अगर आपकी sali ji का जन्मदिन आया है तो आप अपनी साली को जन्मदिन की शुभकामनाएं जरूर देना चाहेंगे। यहाँ पर आपके लिए birthday wishes for sali in hindi दी गई है जिनसे आप साली साहिबा को हैप्पी बर्थडे कह सकते है।
यदि आपके कोई साली है तो आप भाग्यशाली है क्योंकि वे बहुत caretaker होती है और सबका अच्छे से ख्याल रखती है। अगर आपकी साली का जन्मदिन है तो उन्हें यह हैप्पी बर्थडे विशेज भेजें और एहसास दिलाएं कि वो आपके जीवन में कितनी महत्वपूर्ण हैं।
Happy Birthday Wishes for Sali in Hindi
दिया है आपने मुझे बीवी जैसा प्यार,
मुबारक हो आपको जन्मदिन यार।
****
बार-बार यह दिन आये,
बार-बार यह दिल गाये,
आप जियो हजारों साल,
यही है दुआ मेरी हर साल।
मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से एक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ती रहें।
Happy birthday dear sali ji
****
मुझे मुस्कराने की इतनी वजह देने के लिए धन्यवाद। Very Happy Birthday आपको!!!!
*****
कभी न जाए आपका यौवन
कभी न मिटे आपके मुख की लाली,
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्रिय साली।
आप हो इतना खूबसूरत कि आपको दें
हर दिन जन्मदिन की लख-लख बधाइयां,
हम सब आपका बर्थडे
सबके संग बड़ी खुशी से मनाईयां।।
****
मुझे उम्मीद है कि आपकी तरह ही आपका भी दिन खास हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें।
Happy Birthday Sali ji
आपका जीवन चलता रहे फर्राटेदार,
कभी ना आए कोई दरार,
ढेर सारा रहे प्यार,
मुबारक हो आपको बर्थडे यार।
******
आपकी जिंदगी हो ऐसी
जैसे हो रजनीकांत की मूवी कबाली,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो मेरी साली।
Happy birthday sali ji
मेरी खास साली को अवतरण दिवस के अवसर पर दिल की गहराइयों से बहुत सारी शुभकामना।
******
प्यारी साली जी, आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाइयाँ। आप हमेशा यूँ ही हँसते रहें, मुस्कराते रहें।
******
तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि यह हमारे रिश्ते को और ज्यादा मज़बूत बनाता है।
******
जीजाजी के सर में भले ही टाट है,
पर साली हमारी बातों की चाट है।
happy birthday to my cute sali 🎂💐
Happy Birthday Sali Sahiba Wishes in Hindi
दुआ मेरी कि खुशियों से भरा हो आपका जीवन
कभी कम न हो सुख समृद्धि और पैसा,
सबको मिले अपने जीवन में कोई दोस्त तुम्हारे जैसा।
मेरी प्यारी साली को जन्मदिन की घणी-घणी बधाई!
******
सदा खुशियों के रस से भरी रहे
आपके जीवन की प्याली,
जीजा मिले आपको मेरे जैसा
हैप्पी वाला बर्थडे डियर साली।
आपकी खूबसूरती के सामने फीके है सारे उपहार,
दुआ है मेरी रब से कि आपके जीवन में सदा बना रहे प्यार।
साली साहिबा को हैप्पी वाला बर्थडे
******
सुनकर आपके पायलों की छम-छम,
थिरकने लगते है हमारे कदम,
देखता हूँ आपका चेहरा तो भूल जाता हूँ हर गम।
Happy Birthday to Sali Ji
Sister in law, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें। आप सदा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें।
******
आप मेरी सिर्फ साली नहीं, मैं हमेशा आपको अपनी बड़ी खास इंसान मानता हूं। आपके जन्मदिन पर मैं GOD से प्रार्थना करना चाहूंगा कि आप हमेशा खुश रहें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Sali ko birthday wish in hindi
करते है हम सर झुका के दुआ
आप अपनी मंजिल को पाएं,
आये कभी आपकी राह में अंधेरा
तो खुदा आपके लिए रोशनी जलाये।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयाँ
मैं बहुत खुश हूँ कि आप मेरी साली है क्योंकि बाकी दुनिया तो जाली है। हैप्पी बर्थडे साली जी 🎂💖💐
******
प्लेट भरकर खिलाती हो हमको खाना,
हर जीजा की चाहत होती है
आप जैसी साली को पाना।
Happy birthday my sali
******
अधूरी न रहे कोई इच्छा,
पूरी हो आपकी हर अभिलाषा,
आपका जीवन है प्यार की परिभाषा।
जन्मदिन की बधाई हो साली जी को!!!
******
सांवली हो या काली,
पर बड़ी अच्छी होती है हर साली।
हैप्पी बर्थडे साली 🎂🎂
******
खुशियों से भरी आपके जीवन की गाड़ी
आप रहो सदा मतवाली,
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं देता हूँ
मैं आपको प्रिय साली।
******
जब मिल जाती है आप जैसी साली
तो जीवन में हर दिन रहती है दिवाली।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना!
Happy Birthday Quotes for Sister In Law in Hindi
रहो आप सदा खुश और बरसे आप पर प्यार,
यही हमारी हर जन्मदिन आपके लिए दुआ और उपहार।
Wish you very happy birthday sali ji
****
I’m so glad you’re my sister-in-law. Wishing you a very happy special birthday.
****
I love seeing you happy my dear Sali and I know you’ll be extremely happy today Because it’s your BIRTHDAY!!!
****
उगता हुआ सूरज खुशियां दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
आप हर समय मुस्कराओ,
भगवान सबसे लम्बी उम्र दे आपको।
****
यह भी देखें- Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
कोई न हो आपसे नाराज,
भाभी का जन्मदिन है आज,
मुबारक बरसे आप पर
पूरे हो आपके सारे कामकाज।
साली को जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई संदेश
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी रहे जिंदगी आपकी निगाह में।
Happy birthday sali ji
****
Your birthday is the first day of another 365-day journey. Enjoy it & Keep going up.
****
हमारी एक प्यारी-सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो चाहतें है आपकी,
वो सारी चाहतें पूरी हो।
Happy birthday sali sahiba
****
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाएं
कभी कोई आपको रुला ना पाएं,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाएं।
Happy Birthday Sali Ji
****
रहे सदा आपके चेहरे पर मुस्कान,
पूरे हो आपके सारे अरमान।
!!!जन्मदिन की शुभकामनाएं!!!
अगर आपको यह लेख Sali Hindi Birthday Wishes in hindi पसंद आया है तो इसे शेयर अवश्य करें। साथ ही इनमें में जो भी कोट्स, मैसेज, विश अच्छी लगी है उसे अपनी प्यारी साली जी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए जरूर भेजें।