जन्मदिन वो अवसर होता है जिस पर हर कोई अपने लिए शुभकामनाओं की अपेक्षा रखता है। ऐसे में अगर आपके फूफा जी का बर्थडे आया है तो उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए इन happy birthday wishes for fufa ji in hindi को काम में लें।
जिस प्रकार आपका अपनी बुआ के साथ खास रिश्ता है, वैसे ही फूफा जी भी आपके बहुत करीब होते है। अपने फूफा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए ये fufa ji birthday quotes shayari images message in hindi भेजें और बर्थडे पार्टी का आनंद लें।
Birthday Wishes for Fufa ji in Hindi
बड़ा अच्छा लगता है
आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा,
दुआ करता हूं भगवान से
ऐसी ही खुशियां दे आपको हर सवेरा।
हैप्पी बर्थडे फूफा जी!

हर दिन हो अनंत खुशियां
जीवन में होता रहे नई आशाओं का संसार,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपके लिए शुभकामनाओं का बौछार।
जीवन में कभी ना आए मायूसी
दिल में होता रहे सुकून का अहसास,
बर्थडे के स्पेशल अवसर पर दुआ करते हैं
ईश्वर करें आपके सारे दुखों का सर्वनाश।
Happy Birthday Dear Fufa Ji 🎂
जीवन में सदा आते रहे खुशियों के नए रंग,
दिल में सदा बनी रहे आगे बढ़ने की उमंग।
Happy Birthday My Fufa Ji
सदा मिलता रहे आपको सबका प्यार,
जीवन का हर दिन हो खुशियों का त्योहार,
दुआ करते हैं रब से
आपके लिए सफलता लगाएं कतार।
Happy Birthday My Phupa ji
फूफा जी का बर्थडे आया है,
सारे परिवार में अनंत खुशियां लाया है,
ससुराल वालों की तरफ से फूफा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां है।
खुशियों के बादल बरसते रहे जीवन में,
मस्ती के रंग लगते रहे तन में,
दुआ करते हैं ऊपर वाले से
जीत हो आपकी जिंदगी की हर जंग में।
Happy Birthday to You Fufa Ji

कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहो आप
जिंदगी का हर पल रहे खुशहाल,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर मुबारक दे रहा है आपको पूरा ससुराल।
सास-ससुर की तरफ से दामाद जी को साले-साली की तरफ से समधी जी को और मेरी तरफ से फूफा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो।
खुशियों से भरा रहे आपका दामन,
कभी ना आए गम का मौसम,
दुआ करते हैं ईश्वर से
सदा सफलता की ओर बढ़ते रहें आपके कदम।
हैप्पी बर्थडे प्यारे फूफा जी 🎂💐
Happy birthday fufa ji wishes in hindi
हम क्या करें आपकी तारीफ
आप हो भगवान का भेजा अनमोल उपहार,
कोहिनूर भी फीका पड़ जाएं
ऐसी है आपकी चमक की धार।
आपको जन्मदिन की मुबारक हो!
आज का दिन अच्छा नहीं बल्कि सबसे अच्छा है क्योंकि यह वही दिन है जिस दिन आप इस धरती पर आए थे। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं फूफा जी!
कड़क स्वभाव है आपका
आप हो मेरी बुआ के गुलाम, 😋
बुरा ना मानना फूफा जी
शादी ब्याह में नाराज होना होता है आपका काम। 🤣😂
विश यू हैप्पी बर्थडे डियर फूफा जी

जिंदगी का हर दिन रहे खास,
कभी ना टूटे रिश्तों का विश्वास,
आप यूं ही आगे बढ़ते रहो
हम सब देते रहेंगे आपको शाबाश।
जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक हो!
सूरज की चमक भी फीकी पड़ जाती है देखकर आपके चेहरे का नूर,
जन्नत से भी बढ़कर जिंदगी है आपकी सदा आनंद मिलता रहे भरपूर।
Have a Fantastic Birthday 🎂💐
खुशियों के चांद से रोशन हो आपके जीवन का हर लम्हा,
प्यार मोहब्बत से भरी रहे जिंदगी
आप कभी ना हो तन्हा।
फूफा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
happy birthday fufa ji shayari
खुशी के फूलों की हो बारिश
प्यार के सितारे जीवन में झिलमिलाएं,
मेरे प्यारे फूफा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
नए उत्साह नई उमंग से भरा हो आपका हर सवेरा,
फूलों की 🌺 भांति खिलखिलाता रहे आपका चेहरा,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
जन्मदिन 🍰 का यह अवसर लेकर आएं खुशियों का डेरा।
Happy Birthday 🎂🕯️🎉

जिंदगी बड़ी सुहानी बनी रहे
जैसे हो ठंडी हवा की बहार,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
कूरियर कर दिया है आपके लिए उपहार।
प्यार मोहब्बत की बारिश से भरा रहे आपका मुकाम,
खुशियों की हर कदम पर हो आपका नाम,
इन्हीं दुआओं के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं आपको फूफा जी।
Happy Birthday Fufa ji Images Shayari
हजार वर्ष उम्र हो आपकी
हर क्षेत्र में करें आप अपना नाम,
आपके प्रति मेरे दिल में है बहुत सम्मान,
आप यूं ही संभालते रहे जिंदगी की कमान।
हैप्पी बर्थडे फूफा जी!!!
हर वर्ष बर्थडे को खुशियों के साथ मनाएं,
चांद सितारों से ज्यादा उम्र हो आपकी
ऐसी करता हूं भगवान से दुआएं,
आपको जन्मदिन के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

चेहरे पर रहे सदा मुस्कुराहट,
जीवन में हो खुशियों के गीतों की आहट,
कुबूल करो जन्मदिन की यह बधाई
हमने भेजी है दिल से लगाकर।
जीवन में आए कोई परेशानी तो हिम्मत और हौसले की ड्रिंक बनाकर पीएं,
प्यारी-सी इस जिंदगी को सदैव खुशियों के साथ जिएं।
आपको जन्मदिन की मुबारक हो!!!
स्नेह की कलियां खिलती रहे जीवन भर,
खुशियों के साथ बीते जीवन सफर,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
आपका बर्थडे रहे मस्ती से तरबतर।

फूलों की तरह महके आपकी जिंदगी
हर गली में हो खुशियों का पैगाम,
आंखों में स्नेह की झलक बनी रहे
हमेशा सुख समृद्धि रहे आपके गुलाम।
Happy Birthday to You Fufa Ji 🎂💐
मेहनत करो ऐसी तगड़ी कि आपकी चमक से हो जाएं हर कोई हैरान,
नित नए कीर्तिमानों के साथ आप चढ़ते जाओ जिंदगी के खूबसूरत परवान।
Happy Birthday Dear Fufa Ji 🎂
यह भी पढ़ें – Happy Birthday Mausa Ji Wishes in Hindi
आदरणीय फूफा जी को जन्मदिन के मौके पर ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहें। यही परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है।
हर दिल के चहेते और मेरे फूफा जी … (Name) को अवतरण दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं। ईश्वर की आप पर सदा कृपा बनी रहें।
देवों के देव महादेव से मेरी प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें और जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। आपको जन्मदिन की हजारों शुभकामनाएं हो प्रिय फूफा जी।
फूफा जी को जन्मदिन की बधाई
हमने हमारी बुआ को
बड़े प्यार से आपके साथ ब्याई,
कभी मत करना इनसे लड़ाई,
बाई द वे, फूफाजी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
फूफा के साथ-साथ आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे दोस्त भी हो। आपको मेरी तरफ से हृदय की अतल गहराइयों से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं मुबारक हो।
खुशियों से चलती रहे आपकी जिंदगी
कभी कोई मुश्किलों का दौर ना आएं,
सभी ससुराल वालों की तरफ से
आपको बर्थडे के दिन पर लाख करोड़ शुभकामनाएं।

लाखों वर्ष उम्र हो आपकी
आपको देखकर ही यमराज भी अपना रास्ता भटक जाएं,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।
मुझे जिंदगी के हर क्षेत्र में प्रेरित करने वाले मेरे फूफा जी का जन्मोत्सव आया है। इस विशेष अवसर पर मैं प्रिय फूफा जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। आपका स्नेह व सहयोग हमेशा बना रहे, यही मेरी आपसे अपेक्षाएं है।
बर्थडे के केक पर लगी मोमबत्तियां आपको उम्र दराज होने का एहसास कराएं,
हमारी तरफ से आपको जन्मदिन की स्पेशल अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
अपनी गलतियों को सुधार कर खुद को आगे बढ़ाएं,
परिवार के साथ वक्त बिता कर जन्मदिन कोई स्पेशल बनाएं।
हैप्पी बर्थडे फूफाजी!!!
फूफा जी को जन्मदिन की बधाई हो। भगवान आपको सदा सुखी रहने एवं अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।
ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, लंबी उम्र एवं सदैव खुश रहने का आशीर्वाद दें। इन्हीं दुआओं के साथ आपको जन्मदिन की हृदय से बहुत-बहुत मुबारक हो।
हर किसी के चहेते एवं मेरे आदरणीय फूफा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो। मैं भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।
यह बधाई संदेश आपके फूफा को बहुत अच्छे लगेंगे। फूफा को जन्मदिवस की मुबारक देना न भूलें। इससे आपके रिश्ते में स्नेह और आपसीपन बढ़ता है। आशा है कि आपको ये happy birthday wishes for fufa ji in hindi बड़े पसंद आए होंगे।