ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉग के बारे में हिंदी में जानकारी

आज इंटरनेट दुनिया के हर कोने में पहुंच रहा है और इंटरनेट अपने साथ हजारों सुविधाएं लिए हुए हैं। इंटरनेट के जरिए लोग एक दूसरे से वर्चुअली कनेक्ट हो रहे है। 👇 know here Blogging Kya Hai

हम इंटरनेट पर जो भी चीजें सर्च करते हैं तो हमें उसके बारे में रिजल्ट मिलता है यानि हमने जो सर्च किया उससे संबंधित जानकारी हमें इंटरनेट पर मिलती है लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जो प्रश्न हम इंटरनेट या गूगल पर सर्च करते है, गूगल उसके उत्तर कहां से लाता है और गूगल उसका रिप्लाई हमें कैसे देता है?

इन सबके पीछे Blogging है तो आइये जानते है कि ब्लॉग, ब्लॉगर तथा ब्लॉगिंग क्या है?

ब्लॉगिंग एक ऐसा शब्द है जो आज इंटरनेट की दुनिया में काफी चर्चित है। बहुत से लोग ब्लॉगिंग के जरिए इंटरनेट पर काम करके knowledge के दम पर blogging से ऑनलाइन पैसा कमा रहे है।

ब्लॉगिंग क्या है – What is Blogging in Hindi 2022

blogging kya hai, what is blogging in hindi

ब्लॉगिंग का सामान्य अर्थ होता है – लिखना (writing) यानि अपने विचारों को व्यक्त करना।   डिजिटल दुनिया में जो भी कंटेंट लिखा जाता है, वो ब्लॉगिंग की श्रेणी में आता है।  

ब्लॉगिंग की परिभाषा हम कुछ इस प्रकार दे सकते है…  

एक ब्लॉग बनाकर उस पर किसी blogger द्वारा अपने निजी विचारों, अनुभव, अचीवमेंट, टेक नॉलेज, passion, hobby या किसी अन्य कार्य क्षेत्र के बारे में लिखकर इंटरनेट के माध्यम से अपने knowledge को दूसरे लोगों के साथ शेयर करना ब्लॉगिंग कहलाता है।

ब्लॉग वो प्लेटफार्म होता है जहां पर कोई व्यक्ति individually या किसी group के रूप में अपने नॉलेज को ऑनलाइन शेयर करता है।

ब्लॉग प्लेटफॉर्म के उदाहरण के रूप में हम blogspot या wordpress का नाम ले सकते है क्योंकि ब्लॉगिंंग की दुनिया यह बहुत पॉपुलर है। ब्लॉग को हम वेबसाइट का छोटा रूप कह सकते है या यूँ कहें कि यह वेबसाइट ही है।

ब्लॉग पर अपने विचारों को प्रकट करने वाला यानि ब्लॉग पर लिखने वाला व्यक्ति (Person) ब्लॉगर कहलाता है तथा इस पूरे काम को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

मान लीजिए हम गूगल पर एक keyword सर्च करते हैं कि “online hotel book kaise karaye” तो गूगल हमारे सामने कई ऐसे रिजल्ट लाकर रख देता है जहां पर हमें ऑनलाइन होटल बुक कराने के बारेे में जानकारी दी गई होती है। गूगल पर सर्च करने पर दिखाये गये इन परिणामों में होटल बुकिंग के बारे में लिखनेे वाला Person ब्लॉगर तथा यह जानकारी जिस वेबसाइट पर लिखी गई है, उसे ब्लॉग कहते है।

Blog Kaise Banate Hai

हमने ऊपर जान लिया कि blogging kya hai तो अब आपके मन में सवाल आया होगा कि ब्लॉगिंग कैसे करते है?  

किसी भी Person को ब्लॉगिंग करने के लिए ब्लॉग/website बनाने की जरूरत होती है। ब्लॉगिंग करने के लिए एक ब्लॉगिंंग प्लेटफार्म की जरूरत होती है।

WordPress तथा Blogspot ऐसे दो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इन्हें CMS (कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम) बोलते है।

Blogspot गूगल की सर्विस है जो गूगल द्वारा ब्लॉगर्स को ब्लॉगिंग करने का अवसर देती है।

अधिकतर लोग अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत गूगल के इस Blogspot प्लेटफॉर्म blogger.com से करते है। गूगल की यह ब्लॉगिंग सर्विस बिल्कुल निशुल्क है। अगर आप भी ब्लॉगिंग के बारे में जानना चाहते है तथा एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत गूगल के इसी प्लेटफॉर्म से करनी चाहिए।

गूगल के इस प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग शुरुआत करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां से आप ब्लॉगिंग के बेसिक्स सीख जाएंगे कि ब्लॉग क्या है, ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है? Blog को कैसे optimized करते है? SEO क्या होता है?, Blog का SEO कैसे करते है?, Blog को गूगल जैसे search engines में कैसे submit करते है? इत्यादि इत्यादि।  

Blogspot के अलावा WordPress ब्लॉगिंग के लिए बहुत पॉपुलर है।

गूगल की blogger.com फ्री सर्विस है जबकि WordPress पैड सर्विस है।

WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए hosting तथा domain name खरीदने की जरूरत होती है जबकि blogspot पर गूगल की hosting फ्री मिल जाती है।

लोग ब्लॉगिंग क्यों करते है – Why People Do Blogging in Hindi

ब्लॉगिंग के बारे में काफी कुछ जानने के बाद अब आपके मन में एक प्रश्न पैदा हो सकता है कि लोग ब्लॉगिंग क्यों करते हैं और इसके क्या फायदे है!ब्लॉगर्स के ब्लॉगिंग करने के पीछे अलग-अलग अलग कारण होते है लेकिन अधिकतर ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए करते है।

अगर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाते हैं तो ब्लॉग की मदद से ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह बात बिलकुल सच है कि एक सफल ब्लॉग अच्छी ऑनलाइन earning करा सकता है।

इंडिया में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो ब्लॉगिंग से अच्छी अर्निंग कर रहे है।

अगर आप में भी कोई ऐसा टैलेंट या प्रतिभा है तथा उसे आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है जिससे आप नॉलेज को लोगों के साथ शेयर कर सकें।

अगर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाते हैं तो आपको यह चीजें मिल जाती है

  • आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
  • आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है।
  • आपको ब्लॉगिंग के जरिए बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है।
  • ब्लॉगिंग से आप इंटरनेट की दुनिया में पहचान बना सकते हैं।
  • आप अपने ब्लॉग की वजह से लोगों के प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं।
  • एक सक्सेसफुल ब्लॉगर को हमेशा कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके ब्लॉग पर एड्स लगाती है जिससे आप अपनी कमाई दोगुनी कर सकते हैं।
  • निरंतर ब्लॉगिंग करने से आप एक अच्छे लेखक बन जाते हैं।
  • अगर आप किसी विशेष फील्ड में जानकार है तथा ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल है तो कई ब्रांड आपको अपनी कंपनी में नौकरी दे सकते हैं।
  • आप अपनी निजी साइट पर ब्लॉगिंग के अलावा न्यूज़ पेपर्स इत्यादि पर अपने नॉलेज को शेयर कर सकते है।

ब्लॉगिंग से संबंधित कुछ और जानकारी

👉 अगर आप कोई नौकरी कर रहे हैं तथा आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक विकल्प हो सकता है।  

👉 आप ब्लॉगिंग को पार्ट टाइम जॉब के रूप में कर सकते हैं या चाहें तो फुल टाइम ब्लॉगर भी बन सकते है।  

👉 आपको किसी के बहकावे में आकर ब्लॉगिंग नहीं करनी चाहिए।  

👉 अगर आप वास्तव में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो ही ब्लॉगिंग की दुनिया में प्रवेश करें अन्यथा नहीं।  

👉 ब्लॉगिंग में आपको रातों-रात सफलता नहीं मिल सकती, इसमें आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है।  

👉 आपको ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट करनी होगी।  

👉 आपको ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए उपयोगी पोस्ट्स करने के अलावा SEO के बारे में सीखना होगा। SEO यानि Search Engine Optimization का अर्थ है कि अपने कंटेंट को इस प्रकार से लिखना कि गूगल जैसे सर्च इंजन आपको traffic दे सके।  

👉 आप सिर्फ ब्लॉग बनाने से ब्लॉगर नहीं बन सकते। एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको नियमित रूप से काम करना होगा।  

👉 आप जैसे-जैसे ब्लॉगिंग करते जाएंगे, आपको ब्लॉगिंग के बारे में नई नई चीजें सीखने को मिलेगी।  

👉 अगर आप ब्लॉगिंग से अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो आपको लोगों के लिए उपयोगी कंटेंट नियमित रूप से लिखना होगा।  

👉 आपको जिस किसी भी फील्ड में जानकारी है, आप उसके बारे में ब्लॉग बना सकते है।  

👉 ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपको अपना कंटेंट unique लिखना होगा। यह नहीं है कि आप किसी दूसरे ब्लॉगर के कंटेंट को उठाएं और कॉपी करके अपने ब्लॉग में पेस्ट कर दें, ऐसा करने से कॉपीराइट के उल्लंघन में आपका ब्लॉग सस्पेंड कर दिया जाएगा।  

👉 ब्लॉगिंग में आपका कंटेंट ही आपका आपका मुख्य हथियार है। आपका उपयोगी कंटेंट ही आपको ब्लॉगिंग में सफलता दिला सकता है। यही ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा सीक्रेट है।  

👉 अगर आप ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते हैं तो इसे पूरे दिल से कीजिए तथा अपनी पूरी रिसर्च के साथ कीजिए।   ब्लॉगिंग में आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप एक दिन में सफल नहीं हो सकते इसमें काफी समय लग सकता है।  

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर के पीछे उसकी कई सारी विफलतायें तथा हार्डवर्क होता है। यही उसे सफल ब्लॉगर बनाता है। यही ब्लॉगिंग में सफलता का सीक्रेट है।


हम आशा करते है कि ब्लॉगिंग से जुड़ी बेसिक जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी लेकिन किसी भी चीज के बारे में हम इतना जल्दी नहीं सीख सकते है इसलिए इससे जुड़ी जानकारी के लिए अपने प्रश्नों को गूगल करें और उत्तर पायें। फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछें।