दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल सफर

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट जगत में बहुत लोकप्रिय है। इस T20 लीग को दुनिया भर में देखा जाता है। आज हम इसी T20 लीग की एक टीम दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल इतिहास के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि अब तक सभी ipl seasons में इस टीम का कैसा प्रदर्शन रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स जिसे पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था, आईपीएल में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों में से एक टीम है। यह टीम आईपीएल में दिल्ली को रिप्रेजेंट करती हैं। इस टीम के मालिक GMR Group तथा JSW Group है।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की शुरुआती टीमों में से एक है और इसके पहले सीजन यानि सन् 2008 से खेल रही है। टीम का होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली है।

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में 2008 से लेकर 2018 तक नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था लेकिन दिसंबर 2018 में इस टीम का नाम बदलकर ‘दिल्ली कैपिटल्स’ रख लिया गया।

दिल्ली कैपिटल्स का इतिहास व सभी आईपीएल Seasons में प्रदर्शन

Delhi Capitals IPL History in hindi, DELHI KA IPL ME ITIHAAS

Delhi Capitals को सामान्यतः शॉर्ट में DC भी कहा जाता है।   आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत किंग्स इलेवन पंजाब व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह रूखी सूखी ही रही है और टीम अभी तक हुए आईपीएल के 12 सत्रों में कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है।  

दिल्ली कैपिटल्स टीम की ऑफिशियल वेबसाइट – www.delhicapitals.in  

आइये जानें दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक किये गये प्रदर्शन के बारे में…  

आईपीएल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी और टीम के कोच ग्रेग शिपर्ड थे।  

इस साल टीम ने 14 लीग मैचों में से 7 लीग मैच जीते और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही। टीम का विनिंग रेट 50% था।  

इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर (534 रन) ने बनाए तथा सबसे ज्यादा विकेट यो महेश (16 विकेट) ने लिए।  

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2009 में सफर

आईपीएल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर थे।  

आईपीएल 2009 दिल्ली के लिए आईपीएल 2008 की तुलना में बहुत अच्छा रहा और टीम ने 14 लीग मैचों में से 10 मैच जीतकर मैच जीतकर ग्रुप स्टेज को टॉप कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।  

हालांकि ग्रुप स्टेज में टॉप करने के बावजूद टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई तथा टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही।  

इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (465 रन) ने बनाए तथा सर्वाधिक विकेट आशीष नेहरा (19 विकेट) ने लिए।  

IPL 2010 में Delhi Capitals का प्रदर्शन

आईपीएल 2010 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक ने की थी।  

दिल्ली ने 14 लीग मैचेज में से 7 मैच जीते। इस सीजन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रही।  

इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन 356 रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए तथा सर्वाधिक विकेट 17 विकेट अमित मिश्रा ने लिए।  

आईपीएल 2011 में दिल्ली कैपिटल्स की परफॉर्मेंस

इस साल टीम की कप्तानी james hopes ने की थी।  

यह सीजन दिल्ली के लिए सबसे खराब आईपीएल सीजन में से एक रहा है और इस सीजन टीम आईपीएल में लास्ट पोजिशन पर रही।  

टीम के लिए सर्वाधिक रन 424 वीरेंद्र सहवाग ने बनाये तथा सर्वाधिक विकेट 13 विकेट मोर्ने मोर्केल ने लिए।  

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2012 में प्रदर्शन

आईपीएल 2012 में टीम की कप्तानी महेला जयवर्धने ने की थी।  

इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया लेकिन इस बार भी वे फाइनल तक नहीं पहुंच पाए और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे।  

इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन 495 रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए तथा सर्वाधिक विकेट 25 विकेट दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने लिए।  

यह साल दिल्ली का विनिंग रेट 68.75 प्रतिशत रहा।    

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2013 में प्रदर्शन

आईपीएल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर थे।  

इस सीजन टीम खेले गए 16 मैचों में से सिर्फ तीन मैच जीत पाई और टूर्नामेंट में अंतिम पोजिशन पर रही।  

इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (410 रन) ने बनाए तथा सबसे ज्यादा विकेट उमेश यादव (16 विकेट) ले लिए।    

आईपीएल 2014 में DC का प्रदर्शन

इस सीजन टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने की थी।  

यह साल भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खराब सीजन रहा और टीम एक बार फिर से अंक तालिका में लास्ट पोजिशन पर रही।  

इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 410 रन जेपी डुमिनी ने बनाए तथा सर्वाधिक विकेट 9 विकेट इमरान ताहिर ने लिए।  

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2015 का परफारमेंस रिपोर्ट

आईपीएल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन ने की थी।  

इस सीजन टीम ने 14 में से पांच मैच जीते और टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रही।  

इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक स्कोरर तथा सर्वाधिक विकेटटेकर क्रमशः श्रेयस अय्यर (419 रन) तथा नाथन कोल्टर नाइल (15 विकेट) थे।  

आईपीएल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2016 में दिल्ली की कप्तानी साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने की थी।  

इस साल टीम ने ग्रुप स्टेज में 14 में से सात मैच जीते तथा अंक तालिका में छठे स्थान पर रही।  

इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए तथा सबसे ज्यादा विकेट क्रिस मॉरिस ने ली।  

आईपीएल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स की परफॉर्मेंस

आईपीएल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को दी गई।  

इस साल टीम ने ग्रुप स्टेज में 14 में से 6 मैच जीते और अंक तालिका में छठे स्थान पर रही।  

टीम के लिए सर्वाधिक स्कोरर तथा सर्वाधिक विकेट टेकर क्रमशः संजू सैमसन तथा पैट कमिंस थे। संजू सैमसन ने इस साल में टीम के लिए 386 रन बनाए थे तथा पैट कमिंस ने 15 विकेट लिए थे  

आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस

आईपीएल 2018 में टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी गौतम गंभीर को दी गई लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ दी जिसके चलते श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था।  

इस सीजन टीम 14 में से सिर्फ पांच मैच जीत पाई और अंक तालिका में अंतिम पायदान पर रही। यह साल भी दिल्ली की टीम के लिए अधिकतर आईपीएल की तरह खराब ही रहा।  

इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन – रिषभ पंत (684 रन), सबसे ज्यादा विकेट – ट्रेट बोल्ट (18 विकेट)।

Delhi Capitals in IPL 2019

Captain – Shreyas Iyer

Team position in league – 3th

Top Run Scorer – Shikhar Dhawan (503 run), Top Wicketeker – Kagiso Rabada (25 Wickets)

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस

Captain – Shreyas Iyer

Team position in league – उपविजेता

Top Run Scorer – Shikhar Dhawan (618 run in 17 Matches), Top Wicket taker – Kagiso Rabada (30 Wickets in 17 Matches)


अब आपने पोस्ट पढ़ने के बाद जान लिया होगा कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है जो 2012 के आईपीएल के बाद प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई है।    

I Hope आपको यह article दिल्ली कैपिटल्स का इतिहास पसंद aaya। इसे अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों के साथ शेयर करने का कष्ट जरूर करें।

Scroll to Top