Diwali wishes for bf in hindi– दीपावली का त्यौहार है तो प्यार की परियां अपने बॉयफ्रेंड को diwali wishes for boyfriend जरूर भेजना पसंद करती है। इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है।
दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर हर कोई दीपावली की शुभकामनाएं भेजता है। ऐसे में हर प्रेमिका अपने प्रेमी को प्यार जताने तथा रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हैप्पी दीपावली विशेज भेजती है।
इस लेख में हम लेकर आए हैं शानदार दिवाली 2023 विशेज कोट्स मैसेज जिन्हें आप इस दिवाली अपने bf को diwali wishes बधाई देने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
Happy diwali wishes for boyfriend in hindi
मेरे प्यारे boyfriend को दीपावली 2023 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
****
तुम्हारे चेहरे की रौनक और आंखों की चमक कभी फीकी न पड़े। happy diwali my jaan
****
मेरे प्यार को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। महालक्ष्मी का आशीर्वाद सदा तुम पर बना पर बना रहे. Happy Diwali 2023 my BF
****
पत्र हो तुम मेरे प्यार का,
बधाई हो तुम्हें दिवाली 2023 त्यौहार का।
Diwali Wishes to Boyfriend
जन्मों जन्मों तक बना रहे हमारा प्यार,
मैं करती रहूं खुशियों भरा इजहार,
सदा स्वास्थ्य, धनबल से रहो संपन्न,
हैप्पी हैप्पी हो दिवाली त्यौहार।
Wishing you a very happy Diwali
****
तू चाबी है मेरे दिल का,
तू प्यार है मेरे मन का,
क्या करूं तेरी तारीफ,
तू तो खूबसूरत है तन का।
Happy dipawali my love
****
क्या कहूं तू तो है मेरे दिल का राजा,
बोल रही हूं मैं तो दिवाली पर मेरे पास आजा।
Happy diwali 2023 my boyfriend
****
जहान क्या तुझ पर जान लुटा देंगे,
तू तो हीरा है कोहिनूर का,
तुझ पर तन मन धन
सब कुछ फिदा कर देंगे।
Love you my dear and HAPPY DIWALI
यह भी पढ़ें: Girlfriend के लिए Diwali Wishes
कोई दीवाना कहे तो कोई कहता है पागल,
सदा तेरी दुनिया में खोई रहूं
तू ही मेरे प्यार का एकमात्र बादल।
Wish you happy diwali my love my bf 💖💐
diwali message for boyfriend in hindi
हर दम हो खुशियां साथ
कभी ना हो दामन खाली,
ओ मेरी जान,
मेरी तरफ से शुभ दीपावली।
****
मैं तेरी फुलझड़ी,
तू मेरा पटाखा,
आजा मेरे शेर, करते हैं
रोमांस का धमाका।
bf ko diwali wishes
तू मेरा पटाखा
मैं तेरी फुलझड़ी,
आओ भरते हैं बाहों में,
लगाते हैं प्यार की लड़ी।
Happy Diwali Janu
तेरे एहसास का ऐसा एहसास है
कि मैं भूल ना पाऊं वो एहसास,
दुनिया चली जाए भाड़ में
मेरा तो तू एक ही है खास।
हैप्पी दिवाली मेरे प्यार!!!
Diwali wishes for bf in hindi
दिवाली की लाइट,
करे सबको डीलाइट,
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट,
धूम मचाओ ऑल नाइट।
****
आई है दिवाली,
लाई है सबके खुशहाली.
****
काश अगर हम दिवाली एक साथ साथ मना पाते तो हमारे लिए दिवाली शानदार होती। by the way happy diwali to you 2023
****
Wishing you a wonderful Diwali blessed with smiles happiness, success, and glory.
****
Happy Diwali 2023 My Jaan, Mere Pyaar. I Love you forever my Dear.
*****
दुआ है भगवान से
सदा जलते रहें दीप दिवाली के,
खुशियां बनी रहे और खुले रहें
रास्ते हमेशा खुशहाली के।
Wishing you a very special diwali 2023
****
तू है मेरी धूप, मदहोश सा तेरा रूप। Happy Diwali my love
****
जब तुम मेरे साथ होते हो तो लगता है आज ही दिवाली है। happy diwali my dashing hero
****
भगवान तुम्हें हर वो चीज दें जिसकी तुम्हें चाहत है। मेरी तरफ से तुम्हें दीपावली की हार्दिक हार्दिक बधाईयां।
****
तू अगर दूर गया तो कैसे होगा मेरा गुजारा,
तू ही मेरा एकमात्र साथी प्यारा।
दिवाली की बहुत-बहुत बधाई हो!!!
Diwali wishes for ex boyfriend in hindi
हम साथ नहीं है लेकिन मैं आपके लिए समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना करती हूं। आपको दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…
****
भले ही समय के पहिए ने हमें एक दूसरे दूसरे हमें एक दूसरे दूसरे से अलग कर दिया है लेकिन आप अपने जीवन में हर वो खुशी अर्जित करें जिसके आप हकदार है। happy diwali to you and all your family
हमारी वेबसाइट की तरफ से आपको रोशनी के पर्व दीपावली की खुशियां भरी हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं.