अगर आपके नानाजी का जन्मदिन आया है तो आप नाना को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इन happy birthday wishes for nanaji in hindi का उपयोग कर सकते हैं।
हर दोहिते और दोहिती को अपने नानाजी बहुत पसंद होते है क्योंकि हम बचपन में उनकी गोद में बहुत खेले होते है। ऐसे में नानाजी को बर्थडे विश करना हमारा फ़र्ज़ बनता है।
हमने यहाँ आपके लिए बेहतरीन happy birthday nanaji wish shayari quotes शेयर किये है जिन्हें आप कविता या किसी भी तरीके से हैप्पी बर्थडे कहने के लिए भेज सकते है।
Happy Birthday Wishes for Nanaji in Hindi
अनुभवों से भरा है जीवन आपका
जानता है आपको यह सारा जमाना,
मेरी तरफ से आपको हैप्पी बर्थडे नाना।
आज मैं समझा हूं कि
आपने क्यों बनाए हैं नियम कड़े,
प्रेरणा स्रोत के पेड़ हैं आप
बड़ी मजबूत है आपकी जड़े।
Happy Birthday Nana Ji

मेरे प्रिय नाना जी को उनके जन्मदिन पर दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। भगवान आपको हमेशा सकुशल रखे, यही मेरी दुआ है।

वह भी था एक जमाना,
जब गर्मियों में होता था नाना के घर जाना,
बदल गई है जिंदगी आज
मुश्किल है अब चैन पाना।
By the way, Happy Birthday Nanaji
आपकी गोद में खेला हूं
आप है मेरे प्रिय नाना,
आया है आपका जन्मदिन तो बधाई दे रहा है
मेरे शरीर का हर कण हर दाना।
Happy Birthday to Nana ji
जीवन के हर पल को आपने जिया है
ढेर सारी मुश्किलों को भी झेला है,
दोहिता हूं मैं आपका
आपके कंधे पर खेला है।
Have a Great Birthday Nanaji 🎂

हर बच्चा रहता है वहां खुशहाल,
खुशियों से भरा होता है ननिहाल।
नाना जी को जन्मदिन की बधाई हो!
आपके कामों की चर्चा
करता है यह पूरा जमाना,
किसी महापुरुष से कम नहीं है मेरे नाना।
Wishing You Happy Birthday Nana
बचपन में खूब खेले थे आपकी गोद में
अब मिलना हो पाता है कभी कभार,
खुशियों से धन्य हो जाता है
उस दोहिते का जीवन जिसको मिलता है नानाजी का प्यार।
Happy Birthday to My Nana ji
आप सारे जहां के सबसे अच्छे नाना है
आप है प्यार का दूसरा नाम,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
दोहिते की तरफ से है सलाम।
आपके जीवन में रहे खुशियों का खजाना,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो मेरे नाना।
Nana birthday wishes in hindi
जब भी मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता है या मूड खराब हो जाता है तो मैं मेरे नानाजी के पास बैठता हूं। वो चंद मिनटों में पूरी जिंदगी का अनुभव दे जाते हैं। Happy Birthday Nanaji 🎂

मेरे नाना की यारी,
मुझे लगती है सबसे प्यारी।
नानाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दुनिया की सारी खुशियां आपकी मिलती रहे,
आपसे मिलकर हमारा मन हमेशा मिलता रहे,
आपके जन्मदिन का यह सिलसिला हजारों सालों तक चलता रहे।
HAPPY BIRTHDAY NANAJI
आप है मेरे नाना
मैं हूं आपकी दोहिती,
सदा खुश रहो आप
कभी ना टूटे हमारी यह प्रीति।
दोहिती की तरफ से प्यारे नाना जी को जन्मदिन की बधाई!
आपने देखा है इस दुनिया का हर नजारा,
आपके साथ बिताया गया वक्त होता है बड़ा प्यारा,
कोई भी इंसान अच्छा नहीं हो सकता आपसे
क्योंकि आपका साथ है हमारे लिए बहुत प्यारा।
नाना जी को जन्मदिन की मुबारकबाद!

जीवन का सच्चा मूल्य बताती है
आपके चेहरे की मुस्कान,
इस दुनिया में नहीं हो सकता
आपसे प्यारा कोई इंसान।
A Very Happy Birthday Dear Nana ji
जब मेरे कंधे पर है नाना जी का हाथ
तो मैं कभी नहीं छोडूंगा मंजिल का साथ।
Happy Birthday to My Best Nanaji
आपका जीवन हमें हमेशा कुछ ना कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है। आपके प्यारे दोहिते की तरफ से नानाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद
परिवार के सारे लोग हो जाओ एकत्रित
और खुशियों के गीत गाएं,
आया है नानाजी का जन्मदिन
तो नाना को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें- मामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपकी नजर में है ऐसा जादू कि खुशियों से भर जाता है मेरा चेहरा,
दुआ है मेरी खुदा से कि प्यार से भरा रहे आपका हर सवेरा।
Happy Birthday to My Nanaji
भले ही कितना ही बदल जाए यह जमाना,
मुझे अच्छे लगते है मेरे नाना।
हैप्पी बर्थडे नानाजी!
Happy birthday nanu wishes in hindi
जब मैं छोटा था तो आप मुझे कहानियां सुनाते थे। वो कहानियां मुझे बहुत अच्छी लगती थी। मैं आज भी आपसे यह कहानियां सुनना पसंद करता हूं। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई हो नानाजी!
किसी भी दोहिते के लिए उसके नाना के प्यार से ज्यादा कोई अच्छा उपहार नहीं हो सकता। हैप्पी बर्थडे नानाजी!!!
मेरे प्यारे नानाजी, मैं आपके आज की तरह हमेशा खुश और स्वस्थ रहने की कामना करता हूं। आपका मार्गदर्शन हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। Happy Birthday Nanu.

सदा खुश रखूंगा आपको
यह करता हूं मैं वादा,
दुआ है मेरी भगवान से
चाँद सितारों से भी उम्र हो आपकी ज्यादा।
Happy Birthday Nanu Ji
आपके साथ रहता हूं तो हर वक्त
खुशियों से भरा रहता है मेरा मन,
दुआ है मेरी भगवान से
हजारों सालों तक स्वस्थ रहे आपका मन,
ढेर सारे प्यार और शुभकामनाओं से भरा हो आपका जीवन।
Nanaji Ko Janamdin Ki Shubhkamnaye
कैसे करूं मैं खुदा का शुक्रिया,
दुनिया का सबसे अच्छा नाना उसने मुझे दिया।
Happy Birthday Nana ji
प्यार से भरा हो
आपके जीवन का हर पल,
सदा खिलतें रहे खुशियों के कमल।
Happy Birthday Nanaji
हर पल आपके चेहरे पर मुस्कान रहे,
इस दुनिया का हर गम आपसे अनजान रहे,
महक उठती है जिंदगी
आप सदा ऐसे इंसान रहे।
जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री!

मेरे नाना की गोद मुझे लगती है सबसे प्यारी,
इसके सामने फेल है यह दुनिया सारी,
हजार सालों तक स्वस्थ रहें आप
सदा दोस्ती चलती रहे हमारी।
Happy Birthday to My Dear Nanaji

आपके बर्थडे पर खिले खुशियों के फूल बहार,
ढेर सारा मिले प्यार और
साथ में हो अच्छे अच्छे उपहार।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो नानाजी को!
इस खास अवसर पर आपको जन्मदिन मुबारक हो। हैप्पी बर्थडे नानाजी!!!
Happy Birthday Nana ji Shayari
नाना हो तो आपके जैसा
अपने दोहितों को रखते हैं
जैसे वो हो कोई फरिश्ता।
जन्मदिन की बधाई हो नानाजी!
आपकी गोद में खेला हूं
आज आपके birthday का दिन आया है,
धन्य हूं मैं भगवान का जो दुनिया का
सबसे अच्छा नानाजी पाया है।
Happy Birthday Nanaji
जब था मैं छोटा तभी से है हमारी यारी,
नाना दोहिते की यह जोड़ी लगती है बड़ी प्यारी।
Happy Birthday to My Nana ji

मेरे नाना के चेहरे की हर मुस्कान
मुझे लगती है बड़ी प्यारी,
दुआ है मेरी भगवान से
कभी ना टूटे हमारी यारी।
नानाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
ढेर सारे अनुभवों से भरा है आपका जीवन
कुछ कदम चलो तो हांफ जाते हैं,
खुशनसीब होते हैं वो दोहिते और दोहितियां
जो आपके जैसे नाना जी को पाते हैं।
Wish You Happy Birthday 🎂💐
आपके होठों की यह मुस्कान
मुझे लगती है बड़ी प्यारी,
दुआ है भगवान से कि
खुशियां मिले आपको इस दुनिया की सारी।
प्रिय नानाजी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना

आपने किए हैं सदा अच्छे-अच्छे काम,
आपका जीवन है ईमानदारी का दूसरा नाम।
Have a Great Birthday to Nanaji 🎂🎉
खुशियों के फूल बरसा रहे हैं
आकाश से चांद सितारे,
नानाजी का जन्मदिन है
तो बड़े मस्त लग रहे हैं नजारे।
Happy Birthday to My Nana ji

आसमान की ऊंचाइयों से भी ऊंचा है आपका नाम,
इस धरती का हर प्राणी आपको करता है सलाम।
Happy Wala Birthday Nanaji 🎂
चांद क्या सूरज क्या
इनसे भी बड़ी है आपकी हस्ती,
आपके प्रेम और स्नेह ने ही हमें सिखाई है मस्ती।
Many Many Happy Returns of the Day, Happy Birthday 🎂
हम आशा करते है कि आपको नानाजी के जन्मदिन की बधाई (birthday wishes for nanaji) वाला यह लेख पसंद आया होगा।