Happy Birthday Wishes for Kids in Hindi: अगर आप अपने छोटे बच्चों के लिए birthday wishes shayari ढूंढ रहे हैं तो हमने यहां छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बेहतरीन शायरी, मैसेज, ग्रीटिंग्स और कोट्स साझा किए हैं।
इन Child Birthday Wishes Hindi के जरिए आप अपने खुद के बच्चों, अपने पोते-पोतियो या अपने किसी भी रिश्तेदार के बच्चों को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।
छोटे बच्चों के साथ वक़्त बिताना हर किसी को प्यारा लगता है तो छोटे बच्चों के बर्थडे की बधाई भेजना भी कितना प्यारा होगा। अगर हो सकें तो आप किड्स को हैप्पी बर्थडे कहने के साथ-साथ कोई गिफ्ट जरूर दें क्योंकि बच्चों को गिफ्ट्स बहुत अच्छे लगते है और वो उनके साथ खेलना पसंद करते है।
छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई
छोटे साहब का जन्मदिन है
तो मैं देता हूं ढेर सारी बधाइयां,
उपहार के लिए मैं लाऊंगा तेरे लिए
छोटा-सा केक और बड़ी-बड़ी मिठाइयां।
Happy Birthday My Little Boy
तेरी नन्ही-सी मुस्कान का यह सारा जग दीवाना है,
जन्मदिन का स्पेशल अवसर है तो ढेर सारी खुशियों के साथ मनाना है।।
Happy Birthday Little Champ 🎂🎂
दुनिया के सबसे अच्छे बच्चे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। तुम्हारा दिन तुम्हारा दिन ढेर सारे आनंद और उपहारों से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे!!!
जन्मदिन के इस स्पेशल अवसर पर भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें और तुम इस दुनिया के सबसे सफल इंसान बनो। इन्हीं आशाओं के साथ मैं तुम्हें हैप्पी बर्थडे कहता हूं।
हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे! तुम्हारे जन्मदिन पर मैं यह दुआ करता हूं कि तुम्हारा यह नन्हा-सा चेहरा हमेशा मुस्कुराता रहे।। Have a Great Birthday!!!
मैं जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां हो। आशा करता हूं कि मैं तुम्हें जन्मदिन पर एक ट्रक भर कर चॉकलेट भेज पाऊंगा।
खुशियों से भरी हो लाइफ तुम्हारी,
तुम्हारी नन्नी मुस्कान पर हर कोई फिदा रहे,
दुआ करता हूं मैं भगवान से कि
तुम्हारे जीवन से हर मुश्किल जुदा रहे।।
Happy Birthday Little Boy 🎂🕯️🎉
बच्चे होते हैं दिल के सच्चे,
सब लोगों को हंसा देते हैं
भले ही शरीर है इनके कच्चे।।
Happy Birthday My Boy 🎂💝🎊
खुशियों से भरा रहे तुम्हारा जीवन,
खिलौनों और उपहारों से प्रफुल्लित रहे तुम्हारा मन,
किसी चीज की ना आए कमी
मुस्कुराता रहे यह चेहरा आजीवन।
Wishing You Great Birthday My Cute Boy
ब्रह्मांड के सबसे अच्छे बच्चे को जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई। तुम्हारा जन्मदिन बर्थडे केक से भी मीठा हो, यही मेरी दुआ है।
Birthday Wishes for Kids in Hindi
हम सबके प्रिय boy को जन्मदिन की मुबारकबाद। हमारे लिए इससे अनमोल कोई गिफ्ट नहीं हो सकता।
तुम्हारी छोटी-छोटी शरारतें
हमारे चेहरे पर लाती है मुस्कान,
खुश रखना चाहते हैं हम तुम्हें
क्योंकि तुम हो हमारे दिलों की जान।
Have a Great Birthday Little Champ
आज से सिर्फ एक साल भगवान ने हमारे घर में खुशियां दी थी जो आज हम सबके चेहरे की मुस्कान का एक कारण है। wish you happy birthday my boy 🎂💐
समय बहुत तेजी से भाग रहा है। मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम आज 10 साल के हो गए हो। हैप्पी बर्थडे!!!
हमारे छोटे राजा को अपने जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Cute Boy, आज तुम्हारे लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज तुम 4 साल के हो गए हो। Wishing You Wonderful Birthday
तुम्हें पहला जन्मदिन मुबारक हो! हम तुम्हें तुम्हारे माता-पिता की तरह प्यार करते हैं और चाहते हैं कि तुम अपनी जिंदगी में ज्यादा सफल बनो।
यह भी पढ़ें – भाई को जन्मदिन की बधाई संदेश
आज तुम्हारा पहला जन्मदिन है। शायद तुम याद नहीं रख पाओगे लेकिन हम मैं यह हमेशा याद रहेगा क्योंकि यह बहुत स्पेशल दिन है। हैप्पी बर्थडे शहजादे!
तुम्हें अपने पहले जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन तुम्हारे लिए ढेर सारे उपहार और खिलौने लेकर आए। Happy Birthday to You My Lovely Boy
मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम 5 साल के हो गए हो। ऐसा लगता है जैसे तुम्हारा जन्म कल ही हुआ था। हैप्पी बर्थडे!
Birthday wishes for child in hindi
तुम्हारी मुस्कान इंद्रधनुष के रंगों से भी ज्यादा खूबसूरत है। तुम किसी परी से कम नहीं हो। Happy Birthday My Little Girl
मेरी प्यारी सी baby girl को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। तुम अपनी मासूमियत और कल्पनाशीलता का ढेर सारा आनंद लो, यही मेरी दुआ है है।
जीवन के एक और खूबसूरत साल के बीतने पर बधाई हो। मेरा जीवन तुम से पूरा होता है। तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी है बिटिया। Happy Birthday My Cute Baby
एक बहुत ही अनमोल लड़की को इस दुनिया में आए हुए 2 साल हो गए हैं। तुम पूरे परिवार के लिए ढेर सारा प्यार और अंतहीन खुशियां लाई हो। मेरी प्यारी और आकर्षक girl को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज हम बेबी गर्ल के इस दुनिया में आने का तीसरा साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। तुम हम सबके लिए बहुत खास हो। Happy Birthday My Little Champ
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन वो है, जिस दिन तुम्हारा जन्म हुआ था। अपने कामों से हम सभी को प्रेरित करना और जीवन में महान सफलता पाना। Happy Birthday, My Adorable Girl!
उस प्यारी और छोटी-सी बच्ची 💃 को जन्मदिन 🎂 की शुभकामना 💐 जो हम सबके ह्रदय ❤️ में बसती है और अपनी भोली-भाली शरारतों से हमारे चेहरे की मुस्कान 😀 का कारण बनती है।
मेरी प्यारी गुड़िया 💃 को 7वें जन्मदिन 🎂 की बहुत-बहुत बधाई। यह 7 साल मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे साल रहे हैं क्योंकि तुम मेरे साथ थी. 😃😀
आज का दिन मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है क्योंकि इस दिन मैं एक छोटी-सी बच्ची का पापा बना था था। मुझे हमेशा हंसाने और मुस्कुराने के लिए तेरा शुक्रिया। Happy Birthday My Girl 🎂💐
यह भी पढ़ें – Birthday Wishes for Nephew in Hindi
आज की तारीख यानि तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारी लाइफ में हजारों बार आये। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मैं तुम्हें बर्थडे की स्पेशल बधाइयां देता हूं।।
Chote bache ko birthday wish in hindi
हमारे साथ तुम्हारे जीवन का पहला वर्ष बहुत अच्छा रहा है। हम तुम्हें बहुत चाहते हैं और हमेशा प्यार करते रहेंगे। Have a Great 5th Birthday Girl.
तुम नहीं जानती कि आज क्या है
पर आज है तुम्हारा पहला जन्मदिन,
जब से तुम आई हो, बहुत खुश है हम
कल्पना नहीं कर सकते कि
जिंदगी कैसे होगी तुम्हारे बिन।
Happy 7th Birthday to Girl 🎂
My Baby Girl, हम तुम्हें वो गिफ्ट कभी नहीं दे सकते जो तुमने हमें दिया है। हम तुम जैसी एक खूबसूरत बेटी को पाकिस्तानी है। Happy 6th Birthday 🎂🎂
तुम्हें यह याद नहीं रहेगा कि तुम्हारा पहला जन्मदिन कैसा था, केक कैसा था लेकिन तुम्हारे माता-पिता के लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा। जन्मदिन मुबारक मुबारक हो।
यह तुम्हारे ढेर सारे जन्मदिनों और पार्टियों की शुरुआत है क्योंकि यह तुम्हारा 2nd जन्मदिन है बिटिया। Happy 2nd Birthday Little Cuttie.
तुम्हें बड़े होते हुए देखना वाकई में हमारे लिए बहुत अच्छी बात है। मैं आशा करती हूं कि तुम अपने माता-पिता की तरह अपना नाम रोशन करोगी। Happy Birthday Lovely Baby.
तुम्हारी cuteness में वो शक्ति है जो किसी भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। Wishing You Great Birthday My Girl 🎂
तुम्हारे जन्म का पहला साल बहुत तेजी से गुजर गया। इतनी जल्दी से बड़ा होने की क्या जरूरत है. 😋💃😀 by the way, Happy Birthday 🎂🕯️🎉
मेरी छोटी राजकुमारी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। तुम्हारे चेहरे पर हमेशा जोश और उत्साह की चमक बनी रहे।
You May Like: Birthday Wishes for Sister in Hindi
तुम आज 15 साल की हो गई हो पर भले ही 20 साल की हो जाओ या 40 की लेकिन मेरी जिंदगी की हमेशा रानी रहोगी। हैप्पी बर्थडे!!!
छोटे बच्चे के जन्मदिन की बधाई शायरी
ना कुछ पाने की आशा है
ना ही कुछ खोने का है डर,
बड़े अच्छे से जी लेना बचपन
क्योंकि यही है जीवन सफर,
मिलजुल कर खेलकर कुछ यादें बना लेना
बाद में आ जाएगा जिम्मेदारियों का पहर।
Happy Birthday My Lovely Kid 🎂🎂
बड़े खूबसूरत है बचपन के दिन,
जिंदगी सूनी-2 लगदी है इनके बिन,
बहुत-बहुत बधाइयां देता हूं तुम्हें
क्योंकि आज है तुम्हारा जन्मदिन।
Happy Birthday to My Dear Kid 🎂🎊🎉🥀
तू है हमारे चेहरे की चमक का नूर,
दुआ करते हैं भगवान से
कभी खुशियां ना हो तुमसे दूर।
Have a Great Birthday My Kids
मेरे प्यारे बच्चे का जन्मदिन है तो
पार्टी करने की है मेरी जिम्मेदारी,
भाड़ में जाए यह दुनिया
आज नाचेंगे, कूदेंगे रात सारी।।
Happy Birthday Kid Boy
शुक्रिया है भगवान का
खुशियां हमारे घर चल कर आई,
मेरे प्यारे बच्चे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
अच्छाई और सच्चाई से भरी हो तुम्हारे जीवन की कमाई,
कभी ना आए हमारे रिश्तो में खाई,
मैं देता हूं तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
सच्चाई और शांति के साथ करना अपना काम,
सफलता से सारे जहां में करना अपना नाम,
दुआ है मेरी भगवान से कि तुम पाओ अपना हर मुकाम।
जन्मदिन की बधाई हो मेरे किड
दुआ है मेरी भगवान से कि वो दिलाएं तुम्हें जीवन के हर क्षेत्र में लीड्स,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं मैं तुम्हें मेरे किड्स।
जोश और उत्साह से तुम करो lead,
जीवन में ना आए कोई thread,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरे प्यारे kid.
कभी ना जाए तुम्हारे जीवन से
सफलता और स्वास्थ्य की जोड़ी,
सदा प्रेम, विश्वास और खुशियों से भरी
रहे तुम्हारे जीवन की झोपड़ी।
Happy Birthday to Kids 🎂🎂
Child Birthday Wishes in Hindi
मन तुम्हारा रहे सदा जिज्ञासु
चेहरे पर रहे हमेशा मुस्कान,
जन्मदिन की बधाई के साथ मैं दुआ करता हूं
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।।
happy birthday mera baccha
खुद से ज्यादा दूसरों पर मत रहना निर्भर
करते रहते रहना हमेशा मेहनत,
आज नहीं तो कल,
बदलेगी तुम्हारी किस्मत।
Happy Birthday My Child
कर्म करना अच्छे
जग में करना अपना नाम,
तुम्हारे जैसे बच्चे हो तो धन्य हो जाते हैं मां-बाप।
Happy Birthday Cute Child
खुशियों के बाग में हो तुम्हारा घर,
खूबसूरती से भरा रहे तुम्हारा सफर,
कभी ना हो किसी बात की चिंता
सदा मस्त मगन चलता रहे जीवन बसर।
Have a Great Birthday My Child
तुम छोटे हो लेकिन तुम नहीं समझ सकते कि तुम्हारे कारण हमारे जीवन में कितनी खुशियां हैं. हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे
बचपन का हर दिन खुशियों और आनंददायक क्षणों से से से भरा रहे। जन्मदिन पर ढेर सारी मिठाई और उपहार मिले। हैप्पी बर्थडे!!!
तुम किसी परी से कम नहीं हो। तुम्हारी उपस्थिति घर में ढेर सारी हंसी के ठहाके लाती है। Wishing You Best Birthday My Dear Children 💃🎂🕯️🎉🎊
You’re so cute and gorgeous. I can’t describe in words that how I’m happy to find a child like you. I love you so much. Happy Birthday My Sweetheart Baby
इस दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जो हमारे लिए तुम्हारी मुस्कान से ज्यादा कीमती हो। हम तुम्हें जन्मदिन की दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते है बच्चे।।
बर्थडे का अवसर है तो दिल से हम देते हैं आपको शुभकामनाएं,
दुआ है भगवान से कि तुम्हारे लिए यह दिन बार-बार आएं।
किड्स बर्थडे शायरी – Birthday Shayari, Status for Child in Hindi
तेरा बचपन मुझे मेरे बचपन की याद दिलाता है,
हर जन्म में तेरे जैसा पुत्र पाऊं,
जन्मदिन का अवसर है तो पार्टी करूं
नाचू और ढेर सारी खुशियां मनाऊं।
भोली सी सूरत है तुम्हारी
मोतियों से भी सुंदर है दांत तुम्हारे,
जन्मदिन के उपहार मिले तुम्हें इतने
कि खेलने के लिए कम पड़ जाए साल के दिन सारे।
Happy Birthday My Cute Boy
तेरी अठखेलियां हमें बहुत पसंद आती है,
तेरी मुस्कान हमें बहुत भाती है,
तुम्हारे चेहरे की हंसी सुंदरता को हजार गुनाह कर जाती है।।
Wish You Happy Birthday
खुशी की रंग बिरंगी डाली हो तुम
फूलों से भी सुंदर है चेहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों के संग रहो तुम
जन्मदिन पर यह आशीर्वाद है हमारा।।
Have An Amazing Birthday You Boy
जन्मदिन का अवसर आया है तो चारों तरफ का माहौल है बड़ा खुशहाल,
दुआ है मेरी भगवान से कि तुम सदा आनंदित रहो मेरे लाल।
तू जान है हमारी
तेरे लिए धड़कता है हमारा दिल,
तुम्हारे जीवन में ना आए कोई मुश्किल,
तुम पाओ की हर मंजिल।
बच्चे को जन्मदिन मुबारक हो !!
तुम मेरी life की Sweetheart हो
तुम्हारी smile ही मेरी ताकत है,
कैसे काटोगे केक बर्थडे का क्योंकि
तुम्हारे नन्हे हाथों में बड़ी नजाकत है।
सारे जहां की खुशियां मिल जाए तुम्हें
ऐसी करता हूं मैं भगवान से दुआएं,
जन्मदिन का मौका आया है तो
मैं तुम्हें तन मन से देता शुभकामनाएं।।
Happy Birthday Cute Kid
हमारे बाग का खुशियों का फूल हो तुम,
क्या तारीफ करो तुम्हारी,
बहुत बड़े सुपर कूल हो तुम,
तुम्हें जन्मदिन की अनंत बधाइयां देते हैं हम।।
खुशियों से तुम्हारी सबसे ज्यादा पहचान रहे,
जीवन में हर गम और दुख अनजान रहे,
बस एक दुआ है मेरी कि जीवन में चाहे मुश्किल आ जाए
पर चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे।
Happy Birthday Chhote Bachche
उम्मीद करते हैं कि आपको यह kids birthday wishes in hindi का आर्टिकल पसंद आया होगा। इस बारे में कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें तथा इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह जान सकें कि छोटे-छोटे बच्चों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बढ़िया मैसेज और शायरियां कौन सी है।