी
बड़ी खुश नसीब होती है वो साली
जिसके भाग्य में लिखा होता है
आप जैसा जीजा पाना,
दिवाली के शुभ अवसर पर
एक दिया मेरे लिए भी जलाना।
दीपावली का त्यौहार कर दे
जीवन से हर अंधेरे को दूर,
दीपक की तरह जगमगाए आप
जीवन में सारी मुश्किल हो जाए दूर।
फुलझड़ी और पटाखों के साथ
आपके सारे जीवन की मुश्किलें भी जल जाएं,
प्यारी साली की तरफ से जीजा को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
देवी लक्ष्मी का लो नाम,
दिन दुगना रात चौगुना बढ़ेगा आपका काम।
हैप्पी दिवाली 2024
देवी लक्ष्मी की कृपा हो आप पर ऐसी कि
सोने चांदी के गहनों से भर जाए आपका घर द्वार,
दीयों की झिलमिलाती रोशनी के साथ
मुबारक हो आपको दीपो का यह शुभ त्यौहार।
मेहनत करो इतनी कि
कामयाबी के शिखर पर हो आपका नाम,
हर मुश्किल को हराकर सफल बन जाओ
हर कदम पर दुनिया करेगी आपको सलाम।
Wishing You very happy diwali my cute Jiju 💐❤️
दिवाली के खास अवसर पर
चांद सितारे लेकर आए आपके लिए फूल बहार,
खूबसूरती से भरा रहे जीवन
चारों तरफ से मिले आपको अच्छे-अच्छे उपहार।
Have a Superb Diwali Lovely Jijaji ❤️💥💐
जीवन में आने वाला प्रत्येक दिन आपके लिए लेकर आए हैं नई सफलताएं,
दिवाली के अवसर पर दुआ है मेरी आप ढेर सारा वैभव, उन्नति और अच्छा स्वास्थ्य पाएं।
सात जन्मों से भी ज्यादा लंबी रहे
बहना और आपकी जोड़ी
ऐसी है मेरी भगवान से खास दुआएं,
दीपावली की आप दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों की भांति चेहरे पर
सदा खिलती रहे मुस्कान,
हर जगह पर पास हो जाओ आप
जिंदगी चाहे ले हजार इम्तिहान।
हैप्पी दिवाली मेरी जीजा जी को!!!
आशा है आपको यह diwali 2024 wishes message quotes for jiju का आर्टिकल पसंद आया होगा। इन्हें हर साले अपने जीजाजी को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए शेयर अवश्य करें।