Skip to content

{Best 2023} Congratulations Wishes in Hindi – Quotes & Messages

हम सभी के जीवन में कुछ ऐसे मौके आते हैं जब हम किसी को उसके कामों के लिए या किसी नए खुशी के अवसर पर congratulations wishes in hindi message चाहते हैं। इसके लिए आप यहाँ दिये गए इन congrats message quotes status को भेजकर congratulations कहें और खुशियां मनाएं।

Congratulations Wishes in Hindi

आपकी मेहनत रंग लाई। आप जीवन में नए मुकाम पर पहुंच गए। हमें आप पर बहुत गर्व है। Heartiest congratulations to you!

congratulations wishes in hindi

यूं ही मेहनत करते जाओ,
यूं ही सफलता पाते जाओ,
दुआ करते हैं भगवान से
आप हमेशा जीवन में नाम कमाते जाओ।
Lots of Congratulations!

आपने वास्तव में कठिन परिश्रम किया। आज उसका रिजल्ट हम सबके सामने है। आपको बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

आपने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि दृढ़ निश्चय के साथ की गई कड़ी मेहनत जीवन में हमेशा खुशियां और सफलता लेकर आती है। Congratulations! 💐

सगाई के बंधन में बंधने के लिए आप दोनों को बहुत-बहुत बधाइयां। जीवन के नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

शानदार सफलता पाने पर आपको हृदय की अनंत गहराइयों से बहुत-बहुत मुबारक हो। हम भविष्य में भी आपसे यही अपेक्षाएं रखते हैं।

जिंदगी का हर दिन आपके लिए नई खुशियां लेकर आएं,
हमारी तरफ से आपको नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की ढेर सारी शुभकामनाएं।

congratulations wishes in hindi images

आप सदा सफलता के पथ पर चलते रहें
हम यूं ही देते रहेंगे शुभकामनाएं,
दुआ करते हैं भगवान से
आप जीवन के हर लक्ष्य को पाएं।

आपकी कामयाबी हम सभी के लिए खुशियां मनाने का मौका है। इसके जश्न में कोई कमी ना रहेगी। Congratulations!

ना सिर्फ आपके पैरेंट्स बल्कि हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। आप ऐसे ही जीवन में प्रगति करते रहें, यही हमारी शुभकामनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: प्रमोशन पर बधाई संदेश in Hindi

जॉब में प्रमोशन होने पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें। मैं आपके प्रमोशन को लेकर बहुत खुश हूं। Congratulations!

Best Congratulations Quotes in Hindi

आपने सफल होने के लिए
लगाई कड़ी मेहनत और शक्ति
तभी आपको बधाइयां दे रहा है
आज समाज का हर व्यक्ति।

मेहनती लोग अपने लिए सफलता का रास्ता हमेशा ढूंढ लेते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आपकी मेहनत कामयाबी में तब्दील हुई। congratulations!

congratulations quotes in hindi

आपने यह साबित कर दिखाया कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। यह उसी के हाथों में आती है जो मेहनत करना जानते हैं। congratulations on your success!

आपका काम होना सिर्फ मुझे बल्कि पूरे समाज को नए तरीके से सोचने के लिए प्रेरित कर रहा है। अपना अच्छा काम जारी रखें। कांग्रेचुलेशन!

हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन जो दृढ़ निश्चय के साथ सही रास्ता अपनाता है, सफलता उसी की झोली में आती है। congratulations for your victory.

यह भी पढ़ें- जीत की अग्रिम बधाई शायरी

आप हमेशा असंभव कामों को संभव बनाने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि आज सफलता आपके कदम चूम रही है। बधाई हो!

अपनी कमजोरी को ताकत कैसे बनानी है, यह कोई आपसे सीखें। lots of love and congratulations!

हमेशा आपके जीवन में आए खुशियां,
सदा बना रहे दोस्ताना रवैया,
जिंदगी की इस बड़ी उपलब्धि पर
हमारी तरफ से आपको ढेर सारी बधाइयां।

congratulations shayari in hindi

आपने लोगों की उम्मीदों पर नहीं बल्कि खुद की ताकत पर भरोसा किया और कर दिखाया। हम भविष्य में भी आपसे यही अपेक्षाएं रखते हैं। congrats.

कोई भी ताकत आपके सपनों को झुका ना पाई,
वक्त लग गया थोड़ा पर आखिरकार सफलता आपके हिस्से आई।
Congratulations!

Congratulations Status in Hindi for Whatsapp

Congratulations! खुद पर विश्वास रखें और कड़ी मेहनत करें, अभी और अधिक उपलब्धियां आना बाकी हैं।

मैं आपके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि आप हमें अपना शानदार काम से हमेशा गर्वमहसूस कराएंगे। Congratulations!!!

मैं तुम्हें अपने अच्छे रिजल्ट के लिए बधाई देता हूं। तुम्हारी सफलता वास्तव में योग्य है।

अब हम भी आपके साथ यात्राओं के मजे ले सकेंगे। आपको नई कार लेने की बधाई हो। Congratulations to you!

बहुत बढ़िया! आपका भविष्य इस तरह की कई और महान उपलब्धियों से भरा रहे। Congratulations again!

तू हमेशा ही ऐसी मेहनत करता रह और आगे बढ़ता रह। Congratulations on passing the board exam!

सिर्फ सफलता के पीछे मत भागना। योग्यता प्राप्त कर और सफलता खुद आपके पीछे आएगी। Congrats.

तुम्हें अपने बच्चे के रूप में पाकर बड़ा गर्व महसूस होता हैं। Thank you for making us proud and congratulations on your amazing achievement!

आपको उत्कृष्ट सफलता और भविष्य की अधिक प्रगति के लिए शुभकामनाएँ।

मैंने तुम्हें बचपन से देखा है और तुमने मुझे बिल्कुल भी निराश नहीं किया है। Congratulations for your great achievement.

Congratulations Message in Hindi Language

मैं आपकी शानदार कामयाबी के लिए आपको हार्दिक बधाई देता हूं।

congratulations message in hindi

परीक्षा में उत्तीर्ण होने और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ। congratulations!

आपकी कड़ी मेहनत ने कंपनी को इस नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद की। मैं आप जैसी अद्भुत टीम को पाकर बहुत भाग्यशाली हूं। Lots of love and congratulations to the whole crew.

congratulations message for achievement in hindi

आपकी पूरी मेहनत और सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई। congratulations to the entire team.

बिना मेहनत के कुछ नहीं होता। दृढ़ निश्चय और धैर्य से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। परीक्षा पास करने के लिए बधाई हो।

congratulations message for achievement in hindi

यह मेरे सहित हम सभी के लिए बड़ी खुशी का दिन है। आपने हम सबको गौरवान्वित किया है। मैं आपके आगे के सफल जीवन की कामना करता हूं। Many Many Congratulations for Graduation Degree!

भविष्य के लिए आपने जितना सोचा है, उससे हजार गुना अधिक पाएं। graduation कर लेने पर बहुत-बहुत बधाई हो।

आपको पुरस्कार जीतते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। आपने इस जीत से हम सभी को गौरवान्वित महसूस कराया है। Congratulations!

अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई डेता हूँ। आपका काम वास्तव में प्रशंसनीय है। congratulations!

जब कोई अच्छा काम करता है या किसी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जो प्रशंसा के लायक है तो आपको ये congratulations wishes message in hindi भेजकर appreciate जरूर करना चाहिए। इसके लिए आपको सिर्फ यहाँ दिए गए congratulations quotes in hindi मे से सबसे अच्छा संदेश ढूँढना है और भेजना है। हमें उम्मीद है कि आपको ये पसंद आए होंगे।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *