Happy Dhulandi Shayari in Hindi | धुलंडी शायरी 2023

धुलंडी पर शायरी | Happy Dhulandi Shayari in Hindi

होली को दो दिवसीय त्यौहार कहा जाता है। इसमें पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और दूसरे दिन धुलंडी खेली जाती है। धुलंडी मौज मस्ती करने का दिन होता है।

इस दिन हर गली-मोहल्ले में लोग आपको धुलंडी खेलते मिल जायेंगे। कोई किसी पर रंग लगाता है तो कोई गुलाल उड़ेलता है। इस प्रकार यह ढेर सारी मस्ती के नाम रहता है। आप यहाँ दी गई इन धुलंडी शायरी के साथ इन्हें सोशल मीडिया पर अपने परिवार, दोस्तों & रिश्तेदारों के साथ शेयर कर इस दिन को स्पेशल बना सकते है।

Dhulandi Shayari in Hindi 2023

Dhulandi Shayari in Hindi

खुशियों के गीत गाओ और
बालों में कलर लगाओ बरगंडी,
हमारी तरफ से आपको हैप्पी धुलंडी।

******

आओ हम खुशियां मनाएं,
प्यार के थाल सजाएं,
खुशियों से झोली भरें और
आपको धुलंडी की शुभकामनाएं।

******

रंगों की ना होती कोई जात
यह तो लाते है खुशियों की सौगात,
धुलंडी का अवसर है प्यारा
मिल जुलकर करें थोड़ी बात।

******

होली के रंगों का बनाओ नया मौसम,
धुलंडी को खेलों awesome.

******

फागुन का महीना है तो
बरस रहा है हर तरफ प्यार,
मुबारक हो आपको धुलंडी की
जीवन में बहे खुशियों की धार।

Happy Dhulandi Shayari, धुलंडी शायरी

रंगों से भरी हो पिचकारी और फूलों से गुब्बारे
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार,
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार।
हैप्पी धुलंडी 2023

******

तुम भी झूमे मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
हैप्पी धुलंडी

******

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रधनुष सी खुशियां आएं
आओ मिलकर धुलंडी मनाएं।

******

खाकर गुजिया पीकर भांग
लगा कर थोड़ा-सा रंग,
बजा के ढोलक और तबली
खेलें धुलंडी हम सबके संग।
Happy Dhulandi 2023

******

मक्के की रोटी नींबू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार।

******

प्यार के रंगों से सजा हो आपका दिल,
जीवन में ना आये कोई मुश्किल,
होली का त्यौहार मनाओ और
धुलंडी खेलों सब घुल मिल।

यह भी पढ़ें: DHULANDI STATUS IN HINDI

Dhulandi Par Shayari, Shubhkamna, Wishes, SMS, MSG

होली का रंग सुनहरा,
दिल में उठा करारा,
मुबारक हो आपको धुलंडी
आप हो हमारा सबसे प्यारा।

******

खुदा करे कि इस बार धुलंडी ऐसी आए
कि बिछडा हुआ प्यार मिल जाए,
दुनिया रंगीन है सिर्फ उससे
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
Wish You Happy Holi.

******

देखो धुलंडी आई है
ढेर सारी खुशियां लाई है,
हमारी तरफ से आपको अनगिनत बधाई है।
हपय धुलंडी 2023

******

रंग बिरंगे रंगो से भरा संसार,
खूब है इसमें प्यार,
खुशियां हो अपार
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार।

******

धुलंडी के हो ढेर सारे रंग
न हो किसी की खुशियां भंग,
आप करो सभी को तंग
खूब मचाओ धुलंडी की हुड़दंग।

******

आज रंगीन यह त्यौहार आया है,
अपने साथ यह ढेरों खुशियाँ लाया है,
मुझसे पहले ना रंग दे कोई तुम्हें
इसलिए बधाइयों का रंग मैंने सबसे पहले पहुँचाया है।
धुलंडी की बहुत-बहुत बधाई आपको

*******

खुशियों से ना रहे कोई दूरी,
ना रहे कोई भी आपकी ख़्वाहिश अधूरी,
धुलंडी के इस पावन पर्व पर
खुशियों के रंगो से भर जाए आपकी ज़िन्दगी पूरी।
आपको धुलंडी मुबारक हो >

******

मेरी प्यारी गर्लफ्रेंड को धुलंडी की बधाई,
दुआ है मेरी जीवन में कभी न कोई मुश्किल आई।

******

दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे धुलंडी पर
दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएंगे।
Happy Dhulandi 2023 MY Boyfriend

******

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
फिर एक-दूसरे से रूठकर वक़्त क्यों गंवाएं,
आओ मिलकर प्यार से धुलंडी मनाएं।

******

हमें न जिद है न कोई गुरूर है,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है,
इश्क करना गुनाह है तो सज़ा दो हमें
हमें तुम्हारी हर सज़ा मंजूर है।
Happy Dhulandi My Lover

Dhulandi Shayari in English

I will give you a candy,
wish you happy dhulandi.

******

You are so hot and trendy,
have an amazing dhulandi.

******

You are so bright,
I can’t sleep without you at night,
I wish you Happy Dhulandi 2023

******

Ek-dusre se khud ko jane
Aao ek sath waqt bitaye,
Aapko dhulandi ki shubhkamnaye.


If you like dhulandi shayaries, then don’t forget to share these on social sites. HAPPY DHULANDI TO YOU ALL READERS.