दादी माँ अपने पोते-पोतियों के लिए बहुत caring और kind होती है। ऐसे में जब grandmother को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप इन birthday wishes for grandmother in hindi को उपयोग में ले सकती है।
दादी हम सभी के लिए स्पेशल होती है। आपकी माँ के अलावा दादी माँ ही वो महिला होती है जो आपको सबसे ज्यादा प्यार करती है। ऐसे में आप एक पोते या पोती के रूप में अपनी दादी को जन्मदिन की बधाई देना कभी भी miss नहीं करना चाहेंगे।
आपकी दादी जी के पास आपके लिए असीमित प्यार होता है जिसे शब्दों में बयाँ कर पाना सम्भव नहीं है। इन grandmother birthday wishes in hindi के द्वारा दादी को birthday की शुभकामना दें और इस खास अवसर का जश्न मनाएं।
Happy Birthday Wishes for Grandmother in Hindi
मेरी प्यारी दादी मां को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप हमेशा हंसती रहो, बस यही मेरी दुआ है।
******
आज दादी मां का जन्मदिन है जिनके हाथों ने बचपन में गिरने से संभाला,
मां – बाप के संग दादी ने भी मुझे बड़े प्यार से पाला।
Happy Birthday My Grandmother
******
दादी मां के हाथ में रखता हूं हाथ तो मुझे याद आता है मेरा बचपन,
सोचता हूं लौट जाऊं फिर उन दिनों में पर जानता हूं अब यह रहेगा सदा स्वप्न।
Happy Birthday to Grandmother
******
हंसी रखती है हर बार चेहरे पर
जिनकी बातें सबसे न्यारी है,
वो दादी माँ है मेरी जो मुझे लगती बड़ी प्यारी है।
Happy Birthday Dear Grandmothetr
******
अनुभवों से भरा है जीवन
कुछ कदम चले तो हांफ जाती है,
पास जाएं हम तो बिना देखे हमें पहचान जाती हैं,
वह दादी मां है हमारी जो बातों से ही निराशा जान जाती है।
Happy Birthday Grandma !!
******
नहला धुला कर कपड़े पहनाए
सर पर फेरे हाथ,
बड़ी प्यारी है दादी मां
कभी मत छोड़ना हमारा साथ।
Happy Birthday My Dadi 🎂💐
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Nanad in Hindi
******
चलती है झुककर
धीमी है उनकी साल,
उम्र भले ही बढ़ गई है
पर मेरी दादी लगती है मुझे बड़ी कमाल।
Happy Birthday Dadi
******
हो जाऊं भले ही कितना बड़ा
लेकिन मेरी दादी मां के लिए बच्चा हूं,
सदा खुशी देखते रहना चाहता हूं
तेरे चेहरे पर, मैं पोता बड़ा अच्छा हूं। 😀
Happy Birthday to My Grandmother 🎂💐🎉
******
उम्र उनकी दुनिया भर के अनुभवों में सन आती है,
बच्चों के संग बच्चे बन जाती है।
वो दादी मां है मेरी, मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं।
******
इस संसार के माया जाल में
कभी-कभी मैं भी खोता हूं,
पर कभी नहीं भूलता आपको
क्योंकि मैं आपका पोता हूं।
Happy Birthday My Grandmother
दादी की प्यारी पोती की तरफ से प्यारी दादी को बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। Happy Birthday Dadi 🎂💐🎈🎊💝🎉
******
आप भी है मेरे दादा की घरवाली
एक दिन मैं भी बनूंगी किसी की 😜 घरवाली,
जन्मदिन की बधाई 🎉 देती हूं दादी मां तुम्हें
दादी-पोती की यह जोड़ी है बड़ी निराली।
Happy Birthday My Grandma 🎂🕯️💖
******
देख रही हूं यह दुनिया
कभी-कभी मैं खुद खोती हूं,
कभी नहीं भूलती आपके संस्कारों को
क्योंकि मैं आपकी संस्कारी पोती हूं।
Happy Birthday !!
******
जब आप जैसी दादी हो तो हर पोती बड़ी खुश रहती है। मेरी प्यारी दादी, आपको जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।
Grandmother birthday wishes in hindi
आज छोटे-छोटे बच्चों के पास भी सोशल मीडिया है लेकिन हमारे बचपन में हमारा सोशल मीडिया मेरी दादी मां थी जो बड़ी प्यारी – प्यारी कहानियां सुनाती थी। दादी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
******
मेरी प्यारी दादी, मैं आपके आज की तरह हमेशा खुश और स्वस्थ रहने की कामना करता हूं। Happy Birthday to My Grandmother
दादी और पोते की जोड़ी है सबसे न्यारी,
कभी गम ना आए आपकी जिंदगी में दुआएं दें ऐसी दुनिया सारी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं मैं आपको दादी दुलारी।
******
सुख-समृद्धि से भरा जीवन जिया है आपने
खुशियों का है आप भंडारा,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है आपको यह परिवार सारा।
******
लंबी उम्र प्रदान करें भगवान तुम्हें
कभी ना आए खुशी और प्यार का तोटा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना
देता है आपका यह प्यारा पोता।
******
बड़ी खास है दादी मेरी
हर वक्त हम सबको है हँसाती,
किस्मत वाले होते हैं वो पोते-पोतियां
जिनके जीवन में आप जैसी दादी हैं आती।
Happy Birthday My Grandmother
******
खुशियों का दूसरा नाम है आप
सदा आपके जीवन में होता रहे प्रेम का बसेरा,
सुख – समृद्धि की कमी ना रहे
सदा खुशियों भरा हो हर सवेरा।
Happy Birthday Grandmother !!
******
जब मैं बचपन में रोता था तो मेरी दादी रात में सोई नहीं,
दादियाँ तो बहुत है संसार में पर मेरी दादी जैसी कोई नहीं।
Happy Birthday to you !!
******
मेरी दादी और मेरा गजब का मेल है,
चाहे लड़ जाए पूरा घर पर हमारे बीच जबर्दस्त तालमेल है।
दादी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो!!
******
ALSO Check: भतीज को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर तरफ हंसी है छाई,
घर में ढेर सारी खुशियां हैं आई,
दादी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
******
सिखाया है आपने
नहीं करना है वक़्त की बर्बादी,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी दादी।
Birthday wishes for grandma from granddaughter in hindi
जब मम्मी डांटती है तो
आपकी गोद होती है मेरा ठिकाना,
मैं चाहता हूं कि कभी कम न हो
मेरे जीवन में आपका प्यार पाना।
Happy Birthday to My Grandmother
******
किस्मत वाले होते हैं वो
जिनके सर पर दादी का हाथ होता है,
हर मुश्किल का हल हो जाता है
जब सिर पर बड़ों का साथ होता है।
Happy Birthday Grandma !!
******
बड़ा अच्छा लगता है
दादी मां के हाथ से खाना खाना,
कभी नहीं छोडूंगा साथ आपका
भले ही कितना मिल जाए जमाना।
Have a great birthday dear grandmother
******
बड़ी अच्छी है दादी मेरी
मैं हूं दादी का दिल से दीवाना,
कभी ना छोड़ना दादी हमें
चाहे चला जाए यह पूरा जमाना।
दादी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं!
******
बहुत सारा संघर्ष झेला है आपने
मुश्किलों से भी किया है सामना,
हिम्मत की भी दाद देता हूं आपकी
जन्मदिन की भी हो बहुत सारी शुभकामना।
******
कभी गम ना आए आपकी जिंदगी में
सदा खुशियों के फूल खिले,
हर पोता-पोती चाहता है कि
उसे अपनी जिंदगी में आप जैसी दादी मिले।
मेरी दादी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
******
कभी ना आए कोई गम
चेहरे पर रहे सदा मुस्कुराहट,
कभी साथ ना छोड़ना हमारा
बस यही है हमारी आपके जन्मदिन की चाहत।
Happy Birthday My Grandmother !!
******
अपने अनुभवों के साथ ढेर
सारा प्यार बांटती है सरजमीं,
जिनके घर में होती है दादी मां
वहां.कभी नहीं होती खुशियों की कमी।
Have a Great Birthday, Grandma !!
******
जिस घर में बच्चों को मिलता है दादी मां का प्यार,
खुशियों से भर जाता है उनका संसार।
हैप्पी बर्थडे मेरी दादी मां को!
******
आपको देखने भर से ही मेरे चेहरे से मिट जाती है निराशा,
वैसे तो पूरे किए हैं आपने अपने हर सपने
पर फिर भी पूरी हो आपकी अभिलाषा।
दादी मां को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!
Best birthday quotes for grandmother in hindi
आपने मुझे अपनी गोद में खिलाया है,
आज आपके जन्मदिन की वेला आई है,
खुशनसीब हूं मैं जो इस दुनिया की सबसे अच्छी दादी मां पाई है।
Happy Birthday My Grandmother
******
आपके साथ बिताया गया मेरा हर पल सुहाना है,
अगले जन्म में भी मुझे आप जैसी दादी को पाना है।
Happy Birthday My Dadi
बहुत अच्छी है आप दादी
सदा जलाए रखना खुशियों की ज्योति ज्योति,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती है आपको आपकी यह प्यारी पोती।
******
बहुत आनंदित जीवन जिया है आपने
ऐसे ही जीते रहें,
हर पल प्यार मिले आपको
सदा खुशियों के घूंट पीते रहें।
जन्मदिन की मुबारकबाद दादी को!
******
हर पल खुशियां रहती है
नहीं आती है कोई आंधी गम की,
सुरक्षा कवच की एक दीवार
खड़ी है मेरे साथ दादी माँ के नाम की।
💥🍰 Happy Birthday Dadi 🍰💥
पापा की मार पड़ती है तो मां बचाती है,
मां की मार पड़ती है तो दादी माँ बचाती हैं,
बड़ी प्यारी है मेरी दादी जो हमारी दुनिया को सजाती है।
Happy Birthday to Grandmother
******
जब घर पर रहता हूँ तो सुनता हूँ दादी की प्यारी-प्यारी बातें,
दुआ है मेरी भगवान से कि कभी कम न हो ये दादी की मुलाकातें।
Happy Birthday My Dadi
******
सदा खुशियों के पन्ने भरते जाए
कभी न खोये दादी की डायरी,
दादी के बर्थडे पर यही है मेरी
हैप्पी बर्थडे शायरी।
******
जब सर पर हो दादी का हाथ और मिले उनका प्यार,
सदा प्रेम, आस्था और खुशियों से भरा रहता है मेरा संसार।
Happy Birthday to you Grandmother !!
******
साथ मिला है बड़ा आपका
खूब सुनाई है बचपन में लोरियां,
जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर
मैं देता हूँ दादी को बधाईयां।
घर में बुजुर्गों का होना हम सभी के लिए एक आशीर्वाद के सम्मान होता है। अत: सभी का सम्मान करें और इन्हें प्रेमपूर्वक रखें। ध्यान दें कि एक दिन हम भी बुजुर्ग होंगे और हमें भी स्पेशल ट्रीट की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आपकी दादी का जन्मदिन है तो न सिर्फ happy birthday wishes for grandmother in hindi भेजें बल्कि उनके साथ समय बिताएं और इस खास दिन को celebrate करें।