हर व्यक्ति की लाइफ में कुछ ऐसे people होते है जिनकी वो दिल से respect करता है। ऐसे में उनका बर्थडे जैसा स्पेशल दिन आने पर happy birthday wishes for respected person in hindi देना लाजिमी है।
अगर किसी के प्रति आपके मन में बहुत respect है तो इसका कारण है कि उस इंसान ने आपके / आपके परिवार के लिए कुछ खास किया है या वो उम्र में आपसे बड़ा है और ऐसे रिश्ते में है जिसका आप बहुत सम्मान करते है।
Birthday Wishes for Respected Person in Hindi
आपको जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपको इसे स्पेशल दिन की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु हो, यही मेरी मंगल कामना है।
ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे और आपकी कृपा सदैव हम पर बनी रहें। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
आपको अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा बना रहे। ईश्वर आपको स्वस्थ, दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें।
एक साल के इंतजार के बाद आया है
आपके जन्मदिन का शुभ अवसर,
दुआ करता हूं भगवान से
सदा खुशियों से भरा रहे आपका जीवन सफर।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!!!
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं हो। आपके उत्तम स्वास्थ्य, उत्तरोत्तर प्रगति एवं दीर्घायु जीवन की प्रभु से दुआएं मांगता हूं।
चेहरे से कभी दूर ना हो मुस्कान
जीवन का हर रास्ता रहे खुशियों से गुलजार,
हमारी तरफ से आपको मुबारक हो जन्मदिन का यह शुभ त्योहार।
दुआ करता हूं ईश्वर से
आप जिएं हजारों वर्षों,
दिल की गहराईयों से जन्मदिन का
यह खास लम्हा आपको मुबारक हो।
ALSO READ: Birthday Wishes for teacher in hindi
भगवान की भांति है आप हमारे लिए
आपको देता हूं बर्थडे की शुभकामना,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
कभी ना हो आपका मुश्किलों से सामना।
आपके जीवन की राह में कभी ना आए कोई अंधेरा,
आए भी तो खुदा खुद करे आपके लिए सवेरा।
Happy Birthday to you with full respect.
Birthday SMS in Hindi for Respected Person
आपका यह स्पेशल दिन ढेर सारी खुशियों से भरा रहे। आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला हर दिन आपके लिए नए अनुभवों और असीम खुशियों से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे टू यू!!!
आपके जन्मदिन पर मैं आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबे जीवन की कामना करता हूं। happy birthday respected sir!
आज आपका जन्मदिन है। इस दिन के हर पल का आनंद लें और यार दोस्तों एवं परिवार के साथ खुशियां मनाएं। हैप्पी बर्थडे टू यू!!!
आपके बर्थडे की स्पेशल मौके पर मैं आपके लिए खुशियों से भरी एक लंबी जिंदगी की कामना करता हूं। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
न सिर्फ जन्मदिन बल्कि आपके जीवन का हर दिन खुशी, आनंद और उत्साह से भरा रहे। wishing you a very happy birthday!
यह भी पढ़ें: आदरणीय को जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन के शुभ अवसर पर भगवान आपको लंबी उम्र, असीम खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो।
आपको जन्मदिन की शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं परम पिता परमेश्वर से आपके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।
विनम्र व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी एवं हम सभी के दिलों में एक खास जगह रखने वाले …(name) जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। प्रभु से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।
हृदय की अनंत गहराइयों एवं मन में ढेर सारे प्यार के साथ आपको अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
Happy Birthday Message Quotes Shayari for Respected Person in Hindi
आपका जन्मदिन आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां लेकर आए। मैं आपको तहे दिल से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
आप हमेशा मुझे कुछ ना कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। मेरे दिल में आपके प्रति हमेशा सम्मान रहेगा। wish you a very happy and great birthday!
आपकी जिंदगी का एक नया साल शुरू हो रहा है तो मैं भगवान से दुआ करता हूं कि वो आपको सदैव खुश रखें। कभी किसी चीज की कोई कमी ना आएं। आपको जन्मदिन मुबारक हो!
आने वाला हर पल आपके लिए बहुत सारी अच्छी चीज है और जीवन में नए अनुभव लेकर आएं। हृदय की अनंत गहराइयों से आपको जन्मदिन की बधाई हो। 💐
भगवान आपके जीवन को सदा सुख समृद्धि से भरा रहे और लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। विश यू हैप्पी बर्थडे! 🎂🕯️
आपको सारे जहां की खुशियां मिलें, जिंदगी की हर राह में प्यार मोहब्बत के फूल खिलें।
Happy Birthday, Many More to Come! 💐💐
हजार साल से भी ज्यादा उम्र हो आपकी हर साल में दिन हो हजार,
जन्मदिन की शुभ अवसर पर आपके लिए ढेर सारा प्यार।
जीवन में सदा बनी रहे खुशियां
चेहरे से मुस्कान कभी ना हो दूर,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर हमारी तरफ से आपको बधाईयां है भरपूर।
आप हमेशा के लिए मेरे प्रेरणा स्रोत रहेंगे। आपके जन्मदिन पर दुनिया की सभी खुशियों की कामनाएं करता हूं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक हो!
जन्मदिन के विशेष मौके पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान से प्रार्थना है कि आप उत्तम स्वास्थ्य के साथ दीर्घायु रहें।
We hope You love the best birthday Shayari message SMS for the respected person. Don’t forget to share them and celebrate their birthday party with full enjoyment.