किसी भी घर में ननद भाभी के बीच खूबसूरत रिश्ता होता है तो भाभी अपनी ननद को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इन happy birthday wishes for nanad in hindi को भेज सकती है। ससुराल में पति की बड़ी या छोटी बहन आपकी ननद होती है जो आपकी बहुत अच्छी दोस्त भी होती है। ऐसे में आप अपनी नणद बाई सा को बर्थडे की बधाई देना कभी भी मिस नहीं करना चाहेंगे।
हमारे द्वारा शेयर किये गए यह nanad’s birthday quotes status for WhatsApp Facebook आपको बहुत अच्छे लगेंगे और आपकी ननद को भी बहुत पसंद आएंगे।
Birthday wishes for nanad in hindi
बड़ी खूबसूरत है आप
अच्छी लगती है आपकी हर मुस्कान,
बढ़िया आनंददायक होती है आपकी बातें
चुटकियों में आसान कर देती हो मेरा हर काम।
Happy Birthday My Nanad
घर में होती है ननद तो काम करने में
मजे लग जाते हैं भाभी के,
खुले रहते हैं सारे ताले
खुशियों के बिना चाबी के।
Happy Birthday Nanad Bai Sa 🎂🕯️
कभी न होना हमसे दूर
सूना-सूना लगता है आपके बिन,
मुबारक हो ननदजी जन्मदिन
बहुत अच्छा रहे आपका यह दिन।
आप जैसी ननद हो तो भाभी के नहीं रहती है किसी चीज की कमी,
भगवान करे आपकी आंखों में कभी ना आए आंसू
आए तो वो हो खुशियों की नमी।
जन्मदिन मुबारक हो ननद जी
खुशियों से भरा हो आपका जीवन सफर,
कभी ना हो आपकी लाइफ में दुखों का बसर,
आज ननंद का जन्मदिन है तो मैं नाचूंगी हिला के कमर।
Happy Birthday My Nanad
आज ननंद का जन्मदिन आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
शुक्रिया करती हूं भगवान का
जो उसने इस घर में इतना अच्छा इंसान बनाया है।
मेरी ननंद को वेरी हैप्पी बर्थडे
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा,
खुशियों से भरा हो हर सवेरा,
दुआ है मेरी भगवान से कि
आपके घर में सदा रहे सुख-समृद्धि का बसेरा।
Have a Great Birthday Nanad Bai Sa 🎂🎂
आप मेरी ही नहीं,
इस पूरे घर की है जान,
दुआ है मेरी रब से कि वो पूरे करे आपके हर अरमान।
Happy Birthday Nanad
प्यार से भरा रहे आपके जीवन का समुंदर
कभी कम ना पड़े खुशियों की गहराई,
जन्मदिन का स्पेशल अवसर आया है
तो मैं देती हूं आपको खास-खास बधाई।
Happy birthday nanad quotes in hindi
आपके जीवन में हरदम रहे खुशियां
ना आए कभी कोई कभी कोई गम,
प्यार मिले आपको इतना कि कभी पड़े ना कम,
सदा सफलता की ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहें आपके कदम।
ननद को जन्मदिन मुबारक हो !!
मेरे जीवन में इतनी अच्छी ननद को लाने के लिए भगवान का लाख-लाख शुक्रिया। आपके जैसी ननंद इस इस दुनिया में किसी भी भाभी को नहीं मिल सकती। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
बहुत अच्छी है आप
कभी नहीं दुखाया भाभी का दिल,
हर काम में करवाती हो सहयोग
सदा रहती हो हिलमिल,
दुआ है मेरी भगवान से कि आपके जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किल।
Happy Birthday Dear Nanad !!
सारे जहां की खुशियां मिले आपको
जीवन में खेलते रहे प्यार के फूल,
कैसी भी आ जाए परिस्थितियां परिस्थितियां पर
मेरी ननद रहती है हमेशा सुपर कूल।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख समृद्धि की कमी ना हो
हमेशा खुशियों के फूल खिले,
दुआ है मेरी रब से कि दुनिया की हर भाभी को आप जैसी ननद मिले।
Happy Birthday My Love
हर घर में हो आप जैसी ननद
तो वहां छाया रहता है आनंद,
कभी नहीं कम होगी खुशियां
भले ही सुविधाएं हो चंद।।
Happy Birthday Dear Nanad
यह भी देखें: Birthday Wishes for Sister in Hindi
आपको सफलता मिले इतनी कि
उसके सामने कम पड़ जाए आसमान की ऊंचाई,
जन्मदिन के अवसर पर मैं देती हूं आपको घणी-घणी बधाई।।
Happy Birthday to my Nanad
सदा सफलता की ओर बढ़ते रहे आपके कदम,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी ननद।
Nanad Birthday Wishes in Hindi
चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
आप प्यारी ननद है हमारी,
जन्मदिन की मैं देती हूं आपको शुभकामना ढेर सारी।
ननद के साथ-साथ आप मेरी दोस्त है बड़ी प्यारी,
कभी नहीं छोड़नी चाहूंगी मैं यह यारी,
ना लगे कभी किसी की नजर
सदा मुस्कुराती रहो आप ननद प्यारी।
Happy Birthday to You
काम करो ऐसा कि सारे जहां में हो आपका नाम,
हिम्मत बढ़ाओ इतनी कि हर इंसान करें आपको सलाम।
जन्मदिन मुबारक हो ननदजी
प्यार, मोहब्बत और खुशियों से भरी हो आपके जीवन की दुकान,
कभी ना आए आप पर कोई मुसीबत मेरी जान,
भगवान पूरे करें आपके हर अरमान।
Wishing You Happy Birthday
भगवान बरसाए आप पर इतना प्यार कि खुशियों से झूम उठे तुम्हारा सारा संसार,
हर पल को जियो ऐसे जैसे जिंदगी को जी रहे हो आखिरी बार।
Happy Birthday to Nanad ji
चांद तारों से भी लंबा हो आपका सफर
जीवन में खिलते रहे फूल बहार,
दुआ है मेरी रब से कि आपको मिले ढेर सारा इश्क और प्यार।
ननद को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां
जब घर में होती है आप जैसी प्यारी ननद,
तो भाभी का भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है कद।
Happy Birthday My Nanad Bai Sa
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
आपका साथ मिलने से मेरे जीवन में दोगुनी हो गई है खुशियां,
जन्मदिन का खास अवसर है तो ढेर सारी मिठाइयों के साथ मैं दे रही हूं बहुत-बहुत बधाइयां।।
हद से ज्यादा खास है आज का दिन,
जिसे नहीं बता सकते हम आपके बिन,
हर स्वप्न पूरा हो आपका
अनंत खुशियों से भरा हो जन्मदिन।
बहुत खुशनसीब हूं मैं जो मुझे मिली है आप जैसी ननद खास,
हर पल रहती है खुशियां क्योंकि आप रहती है सदा मेरे आस-पास।
जन्मदिन मुबारक हो ननंद बाई सा!!!
जन्मदिन का प्यारा अवसर आया है
तो हम करते हैं आपके लिए खास दुआएं,
सारे जहां से ज्यादा खुशी मिले आपको
ऐसी है हमारी आपके लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं।
प्यार, मोहब्बत की रोशनी कभी ना बुझे
सदा बढ़ती बढ़ती रहे खुशियां,
जन्मदिन का प्यारा अवसर है तो मैं देती हूं आपको ढेर सारी बधाइयां।
लाइफ का हर पल खुशियों से रहे भरा,
कोई ना तोड़ पाए यह रिश्ता
बना रहे हमारा बंधन इतना खरा,
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको बर्थडे की
क्योंकि यह अवसर अवसर यह अवसर है बहुत प्यारा।।
अगर घर में मिलता रहे ननंद का साथ
तो भाभी सदा बढ़ाती है खुशियों के हाथ खुशियों के हाथ।
मेरी प्यारी ननद को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई।
खुशनसीब हूं मैं जो मेरी लाइफ में आप जैसी खास ननद आई,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिल से आपको बहुत-बहुत बधाई।
Birthday wishes for nanad from bhabhi in hindi
जन्मदिन का प्यारा अवसर
आया है तो इसे मत गंवाना,
थोड़ा आप भी नाचना
थोड़ा हमें भी नचाना।
Happy Birthday Nanad 🎂💐
खुशियां मिले आपको इतनी कि
कभी कोई कमी ना आए जीने में,
बहुत खास ननद है आप हमारी
आपके लिए बहुत प्यार है हमारे सीने में।
नणद को जन्मदिन की बधाई
1 साल का इंतजार करने के बाद
आज शुभ घड़ी ⏲️ है आई,
सुन लो ननदजी,
आपकी भाभी दे रही आपको जन्मदिन की बधाई।
बहुत धन्यवाद है भगवान का
जो आप जैसा साथी हमें दिया,
सदा खुश रखती हो आप मुझे
इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
Happy Birthday to Nanad
हर पल में प्यार भरा हो,
हर दिन का रिश्ता खरा हो,
दुआ है मेरी भगवान से कि
ननद का जन्मदिन खुशियों भरा हो।
Best Birthday Wishes to Nanad
इतनी खास है आप कि दामाद जी सदा रहते हैं आप पर फिदा,
ऐसा आशीर्वाद दे खुदा कि खुशियां कभी ना हो आपसे जुदा।
Happy Birthday My Nanad
भगवान ने आपको ऐसा आशीर्वाद , कि पूरी हो आपकी हर ख्वाहिश,
सुख-समृद्धि मिले इतनी कि आप पूरी कर सको अपनी हर चॉइस।
प्यारी ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं!!!
सुख – समृद्धि से भरा हो आपका जीवन
ऐसी है मेरी दिल से दुआएं,
जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर
आपको ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
इच्छाओं से भरी हो जिंदगी
प्यार से भरा हो हर पल,
भगवान दे आपको आशीर्वाद कि
खुशियों से भरा हो आने वाला हर कल।
Nanad Ko Birthday Wishes 🎂
मैं क्या तारीफ करूं आपकी
आप तो है गुणों की खान,
प्यार, मोहब्बत मिले ढेर सारी
खुशियों से भरा जन्मदिन हो मेरी जान।।
नए-नए कीर्तिमान स्थापित करो
करते रहो जीवन में नए कमाल,
दुआ है हमारी कि आप जियो हजारों साल।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां!!!
आप मेरी प्यारी ननद है। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि आज का दिन आपके लिए बेहतर कल का निर्माण करें। हैप्पी बर्थडे!
हम आपको देते हैं जिंदगी की खास दुआएं,
आप खुशियों से अपना जन्मदिन मनाएं,
प्यार भरा हो आपका कल
ऐसी है हमारी शुभकामनाएं।
सदा चलती रहे तो आपकी सफलता के रोड़े,
चाहे कितने भी आ जाए मुश्किलों के घोड़े,
दुआ है मेरी भगवान से कि वो आपकी हर मुश्किल को बीच रास्ते में मरोड़े।
Happy Birthday to My Nanad
मुझे मिलता है ननद का हर पल साथ,
घर के काम में भी बंटाती है हाथ,
दुआ है मेरी भगवान से कि सदा होती रही मेरी उनसे मुलाकात।
Happy Birthday to My Nanad Ji
ननद को जन्मदिन की बधाई संदेश
आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी
मत रूकना तुम कहीं
मचाते रहना शोर सभी।
Happy Birthday My Nanad!
हर समस्या को जड़ से मिटाना,
हर मुश्किल को हिम्मत से हराना,
जन्मदिन के अवसर पर दुआ है मेरी
तुम अपने जीवन में हर सफलता को पाना।
ननद बाई सा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!!!
बहुत कम है इंसान तुम जैसे
पर जितने भी है, है लाजवाब,
खुशियों के संग जीना
सदा बने रहना प्यार के नवाब।
Happy Birthday to Nanad!
कल मिल जाएगी सफलता
अगर आज कर लोगे मुश्किलों का सामना,
जन्मदिन का प्यारा दिन है तो मैं देती हूं आपको हद से ज्यादा शुभकामना।
birthday wishes for nand in hindi
मैं भगवान का करोड़ बार शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आप जैसी प्यारी और खूबसूरत ननद मिली है जो हर काम में मेरी बहुत सहायता करती है और दिल से मेरी केयर करती है. हैप्पी बर्थडे ननद जी!
मेरी सबसे प्यारी, नटखट और चुलबुल ननद बाई सा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
मेरी छोटी ननद को प्यारी भाभी की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
हर काम में आगे रहने वाली और मेरी सहयोग करने वाली मेरी बड़ी ननद को भाभी की तरफ से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं।
खुशियों से जी लो
छोड़ दो दुनियादारी,
हैप्पी बर्थडे मेरी ननद प्यारी।
फूलों-सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बर्थडे पर बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद है हमारा।
See Also: Birthday Wishes for Grandmother in Hindi
शुभकामनाएं देने की औपचारिकताएं पूरी हो गई है। अब हमें आपकी तरफ से पार्टी का इंतजार रहेगा। हैप्पी बर्थडे ननद
ननद भाभी का बहुत खूबसूरत है तालमेल
ना आए इस रिश्ते में कोई टकराहट,
खुशियां बनी रहे और चेहरे पर हो सदा मुस्कुराहट।
Happy Birthday My Nanad ji 🎂💐
मेहनत करो इतनी कि
पूरा हो जाए तुम्हारा हर सपना,
कभी ना छोड़ कर जाना हमें
क्योंकि यह रिश्ता है हमारा अपना।
हैप्पी बर्थडे नणद!!!
हर कोई जन्मदिन की शुभकामना शुभकामना देने की औपचारिकता पूरी करता है तो हम भी पूरी कर रहे हैं लेकिन जन्मदिन का असली मजा तभी आएगा, जब आप हमें पार्टी दोगी, ढेर सारा जश्न होगा और नाच होगा। HAPPY BIRTHDAY MY CUTE NANAD.
नणद का जन्मदिन है तो
होगी ढेर सारी पार्टियां,
मनेगी बहुत खुशियां और
आएगी बहुत मिठाईयां।
Happy Birthday My Nanad
ससुराल में ननद एक भाभी के लिए बहुत खास होती है जिसके साथ वो अपनी हर छोटी-मोटी बात को शेयर कर सकती है। अतः आप ननद के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजना ना भूलें। हमने यहाँ nanad birthday wishes in hindi शेयर की है। उम्मीद करते है कि आपको यह बधाई संदेश पसंद आए होंगे।