मामा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हमने यहां मामा के लिए बर्थडे शायरी, मैसेज, कोट्स शेयर किए हैं। यह Happy Birthday Wishes for Mama ji in Hindi न सिर्फ आपको बल्कि आपके प्रिय मामाजी को भी बहुत पसंद आने वाली है।
मामू के बर्थडे पर भांजे या भांजी की तरफ से अपने मामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना एक जिम्मेदारी है। आज के समय में डिजिटल मीडिया की वजह से हर कोई इस जिम्मेदारी को आसानी से निभा सकता है। आप भी मामा के जन्मदिवस को स्पेशल बनाने वाली यहाँ दी शुभकामना संदेश से happy birthday mama ji कह सकते है।
Birthday Wishes for Mama ji in Hindi
मेरे आदरणीय मामा जी को तहे दिल से जन्मदिन की हार्दिक बधाई और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं।
मामा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह आजीवन सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के साथ आपके जीवन को गतिमान रखें। happy birthday mama ji
हर चीज के बारे में अनुभवी, हर मुद्दे के बारे में बेबाकी से राय रखने वाले, सहयोगी व्यक्तित्व के धनी मेरे प्रिय मामा जी को जन्मदिन की दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत बधाई।
आपके ऊपर सदा भगवान का आशीर्वाद बना रहे। आप जहां भी रहे, हमेशा खुश रहे। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मामाजी। अब सिर्फ पार्टी का इंतजार है..
मेरे हृदय के अति प्रिय और सम्माननीय मामा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।
आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें। भगवान आपको दीर्घायु दे। आप हमेशा समाज के प्रति अपने कल्याणकारी रवैया को बरकरार रखें। आपको जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।
समय का हर पहिया आपके लिए नई खुशियां और बाहर लेकर आएं, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ साथ मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको चिरंजीवी बनाए।
Mama birthday wishes in hindi
सुख-समृद्धि से भरी हो आपकी हर घड़ी,
जीवन में रहे उन्नति और प्रगति की लड़ी।
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मामा जी!!!
समाज की बुराइयों को मिटाने में अग्रिम भूमिका निभाने वाले कर्मठ व्यक्तित्व के धनी और मेरे दिल के सबसे करीबी प्रिय मामा श्री को जन्मदिवस की घणी-घणी शुभकामनाएं और बधाई।
भगवान आपको सारे जहां की खुशियां प्रदान करें। आप जहां भी रहे हैं, आपके चेहरे पर सदैव मुस्कान बनी रहे। Wish You Happy Birthday Mamaji.
यह भी पढ़ें: Birthday wishes for mami ji in hindi
आप जैसे मिल जाये मामा तो भांजा नहीं कर पाता है कोई ड्रामा। Happy Birthday Dear mama ji
Happy Birthday Mama ji Shayari in Hindi
कृष्ण हैं आप मन से पर तन से है सुदामा, 😋
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं मैं आपको प्रिय मामा।
भेदभाव नहीं करते आप
चाहे वर्ण हो गोरा या श्यामा,
हर भांजे की चाहत होती है
उसे मिले आपके जैसा मामा।
Happy Birthday Mamaji
‛म’ से शुरू होते हैं
दोनों शब्द मां और मामा
खूब करते हैं दोनों प्यार,
आज मामा का जन्मदिन है तो मैं शुभकामनाओं के साथ
भेजता हूं उन्हें ढेर सारा उपहार।
हैप्पी बर्थडे मामा श्री!!!
खूब मिला है मुझे मामा का प्यार
सदा रहती है जीवन में खुशियां छाई,
मामा जी को बर्थडे के अवसर पर
मैं देता हूं दिल से बधाई।
खुशियों के दीप जले आपके जीवन में,
कोई मर्ज ना हो आपके तन में,
जन्मदिन के अवसर पर दुआ करता हूं मैं
कि कभी कमी ना हो आपके धन में।
जन्मदिन मुबारक हो Mama Ji.
सारी हसरतें पूरी हो आपकी
कभी ना आए किसी चीज की कमी,
जोश, प्यार, उत्साह, मोहब्बत और
रिश्तों के बंधन से भरी रहे आपकी सरजमीं।
Wish You Happy Birthday
दुआ है हमारी रब से
प्यार से खिलखिलाते रहे आपका दिल,
जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किल,
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी महफिल।
जन्मदिन की बधाई हो मामा
मेहनत के झंडे गाड़ते जाओ
सफलता की हर ऊंचाई पर नाम हो,
आपका दरख्वास्त करता हूं रब से
कि एक दिन मंगल की धरती पर नाम हो आपका।
Happy Birthday to Mamaji
यह भी देखें: Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi
आप है मेरे प्रिय
मैं हूं आप का दुलारा,
मामा-भांजा का रिश्ता है बड़ा प्यारा,
इस बात की गवाही देता है यह जग सारा।
Have a Great Birthday, Mamaji.
खूब मिला है सम्मान आपको
बढ़ता रहे सदा आपके लिए प्यार,
यह जन्मदिन आपके लिए लेकर आए खुशियों की नई बहार।
Happy Birthday My Mama ji
Happy Birthday Mama ji Status in Hindi
ईश्वर न करे आपको कोई ग़म हो,
सिर्फ खुशियाँ और हँसी मिले,
ग़म जब भी बढ़ चले आपकी ओर,
ईश्वर करे रास्ते में उसे पहले हम मिले।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई हो मामाजी
मेरे पिता तुल्य मामा जी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। उनका आशीर्वाद हम सभी बच्चों पर हमेशा बना रहे।
सिखाते हैं, बढ़ाते हैं, डांटते भी हैं,
आप हैं मेरे पापा समान,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां
देता हूं मैं आपको मेरे मामा जान।
भगवान से प्रार्थना है कि आप सदैव हंसते मुस्कुराते रहें,
आगे पथ पर बढ़ते रहें।
हम सब को आशीर्वाद और प्यार देते रहें।
हैप्पी बर्थडे मामा
आपके जीवन की हर मुश्किल अवसर बन जाएं,
आपकी राह का हर पत्थर फूल बन जाएं,
दुआ है हमारी भगवान से कि आपके जीवन में आजीवन खुशियों का टेंट लग जाएं,
हमारी तरफ से आपको जन्मदिन की जोरदार शुभकामनाएं।
कोई इच्छा ना रहे आपकी अधूरी
हर ख्वाब हो आपका पूरा,
सारे जहां में नाम हो आपका
प्रसिद्धि से पुकारे आपको यह जग पूरा।
Many Many Returns of the Day, Happy Birthday
मामा भांजे का है हमारा रिश्ता
आप है मेरे लिए फरिश्ता,
क्योंकि मार्गदर्शक है आप मेरे
आपसे है मेरा मामा से भी बढ़कर रिश्ता।
जन्मदिन की बधाई हो मामा जी!!!
आपकी चमक के सामने इस दुनिया के सबसे अनमोल रत्न भी फीके हैं। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की मंगल कामनाएं।
जिंदगी है खुशियों की सौगातें,
करते रहे हमसे मुलाकातें,
पता नहीं कब दी जाती है जिंदगी
और बाकी रह जाती है कुछ बातें।
Happy Birthday Mama ji
मामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई
मेरे प्रिय मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप हजारों वर्षों तक जीयें और अपना राज करें।
आप मेरे आदर्श हैं और इस बात का प्रतीक है कि मेहनत और लगन से सफलता कैसे पाई जाती हैं! आप शतायु और दीर्घायु हो। हैप्पी बर्थडे मामा जी!
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो, सदैव स्वस्थ व प्रसन्न रहें और यूं ही हम सभी को गौरवान्वित करते रहें। Happy Birthday to My Dear Mamaji.
विपरीत परिस्थितियों में आशावान रहने वाले, युवाओं के प्रेरणा स्रोत और मेरे प्रिय मामा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना।
Happy birthday mama wishes in hindi
मुझे मेरे जीवन के हर क्षेत्र में प्रेरित करने वाले, दिल के अजीज मामा जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
आती है मुश्किलें पर उससे भी बड़ा रखो हौसला,
न मानना कभी हार
एक दिन होगा आसमान से भी ऊंचा घोंसला।
ऐसे भव्य तरीके से जीवन के हर समय में प्रेरित करने वाले मेरे मामा को बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई.
मामा जी को उनके प्रिय भानेज की ओर से जन्मदिन की हार्दिक मंगलकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।
Happy birthday mama ji wishes in hindi
मामा जी को उनकी प्रिय भांजी की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और और शुभकामनाएं। आप हमेशा हमें प्रेरित करते रहें और सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ते रहें।
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,
आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो
यही हमने दिल से पैगाम भेजा है।
जन्मदिन की बधाई हो मामाजी!!!
आज का दिन है बड़ा सुहाना,
खुशियों से दूर रहे नानी और नाना,
मामा कहां जन्म दिवस तो
इस अवसर को हद से ज्यादा है मनाना,
जबरदस्त होगी पार्टी,
केक कटेगा, जश्न मनेगा,
खुशियों का महफिल सजेगा।
Happy Birthday Mamu
फूलों से भी हसीन हो आपकी जिंदगी का बगीचा,
काम करोगे इतने अच्छे कि अधूरी नहीं रहे कोई इच्छा,
जन्मदिन की पार्टी अवश्य देनी होगी आपको,
भले ही हमें करा ले थोड़ी प्रतीक्षा।
खुश रहो आप इतने कि
कोई आपको रुला ना पाए,
आपके चेहरे की हंसी कोई चुरा ना पाए,
दुआ है मेरी रब से
आपके जीवन में कोई मुश्किल ना आए,
आए भी तो उससे आपका हौसला ना डगमगाए।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
आपके जीवन में खुशियों के बदल बरसे,
आप हमेशा सुख-समृद्धि में रहे
लोग आपसे मिलने को तरसे।
हैप्पी बर्थडे मामाजी!
बर्थडे का खास अवसर है तो हम आपके लिए भेज रहे हैं जिंदगी की खास दुआएं,
मामा के बर्थडे का मौका है तो बोरी भरकर हम देते हैं आपको शुभकामनाएं।
Best Birthday Quotes for Mama in Hindi
आपके जीवन में होती रहे खुशियों की बरसात,
जोश और उत्साह से भरे हो सारे दिन रात,
जन्मदिन की बधाई देते हैं हम आपको
सदा प्रेरणा से भरे रहे आपके जज्बात।
पार्टी में मत रखना कमी
हम लेकर आ रहे हैं केक,
जोरदार जश्न होगा
फिर मेरे डांस के झटके देख।
Happy Birthday My Mama.
जीवन में हर पल भरा रहे खुशियों से
रंगों से भी रंगीन हो हर सवेरा,
कभी ना तरस हो किसी चीज की
आपके हृदय में रहे लक्ष्मी जी का बसेरा।
Have a Great Day, Happy Birthday Mamu.
Happy Birthday Mamu
चाहे आ जाए मुश्किलों का तूफान
पर मस्ती से चलती रहे आपकी कश्तियां,
झूम उठेंगे आपके जन्मदिन पर
खूब सारी होगी मस्तियां।
Happy Birthday to My Mamu
मामू का जन्मदिन आया है
मेरे दिल में खुशियों की बहार लाया है,
खुशकिस्मत हूं मैं जो
दुनिया का सबसे अच्छा मामू पाया है।।
बाज से भी ऊंची हो आपके हौसलों की उड़ान,
मेहनत और सच्चाई के दम पर पूरे करो अपने हर अरमान,
जन्मदिन की ट्रक भरकर बधाई देता हूं मेरे मामू जान।
फूलों से भी ज्यादा अच्छी है आपकी मुस्कान
कभी ना हो आपका मुश्किलों से सामना,
जन्मदिन के प्यारे अवसर पर
मैं दिल से देता हूं आपको शुभकामना।
मामा भांजा की जोड़ी है बड़ी प्यारी,
आपको मिले संसार की खुशियां सारी,
जन्मदिन का अवसर आया है तो
केक कटेगा, जश्न मनेगा,
पार्टी होगी बड़ी दुलारी।
हम सबका ननिहाल से एक स्पेशल रिश्ता होता है, विशेषकर बचपन में। जब भी कोई बच्चा ननिहाल जाता है तो वो मामा के साथ बड़े चाव से खेलता है। उम्मीद है कि आप हमें इतना स्पेशल महसूस कराने वाले मामाजी के जन्मदिन पर उन्हें happy birthday mama wishes in hindi शेयर कर बधाई देंगे। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना न भूलें।