Skip to content

Top Romantic Birthday Wishes Quotes for Husband in Hindi

Birthday Wishes for Husband in Hindi: अगर आप अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बधाई संदेश या शायरी ढूंढ रही है तो हमने यहाँ romantic birthday wishes quotes for husband in hindi उपलब्ध कराए है। पति देव के बर्थडे को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करना और बधाइयाँ देना हर पत्नी को अच्छा लगता है क्योंकि यह एक ऐसा अवसर है जो साल में एक बार आता है और परिवार में ढेर सारी खुशियां लाता है।

इन best heart touching birthday wishes for husband in hindi language के माध्यम से आप दिल को छू लेने वाले पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज सकती है जो आपके hubby को बेहद अच्छी लगने वाली है।

Birthday Wishes for Husband in Hindi

प्रिय पति देव को जन्मदिन के खास अवसर पर दिल की गहराईयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान से प्रार्थना है कि आप हमेशा खुश रहें और दीर्घायु हो।

आपके आने से मेरी जिंदगी में खुशियों के लग गए है चाँद हज़ार,
सदा भगवान की कृपा बनी रहे और
हम करते रहें एक-दूसरे से हद से ज्यादा प्यार।
Happy Birthday to Husband

husband birthday wishes in hindi

तुम्हारे लिए है जिंदगी
वादा है सदा संग जीने का,
बर्थडे की शुभकामनाएं हैं आपको
प्रबंध कर लेना बाहर कुछ खाने पीने का।
Wish You Happy Birthday My Hubby

भगवान की कृपा से ढेर सारी संपति सुख आप पर बरसे,
मशहूर हो इतने कि लोग आपसे मिलने को तरसे।
जन्मदिन मुबारक हो

सुकून भरा है आपकी खुशबू का अहसास
आप रहते हैं सदा मेरे दिल के पास
आप कीजिए एक हुकुम
मैं एक कर दूंगी धरती और आकाश।
Happy Birthday My Husband.

birthday wishes for husband in hindi

बेहद खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा,
यह दिल तो बस दिवाना है तुम्हारा,
कहते है लोग तुम्हें चांद का टुकड़ा
पर मैं कहती हूँ कि चांद टुकड़ा है तुम्हारा।
Have a Great Birthday 🎂 My Love 💖

अवतरण दिवस का है मौका
ढेर सारे मिले आपको उपहार,
जीवन में बना रहे प्यार
जन्मदिन पर खुशियां मिले हजार।

Husband birthday wishes in hindi

रब करे ऐसी मेहरबानी कि उम्र मिले आपको हजारों साल,
मैं जिऊं भले ही कम पर हमारा रिश्ता रहे कमाल।
Happy Birthday to My Cute Husband.

मेरे हिस्से की भी खुशियां तुम्हारे हिस्से में आएं,
हर वर्ष जोश और उल्लास से जन्मदिन मनाएं,
तुम्हारी चाहत के बिना मुझे नहीं चाहिए कुछ और
मेरी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।

happy birthday wishes for husband in hindi

जन्मदिन का हर लम्हा खुशियों से जी ले लेना
क्योंकि आता है यह साल में एक बार,
दुआ मेरी जन्मदिन पर कि खुशियां मिले आपको हजार।

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

क्या तारीफ करूं उस फूल की जिसने मेरी खातिर अपने सारे कांटे झाड़ लिए,
लख-लख बधाइयां हो जन्मदिन की आपको,
मैंने जीते जी मोहब्बत और प्यार के भगवान पा लिए।
🎂 Happy Birthday My Husband 🎂

romantic birthday wishes for husband in hindi

आ रहा है दिन बड़ा दीवाना
मौसम भी हो रहा सुहाना,
जन्मदिन संग कुछ मस्तियां और
मोहब्बत के एहसास भी है मुझे पाना।
Many Many Happy returns of the day, HBD!!!

best birthday wishes for husband in hindi

मैं करती हूं तुमसे इतनी मोहब्बत
कि कम पड़ जाएगा सारी दुनिया का प्यार,
ढेर सारी शुभकामनाएं हो जन्मदिन की
मुझे मनाने है आपके साथ ऐसे दिन हजार।
Have a Fabulous Birthday My Love. 🎂🕯️💓💖

आप मुझे इतने प्यारे हैं कि मेरे दिल में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। आपको जन्मदिन के इस खास अवसर पर मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और बधाइयां।

आपने मेरे जीवन में आकर मेरी life को संपूर्ण बनाया है। मैं हर पल हर क्षण तुम्हें अपने दिल में महसूस करती हूं। Have a Great One Birthday!! 🍰🎉🎈💖

यह भी देखें: Birthday Wishes for Sister in Hindi

जान, तुमने मेरी लाइफ के कमरे को जिस खूबसूरती से सजाया है, उतना कोई नहीं कर सकता। भले ही हम हजारों किलोमीटर दूर हो लेकिन तुम्हारी जगह मेरे दिल में कोई नहीं ले सकता। wish you wonderful birthday my baby. 💖🎈🎉🕯️💓🎂🎊🎁🎗️🍻🍽️

आप मेरे जीवन के सबसे खास इंसान है। कोई और व्यक्ति मुझे इतनी खुशी और प्यार नहीं दे सकता, जितनी तुमने दी है। जन्मदिवस का यह खास अवसर आपके लिए ढेर सारी खुशियां और प्यार लेकर आए, हैप्पी बर्थडे!

आप है मेरे गुलाब के फूल
आपने महकाया है प्यार का बगीचा,
जन्म दिवस के अवसर पर दुआ है
मेरी भगवान से कि पूरी हो आपकी हर इच्छा।
Have a Fantastic Birthday My Husband!

तुम्हारी मोहब्बत के सामने सब फीके है,
कभी मत रूठना मुझसे क्योंकि मेरे पास आपको मनाने के भी तरीके है।
BTW, Happy Birthday Husband Ji

आपकी खूबसूरती के सामने सारे जहाँ की भी खूबसूरती कम है,
क्या तारीफ करूँ आपकी
आप से ही आज हम है।
HAPPY BIRTHDAY MY HUSBAND!

Heart Touching Birthday Wishes to Husband in Hindi

तुम मेरे लिए कितने महत्वपूर्ण हो, इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुम्हें हद से ज्यादा प्यार करती हूं। Happy Birthday My Hubby

जब भी मैं आंखें बंद करती हूं, मुझे तुम्हारा चेहरा दिखाई देता है। भले ही तुम मुझसे दूर हो लेकिन मेरे दिल से दूर नहीं हो। हैप्पी बर्थडे माय डियर हसबैंड!

मुझे दुनिया के सबसे अच्छे पति देने के लिए भगवन का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं भी दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी बनने की पूरी कोशिश करूंगी। Happy Birthday My Husband!

मैं इस दुनिया में सिर्फ एक चीज सबसे अच्छे तरीके से कर सकती हूं और वो है ‘तुम्हें प्यार करना’। मैं तुम्हें कभी भी प्यार कर सकती हूं और तुम मेरे प्यार से कभी भी बोर नहीं होंगे। Wishing Best Regards for Birthday.

जब हमारी शादी हुई थी, तब से लेकर अब तक हमारे रिश्ते में कई उतार-चढाव आये है, परिस्थितियां बदली है लेकिन आपका प्यार मेरे लिए हमेशा वही रहा है जो शादी के समय था। आई लव यू बेबी, हैप्पी बर्थडे!

जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, हमारी जिम्मेदारियां बढ़ रही है लेकिन किसी तरह से हम एक-दूसरे के लिए समय निकाल लेते है। यही हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात है। जन्मदिन मुबारक हो सैयाजी!

heart touching birthday wishes for husband in hindi

आप मेरे लिए वो इंसान है जिसे मैं हर वक़्त, हर पल बेइंतहां मोहब्बत करती हूँ और हमेशा करती रहूंगी। आपको अवतरण दिवस की दिल की गहराइयों से बहुत सारी हार्दिक शुभकामनायें।

मैं चाहकर भी तुम्हें भूल नहीं सकती क्योंकि तुम मेरे पहले और आखिरी प्यार है। I wish you happy birthday my dear hubby

आप है खुशियों की दूकान,
आप है मेरी जान,
दुआ है मेरी रब से कि वो पूरे कराये आपके हर अरमान।
Happy Birthday to My Husband!

आज मेरे पति का जन्मदिन आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
खुश रहो बस तुम हमेशा, यही
हम आपके लिए बर्थडे का उपहार लाया है।

पति को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं

तुम हो मेरी जिंदगी के इंद्रधनुष
ना लगे आपके जोश पर कभी अंकुश,
जन्मदिन की बधाई हो
भगवान रखे सदा मेरे पति को खुश।

आप इस दुनिया में सबसे प्यारे और रोमांटिक पति है। इस खूबसूरत इंसान यानि मेरे प्यारे पति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे उपहार और इस दुनिया के उपहार और इस दुनिया के इस दुनिया के सबसे खूबसूरत पति है। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं। I Love You more than me.

जिस दिन आप पैदा हुए थे, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण दिन मेरे लिए कोई नहीं है। Happy Birthday My Darling

आज मैं तुम्हें सूरजमुखी की तरह मुस्कराना और बच्चे की तरह हंसाना चाहती हूं क्योंकि आज तुम्हारा जन्मदिवस है। जन्मदिन मुबारक हो!

तुम मेरे लिए सबकुछ हो। मैं तुम्हारे लिए सोचती हूं, तुम्हारे लिए जीती हूं और तुम्हारे लिए सपने देखती हूं। मैं अंतिम सांस तक तुम्हारा साथ दूंगी। हैप्पी बर्थडे!🎂🎈💖

पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं

आप एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे सच्चा और बिना शर्त प्यार किया। हर दिन मैं तुम्हारे साथ बिताता हूं ऐसा लगता है कि स्वर्ग में बिताया गया दिन। आपको जन्मदिन मुबारक हो!

जन्मदिन एक ऐसा अवसर है जो साल में एक बार आता है लेकिन अपने बीते हुए सभी सालों की याद दिला देता है। आपको मेरी तरफ से जन्म दिवस के शुभ के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं। आप ऐसे ही हजारों जन्मदिन मनाते रहें।

खुशियों से भरा रहे आपका हर दिन
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
जन्मदिन के खास अवसर पर
दिल से देती हूँ मैं आपको शुभकामना।
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड!

हार्ड वर्क करते रहो
पूरी होगी आपकी हर मनोकामना,
मेरे प्रिय पति को जन्मदिन की घणी-घणी शुभकामना।

Birthday Quotes for Husband in Hindi

लोगों से रखा बहुत स्नेह जिससे आप पहुंचे हैं आज इस मुकाम पर,
जन्म दिवस की लाख-लाख बधाई हो आपके काम और नाम पर।
Have an awesome birthday 🎂🕯️🍰🎗️🤗

अगर थी मेरे जीवन में कोई कमी तो आपने ईश्क से कर दी भरपाई,
सदा खुशियां सजे आपके चेहरे पर और जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।

आप है बड़े अच्छे इंसान
लोग छूते हैं आपके चरण,
दुआ मेरी भगवान से कि हर बार मिले आपको ऐसा अवतरण।
जन्मदिन मुबारक हो!

आपके लिए मेरा प्यार असीम और अथाह है। जब आप 100 साल के हो जायेंगे, तब भी ऐसा ही होगा। Best Wishing on your birthday my dear husband ji

एक पत्नी हमेशा चाहती है कि उसे ऐसा पति मिले जो उसका हर वक़्त ख्याल रख सकें और सुख दुःख में बराबर रूप से ध्यान दे। आपमें यह सारे गुण है। जन्मदिन मुबारक हो!

आज आप भले ही एक साल बढ़े हो गए है लेकिन मैं तुम्हें वही समझती हूँ, जिस दिन तुम पहले दिन थे। उम्र महज एक नंबर है और मेरा आपके लिए प्यार हमेशा असीमित रहा है और रहेगा। जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई।

Late होने की बजाय यह बेहतर है कि मैं अपने सबसे पसंदीदा व्यक्ति को एडवांस में जन्मदिन की शुभकामनायें दे दूँ। Wish you a very happy birthday in advance.

ओ प्रिय, तुम एक हजार कैलोरी वाले केक की तुलना में मीठे हो और मैं तुम्हें हमेशा इस रूप में देखना चाहती हूँ। भगवान तुम्हें लम्बी लाइफ जीने का आशीर्वाद दें। हैप्पी बर्थडे to यू!!!

किसी चीज की न रहे कमी
सदा खुशियों से भरा रहे आपका जीवन सफर,
बहुत-बहुत बधाइयाँ देती हूँ आपको
जन्मदिन का आया है खास अवसर।

birthday quotes for husband in hindi

केक के उपहार में मिले आपको ढेर सारी मिठाइयां,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर मेरी तरफ से है आपको बहुत-बहुत बधाइयाँ।

Happy Birthday Shayari for Husband in Hindi

हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊं
हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊं,
सदा खुश रहे जोड़ी हमारी
हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊं।
Happy Birthday My Dear Husband!

अगर ना होते तुम तो नहीं धड़कता मेरा यह दिल,
लाइफ बन जाती बोरिंग और हर पल आती मुश्किल,
तुम आए मेरी जिंदगी में और कर दिए हर परेशानी को kill.
Happy birthday to You Husband Ji.

romantic birthday shayari for husband in hindi

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन उसने आपको बनाया होगा,
बहाये होंगे उसने भी आंसू, जिस दिन आपको
धरती पर भेज कर खुद को अकेला पाया होगा।
Wish you happiest Birthday 🎂💖

husband birthday shayari

क्या तारीफ करूं आपकी
आप तो है मेरे भगवान,
हजारों जन्मदिन मनाएं आप ऐसे
आप में बसती है मेरी जान।
Happy Birthday My Handsome Husband 🎈🎊🎂🎉🎂

आपके जन्मदिन का हर लम्हा है खास
हर लम्हे में भरा है उत्साह,
आप जियो ऐसी जिंदगी कि
पूरी हो आपकी हर इच्छा और चाह।
Happy Birthday 🎂 to You My Jaan!

जीवन में हर पल हर क्षण खुशी को पाना
तन को सदा उत्साह से सजाना
मुबारक हो जन्मदिन की
बड़े अच्छे से जन्मदिन मनाना।
Happy Birthday to My Husband

मैं ना लगा पाऊं गोता
इतनी है आपके प्यार की गहराई,
मुबारक हो आपको जन्मदिन की
मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई।
Happy Birthday My Sweetheart💓🎂🕯️

मुझे मिला है जीवन में समुंदर प्यार का
बहता रहे झोंका खुशी और बहार का,
दिन है यह जन्मदिन मनाने का
मौसम हो गया है बड़ा बेशुमार सा।
Happy Birthday My Hubby

बहुत अच्छा है आपका साथ,
कभी न छोड़ना मेरा साथ,
दुआ है मेरी भगवन से कि
इस जन्म में ही नहीं, अगले जन्म में
भी आपसे हो मेरी मुलाक़ात।
जन्मदिन की बधाई हो पतिदेवजी!

ऐसा करो काम कि सारे जहाँ में आपका नाम,
और यह पूरी दुनिया करें आपको सलाम।
जन्मदिन मुबारक हो पति श्री.

Best Birthday Status for Husband in Hindi

सारे जहाँ की खुशी आपको मिल जाये,
जिंदगी में प्यार के फूल खिल जाये,
कभी ना हो दु:खों से सामना
जन्मदिन की बधाई हो आपको दिल से।

इतना साहस मिले आपको कि कर जाओ हर मुसीबत से सामना,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना।

खुशी ना हो जीवन से कभी जुदा
आशीर्वाद दे आपको यह खुदा,
जन्मदिन का अवसर कभी ना हो
आपकी लाइफ से अलविदा।
हैप्पी बर्थडे

जीवन बने आपका बेमिसाल और कमाल,
लाइफ में हो आपकी सफलता से धमाल,
जन्मदिन पर दुआ है मेरी
तुम जियो हजारों साल।
Wish You Happy Birthday

दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो
भगवान दे आपको ऐसा वरदान,
सफलता के कदम छूओ और पूरे करो अपने हर अरमान।
Have a Great Birthday🎂🎁🎗️

भगवान आपको हर वो खुशी दे जिसके आप हकदार हैं,
हमारी तरफ से आपके बर्थडे के लिए ढेर सारा प्यार है।
Wish You Wonderful Birthday

ऐसा जन्म दिवस हो आपका कि पूरी दुनिया मनाये जश्न,
समय को ऐसा भुनाओ कि हर समय रहे टशन।
Happy Birthday My Cute Husband

मैं हूं आपका चांद
बरसा रही आप ढेर सारा प्यार,
चांद ने आपके लिए भेजा है
जन्मदिन का उपहार।
Happy Birthday 🎂 My Sweet Husband 🎁

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है।
पतिदेव को जन्मदिन की बधाई!

चाँद सितारों से भी ऊँचा हो आपका मुकाम,
सारे जग में हो तुम्हारा नाम,
यही दुआ है मेरी
जन्मदिन हो आपका जोरदार और धूमधाम।

Funny Birthday Wishes for Husband in Hindi

आपको खुशी होनी चाहिए कि आपको पूरी दुनिया में सबसे अच्छी पत्नी मिली है। मैं आपके लिए सबसे अच्छा उपहार हूं। जन्मदिन मुबारक हो हसबैंड जी।

पूरे दिन मैंने केक बनाने और आपके जन्मदिन मनाने की योजना बनाई। अब तुम्हारी बारी है, रसोई घर में जाओ, बर्तन साफ करो और मेरे लिए खाना बनाओ। हैप्पी बर्थडे पति श्री।

आज मैंने आपके लिए जन्मदिन का बड़ा अच्छा तोहफा खरीदा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मुझे शॉपिंग नहीं कराएंगे। हैप्पी बर्थडे पतिजी।

मुझे खिला दो न्यूजीलैंड का फल कीवी,
मैं हूं आपकी बीवी,
फिर कभी नहीं मांगूगी आपसे प्यार का सीवी।
Happy Birthday My Hubby

आपके बर्थडे के लिए मैं कोई केक नहीं लाई हूँ क्योंकि मैं जानती हूँ कि आप केक से ज्यादा स्वीट है तो केक की आवश्यकता नहीं रहेगी। विश यू हैप्पी बर्थडे!

आपके जीवन का एक और साल गुजर गया लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं कि अब आप ज्यादा समझदार हो गए है। Have a wonderful Birthday My Loving Husband. 🎂

Birthday Gift खरीदते समय मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखती हूँ कि सामने वाले व्यक्ति ने मेरे बर्थडे पर मेरे लिए क्या गिफ्ट ख़रीदा था! Enjoy your gift of nothing, HAPPY BIRTHDAY.

एक साल बड़े होने की हार्दिक शुभकामना और बधाई। जीवन के आगे आने वाले वर्षों को भी इस प्रकार खुशियों से जीते रहें। हैप्पी बर्थ डे!!!

आप नहीं लाते है मेरे लिए कभी मिठाई,
मैं नहीं दूंगी आपको बर्थडे की बधाई।

आप है मेरे पति तो मैं करती हूँ आपको प्यार,
इसका मतलब यह नहीं कि मैं आपको दूंगी जन्मदिन का कोई उपहार।
Happy Birthday to My Husband!

Husband और Wife दोनों एक-दूसरे के लिए बने होते है। Husband न सिर्फ उसकी वाइफ से शादी से करता है बल्कि वो दोनों एक साथ अपने दुःख दर्द और भावनाओं को भी बांटते है। जिस प्रकार आपके पति आपको जन्मदिन पर विश करना नहीं भूलते है, ऐसे ही आप भी उनके जन्मदिवस को ना भूलें और इन हैप्पी बर्थडे हसबैंड विशेज के द्वारा जन्मदिन को स्पेशल बनाएं।

ऐसे में आप एक पत्नी होने के नाते अपने पति को खुश और मुस्कराते हुए देखना जरूर पसंद करेगी। यह birthday wishes quotes for husband in hindi आपके पति/शौहर के चेहरे पर एक मुस्कराहट जरूर लाएगी.

मैं अपने पति को रोमांटिक तरीके से हैप्पी बर्थडे कैसे कहूं?

आप अपने पति को रोमांटिक तरीके से हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए कोई ऐसी रोमांटिक शायरी या बधाई संदेश भेजें जो आप दोनों के जीवन से जुड़ा हुआ हो।

पति के बर्थडे पर क्या लिखना चाहिए?

पति के बर्थडे पर पत्नी हैप्पी बर्थडे शायरी,बधाई संदेश, कविता या कोई प्रेम पत्र लिखें। आपकी सहायता के लिए इस आर्टिकल में ढेर सारे हैप्पी बर्थडे मैसेज दिए गए है।

मैं व्हाट्सएप पर अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दे सकती हूं?

व्हाट्सएप पर पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप व्हाट्सअप स्टेटस लगाकर रख दें और husband को पर्सनल मैसेज के द्वारा भी हैप्पी बर्थडे कहें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *