Happy Birthday Wishes for Sala in Hindi English: अगर आप अपने प्रिय साले साहब के लिए बर्थडे विशेज ढूंढ रहे हैं तो हमने यहां साला जी को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं भेजने के लिए स्पेशल बर्थडे मैसेज और शायरी प्रोवाइड किए हैं।
साला यानि पत्नी का भाई आपके सबसे करीबी रिश्तेदारों में से एक होता है या यूँ कहें कि आपके परिवार का एक हिस्सा ही होता है। ऐसे में आपकी यह एक जिम्मेदारी और फ़र्ज़ बनता है कि अपने साले साहब जी को जन्मदिन की बधाई के रूप में हैप्पी बर्थडे एसएमएस Whatsapp Facebook के जरिये साझा करें।
Happy Birthday Wishes for Sala in Hindi
जन्मदिन मुबारक हो साले साहब। आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाएं और पिछले साल से लाख गुना बेहतर रहे।
आपके जन्मदिन के अवसर पर हमारी यह दुआ है कि यह दिन आपके लिए जीवन के सर्वश्रेष्ठ समय की शुरुआत करने वाला हो। हमारी तरफ से आपको जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई।
दुनिया के सबसे अच्छे साले साहब को को दिल की गहराई से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां। आप जहां भी रहें, सदा मुस्कुराते रहें। यही हमारी शुभकामनाएं हैं।
प्रिय साले साहब, जब तक आपकी बहन और मेरी लड़ाई में आप बहन की बजाय मेरा साथ देते रहेंगे, मैं आपको जन्मदिन 🎂 की शुभकामनाएं देता रहूंगा। 😜😋, Happy Birthday to You!
आपका मेरे लिए साले साहब के रूप में होना एक आशीर्वाद के समान है। मैं सदा आपके चेहरे पर मुस्कुराहट देखना पसंद करता हूं और करता करूंगा। मेरी तरफ से आपको हैप्पी बर्थडे।
भले ही साल में आता है एक बार
लेकिन यह दिन लाता है खुशियां हजार,
दरख्वास्त करता हूं मैं रब से
कि आपके जीवन में सदा बना रहे प्यार।
Happy Birthday 🎂 to My Sala.
भगवान उन सभी लोगों को बहुत अच्छे साला देता है जिनके सगे भाई नहीं होते हैं और आप मेरे लिए किसी सगे भाई से कम नहीं है। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
सदा प्यार, मोहब्बत और खुशियों से भरी रहे सरजमीं,
ना आए जीवन में जीवन में किसी चीज की कमी,
कभी ना आए आंखों से आंसू
अगर आए तो वो हो खुशियों की नमी।
HAPPY Birthday to My Dear Sala
आपके जन्मदिन पर मैं ज्यादा कुछ नहीं लेकिन आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं। Have a Great Year Ahead, Happy Birthday
मेरे साला साहब होने के साथ-साथ मेरे सबसे अच्छे दोस्त होने के लिए आपका तहे दिल से बहुत बहुत शुक्रिया। मैं आपका साथ कभी नहीं छोड़ना चाहूंगा। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
मस्त चलती रहे जिंदगी
मिलता रहे सभी का प्यार,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामनाओं के साथ
मैं भेज रहा हूं आपके लिए एक उपहार।
आप हो आकाश का वो तारा,
जो लगता है सबसे प्यारा।
आपको हैप्पी बर्थडे!
Birthday Wishes for Brother in Law in Hindi (साला)
भले ही आपकी उम्र छोटी है लेकिन आप मेरे साले हैं तो मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देना फर्ज बनता है. जन्मदिन मुबारक हो छोटे साले साहब।
जब से मैंने आपका साथ पाया है तो मुझे लगता है कि मेरे जीवन में सगे भाई की कमी पूरी हो गई है। आप मेरे लिए भाई से भी बढ़कर है। Happy Birthday Dear Brother in Law.
मैं समझता था कि मेरी बहन भोली है लेकिन उसका आपको अपने पति के रूप में चुनना सबसे अच्छा निर्णय है। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। आपकी हास्य शैली हमारे हर पारिवारिक समारोह में हंसी के ठहाके लगा देती हैं। Happy Birthday My Cute Brother in Law.
यह मेरा सौभाग्य है कि आप हमारे परिवार का हिस्सा है। भगवान आपको आशीर्वाद दें और सदा खुश रखे। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जैसे-जैसे हम बड़े होते जा रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी लाइफ में मजे नहीं होंगे । आओ पूरी रात पार्टी करते हैं और ढेर सारा जश्न मनाते हैं। हैप्पी बर्थडे!
आप दुनिया के उन सभी सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। आपके जन्मदिन के मौके पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि आप को अपने जीवन में वो सब कुछ मिले जो आप चाहते जो आप चाहते हैं। Happy Birthday My brother in law. 🎂💐💐💐🎂
अगर किसी के जीवन में आपके जैसा एक दोस्त आ जाए तो उसकी जिंदगी में खुशियों के चार चांद लग जाते हैं। मेरी तरफ से आपको बर्थडे की अनंत शुभकामनाएं प्रिय साला जी।
आप मेरी लाइफ के कुछ उन चुनिंदा लोगों में से एक है जिनका जन्मदिन मुझे बिना किसी के याद दिलाये याद रहता है। जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद!
मैं जानता हूं कि आपको ज्यादा पार्टी करना पसंद नहीं है तो मेरी तरफ से जन्मदिन के अवसर पर आपको भविष्य के लिए उज्जवल शुभकामनाएं और बधाइयां।
हमारे सालाजी का ठाठ निराला है,
वो हम सबके खुशियों का उजाला है,
हमारा साला सबसे मतवाला है।
हैप्पी बर्थडे साला जी!
साले साहब को जन्मदिन की बधाई
आपने बांधी है अपनी बहन को राखी
तो मुझसे ज्यादा आप है अपनी बहन के रखवाले,
किस्मत वाले होते हैं वो जीजाजी जिन्हें मिलते हैं आपके जैसे प्यारे साले।
जन्मदिन मुबारक हो साले साहब!!!
घर का रखवाला होता है साला,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं देता हूं आपको
खुशी और प्यार से भरा निवाला।
Happy Birthday 🎂🎂 to You!!!
क्या तारीफ करूं आपकी
आप है महान से भी महान,
जन्मदिन के खास अवसर पर
मैं दुआ करता हूं भगवान से
कि वो पूरे करे आपके हर अरमान।
💐🎂 Happy Birthday Salaji 🎂💐
जीवन में कभी ना हो किसी चीज की कमी
सदा खुशियों से भरी रहे जीवन की डायरी,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
यही है मेरी आपके लिए
साले साहब बर्थडे शायरी।
चेहरे पर सदा आपके मुस्कान रहे
आप अपने जीवन में हर सफलता पाएं,
दुआ है मेरी भगवान से कि
आने वाला हर दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आए।
Happy Birthday Sala ji 🎂💐
आप जैसा हंसमुख साला हो तो जीजा के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती है। मेरी तरफ से प्रिय साले साहब को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जीवन का हर दिन आपके लिए
सफलता के नए अवसर लेकर आएं,
मेरी तरफ से आपको
अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों की ओर से चमकता रहे आपका चेहरा,
ढेर सारी उमंग और उत्साह लाए हर नया सवेरा,
जीवन में सदा बना रहे सफलता का बसेरा।
Happy Birthday Dear Saleji.
समय का पहिया सदा आपके ओर झुका रहे,
हम दोनों का रिश्ता हजारों वर्षों तक टिका रहे,
जन्मदिन के अवसर पर हर्ष मिले आपको इतना
कि आप सदा मुस्कुराते रहें।
Best Birthday Wishes for Sala in English
Live today like it is a special gift because it is the best birthday gift. Happy Birthday My Dear Salaji!
I’m wishing you the best health, love, wealth, happiness and just everything that your heart desires. Happy Birthday Sala ji!
I wish you happiness, health and so many best things in your life on your special day, and birthday. Have a Great Birthday!
May this great day bring you much joy, happiness, and enjoyment in your life. Happy Birthday to U!
It’s your birthday, and you’re still just as beautiful, genuine and kind as the day I met you. Happy day of birth to you!
Every time you blow out a candle it marks another year you have contributed to the world with your humbling presence. Many more days, months, and years to come for you. HBD
May your heart always guide you to find the truest form of happiness- because you deserve it all. May this day be as special as you are. Happy Birthday.
On your birthday, look to the future and forget your past, the best is still to come. Have a smashing birthday!
Words cannot express how happy I am to say ‘happy birthday’ to you for another year of your life. Happy birthday to the brightest, best person I know!
I hope your birthday is beautiful and you get more than what you want. Sending laughter and joy your way. HAPPY BIRTHDAY, BUDDY.
Sala Saheb birthday wishes in hindi
यह दिन आपके जीवन में हर साल बहुत सारे रोमांच, खुशी, प्यार और नई ऊंचाइयों के साथ आए। Happy Birthday My Lovely Sale ji.
जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपके हर दिन को बहुत सारे प्यार और खुशियों से भरा रहने की कामना करता हूं।
आने वाले वर्ष में आपके सारे सपने सच हो। ऐसी मंगलकामनाओं के साथ मैं आपको जन्मदिन की मुबारकबाद देता हूं।
आसमान से भी ऊंचा हो नाम आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हुआ आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में
पर भगवान करे सारा जहां हो आपका।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय साले साहब!!
मेरे प्यारे, सुंदर और आकर्षक साले साहब को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां और मुबारकबाद बधाइयां और मुबारकबाद।
जब आप मुस्कुराते हैं तो हर तरफ खुशियां छा जाती है। सदा मुस्कुराते रहिए और जिंदगी को आनंद से जीते जाइए। हैप्पी बर्थडे!!!
तुम्हारे लिए आने वाला साल ढेर सारी सफलताओं से भरा हो। ऐसी मंगल कामना के साथ मैं तुम्हें बर्थडे की घणी-घणी बधाई देता हूं।
जन्मदिन साल में एक बार आता है, अत: इसे जबरदस्त तरीके से बनाएं और और यादगार बनाएं। हैप्पी बर्थडे टू यू!
आपके जीवन में सदा खुशियों के फूल खिलते रहे,
आप को अपने जीवन में सफलता के नए रास्ते मिलते रहे।
Happy Birthday Sale Sahab
यह भी पढ़ें:
👉 बहन और जीजाजी के लिए एनिवर्सरी विशेज
👉 भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
सदा रहे जीवन में सच्चाई की आहट,
कभी ना हटे चेहरे से मुस्कुराहट,
दुआ है मेरी भगवान से कि सारे जहां में हो आपका ठाट।
जन्मदिन मुबारक हो साला जी!!!
Birthday Wishes for Sala in Marathi
माझ्या प्रिय आणि भावाच्या वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
तुमच्या आयुष्यात कधीही गैरसोय होऊ नये आणि तुम्ही नेहमी आनंदी राहा. माझ्याकडून वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा।
आपले जीवन आनंद, प्रेम, उत्साह आणि प्रेमाने परिपूर्ण असावे. आपल्या जीवनात कोणतीही कमतरता नसावी. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
आयुष्यात आपल्यासारखा जोडीदार सापडला तर कशाचीही कमतरता नाही. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
येणारा वर्ष तुम्हाला खूप आनंद देईल. या शुभेच्छा देऊन वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
मी तुम्हाला प्रार्थना करतो की तुम्ही तुमच्या जीवनात सर्वात यशस्वी व्यक्ती व्हा आणि तुम्हाला खूप आनंद द्या. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
आपण जगाच्या कोणत्याही कोप इण्यात वास्तव्य केले आहे परंतु आपण देवाचा आशीर्वाद आपल्यावर ठेवा. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
तुमच्या हसण्यासमोर संपूर्ण जग ढासळले आहे. आपण नेहमीच हसत राहा आणि आपल्या जीवनात नवीन विक्रम स्थापित करा. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा।
देव तुम्हाला इतका आशीर्वाद देईल की तुम्ही तुमच्या जीवनाच्या प्रत्येक क्षेत्रात यशस्वी व्हाल. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.
माझ्या आयुष्यात खरा भाऊ नव्हता, परंतु आपण आल्यानंतर ही कमतरता पूर्ण झाली आहे. वाढदिवसाच्या शुभेच्छा!
अगर आपको यह happy birthday wishes for sala पसंद आई है तो इन्हें अपने प्रिय सालेजी के साथ जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर अवश्य शेयर करें।