जब घर में नवजात बच्चे का जन्म होता है तो माँ-बाप के साथ दादा-दादी को भी बड़ी खुशी होती है। इस अवसर पर आप दादी और दादा को grandparents बनने की शुभकामनाएं दे सकते है। यहाँ दिए दादा बनने पर बधाई संदेश से इस काम को आसानी से किया जा सकता है।
इसके अलावा दादाजी खुद इस खबर को सोशल मीडिया पर बताने के लिए इन दादा बनने की बधाई शायरी स्टेटस मैसेज कोट्स को प्रयोग कर सकते है।
दादा बनने पर बधाई संदेश
आप पहली बार दादा बने हैं। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और शुभकामनाएं और बधाइयां।
अब आपकी गोद में एक पोता खेलेगा। आपको दादा बनने की बधाई हो।
अब आपका बचपन फिर से लौट आएगा क्योंकि आपकी पोती आपकी गोद में खेलेगी। आपको दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐💐

खुशियों का पल जीवन में बार-बार आएं, आप अपने आशीर्वाद को बनाये रखें। आपको दादा बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपकी टीम में एक और सदस्य जुड़ गया है। परिवार में नई खुशियों के रूप में प्यारी पोती आई है। आपको दादा बनने की ढेर सारी मुबारकबाद।
देवों के देव महादेव ने अपने आशीर्वाद के रूप में घर में नन्हे राजकुमार को भेजा है। मैं पिता बन गया और आप दादा बन गये।
चारों तरफ जश्न का माहौल है,
खुशियों से बज रहे ढोल है,
प्यारा बहुत आया है घर में
दादा बनने की खुशी अनमोल है।

नवजात शिशु को
मिलता रहे आपका आशीर्वाद,
सदा सुखी रहे जीवन इसका
बस यही है मेरी फरियाद।
यह भी देखें: लड़का होने पर बधाई संदेश
प्यारे पोते की एक मुस्कान,
दूर कर देगी दादाजी की हर थकान।
आपको दादा बनने पर बधाई हो! 💐
खुशियों का नहीं होता है मोल,
खुशियां होती है अनमोल,
घर में आया है पोता
आप बन गए दादा जी
खुशी से भर गया घर का माहौल।
दादा-दादी बनने की बधाई
दादा दादी की आंखों में अनंत खुशियां छाई है,
पोते के रूप में घर में बहुत-बहुत खुशियां आई है,
हमारी तरफ से लाख करोड़ बधाई है।

अब बचपन की ओर लौटोगे आप
घर में आया है नन्हा पोता,
जी लो फिर से उन दिनों को
लगा लो खुशियों का गोता।
मेरे दादा को पोती को गोद में लेने का बड़ा जुनून है,
पोती को भी दादा की गोद में बड़ा सुकून है।
हर गम को भुलाने,
हर चेहरे पर खुशियों को लौटाने,
पोता आ गया है घर में
अब दादा जी को पढ़ाने।

घर में नया मेहमान आया है
थोड़ी मिठाइयों को मंगवाना,
भूल कर सारी दुनिया को
थोड़ी देर के लिए बच्चा बन जाना।
दादा बनने की खुशी है
पोता आया है परिवार में,
आप भी आ जाना
खुशियों के इस त्यौहार में।
सबके साथ मिलकर जश्न मनाएंगे,
दादा-दादी भी खुशियों के गीत गाएंगे,
पोते-पोती भी मिलकर कूदेंगे
नये बच्चे के जन्म की खुशियां मनाएंगे।
पोती को मिलेगा मां के साथ-साथ दादी का प्यार,
इससे बड़ा क्या हो सकता है उपहार।
पोता-पोती है दादा-दादी के
चेहरे की खुशियों का कारण,
हर वक्त बातें करते दादा-दादी से
दादा दादी है बहुत प्यारे।
दादी बनने की बड़ी खुशी है मुझे
घर में प्यारी पोती आई है,
मेरे बेटे और बहू को बहुत-बहुत बधाई है।
हम आशा करते है कि पोता-पोती होने की ख़ुशी में दादा बनने की बधाई देने वाले ये संदेश शायरियां आपको पसंद आई होगी।