जैसे ही फरवरी का महीना आता है, सभी प्रेम के पंछियों को वैलेंटाइन्स वीक का इंतज़ार रहता है क्योंकि प्यार का बंधन एक ऐसी चीज है जिसमें हर कोई बंधना चाहता है। वैलेंटाइन्स वीक में चॉकलेट डे का बहुत महत्व होता है। अगर आप यहाँ तक पहुंचे है तो निश्चित ही आप चॉकलेट डे के लिए मैसेज ढूंढ़ रहे है। यहाँ शेयर किये गए Happy Chocolate Day Messages in Hindi आपको जरूर पसंद आएंगे।
जिस किसी भी व्यक्ति को प्यार होता है, वो इसकी गहराई में जरूर खो जाता है। जिस प्रकार साल भर में विभिन्न प्रकार के अलग-अलग त्यौहार मनाते है, ऐसे ही प्यार में शुमार लोगों के लिए वैलेंटाइन वीक एक त्यौहार जैसा अवसर होता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है और यह 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक चलता है।
अगर आपका भी कोई पार्टनर है यानि आप किसी लड़की या लड़के के साथ रिलेशन में है तो आप चॉकलेट डे पर अपने साथी को कुछ ख़ास मैसेजेस के द्वारा शुभकामना बधाइयाँ जरूर देना चाहेंगे। साथ ही अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई चॉकलेट डे गिफ्ट भेजना चाहते है तो उसके साथ आप यह प्यार भरे चॉकलेट डे 2022 के लिए मैसेज सेंड कर सकते है।
Chocolate Day Messages in Hindi
मेरी जीवन को खूबसूरत बनाने तथा हर दिन को चॉकलेट के जैसा मीठा बनाने के लिए शुक्रिया। हैप्पी चॉकलेट डे
सच कहूं तो तुम्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे मैं सारे जहां को भूल गया हूं। तेरी खूबसूरती के आगे कामदेव भी फीके हैं। हैप्पी चॉकलेट डे माय जान!
मेरे जीवन के पहले और आखिरी प्यार को सदा मैं चॉकलेटी फ्लेवर में प्यार बरसाऊंगा। मेरी जान को हैप्पी चॉकलेट डे 2022
जब उत्तरा मैं तेरे इश्क की गहराई में
तो भूल गया यह संसार,
खाओ चॉकलेट डे की की चॉकलेट
फिर करते हैं ढेर सारा प्यार।
मेरे प्यार को
मेरे यार को
मेरे संसार को।
हैप्पी चॉकलेट डे 2022
बरसा रहा हूं मैं खुशी
तुम थोड़ा झूम लेना,
भेजी है चॉकलेट
इसके साथ थोड़ा मुझे चूम लेना।
Happy Chocolate Day My Love
चॉकलेट खा कर ले आओ
थोड़ा प्यार का उफान,
कभी इश्क ना करते हम
बेमतलब का मेरी जान।
Happy Chocolate Day Baby.
तेरी खूबसूरती और सच्चाई से
है मुझे इतना प्यार,
सात जन्म क्या, मैं तेरे लिए
ले लूंगा जन्म हजार जन्म हजार।
Wish you Happy Chocolate Day!
जिंदगी में खुशियों के संग
दुखों की भी है भरमार,
प्यार का आया है त्यौहार
थोड़ा हम भी मना ले यार।
हैप्पी चॉकलेट डे 2022
मेरे प्यार, इश्क और मोहब्बत को चॉकलेट डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। आई लव यू!!!
Chocoloate Day Messages for Girlfriend in Hindi
मोहब्बत, इश्क और प्यार
यह है मेरे तेरे लिए हथियार,
क्या तू अपनायेगा इन्हें
फिर हम बनाएंगे संसार।
Happy Chocolate Day My Sweetheart!
बरसात आए तो ज़मीन गीली ना हो
धूप आए तो सरसों पीली न हो,
ऐ जान तूने कैसे सोच लिया कि
तेरी याद आए और पलकें गीली ना हो।
हैप्पी चॉकलेट डे
सफलता और खुशियां मिले तुम्हें भरपूर,
परेशानियां रहे तुमसे लाखों कोस दूर,
टूट जायेगा लोगों का हुरूर
सफल सफल होगी तुम जरूर।
हैप्पी चॉकलेट डे माय स्वीटहार्ट
चांद को हो चांदनी मुबारक
आसमां को हो सितारे मुबारक,
और मेरी तरफ से मेरी जान को
Chocolate Day 2022 मुबारक।
हमारे रिश्ते की खासियत है कि हम तीखी मिर्ची के साथ-साथ मीठी चॉकलेट भी खाते हैं। हैप्पी चॉकलेट डे मेरी जान!!!
तुम मेरी जिंदगी की वो गुलाब की डाली हो जिसका हर फूल चॉकलेट जैसा मीठा लगता है। मैं तुम्हें हृदय की गहराइयों से चॉकलेट डे की बधाइयां देता हूं।
है हम दो दिल एक जान
रब पूरे करें हमारे सारे अरमान,
खड़ा है तेरा आशिक लाइन में
सुना दे जान चॉकलेट डे का फरमान।
मेरी जान की पूरी होगी हर हसरतें,
काटे हम जिंदगी हंसते मुस्कुराते,
सफर लंबा है लेकिन
जिएं हम खुशियों के गीत गाते।
Wishing you Happy Chocolate Day Darling!
आ गया वक्त
बरसे आशिकी के फूल,
मुबारक हो चॉकलेट डे की मेरी जान
तुम हो बड़ी कूल।
मैं सुनता था कि प्यार, इश्क और मोहब्बत एक धोखा है लेकिन तुमसे मिलने के बाद मैं इस बात में बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर सकता। Best Wishes for Chocolate Day GF.
Chocolate Day Messages for Boyfriend in Hindi
पटा ले सैया हमको भी
हम भी प्राणी इस संसार के,
फिर भी शुभकामना देते हैं
आपको,, हैप्पी चॉकलेट डे।।
जब दोस्ती की बारात में
शामिल हो जाता है प्यार,
तो मैं तुम नहीं बल्कि
हम हो जाते हैं यार।।
HAPPY CHOCOLATE DAY
तेरी याद में चॉकलेट डे आया है,
यह मुझे तेरे पास खिंचा लाया,
मेरे दिल की तमन्ना ने आज
तेरे लिए चॉकलेट का पूरा बॉक्स मंगाया है।
हैप्पी चॉकलेट डे 2022
तेरी यह भीगी जुल्फें
लायी है मीठा-सा प्यार,
इस प्यार की मिठास
जीवन में आती है एक बार,
मेरी प्यारे बेबी को
चॉकलेट डे का ढेर सारा प्यार!!!
दिल मेरा चॉकलेट के जैसा नाजुक
तू है उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
जीवन बन जाए किसी का भी
अगर मिल जाए तेरे जैसा लड़का।
Happy Chocolate Day 2022
लाइफ होगी बड़ी मस्त
अगर मिल जाए बॉयफ्रेंड तुम जैसा,
जियेंगे हर पल हर क्षण
चारों तरफ होगा पैसा ही पैसा।
चॉकलेट डे की शुभकामना
आया है प्यार का त्यौहार
लाया है खुशियां हज़ार,
बन जाओ मेरे साथी
खूब बनेगी जोड़ी अपनी अपार।
चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत,
तुम चलो और चॉकलेट ले आओ
थोड़ा हम बदल जाते हैं,
थोड़ा तुम बदल जाओ।
Wish You Happy Chocolate Diwas!
ज़िंदगी में आपकी अहमियत
हम आपको बता नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते है
चॉकलेट पर हम आपको समझा नहीं सकते।
हैप्पी चॉकलेट डे
तुम मेरे लिए वो है जिसके बारे में यह दुनिया नहीं जानती लेकिन जिस दिन जानेगी, समझ जाएगी कि छोरी की चॉइस बड़ी शानदार है। आई विश यू अ वेरी हैप्पी चॉकलेट डे मेरी जान, मेरी लाइफ।
Chocolate Day Special Messages 2022
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल के अंदर झांककर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरी झोली में ला देंगे
हम से प्यार की चॉकलेट लेकर तो देखो।
हैप्पी चॉकलेट डे
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर अपने प्रेम से गिला किया नहीं करते,
हम अच्छे नहीं, बुरे ही सही
पर हम जैसे प्रेमी मिला नहीं करते।
चॉकलेट डे की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ सब मिलकर प्यार का त्यौहार मनाएं,
आपको चॉकलेट डे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
इंतज़ार था आखिर जिस वक़्त का
वो घड़ी है आई,
आपको मेरी तरफ से
चॉकलेट डे की बधाई।
हमारी लाइफ का एक हिस्सा चॉकलेटों के बॉक्स जैसा है जिसमें आप नहीं जानते कि हम इसमें कौनसी चॉकलेट कब खाने जा रहे है। हैप्पी चॉकलेट डे
मैं तुम्हें क्या चॉकलेट दूं, तुम खुद इतनी मीठी हो कि हर पल मैं तुम्हें खाना चाहता हूं, हर पल तुम्हें देखना चाहता हूं, हर पल तुम्हें निहारना चाहता हूं। हैप्पी चॉकलेट डे!
Chocolate Day Romantic SMS Messages Whatsapp Facebook, चॉकलेट डे पर मैसेज
मेरे बचपन के यार, दोस्त और हर पल मेरा साथ निभाने वाले मेरे दोस्त को मेरी तरफ से चॉकलेट डे 2022 की बहुत सारी बधाइयाँ और शुभकामना।
चॉकलेट डे पर मेरे पास चॉकलेट तो नहीं है पर अगर तुम चाहो तो मुझे चॉकलेट डे बधाई के रूप में ढेर सारी चॉकलेट्स का बॉक्स गिफ्ट कर सकते है ताकि मुझे लगे कि मेरे दोस्त इस दुनिया में तो है।
जीने के लिए जान जरूरी है
हमारे लिए तो आप जरूरी है,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो पर
आपके चेहरे पे मुस्कान जरूरी है।
Happy Chocolate Day
हमारा प्यार हमेशा के लिए ऐसा ही बना रहे। भगवन हम सभी को खुश रखें और ढेर सारी शुभकामना दें। हैप्पी चॉकलेट डे!!!
हँसी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
हमारी बस इतनी गुज़ारिश है कि
हमें भी दिन एक बार याद करना।
Happy Chocolate Day 2022
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
अकेला था जीवन के इस सफर में,
अब कोई बन गया है अपना।
Happy चॉकलेट Day
Happy Chocolate Day 2022