अगर आप जानना चाहते है कि blog ke liye free image कहाँ से लाएं जो कॉपीराइट फ्री हो और किसी भी वेबसाइट पर बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल कर सकें तो हमने यहाँ आपके लिए कुछ ऐसी websites की लिस्ट प्रदान करी है जिनसे आप ब्लॉग वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री फोटोज डाउनलोड कर सकते है।
किसी भी ब्लॉग पोस्ट को आकर्षक बनाने में images का होना आवश्यक है। Blog posts में उपयोग किए जाने वाले photos का good quality का होने के साथ-साथ कॉपीराइट फ्री होना भी आवश्यक है ताकि आपके ब्लॉग या वेबसाइट को कोई issue ना आये।
Contents
Blog के लिए Free Images कहाँ से Download करें
आज प्रत्येक क्षेत्र में visual content का उपयोग बहुत बढ़ गया है। विजुअल कंटेंट न केवल किसी भी सर्विस को बेहतर व आकर्षक बनाता है बल्कि यह लोगों को इफेक्टिव तरीके से आपके content को समझने में हेल्प करता है। Visual content में images बहुत अहम रोल रखती है।
इंटरनेट पर कई ऐसी websites मौजूद है जो हमें ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या किसी प्रेजेंटेशन के लिए free images और photos उपलब्ध करवाती है। यह websites ब्लॉगर्स की free photo download करने की समस्या को हल कर रही है और शानदार व बेहतरीन quality के images फ्री प्रोवाइड करती है।
बहुत से bloggers जो ब्लॉगिंग फील्ड में नये हैं, उन्हें copyright issue के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वे सीधे गूगल से फोटोज को डाउनलोड कर अपनी ब्लॉग पोस्ट में उपयोग करते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप नहीं जानतेे कि कॉपीराइट की वजह से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के साथ क्या हो सकता है.
अगर इमेज का owner आपकी वेबसाइट पर उपयोग की गई अपनी इमेज के लिए कॉपीराइट क्लेम (claim) करता है तो गूगल वेबसाइट या ब्लॉग को बैन कर सकता है या इस पर पेनल्टी लगा सकता है।
आपकी एक छोटी-सी गलती ब्लॉग के लिए बड़ी समस्या बन सकती है यानि आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है इसलिए blog पर किसी भी प्रकार की कॉपीराइट सामग्री के उपयोग करने से बचना चाहिए।
ऐसे में blog website पर ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए blog posts में उपयोग करने के लिए photos या तो खुद बनाएं या इस पोस्ट में बताई गई websites से blog ke liye free images download कर प्रयोग करें जिससे कॉपीराइट की कोई दिक्कत न आये।
आइये जानते है इन websites के बारे में जिन पर से आप ब्लॉग वेबसाइट के लिए फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते है।
1. Pixabay
Largest online image collections वाली वेबसाइट्स में से एक Pixabay है।
यहां आपको लगभग हर कैटेगरी के photos मिल जाते हैं जिनका उपयोग आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में कर सकते हैं।
इस वेबसाइट से आप किसी भी इमेज को अलग अलग resolutions के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है तो आसानी से इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा आपको images को डाउनलोड करने के लिए captcha भरना होगा।
Pixabay वो साइट है जहाँ से अधिकतर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री फोटोज को डाउनलोड करते हैं।
2. Pexels
Pexels भी उन वेबसाइट्स में से एक है जो हाई क्वालिटी फोटोज बिना कॉपीराइट के उपलब्ध कराती है।
Pexels दुनियाभर में millions of creators को free stock photos उपलब्ध कराती है जिनका आप बिना किसी attribution के free of commercial use कर सकते है।
यह website भी ब्लॉगर्स की one of the favorite websites में से एक है।
3. Unsplash
Unplash भी फ्री फोटोज प्रदान करने वाली वेबसाइट में अव्वल है।
यहाँ आपको high resolution व high quality photos मिलते है जिन्हें professional photgraphotog द्वारा शेयर किया जाता है।
अपने blog के लिए बढ़िया images ढूंढने के लिए websites के search box में उस keyword को type करें जिससे सम्बन्धित images पाना चाहते हो, उससे संबंधित कई फोटोस मिल जाएंगे। अपनी पसंदीदा फोटो को डाउनलोड करें और ब्लॉग के लिए easily यूज करें।
4. Picography
Picography भी amazing photos प्रदान करने वाली एक वेबसाइट है। यहां आपको कैटेगरी वाइज फोटोज को चुनने का ऑप्शन मिलता है।
Blog Post के लिए अच्छे-अच्छे Photos आप यहां से find कर सकते है।
5. FreeStocks
Freestocks भी एक शानदार साइट है जहां से आप अपने पर्सनल व कमर्शियल उपयोग के लिए फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं और इनका उपयोग बिना किसी कॉपीराइट के कर सकते हैं।
6. Free Images
Free images जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि आप अपने प्रोजेक्ट्स के लिए इस साइट से images को फ्री में यूज कर सकते हैं।
Free images पर photos का hug collection है जहां से आप अपने पसंदीदा फोटो का चयन कर सकते हैं।
7. Negative Space
इस वेबसाइट से आप शानदार फ्री स्टॉक फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं और उनका उपयोग अपने personal व commercial प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं.
Negative space पर बहुत सारी categories में awesome photos उपलब्ध है जिन्हें easily access कर सकते है और ये सब कॉपीराइट फ्री है।
इन websites के अलावा और भी कई website इंटरनेट पर उपलब्ध है जो free download के लिए photos उपलब्ध कराती है. उनका उपयोग आप अपने ब्लॉग या अन्य किसी प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं लेकिन आपको बहुत सारी वेबसाइट्स के बारे में जानने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी प्रकार की कोई भी photo/image इन ऊपर बताई गई websites से free download कर सकते हैं।
Note: अंत में मेरा आपसे यह सुझाव रहेगा कि किसी भी वेबसाइट से images डाउनलोड करने से पहले उसकी terms and conditions जरूर पढ़ लें ताकि आपको किसी प्रकार की कॉपीराइटिंग की दिक्कत ना झेलनी पड़े।
अगर आप हमसे personal recommendation के बारे में पूछें तो हम आपको इस लिस्ट की top 3 websites को suggest करेंगे क्योंकि अधिकतर bloggers द्वारा भी यही websites उपयोग की जाती है।
We Hope यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें ब्लॉग वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेजेज कहाँ से डाउनलोड करें के बारे में जाना। अगर आपका इस रिगार्डिंग कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद!