Happy Diwali Status in Hindi, दिवाली स्टेटस 2023
दिवाली 2023 स्टेटस इन हिंदी: दीपावली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस खास त्यौहार पर आप Facebook WhatsApp पर दिवाली स्टेटस जरूर लगाना चाहेंगे। इसके लिए हमने यहाँ happy diwali 2023 status in hindi शेयर किये है।
भगवान राम जब चौदह वर्षों का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटे थे तो लोगों ने घी के दिए जलाकर उनका स्वागत किया और उस दिन से दिवाली पर्व को मनाना शुरू हुआ। इस पर्व की ख़ुशी मनाने के लिए आप attitude funny dosti 2 lines diwali status love का जरूर यूज़ करें।
दिवाली पर स्टेटस लगाना सोशल मीडिया का एक trend है। ऐसे में दिवाली दीयों का त्यौहार है और आप भी इन दीपवाली स्टेटस के जरिये इसका सेलिब्रेशन जरूर करें।
Contents
Happy Diwali Status in Hindi
मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सजी है थाली,
हर घर में छाई है दीपक की उजियाली,
अमावस की काली रात को दूर करने आई है दिवाली।
Happy Diwali to You 💐
पटाखों और फुलझड़िओ की रोशनी से रात में सूरज निकला,
रोशनी का त्योहार आया दिवाली
हर कोई इसे मनाने अपने घर चला।
मन के अज्ञानता रूपी अंधेरे को दूर करें,
दिवाली के शुभ अवसर पर खुद को कुछ नया सीखने के लिए मजबूर करें,
दीपावली के दिनों की रोशनी के साथ जीवन को ज्ञान की रोशनी के साथ भरें।
Have a Wonderful Diwali 💥📯
बच्चों की हाथ में है अनार
बड़ों के हाथ में पटाखे और फुलझड़ी,
हर तरफ हो रही है रोशनी
चारों तरफ है आतिशबाजी की लड़ी।
शुभ दिवाली 2023
बच्चे खुश हो रहे हैं
पापा की जेब कराके खाली,
दुआ है मेरी मां लक्ष्मी से
हर किसी की दिवाली हो बड़ी खुशहाली।
Wishing You Super Diwali 🎊🎉
भांति-भांति के बन रहे पकवान
बोतलों से उड़ रहे हैं रॉकेट,
हर कोई है मस्ती में
घोड़े की चाल से खाली कर रहे पॉकेट।
Happy Diwali to Everyone ⚡️✨
दुश्मनों से नफरत मिटा कर उन्हें प्यार से गले लगाएं,
इस दीपावली पर हर जन अपने घर में मानवता के दिए जलाएं।
यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2023 Wishes for Whatsapp in Hindi
हर घर को खुशियों से रोशन करने दिवाली आई है,
पटाखों के रूप में आकाश के तारे उतरे धरती पर
आपको इस शुभ अवसर की बहुत-बहुत बधाई है।
दीपकों की जगमग रोशनी से आज की रात बनी बड़ी निराली है,
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको दिवाली है।
इस दिन भगवान राम पधारे थे अयोध्या
पूरा करके चौदह वर्षों का वनवास,
घी के दीपक जला कर किया था स्वागत
शांति और धैर्य के प्रतीक है भगवान राम।
Happy Deepawali to All 🌠🎊💥
दिवाली स्टेटस 2023
मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद रहे ऐसा कि कोई खुशी ना रहे आपके जीवन से दूर,
दिवाली 2023 के अवसर पर हम आपको बधाई देते हैं भरपूर।
पटाखे और फुलझड़ियों की कमी ना हो
खूब खाओ आप मिठाई,
बड़ा शुभ अवसर आया है आज
आपको देते हैं दिवाली की हार्दिक बधाई।
मुश्किलों से कभी ना घबराए
हर अंधेरे को चीरकर पहुंचे अपनी मंजिल,
रोशनी का पर्व है दिवाली
इस दिल खुश हो जाता है हर दिल।
हर घर मुस्कुरा रहा है
हर द्वार पर जल रहे हैं घी के दीये,
दुआ करता हूं महालक्ष्मी से
सुख समृद्धि से आपके चेहरे पर आए चमक।।
अज्ञानता रूपी अंधेरे को दूर कर
जीवन में फैलाएं ज्ञान का प्रकाश,
दीपों के पर्व दिवाली की बधाई हो आपको
कभी ना टूटे हमारा आप पर विश्वास।
कैसी भी नफरत की आंधी हो पर
आपके चेहरे पर रहे मुस्कान की लहर,
हर मुसीबत को पार कर लेंगे
मां लक्ष्मी घुमाये आपको हर शहर।
धन दौलत से भर जाए घर
ऐसा दे आपको मां लक्ष्मी वरदान,
दीपावली 2023 की शुभकामनाएं हो आपको
पूरे हो जाए आपके सारे अरमान।
खुशियों की धूम मचाओ आप
आया है दीपों का त्यौहार,
हर तरफ हो प्यार की बहार
आपके जीवन को सुख समृद्धि की बौछार।
ALSO CHECK: दिवाली मुबारक हो मैसेज
दीवाली 2023 की शुभ घड़ी आई है,
हर जन ने अपने घर में दीयों की माला सजाई है,
खुश रहे हर जन संसार का
हर किसी को दीपावली की कोटि-कोटि बधाई है।।
धन की बारिश हो आपके घर में
ऐसी करता हूं मैं मां लक्ष्मी से दुआएं,
दीपावली के शुभ अवसर पर आपको
दिल की गहराई से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Diwali Status for Whatsapp in Hindi
दिवाली के पटाखों की गूंज से खुशियों से भर जाए आपका संसार,
दिवाली की बधाई देते हैं हम आपको और साथ में ढेर सारा प्यार।
भगवान दें आपको आशीर्वाद
आपका जीवन बना रहे मतवाला,
कभी ना आया मुश्किलों का अंधेरा
सदा चारों ओर छाया रहे खुशियों उजाला।
हैप्पी दिवाली 2023
हर वक्त सुख समृद्धि समृद्धि रहेगी
प्रेम मोहब्बत से सजी रहे आपकी सरजमीं,
दीपावली की मुबारक हो आपको
खुशियां लाए दीयों की रोशनी।।
हर घर में जल रहे दिए
गूंज मचा रहे हैं पटाखे,
हर चेहरे पर है मुस्कान
बन रहे हैं नए रास्तों के धागे।
हैप्पी दिवाली 2023
सज धज कर तैयार है सारे
कईयों ने पहने कोट तो कईयों ने धोती,
हर जन को पवित्र कर रही है
दिवाली के दिपकों की ज्योति।।
हर चेहरा मुस्कुरा रहा है
कईयों ने खरीदी है बाइक और जीप,
पूरे भारत में सारे घरों में
जगमगा रहे हैं दीपावली के दीप।
धनतेरस और रूप चौदस का दिन बीता
अब बारी है दिए जलाने की,
दीपावली की मुबारक हो आपको
हम दुआ करते हैं
आपके हर सफलता को पाने की।
खुशियों की कोई कमी ना हो
हर तरफ से से होती रहे मोहब्बत की बौछार,
मुबारक हो आपको दिवाली की
आया है रोशनी का त्यौहार।
यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2023 Shayari in Hindi
दीपावली के शुभ अवसर पर मैं करता हूं रब से फरियाद,
सारे जहां का यश मिले आपको
आप सदा बने रहे आजाद।
लक्ष्मी जी की कृपा हो आप पर
ऐसे कि आप बन जाए संसार के सबसे बड़े अमीर,
दीपावली के दिनों की रोशनी चमकाए आपकी किस्मत
कभी ना आए आपके आंखों से आंसू
आए तो वो हो खुशियों पर नीर।
Happy Diwali to You 💥💐
शुभ दीपावली स्टेटस
2023 का यह दीपावली का पर्व आपके भाग्य को जगमगाएं,
हमारी तरफ से आपको दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बाग के फूलों की तरह आपकी जिंदगी हर वक्त मुस्कुराती रहे रहे,
मुबारकबाद देते हैं आपको दीपावली की
आपकी जिंदगी में यूं ही खुशियां चलती रहे।
महालक्ष्मी की कृपा से हर किसी की जिंदगी हो जाए मतवाली,
दीयो और रोशनी का त्यौहार है दिवाली।
दीपावली के दीपक की जोत से दूर हो जाए
आपके जीवन की हर परेशानी,
हर किसी का प्यार मिले आपको
हजार जन्मों तक बनी रहे जवानी।
खुशियों से झोली भरे आपकी
मन में ना रहे कोई भ्रांति,
दीपावली का यह शुभ त्यौहार
आपके परिवार में लाए सुख शांति।
मेहनत करो इतनी कि आप छू जाओ हर आकाश,
दुआ है दीपावली पर मेरी
आपके घर में हो लक्ष्मी का वास।
हैप्पी दीपावली 2023
दुआ है मेरी मां लक्ष्मी से
कभी कम ना हो आपके जीवन में
सुख समृद्धि का भंडार,
मुबारक हो आपको दीपावली 2023 का यह त्यौहार।
हर कोई रहे मस्त
ना हो किसी चीज की कमी,
हर घर में हो रोशनी
हर घर में आए लक्ष्मी।
💥 happy deepawali 2023 to all 💥
मां लक्ष्मी की कृपा से दिन दोगुना
रात चौगुनी की गति से बढ़े आपका व्यापार,
हर क्षेत्र में सफलता मिले आपको
मुबारक हो आपको दिवाली का का त्यौहार।
हर रात उजाले से भरी हुई हो
ना छाये कभी काला अंधेरा,
खुशियों के चोली के के साथ
स्वागत करे आपका हर नया सवेरा।
HAPPY DEEPAWALI 2023
Diwali Sad Status in Hindi
जब अपने धोखा देते हैं तो गैरों से कुछ नहीं कह सकते,
आंखों में आंसू है पर उन्हें बाहर नहीं ला सकते।
Sad Diwali to Me 😐
नाराज और दुखी हूं मैं किसी से
इस बात को मैं नहीं करना चाहता बयां,
क्योंकि आज तो दिवाली है और
हर तरफ बंट रही है बधाइयां।
कहते हैं कि दिवाली पर पटाखे और दिए जलाते हैं पर किसी ने तो हमारे दिल को ही जला दिया। 😕😶😑
रिश्ते बनाना आसान है पर उन्हें निभाना है मुश्किल,
जब टूट जाता है तो भगवान ने क्यों दिया है दिल।
Diwali Sad Status for Me 😥
जमाने को छोड़कर हम तेरे साथ आए थे,
खुशी से जिंदगी जीने के सपने सजाए थे,
पर तुमने दिया हमें ऐसा धोखा कि
दिल को संभालने में हमने कई वर्ष लगाए थे।
wishing myself a sad diwali 2023
तुम्हें देखकर मेरे दिल में जला था एक दिया
पर भगवान को मंजूर नहीं था यह रिश्ता
और इसे समय से पहले ही बुझा दिया।
तेरे बिना हम अधूरे हैं
सिमट गया है हमारा संसार,
आंखों में आंसू है तो कैसे बोले
खुद को हैप्पी दिवाली का त्यौहार।
मुश्किलों के अंधेरे में हम जिंदगी जी रहे हैं,
गमों को बनाकर पानी हम इसके घूंट पी रहे हैं।
sad diwali to myself 😢
तेरा इंतजार करते-करते बीत गई है सदियां,
अब कैसे मनाएं दिवाली और कैसे दें खुद को बधाइयां।
खुशियों की दिवाली मनाते थे हम
वो भी था एक जमाना,
आज बिछड़ गए हैं तुमसे
आंखें पुनः ढूंढ रही है वो नजराना।
Attitude Diwali Par Funny Status 2 Line Hindi
दीपावली पर आज की यह शुभ रात,
हर घर में लाएगी खुशियों की बरसात।
अंधेरे पर प्रकाश की विजय का संदेश देने वाले दीपों के त्योहार दीपावली की आपको बहुत-बहुत शुभकामना और बधाई हो।
एक साथ हजारों छोटे-छोटे दिए जलकर आसमान को रोशन कर देते हैं, उसी प्रकार जीवन में लक्ष्य पाने के लिए किए गए छोटे-छोटे प्रयास आपको एक दिन सफलता पर पहुंचा देते हैं। हैप्पी दिवाली 2023
हम सब का मन हो रहा है हर्षित,
बांध रहे हैं खुशियों की प्रीत,
दीपों की रोशनी से अंधेरी के आगे
प्रकाश की हो रही है जीत,
दिवाली का त्यौहार मनाने की
हमें बड़ी प्यारी लगती है यह रीत।
दीप मालाओं के श्रृंगार से जगमगा रहा है हर घर,
प्रभु राम दे आपको आशीर्वाद
मां लक्ष्मी भरे आपके जीवन में धन संपत्ति का समुंद्र।।
तुम जलते रहो आग 💥 की तरह,
हम खिलते रहेंगे फूल 🌹 की तरह,
दिवाली की मुबारक 🎉 दे या ना दे
पर हमारी वजह से सदा आपकी खिसकती रहेगी तह। 🎗️🎈
मुसीबत आती है जिंदगी में पर मैं नहीं घबराता,
भगवान राम की तरह मुझमें हमेशा धैर्य भर आता।
Happy Diwali 2023
दुनिया पर राज करूं या ना करूं पर तुम्हारे घमंड और अहंकार पर सदा मेरा ही राज रहेगा। हैप्पी दिवाली!!!
घबराहट नहीं है सीने में
इस बात को जान जाओ आज,
तूफानों को भी हरा देंगे
पर नहीं उगलेंगे अपना कोई राज।
Have a Super Awesome Diwali
भले ही साल भर
हर किसी से दूर चले जाएं
पर दिवाली के खास अवसर पर
हर घर की मिठाई और लड्डू अवश्य खाएं।
Happy Diwali 😎😋😂
जो बंदा एक तीली से दिया नहीं जला 💥 पाता है,
वो खुद को हीरो 👮 समझ कर हमें डराता है। 🙉👻
Wishing You All Great Diwali 💐🎊🌟
इको फ्रेंडली ग्रीन दिवाली ☘️ मनाने वाले
जरा हम से दूर चले जाएं, 🏃
नहीं तो हम उनकी बमम के नीचे
ऐसे फटाके 💥 जलाएं कि
फिर वो जमीन पर अपना कुछ नहीं टिका पाएं। 😎🤓
यह भी पढ़ें: Best Diwali Quotes in Hindi (सुविचार)
हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाये जाने वाले दीपावली के त्यौहार पर आप दिवाली के ये स्टेटस (diwali status in hindi) जरूर लगाएं। हम उम्मीद करते है कि आपको यह अच्छे लगे होंगे। हैप्पी दिवाली!