हमारे मोबाइल फ़ोन्स में बहुत सारे ऐसे फीचर होते है जिनकी बहुत कम लोगों को जानकारी होती है और उन्हीं में से एक है ‘कॉल बारिंग’। यह फीचर बहुत काम का है और इसे हर मोबाइल यूजर को जानना चाहिए। इस आर्टिकल में आपको Call Barring Kya Hai Aur ise use kaise kare की जानकारी मिलेगी। What is Call Baring in Hindi, Call Barring Meaning in Hindi

कई बार ऐसा होता है कि हम चाहते हैं कि हमारे मोबाइल में सिर्फ इनकमिंग कॉल आए और आउटगोइंग कॉल ना जाए।
इसके अलावा कई बार हम यह भी चाहते हैं कि हमारे मोबाइल से हम किसी को कॉल तो कर पाए लेकिन अन्य कोई हमारे मोबाइल पर कॉल न कर सकें यानि इनकमिंग कॉल ना आए। इस स्थिति में आप कॉल बैरिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं कि आखिर मोबाइल में Call Baring क्या होता है…
Call Baring क्या है – Call Baring Meaning in Hindi
कॉल बारिंग का अर्थ है कॉल को रोकना यानि मोबाइल फोन पर आने वाली या जाने वाली कॉल्स को प्रतिबंधित करना।
इसके द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर पर आने वाली तथा जाने वाली सभी कॉल्स को बंद कर सकते हैं या आप चाहें तो इनकमिंग कॉल को बंद कर आउटगोइंग कॉल को चालू रख सकते हैं या आउटगोइंग को बंद कर इनकमिंग कॉल को चालू रख सकते हैं।
Call Baring आपके लिए उस समय उपयोगी हो सकती है जब आप कोई महत्वपूर्ण काम कर रहे हो और आप नहीं चाहते कि उस समय आपको कोई कॉल कर डिस्टर्ब करें।
इसके अलावा यह भी हो सकता है कि अगर आप अपना फोन किसी अन्य को देते हैं या किसी बच्चे को देते हैं और नहीं चाहते कि वे आपके फोन से किसी को कॉल कर पाए / कर दें तो उस समय कॉल बैरिंग को एक्टिवेट करना सही रहता है।
इन सबके अलावा आप कॉल बैरिंग से इंटरनेशनल तथा रोमिंग कॉल्स को भी बंद कर सकते हैं।
रोमिंग के लिए कॉल प्रतिबंधन (Call Baring) एक्टिवेट होने पर जब तक आप दूसरे राज्य (state) में रहेंगे, आपके फोन पर कोई कॉल नहीं कर पाएगा यानि इनकमिंग कॉल नहीं आएगी।
मोबाइल में Call Baring का इस्तेमाल कैसे करें
जैसा कि आपने ऊपर जाना कि कॉल बारिंग एक बहुत उपयोगी फीचर है और यह कभी भी किसी के लिए काम आ सकता है।
कॉल बारिंग की सुविधा सभी नेटवर्क कंपनियों द्वारा दी जाती है और बिल्कुल फ्री है। सभी स्मार्टफोन और साधारण मोबाइलों में इसको चालू तथा बंद करने का ऑप्शन होता है।
call barring ko activate kaise kare
Step 1: सबसे पहले मोबाइल के डायलर ऐप्प को ओपन करें। > इसके बाद लेफ्ट साइड में दी three lines पर जायें। अलग अलग डिवाइस में यह ऑप्शन अलग अलग हो सकता है
इसके बाद ‘Advanced settings‘ पर जायें

Step 2: Advanced settings पर क्लिक करने के बाद वहां पर ‘Call Barring‘ का ऑप्शन है, उस पर जायें।

Step 4: इसके बाद अलग-अलग तरह की कॉल को बंद करने के ऑप्शन होंगे।

- All Outgoing Call – इसे ऑन करने पर फ़ोन से किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे।
- International outgoing Call – यह enable होने फ़ोन से कोई इंटरनेशनल कॉल नहीं कर पाएंगे।
- All Incoming Calls – इस ऑप्शन के एक्टिवेट होने पर फ़ोन पर कॉल आना बंद हो जाएगी।
- Incoming Call while roaming – इसके चालू होने पर सिम के रोमिंग क्षेत्र में होने पर कोई कॉल नहीं आएगी।
ऊपर से स्टेप से कोई से ऑप्शन को ऑन करने पर आगे आपको 4 डिजिट का पासवर्ड डालना है। यह कॉल बारिंग का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड होता है। पासवर्ड लगाने के बाद OK पर क्लिक करना है और call barring एक्टिवेट हो जाएगी।
Note : अगर आपको कॉल डायलर से कॉल बारिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है तो सेटिंग में जाकर कॉल सेटिंग में जाकर यही प्रोसेस करें। कॉल बारिंग का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 1111, 0000 या 1234 होता है।
Note : इंडिया में कुछ ऑपरेटर कॉल बारिंग को सपोर्ट नहीं करते है। इससे रिलेटेड जानकारी के लिए कंपनी के कस्टमर केयर में सम्पर्क करें।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन को Secure कैसे रखें
Call Barring Ko Deactivate Kaise Kare
कॉल बारिंग को बंद करने के लिए call barring activation की तरह कॉल बारिंग में जाकर डिसेबल कर देना है।
डिसेबल करने के लिए भी आपको वही पासवर्ड डालना है जो आपने इसके एक्टिवेशन के समय लगाया था।
इस प्रकार हमने जाना कि call barring क्या है और call barring meaning in hindi के बारे में।
I hope आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी प्रकार की इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट्स को पढ़ना न भूलें। अगर आपके इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो कमेन्ट करके जरूर पूछें।
Call barring password
By default 0000 ya 1111 hota hai.
Meri passwad nhi le rhi h
Passward nhi ho raha ha
Barring कॉल पासवर्ड
0000 / 1111
call kiye jaane pe cut ho jata hai kabhi kabhi kya a call barrring ki vajah se ho raha hoga.
No