जन्मदिन हर किसी के लिए एक बहुत खास अवसर होता है। अगर आपकी पोती का जन्मदिन आया है तो दादा-दादी होने के नाते आप अपनी पोती को जन्मदिन की बधाई देने के लिए यह granddaughter birthday wishes in hindi भेज सकते हैं।
जब दादा-दादी बूढ़े हो जाते हैं तो उनके बच्चे काम पर चले जाते हैं या उनके लिए ज्यादा टाइम नहीं दे पाते हैं। ऐसे में पोते और पोतियां ही उनके मनोरंजन का साधन होते हैं। इनके साथ खेलने से सभी खुश रहते हैं। उम्मीद करते है कि आपको ये Happy Birthday Wishes for Grand daughter in Hindi पसंद आएगी। इसके अलावा हमने यहां नाना-नानी की तरफ से दोहिती को भी जन्मदिन की शुभकामना देने हेतु बधाई शायरी संदेश दिए है।
Happy Birthday Wishes for Granddaughter in Hindi
तुम जैसी प्यारी और खूबसूरत पोती मुझे दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली दादा होने का एहसास कराती है। तुम सदा खुश रहो व हंसती-मुस्कुराती रहें, यही मेरी दुआ है। Happy Birthday to my cute granddaughter.
मैं दुनिया का सबसे धनवान आदमी हूं क्योंकि मेरे पास दुनिया की सबसे बहुमूल्य चीज है और वो चीज ‘तू’ है। Happy Birthday My Grand daughter!
आज का यह खास दिन
तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएं,
दादा की तरफ से प्यारी पोती को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
तेरे जन्मदिन की छोटी-सी पार्टी को हम हर बार बड़ी खुशी से मनाएं,
दादी की तरफ से पोती को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
चांद क्या धरती क्या आसमान क्या
पूरे ब्रह्मांड पर मुकाम हो तुम्हारा,
सफलता पाओ इतनी कि हर जगह नाम हो तुम्हारा।
Happy Birthday to You 🎂💐
तेरे आने से घर में बस गया है खुशियों का संसार,
ओ प्यारी पोती,
दादा-दादी की तरफ से तुम्हें जन्मदिन का ढेर सारा प्यार।
तेरे चेहरे की हर मुस्कान
मेरी खुशियों को दुगुना कर देती है,
तेरे हंसने की आवाज
मेरे हर दुखों को हर लेती है।
Love You Granddaughter & Happy Birthday!
यह भी देखें: पोते को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम जैसी प्यारी पोती को पाकर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। तुम अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाओ, यही मेरी कामनाएं है। best birthday to you my cutiee! ❤️❤️🕯️🎂
कभी ना मुरझाए तेरा चेहरा,
खुशियों से भरा रहे हर सवेरा,
तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई दे रहा है दादा तेरा।
हम भले ही दुनिया के सबसे अच्छे दादा-दादी नहीं है लेकिन तुम दुनिया के सबसे अच्छी पोती हो। wishing you super duper happy birthday!
पोती के जन्मदिन पर शायरी
तू एक छोटी-सी गुड़िया है
पर हम सब के लिए खुशियों की पुड़िया है।
Happy Birthday to You Angel 💐💐
तुम जियो जिंदगी खुशी के फूल बहारों में,
दुआ है मेरी रब से
जन्मदिन के जश्न पर उपहार पाओ तुम हजारों में।
चेहरे पर खुशियां अनेक होती है
जब तू साथ होती है,
जन्मदिन की बहुत बधाई देता हूं तुम्हें
तुम मेरी सबसे अच्छी पोती है।
चाहे घूम आओ सारे संसार में पर नहीं मिलेगी तुम जैसी प्यारी मुस्कान,
जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं देता हूं तुम्हें मेरी प्यारी नन्ही जान।
कोई नहीं नाप सकता
दादी और पोती के रिश्ते की गहराई,
तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
खुशियों से बजी तालियां
जब तू घर आई,
आज तेरा है जन्मदिन तो मैं देता हूं बधाई।
सूरज की रोशनी से भी तेज है
तेरे चेहरे का प्रकाश,
सफलता की ओर कदम आगे बढ़ाये जा
सदा रख खुद पर विश्वास।
Happy Birthday My Dear Granddaughter!
तुमसे मिलता हूं तो मेरा चेहरा खिल जाता है,
क्या गजब की फुर्ती दी है भगवान ने
हर बार भगवान का शुक्रिया कर जाता हूं।
Lots of Love & Happy Birthday 🎂🕯️
हर मुश्किल को हरा दो तुम
ऐसी हो तुम्हारी ताकत,
हर बाधा को पार कर दो तुम
चाहे आ जाए कैसे भी आफत।
Happy Birthday to You 🎂💐
इसे भी देखें- छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई
मैं भी था एक पिता पर तेरे आने से बन गया दादा,
दुआ है मेरी भगवान से
तुम्हें खुशियां मिले ज्यादा से ज्यादा।
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद हो!
तुम्हारा चेहरा देख लूँ तो मेरे चेहरे पर खुशियां आ जाती है,
तू हंसती रहे हमेशा, बस यही भगवान से मैं दुआ मांगता हूँ।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी पोती!
Granddaughter birthday wishes in hindi
तुम्हारी सारी इच्छाएं और सपने सच हो। हर कोई तुम्हें प्यार करे। मेरी प्यारी पोती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
प्रिय पोती, तुम हमें भगवान का दिया गया सबसे कीमती उपहार हो। तुम्हारे आने से घर में खुशियों की बाढ़ सी आ गई है। तुम्हारे चेहरे की मुस्कान देखकर हर कोई मुस्कुराता है। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे, स्वस्थ रखे। हैप्पी बर्थडे!
आज तुम 12 साल की हो गई हो लेकिन मुझे लगता ही नहीं कि तुम इतनी बड़ी हो गई हो क्योंकि ऐसा लगता है जैसे तुम कल ही पैदा हुई थी। by the way, happy birthday! 🎂🕯️
जीवन के हर मोड़ पर ढेर सारी खुशियां और सुख समृद्धि आएं,
मेरी प्यारी दोहिती को नाना की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।।
दुनिया की सबसे अच्छी दोहिती को जन्मदिन की बधाई। यह साल अब तक के तुम्हारे जीवन का सबसे अच्छा साल रहे, यह मेरी कामना है।
जैसे-जैसे तुम बड़ी होती जा रही है, तुम्हारे अंदर समझदारी और होशियारी बढ़ती जा रही है। हैप्पी बर्थडे!!!
जीवन की खूबसूरत चीजों का आनंद लें और आगे बढ़े, यही जीवन का अर्थ है। मैं तुम्हें जन्मदिन के खास अवसर की बधाइयां देता हूं।
तुम जैसे क्यूट दोहिती को पाकर खुशियों से भर गया है मेरा खजाना,
तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता है तुम्हारा नाना।
पोती के जन्मदिन पर बधाई संदेश
जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं, मेरा दिल गर्व से भर उठता है। तुम इसी प्रकार अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छूती रहो। जन्मदिन की मुबारक हो मेरी प्यारी पोती!
मैंने तुम्हें जन्म से बड़ा होते हुए देखा है। एक चीज जो मैंने नोटिस की है, वो है तुम्हारे चेहरे से मुस्कान कभी गायब नहीं हुई। तुम वाकई में बहुत शानदार इंसान हो। हैप्पी बर्थडे प्यारी पोती!
तुम ना सिर्फ मेरी पोती हो बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो जो हर वक्त मुझसे बातें करती है और हंसाती है। Happy Birthday! 🎂💐
जीवन में अगर सबसे कीमती चीज कोई है तो वो है “खुशी” और यह खुशी मुझे तुम्हारे पास होने से ही मिलती है। I wish you happy birthday my sweetheart!
पोती के जन्मदिन पर कविता
जब से तेरा जन्म हुआ
हर तरफ खुशियां छाई है,
तेरे चेहरे की मुस्कान से
हर चेहरे पर मुस्कान आई है,
शुक्रगुजार हैं भगवान का
जो दुनिया के सबसे खूबसूरत पोती पाई है,
हमारे घर में तू
लक्ष्मी का रूप बनकर आई है,
मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई है।
ईश्वर से करता हूं मैं दुआ
तुम्हें कभी ना मिले विफलता,
सदा बढ़ती रहें आगे
हर तरफ हो बस सफलता।
खुशियों के रथ पर तू रहे सदा सवार,
जीवन में कभी कम ना हो प्यार,
जन्मदिन के अवसर पर मिले
तुम्हें ढेर सारे उपहार,
तुम्हारा जन्मदिन तो ऐसे लगता है
जैसे हो दिवाली का त्यौहार,
प्रार्थना है मेरी ईश्वर से
तुम्हारा सुख समृद्धि से कभी ना टूटे करार।
जब आपके पोती का बर्थडे आए तो आप इस लेख में दिए गए मैसेज, कोट्स, स्टेटस और शायरियों के द्वारा उसे हैप्पी बर्थडे विश कर सकते हैं। हमारी तरफ से भी आपकी पोती को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!