हर माँ-बाप अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई संदेश देना पसंद करता है। ऐसे में हम यहाँ इस लेख में आपके साथ Happy Birthday Wishes for Son in Hindi शेयर कर रहे है। यह son birthday message, shayari, sms for whatapp facebook आपको बेहद पसंद आएंगे।
हर किसी का जन्मदिन स्पेशल होता है लेकिन जब यह आपके बच्चे का हो तो और ज्यादा स्पेशल बन जाता है। ऐसे में आप अपने पुत्र के जन्मदिन 🎂 को इतना ही सुंदर बनाना चाहते होते है, जितना आपका पुत्र 👦 है।
चलिए आपको अपने son, kid, baby boy के लिए जो भी बर्थडे विशेज दिल को भाती है, उन्हें उसके साथ साझा करें और जन्मदिवस के जश्न को दुगुना करें।
Best Birthday Wishes, Messages, SMS, Shayari, Quotes for Son
Happy Birthday Wishes for Son in Hindi
तुम्हारा जन्मदिन आया है
खुश है पूरा परिवार,
दुआ है हमारी रब से
तुम जियो कई हजार साल।
Happy Birthday My Son!
बहुत गर्व है हमें कि
तुम जैसा बेटा मिला,
शुक्र है भगवान का
लाखों में एक खुशियों का फूल
हमारे बाग में खिला।।
Happy Birthday Son 🎂🎂
दुआ 🎋 है मेरी भगवान 🗽 से कि
तुम जैसा बेटा 👦 हर परिवार 👨👨👦👦 में हो,
खुशियां मिले सबको
ढेर सारे मजे और प्यार ❤️ हो।
Happy Birthday 🎂 My Son 🙇
छोटा-सा था तू लेकिन
आज हो गया है बड़ा,
संभालते थे हम तुम्हें पर
आज तू अपने पैरों पर है खड़ा।
Wish You Happy Birthday 🍰 My Son
इतनी मेहनत करना कि
अपनी हर मंजिल को पा लेना,
अच्छाई और सच्चाई के दम पर
सारे जहां में छा लेना।
जन्मदिन मुबारक हो!
देख कर बेटा तुम्हारी तरक्की
हमें फील होता है proud,
अपने दम पर सारी दुनिया में
आज आवाज है तेरी loud.
Happy Birthday to You 🎂💐
खुशियों से सह लेना
चाहे जीवन में आए हजार परेशानी,
सफल होते हैं वही लोग
जो बेकार नहीं करते अपनी जवानी।
Wish You Wonderful Birthday 🎂🕯️
हमारी सारी दुआएं साथ है तुम्हारे
अच्छा करना काम,
प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना
सारे जहां में करना अपना नाम।
Have a great Birthday 🎂🎂
Happy Birthday Messages for Son in Hindi
मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि तुम जैसा बेटा मेरी दुनिया में आया। तुम्हारी मुस्कुराहट और हंसी मेरे लिए दर्द निवारक है। तुम मेरे जीवन में ढेर सारी खुशियों लाया हैं। 🎂जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
आज ही के दिन कुछ साल पहले हमारी जिंदगी में एक cute baby का जन्म हुआ था जो आज इतना बड़ा हो गया है। भगवान से मेरी दुआ है कि वो तुम्हें हमेशा सारे दुखों से दूर रखें और सफल बनाएं। wish you Happy Birthday My Lovely Son.
तुम मेरे लिए सब कुछ हो। तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ नहीं है क्योंकि तुम ही अपनी मां के दिल ❤️ की धड़कन हो। Many Returns of the day, Happy Birthday 🎂💐🎂💐
Hey Naughty Boy, तुम हमारे आंगन में खिले हुए एक फूल हो जिसे हम हर वक्त निहारना चाहते हैं। wish u best regards for birthday 🎂🎉🎈🎊
आज मेरी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है क्योंकि इस दिन भगवान ने हमें एक खूबसूरत बेटा दिया था। जन्मदिन के अवसर पर मैं भगवान से दरख्वास्त करती हूं कि तुम अपने जीवन में सफल बनो और मजबूती से जीवन जिओ। हैप्पी बर्थडे!
अपनी मां के सुपर हीरो, तुम्हें जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयां हो। तुम ऐसे ही हंसते खेलते रहो। Happy Birthday My Superhero Son!
हैप्पी बर्थडे 🎂 मेरे पुत्र, तुम अब बड़े 🤔 हो गए हो लेकिन मेरे लिए हमेशा ही छोटे बच्चे 😀 रहोगे।
wishes for son’s 1st birthday
You’re so little so u can’t understand, what we are saying but u have fulfilled our life with jou and happiness. wish u very happy 1st birthday my cute son.
यह भी पढ़ें – 1st Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Shayari for Son in Hindi
विचार रखो ऊंचे इतने कि
छोटे पड़ जाए पेड़ खजूर,
देख कर तेरा हंसता चेहरा
दर्द हो जाते हैं सारे दूर।
Happy Birthday 🎂🎂 My Son
दुआएं हैं मेरी तुम्हारे लिए
सदा चेहरे पर रहे एक मुस्कान,
हर ऊंचाई को छूओ और
पूरे करो अपने हर अरमान।
Happy Birthday to You
हर वक्त जाग जाती थी
सुनकर एक तुम्हारी नन्ही किलकारी,
हंसता खिलता भोला मासूम-सा चेहरा था
मां ही होती थी तुम्हारी सबसे प्यारी।
Love You & Happy Birthday
खुशियों से भरी रहे
तुम्हारे जीवन की डायरी,
यही है तुम्हारी मां की बेटे के
जन्मदिन पर प्यार भरी शायरी।
भले ही तुम हो गए हो बड़े लेकिन
मां-बाप के लिए अभी भी हो छोटे,
जन्मदिवस की बधाई देते हैं
भले ही नहीं लाये gift & cake मोटे।
जन्मदिन आया है तुम्हारा
हम बधाइयां देते हैं बेमिसाल,
हमारी उम्र कम हो जाए
पर तुम जियो हजारों साल।
आज मेरे बेटे का जन्मदिन है,
खुशियों का बंधन है,
चेहरे पर सजा टीका चंदन है
मेरा बेटा एक हजारों में कृष्ण नंदन है।
हर दिन मिले तुम्हें इतना प्यार
कि भर जाए सारा घर बार,
भलाई करो इतनी कि
दुआएं दे तुम्हें सारा संसार।
Happy Happy Birthday My Boy
आज से कई साल पहले हमारे घर में खुशियां थी आई,
मेरे प्यारे बेटे को 25वें जन्मदिन की बधाई।
तुम जैसा हो प्यारा बेटा
तो घर में रहता है खुशियों का माहौल,
बेटा आज हो गया है तू 5 साल का
वातावरण है बड़ा खुशहाल।
Happy 5th Birthday My Son 🎂🎂
आज हो गया तू पूरे 20 साल का,
शुक्रिया है भगवान का
क्या बेटा दिया है कमाल का।
🎂 Happy 20th Birthday My Son 🎂
👉👉 बहन के लिए जन्मदिन शुभकामना संदेश
बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, विशेज, बधाई संदेश
छोटे बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामना
दिमाग भले ही है कच्चा
पर मन है तेरा सच्चा,
तू है छोटा सा बच्चा।
Happy Birthday My Baby
तेरे cute face की cute smile
कर देती है हमें घायल,
नाच उठता है तू
सुन कर मेरे पैरों की पायल।
खुशियों भरे हो दिन
सुहानी हो हर रात,
जहां पड़े तुम्हारे कदम
वहां हो फूलों की बरसात।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे बच्चे!
बड़े बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामना
हर दिल में हो तुम्हारे लिए चाह,
आसान हो आगे बढ़ने की राह,
हैप्पी बर्थडे मेरे पुत्र, देखकर
तुम्हारी सफलता मैं करती हूं वाह।
आशाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दमन भी छोटा लगने लगे, खुशियां
दे इतनी आपको आने वाला कल।
Happy Birthday My Dear Son!
हर रग में जोश बहे
हर दिन नई खुशियां लेकर आए,
इतना क्यूट और प्यारे हो
कि सारा परिवार तुम्हें चाहे।
Love u & HBD
birthday wishes for son from mother in hindi
तुम हर दिन कोई न कोई ऐसा तरीका ढूंढ लेते हो जो मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट और दिल में खुशी लाता है। Happy Birthday My Cute Son.
तुम हमेशा मेरी लाइफ पर सूरज रहोगे और ऐसे ही चमकते रहोगे। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। हैप्पी बर्थडे 🎂 बेटे!!!
हर मां के लिए अपने बेटे को बड़े होते देखना अच्छा लगता है। आज तुम 15 साल के हो गए हो। मैं तुम्हें जन्मदिन की घणी-घणी शुभकामनाएं देती हूं।
birthday wishes for Son from father
आज मेरे लिए बहुत स्पेशल दिन है क्योंकि मेरा बेटा 15 साल का होने जा रहा है। मेरी भगवान से दुआ है कि तुम अपनी जिंदगी में ऐसे ही हंसते, खेलते और मुस्कुराते रहोगे। हैप्पी बर्थडे!
प्रिय पुत्र, तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। मैं भगवान का शुक्र अदा करता हूं जो मुझे तुम जैसा प्यारा और caretaking son मिला।
जिस दिन का मुझे एक लंबे समय से इंतजार था, आज वो दिन आ गया है। जन्मदिन मुबारक हो पुत्र 🎂🎂
Birthday Quotes for Son in Hindi Language
एक लड़का है जिसने मेरा दिल चुरा लिया है और वो मुझे mom कहता है। Happy Birthday My Son
अपने बेटे को एक great man बनाने के लिए इंतजार मत करो – उसे एक great boy बनाओ।
अगर इस संसार में कोई चीज है जिसे मैं बेइंतहा प्यार करती हूं तो वो है मेरा ‘बेटा’। wish you happy birthday!🎂!🎂
भले ही चेहरा तेरा बाप से मिलता है पर दिल मुझसे जुड़ा हुआ है। have an amazing Birthday My Boy.
मां बाप अपने बच्चों को हद से ज्यादा प्यार करते हैं,
आती है कोई मुसीबत तो वे जान भी न्यौछावर कर देते हैं।
छोटे-छोटे बच्चों की हंसी
लाती है सबके चेहरों पर मुस्कान,
दुआ है मेरी, पूरे हो आपके सारे अरमान।
Wish U Lovely Birthday 🎂 My Son!
छोटे-छोटे होंठ
लाल गुलाबी गाल,
लगते है बहुत कमाल।
HBD 🎂 to You!
प्रिय बेटे, आज तुम्हारा बहुत बड़ा दिन है! मैं तुम्हें अपने बेटे के रूप में पाकर बहुत धन्य और भाग्यशाली महसूस करता हूं। तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!
आपके जैसे प्यारे पुत्र को पाकर हम बहुत भाग्यशाली हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे शेर!
पुत्र, बेटे के बर्थडे जन्मदिन पर शायरी
आशीर्वाद दे भगवान तुम्हें कि
हंसी कोई तुम्हारी चुरा ना पाएं,
खुशियों का दीप जले जिंदगी में
आपको कभी कोई रुला ना पाएं।
Happy Birthday Lovely Son
बहुत प्यारा लगता है तुम्हारे जन्मदिन का दिन,
नहीं बता सकती हम इसी तुम्हारे बिन,
दुआएं दिल की रहती है हमेशा तुम्हारे साथ
फिर भी मुबारक हो तुम्हें यह जन्मदिन।
सूरज की तरह उगो तुम,
चांद की तरह चमको तुम,
फूलों की तरह खिलो तुम,
सारे जहां से मिलो तुम।
हैप्पी बर्थडे
देखकर रूप तुम्हारा
चांद भी शरमा जाए,
मुबारक हो जन्मदिन की
यह दिन बार-बार आए।
क्या उपहार दूं मैं तुम्हें जन्मदिन का
तुम ही हो मेरे सबसे बड़े उपहार,
इतना हंसो, खेलो और आगे बढ़ो कि
सारी दुनिया करे तुम्हें प्यार।
Wish You Wonderful Birthday!
दुआ करती हूं मैं कि तुम्हें
सारे जहां की खुशियां मिल जाए,
रब बधाई तुम्हें इतना आगे कि
सारे जहां का प्यार तुम्हें मिल जाए।
🎂जन्मदिन मुबारक हो पुत्र!!!
तुम्हारे बिना लाइफ है हमारी अधूरी,
तुम्हें देखते ही हमारी सांस होती है पूरी,
तुम ही हो हमारे जीवन की धूरी।
Wishing Happy Birthday to You!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान
देख कर खिल जाते हैं हम,
मिले इतनी खुशियां कि कभी ना हो गम,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं हम।
best wishes for birthday 🎂💐
जब से तुम आये हो हमारे जीवन में
खुशियां बरस रही है अनंत,
आज 10वां जन्मदिन है बेटा तेरा
दुआ है मेरी सफलता मिले तुम्हें ऐसी
कि ना हो उसका कोई अंत।
Wishing You Happy 10th Birthday My Son 🎂🥡
हम उम्मीद करते है कि आपको अपने पुत्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए ये मैसेज शायरी संदेश पसंद आए होंगे। हमारी वेबसाइट की तरफ से भी आपके बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें। हैप्पी बर्थडे!!!