Happy Dhanteras SMS in Hindi – धनतेरस मैसेज 2023
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस पर्व पर हैप्पी धनतेरस 2023 के मैसेज भेजने के लिए इस आर्टिकल में dhanteras sms in hindi शेयर की है।
इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन को नई चीजें खरीदने के लिए बड़ा शुभ माना जाता है।
यह एक बड़ा त्योहार है तो आप धनतेरस की मुबारक देने के लिए अपनों को ये धनतेरस मैसेज एसएमएस सोशल मीडिया के द्वारा सेंड कर सकते है।
Contents
Dhanteras SMS in Hindi
मां लक्ष्मी दे आपको आशीर्वाद
दिन दुगनी रात चौगुनी से बढ़े
आपके व्यापार की गति,
धनतेरस पर दुआ है मेरी
आसमान को छुएं आपकी संपत्ति।
धन-संपत्ति की कभी ना रहे कमी
जीवन में हो खुशियां अपार,
हमारे पूरे परिवार की तरफ से
मुबारक हो आप को धनतेरस का त्यौहार।
सुख समृद्धि के समुद्र से भरा रहे आपका जीवन
धन-धान्य से भरे आपका सारा घर संसार,
धनतेरस के शुभ अवसर पर
हमारी तरफ से आपके लिए ढेर सारा प्यार।
कुबेर के धन के साथ आपको स्वास्थ्य रूपी धन का भी आशीर्वाद मिले,
धनतेरस के खास अवसर पर आपके जीवन में आनंद-खुशियों का फूल खिले।
सदा धन की बरसात करते रहे मां लक्ष्मी,
आंखों से ना आए कभी आंसू
आए तो वो हो खुशियों की नमी।
अपने हर सपने को पूरा पूरा करें
ऐसा दे मां लक्ष्मी आशीर्वाद,
सुख शांति से भरा रहे रहे जीवन
कभी ना हो कोई विवाद।
Happy Dhanteras 2023
यह भी देखें: हैप्पी धनतेरस 2023 कोट्स
धनतेरस के शुभ अवसर पर मैं महालक्ष्मी से दुआ करता हूं कि वो आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं और आप सफलता के सातवें आसमान पर अपना स्थान पाएं। धनतेरस मुबारक हो! 💐💐
भगवान धन्वंतरी आपके लिए लेकर आए हीरे मोतियों का कलश,
स्नेह और प्यार से भरा रहे जीवन
कभी दूर ना हो धन रूपी रस।
महालक्ष्मी करे आपकी हर संकट का विनाश,
धनतेरस पर दरख्वास्त करता हूं मैं
यह त्यौहार हो आपके लिए सबसे खास।
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी आपके आपके घर में आएं,
आपको सदा धनवा रहने का आशीर्वाद दे जाएं,
आप अपने जीवन में हर सफलता को पाएं,
हमारी तरफ से आपको धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
dhanteras ki badhai sms
सुख समृद्धि रहे आपके जीवन में सदाबहार,
नई उम्मीदों और नए उत्साह की ना हो कमी
ढेर सारी खुशियों से भरा हो धनतेरस का त्योहार।
मेरी तरफ से आपको धनतेरस मुबारक हो। इस दिन मां लक्ष्मी आपके जीवन में संपन्नता की बारिश करें और आपको वैभव के नए संसार में पहुंचाएं।
सुख समृद्धि और वैभव के साथ-साथ महालक्ष्मी
आपके जीवन में स्वास्थ्य की भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं,
70 की उम्र में भी रहें आप जवान
ऐसी है हमारी आपको इस पर्व की शुभकामनाएं।
प्लेटिनम का रथ हो
सोने की पालकी हो,
चांदी के हो बर्तन,
ऐसी हो आपकी धनतेरस का यह सीजन।
धन-वैभव की रोशनी से सदा जगमगाता रहे आपका आकाश,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहे आप पर
सदा खुद पर रखो विश्वास।
Dhanteras Message in Hindi
इस धनतेरस पर दुआ है मेरी
अगली धनतेरस तक आप बन जाए धनवान,
आपके जीवन में जले खुशियों के दिए
पूरे हो जाएं आपके सारे अरमान।
हीरे मोती जड़े आपके जीवन रूपी परिधान पर,
मां लक्ष्मी और गणेश आए आपके घर
सदा सुख-समृद्धि लिखे आपके संविधान पर।
हैप्पी धनतेरस 2023
धरती ही नहीं
आकाश पर भी हो आपका नाम,
इस धनतेरस पर महालक्ष्मी
संपूर्ण करे आपका हर काम।
शुभ धनतेरस 💐💐
मेहनत करो इतनी कि छू लो हर ऊंचाई,
धनतेरस के शुभ दिन पर हमारी तरफ से
आपको आगे बढ़ने की बहुत-बहुत बधाई।
धनतेरस के शुभ दिन पर
मां लक्ष्मी आए आपके द्वार,
जीवन में भरे सुख समृद्धि और
बरसाये आप पर ढेर सारा प्यार।
हर घड़ी तरक्की हो आपकी
आसमान की ऊंचाइयों को छुए आपका व्यापार,
लक्ष्मी का बने रहे आशीर्वाद
मुबारक हो धनतेरस का यह त्यौहार।
वैभव की कोई कमी ना रहे
सदा छूओ खुशियों का आसमान,
लक्ष्मी और गणेश विराजमान हो आपके घर में
धनतेरस की मुबारक हो आपको
आप है हमारी जान।
धनतेरस का यह दिन आपके जीवन में लाए खुशियां,
हमारी तरफ से आपको धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां।
मां लक्ष्मी की दुआ करता हूं कि आने वाला हर दिन आपके लिए नया जोश और उल्लास लेकर आए। आपके जीवन में सदा वैभव बना रहे। हैप्पी धनतेरस 2023
धनतेरस का शुभ दिन आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आएं। आप पहले से ज्यादा समृद्ध बनें। wish you happy dhanteras!
धनतेरस पर मैसेज 2023
आपके मन में छुपी हर अभिलाषा को धनतेरस के दिन पर मां लक्ष्मी पूरा करें और आपको ऊंचाइयों की ओर बढ़ाएं। शुभ धनतेरस 💐🌟🎊
धनतेरस के खास दिन पर
खुले आपकी किस्मत का ताला
और आपका जीवन हो जाए
सुख समृद्धि से मतवाला।
धनतेरस मुबारक हो!
इस धनतेरस के दिन से आपके जीवन में सुख, शांति और सद्भाव की शुरुआत हो जाए। आपको धनतेरस का यह त्यौहार मंगलमय हो!
धनतेरस का यह त्यौहार आपके लिए ढेर सारा वैभव और खूबसूरत समय लेकर आए। आपको धनतेरस की दिल से बहुत-बहुत मुबारकबाद!!!
धनतेरस का यह शुभ दिन आपके जीवन को शानदार, खुशहाल, खुशियों से भरा और उज्जवल बनाएं। आपको सदा दूसरों से आगे रहने की शक्ति दें। Happy Dhanteras to you 💐🌟🌠
धनतेरस के खास पर्व पर मां लक्ष्मी आपको हमेशा सुख समृद्धि से भरे जीवन तथा कभी किसी चीज की कमी ना होने का आशीर्वाद दें।
पुरानी यादों को भूलाकर शुरू करें नया सफर,
धनतेरस की मुबारक हो
देवी लक्ष्मी आये आपके घर।
धनतेरस के खास त्यौहर पर
आपके जीवन में जले सफलता का चिराग,
सफर बने आपका सबसे शानदार
अपनी सफलता से दुनिया में लगा दो आग।
धनतेरस के पर्व पर आपके अरमानों को लगे नए पंख,
सुख समृद्धि से सजे आपका जीवन और खुशियों के बजे शंख।
हर दिन का सवेरा आपके लिए
लेकर आए सुख समृद्धि का डेरा,
हर रात में खुशियों के चांद से हो उजाला
धनतेरस पर दुआ है मेरी
सदा मुस्कान से सजा रहे आपका चेहरा।
Happy Dhanteras SMS in English
May Goddess Lakshmi bless you with wealth. We wish you a happy Dhanteras.
May you be happy all the time and there will never be a lack of glory in your life. Happy Dhanteras!
May this auspicious day of Dhanteras make your life magnificent, happy, full of happiness and bright. Wishing you Happy Dhanteras!
On the auspicious occasion of Dhanteras, I pray to Mahalakshmi to bring lots of happiness in your life and you find your place in the seventh sky of success. Happy Dhanteras!
Laxmi Ji blesses you and all your family. Happy Dhanteras!!!
Happy greetings to all the countrymen of the holy festival of Dhanteras and Dhanvantari Jayanti.
Happy Dhanteras to all of you. May God fulfil all your desires.
Hearty greetings to all on the auspicious occasion of Dhanteras. May Lord Dhanvantari provide happiness, prosperity and good health to all of us.
May this special day enhance the spirit of peace and prosperity in our society. Happy Dhanteras 2023
Happy Dhanteras to my friend from the depths of my heart.
यह भी पढ़ें: धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
हम आशा करते है कि आपको यह धनतेरस एसएमएस इन हिन्दी पसंद आए होंगे। इन्हें सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और इस खास पर्व का जश्न मनाएं।