अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को क्रिसमस की बधाई देना चाहते है तो इन merry christmas wishes for girlfriend in hindi के द्वारा दे सकते है।
एक प्रेमी या बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के दिल में जगह बनाए रखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ खास जरूर करता रहता है। ऐसे में जब क्रिसमस का पर्व आया है तो सारे बॉयफ्रेंड को अपनी gf को Christmas 2022 के love messages quotes sms shayari जरूर भेजने चाहिए।
Christmas Wishes for Girlfriend in Hindi
मेरे लिए क्रिसमस का यह त्यौहार बड़ा शानदार और आनंददायक होगा क्योंकि तुम मेरे साथ हो। I’m wishing you the best Christmas my darling! 💞💕
मैं दुनिया का सबसे खुश बॉयफ्रेंड हूं क्योंकि मेरे पास दुनिया की सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड है। Merry Christmas My Love My Girlfriend
जब तुम मेरे साथ हो तो मुझे किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरी तरफ से तुम्हें दिल ❤️ की गहराइयों से किसमस की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐
मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं और करता रहूंगा। तुम्हारे बिना मैं मेरी love life की कल्पना नहीं कर सकता। Merry christmas dear! 💐💓
क्रिसमस के शुभ अवसर पर सांता तुम्हारे घर आएं,
तुम्हारी हर इच्छा को पूरी कर जाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्यार एक शानदार अहसास होता है। जब तुम मेरे साथ होती हो तो यह एहसास और खास जाता है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मेरी तरफ से तुम्हें क्रिसमस की मुबारक हो!!!
तुम हो मेरे चांद की चांदनी
मैं हूं तेरे जीवन का सूरज,
आओ करते हैं प्यार
हर पल को बनाते हैं खूबसूरत।
Merry christmas to you! 💐
मैं तुम्हें अन्य किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता हूं। तुम ही मेरे जीवन की की रोशनी हो। I love you, Happy Christmas 2022
यह भी पढ़ें: सांता क्लॉज पर कविताएं
तुमसे बहुत प्यार करता हूं और यह दर्शाने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। Lots of love and kisses, Merry Christmas 2022 💓💋
तेरे साथ जीवन की हर जंग लड़ने को मैं हूं तैयार,
तू है मेरे क्रिसमस का सबसे अच्छा उपहार।
Love you baby, Happy Christmas!
Christmas Love Messages for Girlfriend in Hindi
दिमाग से नहीं
दिल से हूं तेरे लिए पागल,
क्या तारीफ करूं तेरी
तू है मेरी खुशियों का बादल।
Happy Christmas 2022 My Heartbeat!
क्रिसमस डे का यह पर्व
तुम्हारे जीवन में लाये खुशियों की बहार,
हर दिन प्यार से भरा रहे
मुबारक हो क्रिसमस का त्यौहार।
तू मेरी जीवन में प्यार का चांद है
तुमने प्यार की रोशनी बिखेरी है,
तोहफा लेकर आया हूं खुशियों का
मिलने आ जाओ
किस बात की देरी है।
ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही है
दिल में उमड़ रहा है प्यार,
आ जाओ मेरी प्रिय
देता हूं तुम्हें क्रिसमस का उपहार।
सांता क्लॉज़ तुम्हारे जीवन में
खुशियों के ढेर लगाएं,
प्यार मोहब्बत की कमी ना रहे कभी
तुम्हें क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
खुशियों का पर्व है क्रिसमस,
आओ मेरी प्यारी बेबी
हम भी भरते हैं जीवन में
प्यार और मोहब्बत का रस।
क्रिसमस का पर्व आया है,
हर चेहरे पर खुशियां लाया है,
मुबारक हो इस पर्व की तुम्हें
मैंने भी तुमसे मिलने का सपना सजाया है।
यह Christmas का त्यौहार तुम्हारे जीवन में ढेर सारा प्यार, मोहब्बत, खुशी और सुख समृद्धि की बौछार करें। हैप्पी क्रिसमिस 2022
तुम्हारी उपस्थिति के बिना मेरा क्रिसमस सेलिब्रेशन अधूरा है। मैं तुम्हें मेरी क्रिसमस पार्टी में जाने के लिए आमंत्रित करता हूं।
क्रिसमस वो सबसे खूबसूरत समय है जब हम एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। मुझे तुम्हारी स्वीकृति का इंतजार रहेगा। मैरी क्रिसमस 2022
Merry Christmas Wishes for gf in Hindi
आज ही नहीं बल्कि हर दिन सांता आएं, तुम्हारी हर विश को पूरी कर जाएं,
क्रिसमस का यह दिन तुम्हारे जीवन में खुशियों के चार चांद लगाएं।
मेरी क्रिसमस 2022
क्रिसमस के शुभ दिन पर
सांता क्लॉज आए तुम्हारे द्वार,
दिल में खुशियां भर दे हजार,
दे दें प्यार के अनेक उपहार।
मेरी क्रिसमस 2022
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट का कारण हो। मैं सदैव तुम्हारे दिल में रहना चाहता हूं। Merry christmas my girlfriend 💐💐
ठंड का मौसम है
क्रिसमस का त्यौहार है,
मिलने आ जाओ मुझसे
किस बात का इंतजार है।
तुम मेरे दिल का वो बगीचा हो जिसके एक भी फूल को मैं कभी मुरझाया हुआ नहीं देखना चाहता हूं। मैरी क्रिसमिस 2022
क्रिसमस का त्यौहार आया है तो आओ हम दोनों मिलकर कुछ ऐसा करते हैं जो हमें हमेशा के लिए याद रहे। क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई हो गई प्रिय प्रेमिका!
प्यार, मोहब्बत, खुशी और उत्साह के त्यौहार की तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो! Happy christmas my sweet baby 💐💐💓💓
ईसा मसीह का आशीर्वाद हम दोनों के जीवन में अत्यंत प्रेम और शांति लाएं। Merry Christmas My Love My Baby 💞💞
मेरे चेहरे की मुस्कान का पासवर्ड हो तुम, मेरी जीवन की खुशियों का कारण हो तुम,
बर्दाश्त नहीं होती है तुमसे दूरियां, मेरे जीवन में प्रेम और मोहब्बत का रण हो तुम।
Merry christmas to you my gf 💖💖
हर वक्त तुम्हारा ख्याल आता है,
हर वक्त यह दिल तुमसे मिलना चाहता है,
तेरे इश्क की खुशबू हुई ही ऐसी है कि यह दिल हर वक्त तेरे पास रहना चाहता है।
Happy Christmas 2022 My Girlfriend ❣️
Romantic Christmas 2023 SMS Shayari Status Quotes Greetings to Lover in Hindi
मेरे जीवन में खुशियों का स्त्रोत बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। Merry Christmas to you my Lover ❤️
मैरी क्रिसमस मेरे प्यार! तुम न सिर्फ आज बल्कि हमेशा मेरे लिए परफेक्ट हो। I Love You So Much!
मेरी प्रिय, रानी क्रिसमस के शुभ अवसर पर सांता तुम्हारी सारी इच्छाओं को पूरी करें। तुम्हें एक शानदार क्रिसमिस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
जब तक तुम मेरे साथ होती हो तो मुझे हर दिन christmas की भांति लगता है। मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। Merry christmas to you my love of life.
तेरे प्यार में समुद्र में डूबने का अलग ही अहसास है। क्रिसमस पर मेरी दुआ है कि यह प्यार का समुद्र कभी सूखे ना। हैप्पी क्रिसमस 2022
Christmas के खास अवसर पर मैं तुम्हारे साथ कुछ रोमांटिक पल बिताना चाहता हूं। I’m Wishing You Super Awesome Christmas My Baby 💐💐
मेरी जिंदगी का कुछ अर्थ है क्योंकि तुम मेरे साथ हो। मैं तुम्हारे बिना कुछ नहीं हूं। I love you so much, Merry Christmas!
इस साल में मुझे यह एहसास करा दिया है कि तुम एकमात्र ऐसी महिला हो जो हमेशा मेरे साथ रहना चाहती हो। Merry Christmas My Love My Life 💐❤️💝
मैं तुम्हारा बॉयफ्रेंड बन कर बहुत खुश हूं क्योंकि तुम जैसी गर्लफ्रेंड का इस संसार में मिलना बहुत मुश्किल है। तुम ही मेरे लिए सबसे बड़ा क्रिसमिस गिफ्ट हो।
मैं तुम्हारे लिए क्रिसमस का गिफ्ट लाना भूल गया लेकिन मेरा दिल तुम्हारे पास है। इससे बड़ा कोई क्रिसमस गिफ्ट नहीं हो सकता।
तुम्हारे प्यार के बिना मैं कभी नहीं रह सकता। तुम मेरे लिए सब कुछ हो। merry Christmas My Sweetheart Baby 💖💓
ये भी पढ़ें: