क्या आप एक ऐसे ब्लॉगर है जो सिर्फ Content Writing पर फोकस कर रहे हैं? अगर हां तो यह आपके ब्लॉग लाइफ के लिए अच्छी बात नहीं है। कंटेंट राइटिंग के अलावा बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले ध्यान में रखनी चाहिये। things to know before publish a blog post in hindi
सिर्फ पोस्ट लिखना और पब्लिश करना ब्लॉगिंग नहीं कहलाता है। एक अच्छा ब्लॉगर वही है जो ब्लॉग पोस्ट को लिखने के अलावा उन सारी बातों का ख्याल रखता है जो उसके ब्लॉग को प्रभावित कर सकता है, ट्रैफिक को बढ़ा सकता है और भी बहुत कुछ।
आपने कई बार इस बात को नोटिस किया होगा कि जब हम कोई ब्लॉग पोस्ट लिखकर पब्लिश कर देते हैं और उसके बाद उसे पढ़ते हैं तो हमें उसमें कई सारी ऐसी गलतियां देखने को मिलती है जो ग्रामेटिकल, SEO, Keyword Density etc. से रिलेटेड हो सकती है।
आइए जानते हैं उन बातों को जिन्हें आपको अपने ब्लॉग पर न्यू ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले जरूर देखनी चाहिए या ध्यान रखनी चाहिये ताकि आपका ब्लॉग पोस्ट ना केवल अच्छा हो बल्कि Visitors और Search Engines दोनों के लिए बेहतरीन हो।
Contents
- 1 New Blog Post Publish करने से पहले चेक करें इन 10 चीजों को
New Blog Post Publish करने से पहले चेक करें इन 10 चीजों को
किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले हम टॉपिक के बारे में थोड़ी रिसर्च करते हैं, उससे जुड़े कीवर्ड ढूंढते हैं तथा फिर पोस्ट को लिखना शुरू करते हैं।
अगर आप किसी भी पोस्ट को बिना किसी बात का ध्यान रखें सिर्फ लिखते हैं और पब्लिश कर देते हैं तो आपके लिए उस पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक कराना आसान नहीं है क्योंकि आज ब्लॉगिंग में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ चुकी है और लगभग प्रत्येक टॉपिक पर कई ब्लॉग देखने को मिलते हैं। अतः आप अपना बेस्ट दिए बिना रिजल्ट नहीं प्राप्त कर सकते।
अगर आप ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से ऑप्टिमाइज्ड कर पोस्ट करते हैं तो यह बात न केवल आपके ब्लॉग पर विजिट करने वाले लोगों के लिए बेहतर होगी बल्कि सर्च इंजन की दृष्टि से भी बेहतर रहेगा।
ज्यादा टाइम न लगाते हुए सीधा पोस्ट के मूल टॉपिक पर पहुंचते हैं और ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पूर्व ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में जानते हैं…
1. पोस्ट के लिए सही Title चुनें
विजिटर्स के लिए सर्च इंजन में ब्लॉग पोस्ट का टाइटल first impression होता है। Post का title जितना click-worthy & catchy होगा, इस बात की ज्यादा संभावना रहेगी कि लोग आपकी पोस्ट को पढ़ना चाहें…आपके ब्लॉग पर विजिट करना चाहें।
ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को शानदार, अट्रैक्टिव व उपयुक्त बनाने के लिए title में पोस्ट के main keyword का use करें। साथ ही इसे सरल व छोटा रखने का प्रयास करें। अगर संभव हो तो पोस्ट के टाइटल में कुछ catchy words जैसे कि top 10, best, most, guide etc. उपयोग करने की कोशिश करें।
अतः पोस्ट को पब्लिश करने से पहले यह जान लें कि ब्लॉग पोस्ट का टाइटल कंटेंट के मुताबिक है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कहीं पोस्ट टाइटल अत्यधिक बढ़ा-चढ़ाकर या over edited तो नहीं है।
2. पोस्ट को easy-to-read बनायें
पोस्ट को पब्लिश करने से पहले देख लें कि क्या आसानी से पढ़ने योग्य है।
किसी भी पोस्ट को easy to read बनाने के लिए उसमें heading, subheadings का proper use करें। पैराग्राफ्स को छोटा रखें तथा छोटे-छोटे वाक्य को मॉडर्न भाषा के साथ उपयोग करें।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पोस्ट में आप जो जानकारी दे रहे हैं, वो सही है और विजिटर्स के लिए आसानी से समझ में आने योग्य है.
3. SEO Optimized करें
हो सकता है कि यह भाग थोड़ा कठिन हो लेकिन सर्च इंजन में पोस्ट को रैंक कराने तथा ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने के लिए SEO Optimization जरूरी है।
Keywords सर्च करना थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन यह जरूरी भी है ताकि सर्च इंजन पोस्ट की पहचान कर पायें और content को सही जगह deliver कर पायें।
Keywords को पोस्ट के इन भागों में जरूर use करें ↓↓
- Post title
- URL
- H1, H2 में
- Meta Description
- Images में (image name, alt tag)
- Post content में (keyword density के अनुसार)
Focus keyword का पोस्ट के पूरे content में सही use करें, mostly keyword density को 2-3% से ज्यादा न होने दें। अगर आप WordPress user है तो Yoast SEO Plugin जरूर use करें।
4. Images का सही उपयोग
Writing के साथ-साथ पोस्ट में विजुअल कंटेंट के लिए फोटोज का भी सही प्रयोग करें।
ब्लॉग पोस्ट में उपयोग की जाने वाली images ब्लॉग की theme/template के अनुसार हो और ब्लॉग के color, font, tone से match कर रही हो। यह छोटी-सी बात आपके ब्लॉग पोस्ट को बहुत आकर्षक बनाती है।
Page speed ब्लॉग के SEO और visitors दोनों के लिए महत्वपूर्ण है अतः पोस्ट में उपयोग किये जाने वाले फोटोज की साइज 100-150 kb के under रखें ताकि ब्लॉग पोस्ट जल्द load हो सकें।
पोस्ट में बहुत ज्यादा images को use करने से बचें और इस बात का ध्यान रखें कि जो भी फोटो use कर रहे हैं, वो कॉपीराइट फ्री है।
5. Image alt tag
Search engines को ब्लॉग पोस्ट की images के बारे में बताने के लिए इनमें alt tag का उपयोग करना जरूरी है। Alt tag के रूप में Post related main keywords यूज करें।
साथ ही पोस्ट में उपयोग की जाने वाली images का नाम edit कर blog post के according रख दें।
6. Post Linking करें
पोस्ट को पब्लिश करने से पहले यह देख लें कि ब्लॉग पोस्ट में सुविधानुसार external और internal linking की गई है।
Internal linking के लिए पोस्ट में जहां जरूरत है, वहां पर अपने ब्लॉग की दूसरी पोस्ट के लिंक दें और external linking के लिए विकिपीडिया जैसे साइट्स के कोई लिंक अपने पोस्ट में प्रोवाइड करें।
Proper linking से साइट की बाउंस रेट कम होती है और SEO के लिए भी बेनिफिट मिलता है।
7. पोस्ट को एक बार पढ़ें (Proofread)
पोस्ट को पूरा लिखने के बाद एक बार किसी विजिटर की तरह मन लगाकर पढ़ें, इसे proofread कहा जाता है। इससे grammatically व spelling mistakes हो तो ठीक करने का अवसर मिल जाएगा।
कई बार auto correct या अन्य किसी वजह से पोस्ट में spelling mistakes हो जाती है तो एक बार पढ़कर उसे दूर कर दें।
अगर ब्लॉग पोस्ट में ऐसी mistakes होगी तो readers पर आपके ब्लॉग को लेकर wrong impression पङता है so try to avoid that type of mistakes.
8. Post के अंत में react करने को कहें
अपनी पोस्ट के साथ readers को interact करने तथा engaging बढाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है पोस्ट के अंत में एक प्रश्न पूछना या पोस्ट पर रिएक्शन देने के लिए कुछ करना। इसे CTA यानि call to action कहा जाता है।
उदाहरण के लिए विजिटर्स से पोस्ट के बारे में कमेंट करने को कहें या प्रश्न पूछकर conversation बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना।
9. Some Other Tips
पोस्ट को पब्लिश करने से पहले अन्य टिप्स जैसे कि labels/tag का सही यूज करना, words limits etc. है जिनका ध्यान रखना चाहिए।
साथ ही इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आपने जो कंटेंट लिखा है, वो कहीं से कॉपी नहीं किया है बल्कि एकदम ओरिजिनल लिखा हुआ है।
10. Publish it
पोस्ट लिखने के बाद अगर आपने ऊपर दिए गए सारे काम कर लिए हैं तो अब आपकी पोस्ट पब्लिश होने के लिए तैयार हैं।
जाइये और जोर से दबा दीजिये पब्लिश के बटन को। अब हो जाएगी आपकी ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित !!! Published !!! 😍😊🙂
Final Thoughts
ब्लॉग पोस्ट को लिखने के बाद उसे दोबारा चेक करना इसे हम पोस्ट का मेकअप करना कर सकते हैं और आप जानते ही होंगे कि मेकअप का क्या प्रभाव पड़ता है!! 🙂
यह थे कुछ टिप्स जिन्हें किसी भी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले जरूर चेक करना चाहिए ताकि आपकी पोस्ट विजिटर्स तथा सर्च इंजन दोनों के लिए फ्रेंडली बन जायें।
I Hope आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें के बारे में जाना। अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स किस काम का है…जाइये और व्यक्त कर दीजिए अपने मन के भावों को।।😎😊