Skip to content

55+ Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi

वाइफ का बर्थडे उसे प्यार जताने का बड़ा स्पेशल अवसर होता है। केक कटिंग से लेकर birthday wishes for wife in hindi भेजना जन्मदिन के जश्न का हिस्सा होता है। Wife को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए यहाँ heart touching और romantic quotes wishes दी गई है जो साल के इस दिन को बड़ा खास बनाने वाली है।

Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका
खुशियों के आंगन में सवेरा हो आपका,
जन्मदिन की पार्टी हो ऐसी कि सारे दोस्तों का डेरा हो आपका।
Happy Birthday to Wife

happy birthday wishes for wife in hindi

मुझे जीवन के हर मोड़ पर गाइड करने वाली मेरी वाइफ को जन्मदिन की बधाई हो। तुम हमेशा खुश रहो, यही मेरी ईश्वर से दुआ है।

खुशियों का बगीचा हो तुम
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाएं हो
सदा हंसी चमकती रहे तुम्हारी निगाह में।

birthday wishes for wife in hindi

जीवन में जो लक्ष्य है तुम्हारा
उस लक्ष्य को आप पाएं,
मेरी तरफ से वाइफ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

ना टूटे कभी हमारी जोड़ी
बना रहे यह अद्वितीय प्यार,
जन्मदिन की बधाई हो,
सात जन्मों का है यह हमारा करार।

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका।
Happy Birthday Dear Wife

birthday wishes for wife in hindi 140 words

पाले हैं आंखों में जो सपने
पूरे करो वो सारे अरमान,
रब तुम्हें ताकत दे इतनी
बस यही दुआ है मेरी जान।
Happy Happy Birthday My Wife

अगर तुम जैसा साथी मिला जाता है सफर में
तो लाइफ बीतती है सदा खुशियों की बसर में।
Wife को जन्मदिन मुबारक हो!

जीवन में हो इतना प्यार
कदम-कदम पर मिले खुशियों की बहार,
दिल से दुआ है यह मेरी
लाइफ में पा लो तुम हर मुसीबत से पार।
Happy Birthday My Cute Wife

यह भी पढ़ें- Birthday Wishes for Brother in Hindi

हर लम्हा हो तुम्हारा रोशन
ऐसी दुआ है हमारी,
असफलता से मत घबराना
सफलता कदम छूयेगी तुम्हारे मेरी प्यारी।
Have a Great Birthday My Wife

Romantic birthday wishes for wife in hindi

तेरे संग आ जाने से मैंने दुनिया की हर खुशी है पाई,
आज है जन्मदिन मेरी जान का
मैं देता हूं लाख-लाख बधाई।

तेरे आ जाने से बन गया मेरे प्यार का समीकरण
तेरे साथ के बिना अधूरी है मेरी Life,
Happy Birthday My Lovely Wife.

romantic birthday wishes for wife in hindi

तेरे आ जाने से ही पूरी हो रही है
मेरे जीवन की डायरी,
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिवस की
भेजी है मैंने यह स्पेशल शायरी।

सुन लो मेरी प्रियतमा
बन गया है वक्त बड़ा प्यारा,
जन्मदिन की शुभकामनाएं हो तुम्हें
तुम हो मेरी आजीवन यारा।
Wish You Happy Birthday Wife

birthday wishes wife in hindi

हर घड़ी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ
तुम हो हुश्न की परी,
तू ना होती तो न जाने
कब की मेरी जिंदगी हो जाती मरी।
Love You & Happy Birthday to Wife

तेरी खूबसूरती के सामने चाँद भी फीका है,
तेरे हुश्न की अदाओं का जलवा बड़ा तीखा है।
Happy Birthday My Darling!

तेरी अदा के सामने फीकी है दुनिया की हर खूबसूरती,
बधाई हो जन्मदिन की
बनी रहे हमेशा अपनी दोस्ती।

क्या बताऊं तेरे बारे में,
तुम तो है मेरी जान,
पाकर तुम्हारा सच्चा साथ ,
पूरे हो गए मेरे सारे अरमान।
Happy Birthday My Lovely Wife

happy birthday wishes wife hindi

आज तुम्हारा birthday है
मैं हूँ बहुत खुश,
ढेर सारी एन्जॉय मिले आपको
कभी न हो इन पर कोई अंकुश।
Happy Birthday to My Wife

तू है बड़ी प्यारी,
बिताना चाहता हूँ तेरे संग जिंदगी सारी,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो
दिल मत रखना कभी हमसे भारी।

Birthday quotes for wife in hindi

जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय पत्नी! आप हमेशा मुझे यह एहसास कराती हो कि मैं जीवन में कितना भाग्यशाली हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।

तुम्हारी एंट्री होने से पहले मेरी लाइफ पूरी तरह बिखरी हुई थी लेकिन जब से तुम आई हो, मैं सुधर गया हूं और संभल गया हूं। हैप्पी बर्थडे माय वाइफ

birthday quotes for wife in hindi

मैं जानता हूँ कि तुम मेरे दिन को स्पेशल बनाने के लिए कितना कुछ करती हो, मैं तुम्हारे लिए यह सब कभी न कर पाया हूं। फिर भी मैं तुम्हें बेइंतहा मौहब्बत करता हूँ। Have an amazing Birthday My Cute Wife.

कहा जाता है कि किसी आदमी की सफलता के पीछे एक नारी का हाथ होता है और मैं इस बात से 100% सहमत हूं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

तुम हो दिल की सच्ची
करती हो हर वक्त हमारी परवाह,
भगवान से दुआ मेरी
तुम चलो सफलता की राह।
वाइफ को जन्मदिन की बधाई हो

जिंदगी की राह में खिलते रहे खुशियों के फूल,
ऐसी हो तुम्हारे लाइफ सुपर कूल,
कब मिलेंगे तुमसे, बस
यही मची है हमारे दिल में चूल।
Happy Birthday to You

हर पल हर दिन चुनौतियों से भरी है लाइफ,
पर हल हो जाती है सब परेशानियां
जब हो तुम्हारी जैसी वाइफ।
Happy Birthday Baby

जन्मदिन का जश्न होगा बड़ा
जब संग तुम्हारे पति होगा खड़ा,
सर्दी, गर्मी या चाहे हो जाड़ा
जन्मदिन का जश्न होगा बड़ा।
जन्मदिन मुबारक हो!!!

इसे भी देखें- Devrani Birthday Wishes in Hindi

हर पल मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूँ
तुम हो मेरे सच्चे हमसफ़र,
दुआ मेरी भगवान से कि सात जन्म तक बना रहे हमारा यह सफर।
वाइफ को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम जैसी परी जीवन में हो तो जीवन किसी कमी से भरा नहीं रह सकता। तुम मेरी सबसे बड़ी हमसफ़र हो। HAPPY BIRTHDAY MY JAAN

Wife birthday wishes in hindi

प्रिय, तुम मेरी ह्रदय की धड़कन हो जिसके बिना मैं जी नहीं सकता। HAPPY BIRTHDAY TO MY LOVELY WIFE

मेरी जान, आज तुम्हारा दिन है। इसे खुशियों के साथ जिओ और जोश के साथ बर्थडे मनाओ। मैं तुम्हें हैप्पी बर्थडे विश करता हूँ।

दुनिया की सबसे सुंदर पत्नी यानि मेरी पत्नी को जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई और शुभकामना। भगवान से दुआ है कि वो सदा हमारी जोड़ी को खुश रखें।

जब से मिला है साथ तुम्हारा,
यह जीवन बन गया है बड़ा प्यारा,
हर पल रहता है खुशियों भरा,
मेरा दिल हो गया हमेशा के लिए तेरा दुलारा।
HAVE A WONDERFUL BIRTHDAY MY WIFE

happy birthday wife status in hindi

खुशियों से भरी हो लाइफ तुम्हारी
कभी ना आये किसी चीज की कमी,
आँखों में न छलके कभी आंसू
आये तो भी हो ख़ुशी की नमी।
Happy Birthday to wife

जीवन में कभी खुशियां होगी कम
तो कभी होगी ज्यादा,
तेरा साथ नहीं छोडूंगा कभी
यह है मेरा वादा।
Wishing You Happy Birthday My Wife.

सारे जहाँ की ख़ुशी मिले तुम्हें
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं,
जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर
मैं देता हूँ तुम्हें बहुत शुभकामनाएं।

सुख समृद्धि मिले तुम्हें
कोई चीज ना हो कम,
भले ही दिल है दो पर
जान से एक है हम।
Happy birthday my loving wife.

मन में रखना प्रेम और
दिल में रखना सच्ची भावना,
हर इच्छा पूरी होगी तेरी
जन्मदिन की है बहुत-बहुत शुभकामना।

Heart Touching Birthday Wishes for Wife in Hindi

तू वो गुलाब का फूल है जिसकी खूबसूरती के सामने दुनिया का हर फूल मुरझा जाए। Happy Birthday My Wife

heart touching birthday wishes to wife in hindi

सदा चेहरे पर हो मुस्कान
पूरे हो तुम्हारे अरमान,
जन्मदिन के अवसर पर
बस यही दुआ है मेरी जान।

******

जीवन में हर पल हर क्षण खुशी को पाना
तन को सदा उत्साह से सजाना
मुबारक हो जन्मदिन की
बड़े अच्छे से जन्मदिन मनाना।
Have a Fabulous Birthday

******

आ रहा है दिन बड़ा दीवाना
मौसम भी हो रहा सुहाना,
जन्मदिन संग कुछ मस्तियां और
मोहब्बत के एहसास भी है मुझे पाना।
Wish You HBD My Dear Wife

happy birthday quotes for wife in hindi

******

क्या मजा उस जीवन को जीने में
जिसमें न हो कोई यार,
मिल जाये अगर तुम सा कोई साथी
तो जीवन बन जाता है खुशी और प्यार का भंडार।
Happy Birthday to Wife

******

तुम्हारे प्यार ने मेरे जीवन को एक हंसते-मुस्कुराते चेहरे के रूप में बदल दिया है। इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

******

अगर थी मेरे जीवन में कोई कमी
तो आपने ईश्क से कर दी भरपाई,
खुशियां सजे आपके चेहरे पर
जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।

******

स्वस्थ रहे हमेशा तन 🏌️
खुश रहे हमेशा मन 🧠,
चाहे उतना मिले धन 💸
मुबारक हो यह जन्मदिन। 🎂

happy birthday shayari for wife in hindi

******

लाखों करोड़ों में एक हो तुम
तुम हो मेरी जान,
दुआ है मेरी भगवान से
पूरे हो तुम्हारे हर अरमान।
Wish You HBD!!!

birthday wishes to wife from husband in hindi

साल में एक बार आता है
लेकिन हजारों खुशियां दे जाता है,
यह दिन बड़ा अफसाना है
जो एक साल बूढा कर जाता है।
HBD My Sweet Wife

******

रब से मेरी दरख्वास्त है कि हमारे बीच का संबंध इतना मजबूत होगी कि बड़ी से बड़ी मुसीबत भी हमें अलग ना कर पाएं। Happy Birthday to You My Baby My Wife.

******

आप जिओ ऐसी जिंदगी कि
खुशनुमा रहे हर पल,
मेहनत करो इतनी कि
रब बना दे आपको सफल।
Wish You Happy Birthday My Lovely Wife

******

तुम्हारी मुस्कुराहट के सामने दुनिया की हर खूबसूरती फीकी है। दुनिया का कोई भी आभूषण तुम्हारी मुस्कान को हरा नहीं सकता। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं हो मेरी प्यारी बीवी!

happy birthday wishes to wife from husband in hindi

जब से तुम आई हो मेरे संग,
मेरी लाइफ में भर गए खुशियों के रंग।
जन्मदिन मुबारक हो!

******

wife का जन्मदिन आया है
ढेर सारी खुशियां लाया है,
शुक्र है भगवान का
मैंने दुनिया का सबसे अच्छा साथी पाया।

happy birthday wishes for wife in hindi

******

खुशियों की वेला है आई,
wife को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।

******

आता है साल में एक बार
लेकिन रहता है बेसब्री से इंतज़ार,
दुआ है मेरी रब से कि
तुम मनाओ यह अवसर हज़ार बार।
Happy Birthday

whatsapp status for wife birthday in hindi

******

तुम जैसा साथी मिल जाये
तो बन जाती है लाइफ,
तुम हो दुनिया की सबसे अच्छी वाइफ।
Happy Birthday dear wife

******

तुम हो मेरे दिल की रानी
तेरे लिए दे दूँ हर कुर्बानी,
तुम ना मिलती तो
बेकार हो जाती मेरी जवानी।
Happy Birthday dear wife

******

तुम हो मेरी आँखों का तारा,
मैं हूँ दुलारा तुम्हारा,
दुआ है मेरी भगवान से कि यह जग सारा तुम्हारा।
Happy Birthday to wife

इन happy birthday wishes for wife in hindi को भेजकर आप अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं। आशा करते है कि यहाँ दी रोमांटिक बर्थडे विशेज को पाकर आपकी पत्नी को भी बड़ा अच्छा महसूस हुआ होगा।

Share and Enjoy !