हमने यहाँ आपके प्यारे पोते को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शानदार और जबरदस्त मुबारकबाद और शुभकामना संदेशों को लिखा है। इन Happy Birthday Wishes for grandson in Hindi से आप अपने पोते को बर्थडे विश कर इस खास अवसर को celebrate कर सकते है। दादा-दादी के बचपन को पुन: जीवित कर पोता उनके लिए बड़ी खुशियां लाता है।
Happy Birthday Wishes for Grandson in Hindi
कभी घर में तोड़फोड़ से करते हो धमाका,
कभी अपनी हरकतों से लगाते हो ठहाका,
दुआ है मेरी भगवान से
तुम अपनी सफलता से फहराओ
दुनिया पर अपनी विजय पताका।
हैप्पी बर्थडे!!!

रहती है मेरे चेहरे पर हर वक्त मुस्कान
जब तू साथ है होता,
जन्मदिन की बहुत शुभकामना देता हूँ तुम्हें
तू है दुनिया का सबसे प्रिय पोता।
तेरे चेहरे की मुस्कान देखकर
मैं लगाता रहता हूं खुशियों के समुंदर में गोते,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
देता हूं मैं तुम्हें प्रिय पोते।

सारे जहां में नहीं है कोई तुम-सा
सबसे शानदार है तुम्हारी मुस्कान,
जन्मदिन के अवसर पर मैं
तुम्हें बधाई देता हूं मेरी नन्ही जान।
अनंत और अद्वितीय होती है होती है
दादा और पोते के रिश्ते की गहराई,
पोते, मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिन की लाख-लाख बधाई।
तुम्हारी जिंदगी में हो प्यार,
खुशियों और सफलता के सारे नक्षत्र,
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो
मेरे प्रिय पौत्र।

हर चेहरे पर खुशियों के दीपक जलाता है
पोता मेरा तू है हाई स्टैंडर्ड,
कभी ना हटना अपने उसूलों से
चाहे लोग तुझे कहें नर्ड।
Happy Birthday My Grandson 🎂💐
तेरे नन्हे हाथों और पैरों की आहट,
हमारे चेहरे पर लाते हैं खिलखिलाहट,
बहुत खुशी मिलती हैं हमें
जब देखते है तेरी मुस्कुराहट।
Wish You Happy Birthday Grandson!

तू है हंसी का समुंदर,
देख कर तेरी मस्तियां
कूदने लगता हमारा उदर,
जन्मदिन की घणी-घणी बधाई हो
मेरे प्रिय पौत्र।
छोटा सा बच्चा था कल
आज कमा रहा बहुत पैसे,
दुआ है मेरी रब से कि
सारी दुनिया के दादाओं को पोते मिले तुम्हारे जैसे।
Happy Birthday Dear Grandson!
इसे भी पढ़ें- Birthday Wishes for Bhatija in Hindi
देख कर तेरी सफलता
मेरी आंखें हो जाती है सुकून से नम,
दरख्वास्त करता हूं रब से कि
तेरी जिंदगी में खुशियां कभी पड़े ना ना कम।
Have a Great Birthday My Grandson!
नटखट और शरारतों से भरा है मेरा पोता,
जैसे है कोई बदमाश तोता।
जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई हो!
पोते के जन्मदिन पर बधाई संदेश
तुम्हारी नन्हीं और शरारतें भरी
अठखेलियां मुझे लगती है बहुत प्यारी,
तरक्की मिले तुम्हें इतनी कि
वाह-वाह करेगी यह दुनिया सारी।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!
जन्मदिन के अवसर पर आज कर तू मुझसे एक वादा,
करूंगा मेहनत इतनी ज्यादा कि एक दिन गर्व से प्रफुल्लित होगा मेरा दादा।
Wish You Amazing Birthday My Boy
आज जन्मदिन है तुम्हारा तो केक काटेंगे, चकरी चलाएंगे,
फिर मम्मी-पापा संग दादा-दादी भी जश्न मनाएंगे।
हंस खेलकर जिंदगी को जीना
करना छोटे-बड़ों का सम्मान,
मैं तुम्हारे बाप का भी हूं बाप
पर अक्सर कहता हूं तुझे आप।
Happy Birthday My Pote!

जिनके घर में होते हैं पोते,
उन दादाओं के चेहरे पर सदा खुशियों के उड़ते हैं तोते। 😜😝😂
By the way, Happy Birthday 🎂🎂
मेरे प्रिय पोते को दिल से जन्मदिवस की बहुत-बहुत जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई। तुम हमेशा खुश रहो और सफलता की सारी सीढ़ियां चढ़ो, यही मेरी दुआ है।
मैं हर दिन खुशी से मुस्कुराता हूं क्योंकि भगवान ने मुझे आशीर्वाद के रूप में तुम जैसा पोता दिया है है। मैं तुम्हें जन्मदिवस की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं पोते!
तुम मेरी आंखों का वो तारा हो जिसे मैं इस ब्रह्मांड की मैं इस ब्रह्मांड की इस ब्रह्मांड की हर सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते देखना चाहता हूं। मेरी तरफ से तुम्हें बर्थडे की लाख-लाख शुभकामनाएं।

प्रिय पोते, आज तुम्हारा जन्मदिन है तो मैं तुम्हें ढेर सारे खिलौने, मिठाई और केक विश करता हूं। Lots of love and fun for your birthday.
तुम दुनिया के सबसे शानदार बच्चे हो जिसे मैं जानता हूं और बहुत प्यार करता हूं। मेरी तरफ से जन्मदिन मुबारक हो पोते!!!
जीवन में सदा सुख समृद्धि के फूल खिले,
तुम्हें सारे जहाँ की खुशियां मिले।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे पोते! 🎂💐🍰
मैं आशा करता हूं कि तुम अपनी जिंदगी में मुझसे और तुम्हारे पापा से ज्यादा successful बनो। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
देखता हूँ तेरा चेहरा
तो खुशियों से भरा रहता है मेरा हर सवेरा।
happy birthday my grandson! 🎂🎂
दोहिते को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दोहिते का जन्मदिन है तो
बहुत खुश है नाना,
खुशी प्यार और उत्साह से
आज का दिन रहे तुम्हारे लिए बहुत सुहाना।
Happy Birthday My Dohita!
जब से बना हूं मैं तुम्हारा नाना,
खुशियों से भर गया है मेरा जमाना।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो दोहिते!
मेरे प्यारे और नन्हे दोहिते को जन्मदिन के अवसर पर दिल की गहराइयों से ढेर सारी मुबारकबाद और बधाइयां।
दुआ है मेरी भगवान से कि
तुम अपनी हर मंजिल को पाना,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
दे रहा है तुम्हें तुम्हारा प्यारा नाना।
चांद सितारों से कम ना हो तुम्हारा प्रकाश,
यही है मेरी रब से गुजारिश,
जन्मदिन के अवसर पर पूरी हो
तुम्हारे मन की हर ख्वाहिश।
जब खेलता हूं तुम्हारे साथ तो
मेरे चेहरे पर होती है मुस्कान,
खुश रहो सदा तुम
बस यही है मेरे अरमान।
Happy Birthday Dohite!
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो तुम्हारा,
चांद की धरती पर मुकाम हो तुम्हारा,
दुआ है मेरी रब से यह सारा जहां हो तुम्हारा।
Have a Great Birthday My Cute Boy
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो तो मैं तुम्हारा जन्मदिन
यही मैंने तहे दिल से पैगाम भेजा है।
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, जन्मदिन मनाओ तुम्हारा फूल बहारों से।
मेरे प्रिय दोहिते को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Birthday wishes to grandson from grandfather in hindi
जैसे तू हंसता है अभी
ऐसे तू सारी उम्र हंसी-खुशी से खेले,
जीवन में कभी ना पड़े अकेले,
सदा रहे लाइफ में प्यार और रोमांस के मेले,
आए जीवन में कोई परेशानी तो उसे हंसी खुशी से झेले,
इन्हीं दुआओं के साथ के साथ जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद मेरे पोते।
कभी ना हो जीवन में किसी चीज की कमी,
सदा खुशियों से भरी रहे तुम्हारे सरजमीं,
आईना कभी आंखो में आंसू
आए तो वो हो खुशियों की नमी।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय!!!

आसमान से भी ऊंचा हो नाम तुम्हारा,
सफलता पाओ इतनी कि गुणगान करें यह जग सारा,
जन्मदिन की बधाई देता हूं तुम्हें
तू पोता है मेरा बहुत प्यारा।
जीवन में सदा खिलते रहे खुशियों के फूल,
लाइफ रहे तेरी सुपर कूल,
जीवन में ना आए कोई मुश्किल,
सदा प्यार से भरा रहे दिल।
Happy Wala Birthday 💐💐🎂
कभी होती है जीवन में खुशियां
तो कभी आता है थोड़ा-सा गम,
कभी ना हार ना मुश्किलों से
लड़ना उनसे लगाकर पूरा दम,
दुआ है मेरी कि तुम्हें मिले
दुनिया की सबसे अच्छी सनम।
Happy Birthday Grandson 🎉🎂🕯️
जीवन के हर पल में मुस्कुराओ तुम
ऐसी है मेरी दुआएं,
जन्मदिन के अवसर पर
मैं तुम्हें देता हूं दिल से शुभकामनाएं।
दुआ है मेरी भगवान से कि
तुम्हारी लाइफ में कोई गम ना हो,
सारे जीवन में मिले खुशियां
भले ही उसमें शामिल हम ना हो।
Happy Birthday Little Grandson!
तुम्हारा जीवन फूलों के बाग से भी हो सुहाना,
रखे हैं अपने ख्वाब जो आंखों में
उन्हें हर हाल में पाना,
हंसी खुशियों की सौगात से मुस्कुराए यह सारा जमाना।
Happy Birthday to My Pota!
जन्मदिन पर यही है मेरी रब से एकमात्र गुजारिश,
कभी किसी चीज की कमी ना हो
पूरी हो तुम्हारे दिल की हर ख्वाहिश।
जन्मदिन मुबारक हो!
दुआ है मेरी भगवान से कि
तुम्हारी लाइफ में कभी ना आए कोई दुख,
हर जन्मदिन पर मिले ढेर सारे उपहार
और तुम रहो सदा सुख।
Happy Birthday My Love!
Grandson birthday wishes in hindi
आज मेरा पोता 1 साल बड़ा हो गया है। मैं तुम्हारे आने वाले साल के लिए ढेर सारी खुशियां भरी दुआएं दुआएं करता हूं। हैप्पी बर्थडे!
प्रिय पोते, तुम्हें जन्मदिन की लाख-लाख शुभकामनाएं हो। आज का दिन तुम्हारे लिए इतनी ही खुशियां लाएं, जितनी खुशियां तुम मेरे लिए लाए हो। हैप्पी बर्थडे माय बॉय।
दुनिया का हर दादा इतना खुशनसीब कहां होता है कि उसे तुम्हारे जैसा पोता मिले। मैं तुम्हें बर्थडे की अनंत शुभकामनाएं देता हूं।
जब दादा पोता की जोड़ी होती है संग
तो हंसी से थिरकते हैं अंग-अंग।
Happy Birthday My Cute Grandson.
आज तुम छोटे बच्चे हो लेकिन मैं जानता हूं कि एक दिन तुम बहुत सफल आदमी होंगे। मेरी तरफ से तुम्हें भविष्य की उज्जवल शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
कभी ना करना किसी से लड़ाई,
सदा रहना भाई-भाई,
मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
जब से तुम आए हो, हमारे चेहरे से मुस्कान कभी प्यार नहीं हुई है। Happy Birthday to My Dearest Grandson!
आज तुम्हारा जन्मदिन है। मैं आशा करता हूं कि तुम्हारे जन्मदिन पर लोग तुम्हें ढेर सारे खिलौने और मिठाइयां गिफ्ट करें गिफ्ट करें। Happy Birthday My Grandson.