MIUI में Ads Disable कैसे करें (Xiaomi Phones में Ads बंद करें)
Xiaomi बजट रैंज के स्मार्टफोन मार्केट का किंग है और बेहतरीन specifications के साथ नये स्मार्टफोन launch करता रहता है लेकिन शाओमी के MIUI वाले smartphones में ads आते है जो user experience को खराब कर सकते है इसीलिये इस पोस्ट में हमने बताया है कि आप MIUI Se Ads Kaise Remove Kare ताकि आपके शाओमी फ़ोन में ads ना आये।
अगर आप शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जो MIUI पर चलता है तो आपने फोन में ads जरूर देखे होंगे। शाओमी के विभिन्न सिस्टम एप्स जैसे mi browser, security, mi music, mi video में advertisement दिखाई देते है।
हो सकता है कि आपको यह ads थोड़ा awkward लगे और आप इनको बंद या disable करना चाहते हो तो आप सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि शाओमी स्मार्टफोन में एड आना बंद कैसे करें?
Contents
How to Stop Seeing Ads in Xiaomi MIUI Phones in Hindi
शाओमी का अपने फोन में एडवर्टाइजमेंट दिखाने का एक कारण यह हो सकता है कि कम्पनी स्मार्टफोंस को कम प्राइस में बेचती है और ads दिखाकर कुछ revenue जनरेट करना चाहे। By the way इसका कोई भी कारण हो, हम post topic पर आते है।
1. Mi Security App में Ads बंद करें
MIUI Security में जब हम कोई process करते है तो उसके पूरा होने के बाद ads दिखाई देते है।
इन ads को remove करने के लिए App में ऊपर दांयी तरफ बने setting icon पर जायें।
Setting पर क्लिक करने के बाद नई विंडो open होगी जिसे थोड़ा नीचे की तरफ scroll करें।
यहां Receive recommendations को बंद कर दें। अब आपको security app में ads दिखाई नहीं देंगे।
2. Mi Music में Ads Disable करें
Mi Music में ads हटाने के लिए निम्न स्टेप अपनायें।
१) mi music setting में जायें।
२) advanced settings पर क्लिक करें।
३) थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और receive recommendations को ऑफ कर दें।
अब mi music से advertisement गायब हो जायेगी।
3. Mi Video में Advertisement Stop करें
Mi video में एडवर्टाइजमेंट शो होने से रोकने के लिए यह तरीका अपनाएं:
१) Mi video app में account option पर जायें।
२) यहां से settings को खोलें।
३) यहां online recommendations को बंद कर दें।
अब mi video ऐप्लिकेशन में ads आना बंद हो जायेगी।
4. Downloads में Ads को कैसे बंद करें
Downloads में एडवरटाइजिंग को शो होने से रोकने के लिए
१) app के दांयी तरफ ऊपर की ओर 3 dot को प्रेस करें और वहां पर setting option को दबायें।
२) यहां पर show recommend content को off कर दें।
३) अब इस ऐप्लिकेशन में ads नहीं दिखेंगे।
5. App के Security Check में Ads को Off करें
जब भी हम miui शाओमी फोन में कोई नया एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो security check के दौरान app installer में ads दिखाई देते है।
Screenshot के अनुसार कोई app install करने के बाद setting icon पर जाकर Receive recommendations को बंद कर दें।
अब जब भी आप कोई new application डाउनलोड करोगे तो आपको यहां ads नहीं दिखेंगे।
इसी प्रकार दोस्तों अगर कोई दूसरे अन्य miui के सिस्टम ऐप्स में ads दिख रही है तो उस ऐप के सेटिंग ऑप्शन में जाकर ऊपर बताए गए तरीकों के अनुसार बंद कर दें। फिर आपको एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखेगी।
उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने miui me ads disable kaise kare के बारे में जाना। अगर आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछें।