दीपावली शुभ संदेश, शुभ दिवाली इन हिंदी 2022

हर वर्ष की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। इस अवसर पर शुभ दिवाली इन हिंदी के मैसेज भेजने के लिए हमने दीपावली शुभ संदेश साझा किये है।

दिवाली हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस साल दिवाली 24 October को है। इस दीवाली 2022 की बधाई देने के लिए आप इन शुभ संदेशों के द्वारा WhatsApp Facebook पर अपने प्रियजनों को दिवाली शुभेच्छा प्रेषित कर सकते है।

दीपावली शुभ संदेश 2022

आपके होठों की हंसी बनी रहे हमेशा बरकरार,
घर में लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
मुबारक हो आपको दिवाली 2022 का यह शुभ त्योहार।

भगवान राम की कृपा से आपके जीवन में आए हजारों खुशियां,
हमारी तरफ से आपको दीपावली की ढेर सारी बधाइयां।

दीपावली शुभ संदेश 2022

दीपावली के शुभ अवसर पर
सुख-समृद्धि आए आपके जीवन में एक करोड़,
दुआ करता हूं महालक्ष्मी से
धन-संपत्ति ना जाए कभी आपको छोड़।

जीवन में हो खुशियों के धमाके,
बाहर छूट रहे हैं फुलझड़ी और पटाखे,
अच्छी-अच्छी मिठाईयां बनाई है हमने
आप ले जाओ थोड़ी आके।

देवी लक्ष्मी और सरस्वती करें
आपके जीवन में सारे दुखों का नाश,
शुभ दीपावली की कृपा बने
आप पर कभी ना टूटे किसी का विश्वास।

रिश्तो में आए नई खुशियां
जीवन में हो प्यार के नए एहसास,
आया है दीपावली का पर्व
मुबारक हो आपको यह अवसर खास।

शुभ दीपावली की मुबारक
भेज रहे हम, आप करो स्वीकार,
जीवन में हो खुशियां अपार
ऐसा हो आपके लिए यह त्यौहार।

यह भी देखें: हैप्पी दिवाली 2022 शायरी हिंदी में

आज ही नहीं पूरे साल आपके
जीवन में बनी रहे हजारों खुशियां,
सुख समृद्धि की बरसात हो
देते हैं दीपावली की करोड़ों बधाइयां।

दीपावली का यह पर्व आपके जीवन में खुशियों की नई रोशनी लाएं,
हमारी तरफ से आपके लिए दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

दीपों की बहार से खुशियों से
भर जाए आपका जीवन रूपी सागर,
दीपावली के पर्व की बधाई हो आपको
आप है मेरे लिए बड़े फादर।।

शुभ दिवाली इन हिंदी

शुभ दिवाली का पर्व आया है,
हर घर में खुशियां लाया है,
हम सबने अच्छे-अच्छे पकवान बनाया है,
हर किसी को एक-दूसरे की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां है।

शुभ दिवाली इन हिंदी

महालक्ष्मी की कृपा से
सोने-चांदी के सिक्कों से भर जाए आपका पूरा घर,
दीपावली के खास अवसर पर दुआ करते हैं हम
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन सफर।

फुलझड़ियां और अनार की रोशनी से
रोशन हो जाए आपके जीवन का पूरा आसमान,
मां सरस्वती और देवी लक्ष्मी पूरा करें आपका हर अरमान।
शुभ दिवाली 2022

हर आंगन में बनी है रंगोली
हर घर में पटाखों की लड़ी जली,
दुआ करते हैं भगवान राम से
इस शुभ अवसर पर दूर हो जाए
आपके जीवन की हर खलबली।

दुआ है मेरी भगवान से
आपके होठों की हंसी कभी ना हो दूर,
दिवाली 2022 के अवसर पर मुबारक देते हैं हम आपको भरपूर।

आप अपने जीवन में हर सफलता को पाएं,
आपको मेरी ओर से दिवाली की लाखों करोड़ों शुभकामनाएं।

दीपावली का यह पर्व आपके लिए
आगे बढ़ने के लाये अवसर हजार,
मुबारक हो हमारी तरफ से
आपको शुभ दिवाली का यह त्योहार।

यह भी देखें: Happy Diwali 2022 Status for Whatsapp

हम सब मिलकर करते हैं दुआ
आपके जीवन से कभी दूर ना हो खुशहाली,
हर सवेरे आपके चेहरे पर हो हंसी
ऐसी बने आपके लिए यह दिवाली।

घर परिवार और पूरे समाज में बढ़े आपकी इज्जत,
आसमान को छुए आपका व्यापार,
शुभ दीपावली के अवसर पर मुबारक हो
आपको यह भारत का सबसे बड़ा त्यौहार।

झिलमिलाते दीपों के साथ आपके
चेहरे पर भी जगमगाए प्यारी सी मुस्कान,
दिवाली की मुबारक हो आपको
आप है मेरी जान।

Shubh Diwali Message in Hindi Text

हजारों साल उम्र हो आपकी
ऐसी करता हूं दिवाली पर दुआएं,
हर दिन आप दिया जलाएं अपनी प्रगति का
हमारी तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

इस दिवाली को आप बड़ी खुशियों के साथ मनाएंं,
आपको पूरे दिल की गहराई से इस शुभ अवसर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अमावस्या की शुभ रात
सफलता से कराये आपको मुलाकात,
जीवन में चमके सितारे
घर में हो सुख की बरसात।

महालक्ष्मी की आशीर्वाद से आपके जीवन में खुशियों के चार चांद लग जाएं। आप हर दिन हर पल प्रगति की ओर आगे बढ़ें। शुभ दिवाली 2022

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से
प्रकाशित हो जाए आपका पूरा जीवन संसार,
धन धान्य और सुख-समृद्धि की कोई कमी ना रहे
मुबारक हो आपको दिवाली का बड़ा त्यौहार।

सारे संसार में हो आपकी सफलता का राज,
दिवाली के अवसर पर दुआ करता हूं मैं आज,
अपनों का सदा बना रहे साथ
हर कोई करे आप पर नाज।

दीपक की लौ से आपका पूरा घर जगमगाएं,
आपके घर में ढेर सारी खुशियां आएं,
आपका चेहरा सुख समृद्धि से चमचमाएं,
दीपावली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुनहरे पलों में जियो आप
कभी ना हो मुसीबत से सामना,
धन दौलत से भरी रहे जिंदगी
दीपावली के अवसर पर है हमारी शुभकामना।

सुख-स्वास्थ्य से भरा रहे जीवन
खुशियों से कभी अधूरा ना रहे आपका चेहरा,
दीपावली की खास अवसर पर दुआ करते हैं हम
खुशहाली से भरा रहे आपका हर सवेरा।

भगवान गणेश जी दे आपको आशीर्वाद,
जीवन में ना हो कभी कोई विवाद,
देवी लक्ष्मी से धन दौलत आये अनंत,
आपको करेंगे पूरी दुनिया याद।

दीवाली 2022 की बधाई देने के लिए शुभ संदेश

आपके जीवन में सदा बरसती रहे खुशियों की थाली,
कभी ना आए किसी चीज की अकाली,
समृद्धि के साथ जीवन बढ़े आपका
मुबारक हो आपको 2022 की यह दिवाली।

दीपावली का दिन है बड़ा खास,
दिए जल रहे है आसपास,
हर किसी पर विश्वास
पटाखों से बज रहे हैं आसमान में धमाका।

खुशियों की बहार
कभी दूर ना हो आपके जीवन
नित नए अवसर मिले आगे बढ़ने के,
कोई मुसीबत ना आए जीवन में
रास्ते बने रहे अच्छी सफलता पाने के।

दीपावली के शुभ अवसर पर दूर हो जाए आपके जीवन से सामान अंधेरा,
माथे पर तिलक हो आपकी खुशी का प्यार से भर जाए हर सवेरा।

प्रभु श्री राम की कृपा से
आपके जीवन में बना रहे हैं आनंद ही आनंद,
खुशियों की भरमार हो
दुख ना आए कभी
आए तो हो चंद-चंद।

दिवाली का प्यारा अवसर आया है,
हमने आपका साथ पाया है,
शुभ दीपावली की मुबारक हो आपको
हमने बड़ा अच्छा यार पाया है।

हर चेहरे पर मुस्कान है छाई,
हर घर में हो गई है सफाई,
उत्सव है बड़ी प्रसन्नता वाला
मुबारक हो आपको दिवाली की बधाई।

दीपोत्सव के शुभ अवसर पर महालक्ष्मी
दूर कर दे आपके जीवन का सारा अंधियारा,
खुशियों से भर जाए जीवन
हर जगह हो जाए उजाले का सवेरा।

सुख और समृद्धि की ना हो कमी
ऐसी बने आपकी यह शुभ दीपावली,
सारे संसार में घूमो आप
कभी दूर ना हो आपसे खुशहाली।

महालक्ष्मी आपसे कभी ना रूठे,
हमारी दोस्ती यह कभी ना टूटे,
मंगल दीपों की रोशनी रहे जीवन में
हमारा एक दूसरे का साथ कभी ना छूटे।

हमारी तरफ से सभी पाठकों को दिवाली की शुभकामना और मुबारक। आप हमेशा खुश रहें। आशा करते है कि आपको यह शुभ दिवाली संदेश पसंद आये होंगे।

Scroll to Top