Happy Diwali Greetings in Hindi दिवाली मुबारक 2023
दीपावली का त्यौहार आ गया है तो हर कोई diwali greetings in hindi ढूंढ रहा है ताकि वो अपनों की दिवाली की मुबारक दे सकें। इस लेख में हमने आपके लिए जबरदस्त दिवाली की मुबारकबाद शेयर की है जिनके द्वारा आप किसी को भी दीपावली मुबारक 2023 भेज सकते है।
दिवाली का समय है तो चारों ओर हर कोई रोशनी के इस पर्व की बधाइयां देने में व्यस्त है। ऐसे में आप भी अपने यार दोस्तों, परिवार व रिश्तेदारों को दीपावली की बधाइयां देने के लिए ये दिवाली मुबारक 2023 भेजना पसंद करेंगे।
भारत का प्रमुख त्यौहार दीपावली यानि दीपोत्सव 5 दिनों तक चलने वाला एक महापर्व है। इस पर्व को न सिर्फ में भारत में बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है। इन दिवाली ग्रीटिंग्स से किसी भी को दिवाली मुबारक कहा जा सकता है।
Contents
Happy Diwali Greetings in Hindi 2023 – दिवाली मुबारक
दिवाली की मुबारकबाद
रोशनी का त्यौहार दीपावली
लाए हर चेहरे पर मुस्कान,
लक्ष्मी जी की कृपा हो आप
पूरे करो अपने हर अरमान।
आपको दिवाली 2023 की मुबारकबाद!!!
दीवाली का दीप जलता रहे,
आपकी जिंदगी में खुशियां का मेला चलता रहे।
सुख समृद्धि और खुशियों की बहार हो,
हमेशा अपनों का साथ और प्यार मिलता रहे।।
हैप्पी दीपावली मुबारक हो! 💐💐
Shubh Diwali Wishes Mubarak
आपकी दिवाली हो सबसे निराली,
कृपा बरसे लक्ष्मी की,
रहे आपके जीवन में सदा खुशहाली।
Happy Diwali
दीयों का यह पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
हर पल रहे खुशियां साथ
कभी ना दामन हो खाली,
दुआ है हमारी आपको
हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली।
ALSO CHECK: Diwali 2023 Status for Whatsapp in Hindi
आप तथा आपके पूरे परिवार को हमारे परिवार की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और मुबारकबाद।
लक्ष्मी जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे और आप अपने जीवन में यूं ही प्रगति के पथ पर बढ़ते रहें। हमारी तरफ से आपको हैप्पी दिवाली की मुबारकवाद!!!
Best Diwali Greetings in Hindi
लक्ष्मी जी का वास हो
आपका घर खुशियों का आवास हो,
जो भी आए जीवन में परेशानी,
उस परेशानी का हमेशा के लिए नाश हो।
Wishing you a very happy Diwali
आपका लक्ष्मी जी का साथ कभी ना छूटे,
आपके सपने और अरमान कभी ना टूटे।
Happy Dipawali to You 💐💐
आगे बढ़ते रहो अपने जीवन में सदा
ना आए परेशानी कभी यदा-कदा,
देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे,
खुशियां ना हो आपसे कभी जुदा।
आपकी जिंदगी में खुशियों के दीप सदा जलते रहें। हैप्पी दिवाली
देवी लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में हमेशा उमंग और आनंद रहे। दीपावली के इस पावन मौके पर हमारी देवी लक्ष्मी से यही दुआ है। हैप्पी दीपावली आपको
मिले आपको सबका प्यार,
ऐसा हो आप का त्यौहार,
भूल ना जाना हमें, हम कर रहे हैं
आपका दिल से दुलार।
आपकी जिंदगी में सदा खुशियों के दीप जगमगाते रहे। दीपावली के पावन त्यौहार की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपावली की हर रोशनी आपके जीवन में खुशियों की संख्या को बढ़ा दें। दीपोत्सव की मुबारक हो आप सभी को!!!
सपनों का कोई पैरामीटर नहीं होता, दीपावली की खुशियों का कोई मीटर नहीं होता। आपको इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई
आप आए हमारी जिंदगी में,
हम बन गए आपके प्यार।
बधाई हो आपको
यह रोशनी का त्यौहार।।
दिवाली आई है खुशियां लाई है,
हमारी तरफ से आपको दीपावली की बधाई है।
दिवाली मुबारक हो आपको
ना रहे कोई काम अधूरे,
आपके सपने हो जाए पूरे।
शुभकामना हो तुम्हें
दीपावली की हमारे वीरे।।
जो करे गरीबों का भला,
लक्ष्मी जी का मन उसके संग चला।
रहे तुम्हारी जिंदगी में हर दिन प्यार,
हैप्पी दिवाली मेरे यार।
ना पड़े किसी का मुश्किलों से पाला,
हर दिवाली हर घर में हो खुशियों का उजाला।
दिवाली मुबारक हो आपको!!!
दिवाली पर मैंने आपको खुशियां हजार,
मुबारक हो आपको यह दिवाली का त्यौहार।
आई है रोशनी की रात,
लक्ष्मी जी रहे आपके साथ,
दुआ करते हैं हम,
कभी ना छूटे आपकी मुस्कुराहट।
हैप्पी दिवाली यारे
करते हैं दुआ आपकी जिंदगी में
कभी गम ना हो प्यार,
दीपावली का त्यौहार
खुशियां लाए हजार।
दिवाली की मुबारक हो आपको!
यह है हमारा दीपावली का नारा,
आपका त्यौहार हो सबसे प्यारा।
आपको दिवाली मुबारक हो!
दीपावली की मुबारक
दीयों की रोशनी खुशियों से भर दे आपका संसार,
हम सबकी तरफ से मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
आसमान में गूंज रही है पटाखों की आवाज,
हर घर में जल रहे है दिए,
दीपावली की मुबारक देते है हम आपको
आप सदा जीवन में खुशियों के घूंट पिएं।
दीपक की रौशनी से आज पूरा संसार जगमगाया है,
दीपावली की मुबारक देते है आपको
आपके रूप में हमने सबसे अच्छा दोस्त पाया है।
आपके घर में बाग हो खुशहाली का,
हम संदेश भेजे है मुबारक दिवाली का,
भगवान से दुआ करते है कि
वो सहयोग करे आपका हर डाली का।
हर तरफ खुशिया छाई है
आ रही है ढेर सारे मिठाई,
दीपावली की मुबारक हो आप दोनों को
आपने भगवान से लम्बी उम्र है पाई।
दीपों का त्योहार,
रोशन कर दे आपका सारा संसार।
दीपावली की बहुत-बहुत मुबारक हो!
Diwali Wishes in Hindi 2 Line
शानदार हो आपकी दिवाली,
जीवन में लाएं खुशहाली।
दीपों के पर्व दीपावली की आपको हर्षोल्लास भरी हार्दिक बधाइयां।
2 Line Diwali Hindi Wishes
हर मुश्किल को आप हरा देंगे,
अपने सपने सच करा देंगे।
Happy Diwali to you
कोई मुश्किल नहीं होती बड़ी,
जब तक उम्मीद आपके साथ खड़ी।
आपको दीपावली की बधाई
सुन मेरे भाई,
मैंने भेजी दीपावली की बधाई।
बताना जरा जल्दी
क्या तेरे पास आई।
diwali hindi wishes lines
करते हैं हम निवेदन
कम फोड़े पटाखे,
भूल ना जाना, करते हैं यह
नुकसान हमें वातावरण में जाके।
खुशियों की हो आप से भेंट,
पैसे बरसे आप पर अनलिमिटेड।
Wishing you happy Diwali.
हमारी तरफ से आपको दीपावली की ढेर सारी ताबड़तोड़ शुभकामनाएं और बधाइयां। इन हैप्पी दिवाली हिंदी विशेज को अपने यारों, प्यारो, दिलदारों, रिश्तेदारों, परिवारों के साथ जरूर शेयर करें और दीपावली की खुशियां बांटे।
We wish you A Very Happy Diwali 2023
अगर आपको यह diwali greetings in hindi का लेख पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।